RPF कांस्टेबल ऑनलाइन फ्री Mock Test In Hindi

41. निम्नलिखित में से भारत रत्न का पहला प्राप्तकर्ता कौन था?

◉ सी वी रमन
◉ डॉ राधाकृष्णन
◉ जवाहर लाल नेहरू
◉ सी. राजगोपालाचारी
Answer
सी वी रमन

42. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही आमेलित नहीं है ?
राष्ट्रीय उद्यान प्रदेश

◉ साइलेंट वैळी – केरल-तमिलनाडु
◉ सैडल – अण्डमान निकोबार
◉ दाचिगम – केरल
◉ जलदापारा – आसाम
Answer
दाचिगम – केरल

43. ओजोन छिद्र का सबसे मुख्य कारण क्या है ?

◉ क्लोरोफ्लोरो कार्बन
◉ कार्बन मोनो-ऑक्साइड
◉ सल्फर डाई-ऑक्साइड
◉ अमोनिया
Answer
क्लोरोफ्लोरो कार्बन

44. प्रथम भूमिगत रेलवे (मेट्रो रेलवे) किस वर्ष में शुरू हुआ?

◉ 1982
◉ 1992
◉ 1984
◉ 1989
Answer
1984

45. निम्नलिखित में से “महात्मा गांधी और उनकी मिथक” के लेखक कौन हैं?

◉ मिनू मसानी
◉ मार्क शेपर्ड
◉ डोमिनिक लेपेर्रे
◉ ऊपर से कोई भी नहीं
Answer
मार्क शेपर्ड

46. मूलतः चचबीनामा पुस्तक किस भाषा में लिखी गई थी ?

◉ अरबी
◉ तुर्की
◉ प्राकृत
◉ फ़ारसी
Answer
अरबी

47. बोहाग बिहू पूर्वोत्तर भारत में मुख्य रूप से ____ राज्यों में एक त्योहार है?

◉ मेघालय
◉ मणिपुर
◉ त्रिपुरा
◉ असम
Answer
असम

48. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय निम्नलिखित स्थानों में से किस पर स्थित है?

◉ सिंगापुर
◉ मनीला
◉ बैंकाक
◉ कुआलालंपुर
Answer
मनीला

49. _______ भारतीय रेल में जोन सबसे बड़ा है?

◉ उत्तरी रेलवे
◉ मध्य रेलवे
◉ पूर्वी रेलवे
◉ पश्चिमी रेलवे
Answer
पूर्वी रेलवे

50. 13 कुर्सियाँ एवं 5 मेज रु 8,280/- में खरीदी गईं। यदि मेज की औसत लागत रु 1,227/- है, तो कुर्सी की औसत लागत कितनी होगी?

◉ रु 2,145/-
◉ रु 165/-
◉ रु 175/-
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
रु 165/-

51. एक हवाई जहाज एक निश्चित दूरी को 240 किलोमीटर/घंटा की चाल पर 5 घंटे में तय करता है। उसी दूरी को 1 2/3 घंटे में तय करने के लिए, इसकी यात्रा की चाल होनी चाहिए-

◉ 300 किमी/घंटा
◉ 720 किमी/घंटा
◉ 600 किमी/घंटा
◉ 360 किमी/घंटा
Answer
720 किमी/घंटा

52. स्टॉक निकासी बिक्री में बाटा शू कंपनी 20% छूट की घोषणा करती है|◉ यदि एक जोड़ी जूतों की बट्टा युक्त कीमत रु 1,520/- है, तो इसकी मौलिक कीमत ज्ञात कीजिए?

◉ रु 1,800/-
◉ रु 1,950/
◉ 1,900/-
◉ रु 2,000/
Answer
1,900/-

53. वर्ष 1996 में 25,000/- रूपये के निवेश से श्री शिवकुमार ने अपना व्यवसाय आंरभ किया। वर्ष 1997 में उसने 10,000/- रूपये का अतिरिक्त निवेश किया और श्री राकेश 35,000/- रूपये की रकम के साथ उसके साथ जुड़ गए। वर्ष 1998 में श्री शिवकुमार ने 10,000/- रूपये की अघिक रकम निवेश की और श्री सुरेश 35,000/- रूपये की रकम के साथ उनसे जुड़ गए। वर्ष 1996 में व्यवसाय आंरभ करने के बाद, तीसरे वर्ष के अंत में अर्जित रूपये 1,50,000/- के लाभ में, राकेश का हिस्सा कितना होगा ?

◉ 45,000/- रूपये
◉ 50,000/- रूपये
◉ 70,000/- रूपये
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
50,000/- रूपये

54. एक △ABC में ㄥA + ㄥB = 65°, ㄥB + ㄥC = 140° है, तो उसमें ㄥB ज्ञात कीजिए।

◉ 35°
◉ 20°
◉ 40°
◉ 25°
Answer
25°

55. एक व्यापारी ने अपनी लागत कीमत पर 40% लाभ जोड़ने के बाद अपनी वस्तुओं की विक्रय कीमत रु० 700/- निर्धारित की। क्योंकि कीमत के इस स्तर पर बिक्री बहुत कम थी, अतः उसने 10% लाभ पर विक्रय कीमत तय करने का निर्णय लिया। नई विक्रय कीमत ज्ञात कीजिए।

◉ रु० 490/-
◉ रु० 550/-
◉ रु० 450/-
◉ रु० 500/-
Answer
रु० 550/-

56. रवि 300 किमी की यात्रा अंशतः रेल और अंशतः कार से करता है। उस यात्रा में उसे 4 घंटे लगते हैं, यदि वह 60 किमी रेल से जाए और शेष कार से। उसी यात्रा में उसे 10 मिनट अधिक लगेंगे यदि वह 100 किमी रेल से और शेष कार से जाए। तदनुसार रेल की गति कितनी है?

◉ 50 किमी/घंटा
◉ 60 किमी/घंटा
◉ 100 किमी/घंटा
◉ 120 किमी/घंटा
Answer
60 किमी/घंटा

57. यदि रु 200/-, 10 वर्ष में साधारण ब्याज की दर से दोगुना हो जाता है, तो ब्याज की दर क्या है?

◉ 10%
◉ 5%
◉ 8%
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
10%

58. 887 का 67% – 525.29 = ? – 100 में प्रश्नचिन्ह का मान है ?

◉ 156
◉ 153
◉ 31
◉ 169
Answer
169

59. दो पात्रों A तथा B में क्रमशः 4 : 3 और 5 : 3 के अनुपात में अम्ल तथा जल हैं। तो इन मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाए कि पात्र C में मिलने वाले नए मिश्रण में अम्ल तथा जल 3 : 2 के अनुपात में हों?

◉ 4 : 7
◉ 7 : 8
◉ 5 : 8
◉ 7 : 5
Answer
7 : 8

60. दो संख्यायें 5 : 9 के अनुपात में हैं। प्रत्येक संख्या में 16 जोड़ने पर नई संख्याओं का अनुपात 3 : 5 है। दी गई संख्यायें हैं

◉ 40, 72
◉ 60, 108
◉ 80, 144
◉ 100, 180
Answer
80, 144

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top