RPF Constable Previous Year Question Paper in Hindi

RPF Constable Previous Year Question Paper In Hindi

रेलवे डिपार्टमेंट ने हाल ही में RPF Constable के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है.इसके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .इसलिए जो भी उमीदवार RPF Constable की परीक्षा की तैयारी उनको अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार को पता चल जाता है की इसका पेपर कैसा आता है .और उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपको Rpf Previous Year Question Paper Pdf Download Rpf Previous Year Question Paper 2012 In Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर एक Mock टेस्ट के रूप में देंगे .इन्हें आप अच्छे से पढिए .क्योंकि यह प्रश्न RPF Constable परीक्षओं में आते रहते है .यह आपके लिए फायदेमंद होगा

1. भारतीय सशस्त्र बलों का मुख्य सेनापति कौन होता है?
⚪ प्रधानमंत्री
⚪ उपराष्ट्रपति
⚪ थल सेना प्रमुख
⚪ राष्ट्रपति

Answer
राष्ट्रपति

2. इनमें से किस ग्रह की सतह ठोस नहीं है?

⚪ बृहस्पति
⚪ मंगल
⚪ शुक्र
⚪ बुध

Answer
बृहस्पति

3. बिहार राज्य में भोजन के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले लिट्टी में कौन सा मुख्य पदार्थ भरा जाता है?

⚪ प्याज
⚪ आलू
⚪ सब्जी
⚪ सत्तू

Answer
सत्तू

4. पौधों में कार्बन डाइ-ऑक्साइड स्थिरीकरण किस प्राकृतिक परिघटना के माध्यम से होता है?

⚪ सूर्य प्रकाश
⚪ वर्षा
⚪ गर्जन
⚪ अंतरिक्ष किरण

Answer
सूर्य प्रकाश

5. क्रिकेट खेल के अलावा और किस खेल में स्ट्राइकर होता है?

⚪ लूडो
⚪ खो खो
⚪ कैरम
⚪ शतरंज

Answer
कैरम

6. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जनपदों में कौन सा सर्वाधिक वनाच्छादित है ?

⚪ सोनभद्र
⚪ लखीमपुर खोरी
⚪ चित्रकूट
⚪ पीलीभीत

Answer
सोनभद्र

7. भारत सरकार में बजट के आँकड़ों में कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अंतर को क्या कहते हैं

⚪ राजकोषीय घाटा
⚪ राजस्व घाटा
⚪ बजटीय घाटा
⚪ चालू घाटा

Answer
बजटीय घाटा

8. पहिए में बॉल बेयरिंग का काम है-

⚪ गतिज घर्षण को बेल्लन घर्षण में बदलना
⚪ घर्षण को बढ़ाना
⚪ स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
⚪ मात्र सुविधा के लिए

Answer
गतिज घर्षण को बेल्लन घर्षण में बदलना

9. ‘मृत सागर’ (Dead Sea) को मृत सागर कहा जाता है क्योंकि

⚪ इसका पानी खारा है
⚪ इसमें कोई जलीय जीवन नहीं है
⚪ इसमें लहरें नहीं उठती हैं
⚪ यह नौचालन के उपयुक्त नहीं है

Answer
इसमें कोई जलीय जीवन नहीं है

10. जी.एम. गणित्र का उपयोग निम्नलिखित में से किसके संसूचन के लिए होता है?

⚪ कोयला
⚪ मीथेन गैस
⚪ भूमिगत तेल
⚪ रेडियो-सक्रियता

Answer
रेडियो-सक्रियता

11. विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट किस देश में खेला जाता है ?

⚪ बेल्जियम
⚪ नीदरलैण्ड्स
⚪ स्पेन
⚪ इंग्लैण्ड

Answer
इंग्लैण्ड

12. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है ?

⚪ मुम्बई
⚪ हैदराबाद
⚪ नई दिल्ली
⚪ अहमदाबाद

Answer
नई दिल्ली

13. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस तिथि को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है ?

⚪ 23 जनवरी
⚪ 25 जनवरी
⚪ 26 जनवरी
⚪ 24 जनवरी

Answer
25 जनवरी

14. वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट के अनुसार सरकार की आमदनी होती है ?

⚪ केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से
⚪ ऋण से
⚪ वस्तु और सेवा कर (GST) से
⚪ आय कर से

Answer
वस्तु और सेवा कर (GST) से

15. सूर्य की सतह का तापमान होता है लगभग

⚪ 1000°C
⚪ 5800°C
⚪ 4000°C
⚪ 2000°C

Answer
5800°C

16. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक/जनजातीय नृत्य उत्तर प्रदेश से सम्बंधित है?

⚪ थोरा
⚪ वीधी
⚪ तमाशा
⚪ राउफ

Answer
थोरा

17. विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की थीम रखी गई है ?

⚪ छोटे द्वीप विकसित राज्य होते है
⚪ बीट प्लास्टिक पोल्यूशन
⚪ कनेक्टिंग पीपल टू नेचर
⚪ हरित अर्थव्यवस्था

Answer
बीट प्लास्टिक पोल्यूशन

18. ‘सिम्बेक्स – 16’ निम्नलिखित में से क्या है

⚪ राडार प्रणाली
⚪ प्रोटीन
⚪ सैन्य अभ्यास
⚪ मिसाइल

Answer
सैन्य अभ्यास

19. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? कृषि – देश

⚪ चेना – श्रीलंका
⚪ मिल्या – पाकिस्तान
⚪ लाडांग – मलेशिया
⚪ तावि – मेडागास्कर

Answer
मिल्या – पाकिस्तान

20. 220 वोल्ट पर चलना वाला एक हीटर पानी के कुछ मात्रा को 5 मिनट में उबाल देता है। यदि हीटर को 220 वोल्ट के बजाय 110 वोल्ट पर चलाया जाए, तो उतने ही पानी को उबालने में कितना समय लगेगा?

⚪ 25 मिनट
⚪ 15 मिनट
⚪ 20 मिनट
⚪ 10 मिनट
Answer
20 मिनट

5 thoughts on “RPF Constable Previous Year Question Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top