RPF Constable Mock Test 2020 In Hindi

26. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए। BORE : 10 : : HOTEL : ?

◉ 18
◉ 30
◉ 12
◉ 16
Answer
12

27. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। CHARACTER

◉ TRACER
◉ CHARTER
◉ CRATE
◉ HEARTY
Answer
HEARTY

28. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है। ENDEARMENT

◉ MEANS
◉ TENDER
◉ TENT
◉ TEMPER
Answer
TENDER

29. निम्नलिखित समीकरण में दिए गए विकल्पों में से सही अंकगणितीय चिन्ह लगाइए। 33 ? 11 ? 3 ? 6 = 115

◉ ×, ÷, –
◉ ÷, ×, ×
◉ -, ×, +
◉ +, -, ×
Answer
×, ÷, –

30. 25 सितम्बर को बृहस्पतिवार है। उसी वर्ष 25 अक्टूबर को कौन-सा वार होगा?

◉ सोमवार
◉ शनिवार
◉ रविवार
◉ शुक्रवार
Answer
शनिवार

31. नीचे दिए गए समीकरणों में ÷ और +, 12 और 18 को एक-दुसरे के स्थान पर रखने के पश्चात् निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही हो जाएगा?

◉ (72 ÷ 12) × 18 = 72
◉ (12 + 6) × 18 = 36
◉ (18 + 6 ) ÷ 12 = 2
◉ (90 × 18) + 12 = 80
Answer
(12 + 6) × 18 = 36

32. निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए। IC : 6 : : PD : ?

◉ 10
◉ 14
◉ 12
◉ 16
Answer
12

33. पाँच पक्षी कौवा, कबूतर, छोटा कबूतर, बड़ा कौवा और गरुड़ एक पेड़ की शाखा से एक के बाद एक उड़ते हैं। बड़ा कौवा, कौवा के बाद उड़ा, मगर गरुड़ से आगे है। कबूतर, कौवा और बड़ा कौवा के बीच में है। छोटा कबूतर कौवा के आगे है। सबसे पीछे कौन-सा पक्षी है?

◉ गरुड़
◉ इनमें से कोई नहीं
◉ कबूतर
◉ बड़ा कौवा
Answer
गरुड़

34. हरिहर ने दक्षिण की ओर चलना प्रारंभ किया। 30 मीटर चलने के पश्चात् वह अपनी दायीं ओर मुड़ा 25 मीटर चला तथा अपनी बायीं ओर मुड़ गया। फिर 10 मीटर चलने के पश्चात् अपनी बायीं ओर मुड़ गया। अब वह किस दिशा की ओर मुख किए हुए है?

◉ पश्चिम
◉ पूर्व
◉ उत्तर-पूर्व
◉ दक्षिण-पश्चिम
Answer
पूर्व

35. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा अक्षर समूह प्रश्न में दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थान पर क्रमवार रखने पर उस श्रृंखला को पूरा करता है? H_JH_IJHHI_HH_JH

◉ I H J I
◉ H J H J
◉ H I H I
◉ I H I J
Answer
I H J I

36. निम्न में से कौन से राज्य की राजकीय भाषा अंग्रेजी है ?

◉ मणिपुर
◉ कर्नाटक
◉ नागालैंड
◉ आंध्र प्रदेश
Answer
नागालैंड

37. इन्दिरा गाँधी नक्षत्रशाला कहाँ स्थापित की जा रही है?

◉ कानपुर में
◉ रायबरेली में
◉ आगरा में
◉ लखनऊ में
Answer
लखनऊ में

38. निम्नलिखित में किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है?

◉ द्रव नाइट्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
◉ द्रव नाइट्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
◉ द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
◉ द्रव ऑक्सीजन + द्रव ऑर्गन
Answer
द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन

39. वाणिज्यिक प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कम्प्यूटर था-

◉ एनिआक
◉ यूनिवाक
◉ मानिआक
◉ एडसाक
Answer
यूनिवाक

40. जलीय जीवों के जीवित रहने के लिए आपेक्षिक अनुकूलतम घुली हुई ऑक्सीजन का स्तर (Mg/Litre में) है-

◉ 2-4
◉ 5-6
◉ 12-16
◉ 8-10
Answer
5-6

41. पृथ्वी के स्थल पृष्ठ का लगभग कितना भाग रेगिस्तान है?

◉ 10वाँ
◉ एक-तिहाई
◉ 5वाँ
◉ छठवाँ
Answer
एक-तिहाई

42. ग्राम चौकीदारों को दण्ड देने की शक्ति से युक्त पुलिस अधिकारी है?

◉ जिला मजिस्ट्रेट
◉ अधीक्षक
◉ उपनिरीक्षक
◉ थाने का मुहर्रिर
Answer
जिला मजिस्ट्रेट

43. भारत की पहली जनगणना के समय भारत के वायसराय कौन थे

◉ लॉर्ड ऑकलैंड
◉ लॉर्ड डफरिन
◉ लॉर्ड लिटन
◉ लॉर्ड मेयो
Answer
लॉर्ड मेयो

44. राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?

◉ 250
◉ 220
◉ 200
◉ 240
Answer
250

45. भारतीय सेना का ऑपरेशन ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ सम्बन्धित था-

◉ मध्य क्षेत्र में भारत-चीन सीमा से
◉ पूर्वोत्तर से
◉ पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी कैम्प को निशाना बनाने से
◉ कश्मीर से
Answer
पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी कैम्प को निशाना बनाने से

46. डी० एन० ए० की द्विकुण्डलिनी संरचना की खोज किसने की थी?

◉ वाट्सन और क्रिक
◉ वाट्सन और मॉर्गन
◉ क्रिक और खुराना
◉ वाट्सन और खुराना
Answer
वाट्सन और क्रिक

47. जी-20 शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन किस देश में करने का निर्णय किया गया है?

◉ अर्जेंटीना
◉ जर्मनी
◉ चीन
◉ भारत
Answer
अर्जेंटीना

48. निम्न में से किस कृषि के लिए प्रति हेक्टेयर सबसे अधिक पानी आवश्यकता होती है ?

◉ मक्का
◉ गन्ना
◉ जौ
◉ गेहूं
Answer
गन्ना

49. संविधान का प्रारूपण पूरा हुआ था-

◉ 26 जनवरी, 1950 को
◉ 26 नवम्बर, 1949 को
◉ 26 दिसम्बर, 1949 को
◉ 30 नवम्बर, 1949 को
Answer
26 नवम्बर, 1949 को

50. कौन-सा देश भारत को एस-400 ट्रायंफ वायु रक्षा प्रणाली उपलब्ध कराने पर सहमत हो गया है?

◉ इजराइल
◉ फ्रांस
◉ रूस
◉ अमेरिका
Answer
रूस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top