RBI RRB आईबीपीएस पीओ पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र
जब भी आप किसी चीज की तैयारी करें या किसी एग्जाम की तैयारी करें तो उससे पहले आपको उस चीज के बारे में सारी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि अगर आपके पास उस चीज के बारे में जानकारी नहीं है तो आप एग्जाम में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब नहीं दे पाएंगे इसलिए आपको उस चीज के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तो आज हम बात करेंगे RBI RRB IBPS बैंकिंग एग्जाम की इन बैंकों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे पोस्ट में दे रहे हैं इस जानकारी से संबंधित आपको नीचे कुछ प्रश्न उत्तर मिलेंगे जो की अक्सर इन बैंकों की परीक्षाओं में आपसे पूछे जाते हैं तो आप इन प्रश्नों को अच्छी तरह से याद करें और यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें.
1. भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था वह कौन-सा है ?
उत्तर.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
2. भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक कौन-सा है
उत्तर. भारतीय स्टेट बैंक
3. पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था वह कौन-सा है
उत्तर. पंजाब नेशनल बैंक
4. भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है
उत्तर. आईसीआईसीआई बैंक
5. जिस ऋण उत्पाद के लिए बैंकों द्वार टीजर ऋण दिए जाते हैं, वह कौन-सा है
उत्तर. आवास ऋण
6. बैंकिंग शब्दावली आई एम पी एस (IMPS) का पूरा नाम क्या है
उत्तर. इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस
7. नाबार्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित है
उत्तर. मुंबई
8. भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या है
उत्तर.इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
9. भारतीय रुपए को नई पहचान कब प्राप्त हुई
उत्तर. 15 जुलाई, 2010 में
10. भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है वह कौन-सा है
उत्तर. एक्जिम बैंक
11. निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से क्या तात्पर्य है
उत्तर. क्रेडिट रेटिंग
12. ‘CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम क्या है
उत्तर. Centralized Online Realtime Exchange
13. किस समिति के आधार पर नॉबार्ड को स्थापित किया गया था
उत्तर. शिवरमन समिति
14. विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ को क्या कहा जाता है
उत्तर.अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
15. SLR का पूरा नाम क्या है
उत्तर. Statutory Liquidity Ratio
16. IPO का पूरा नाम क्या है
उत्तर. Initial Public offering
17. बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह कौन-सा है
उत्तर. सेवा क्षेत्र
18. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक कौन-सा है
उत्तर. केनरा बैंक
19. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली वह कौन-सा है
उत्तर. बैंक ऑफ इंडिया
20. वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष कौन है
उत्तर. अरूंधती भट्टाचार्या
21. अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है उसे क्या कहते हैं
उत्तर. रिवर्स रेपो रेट
22. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए खुलवाया जाने वाला अकाउंट कौन-सा है
उत्तर. डी-मैट अकाउंट
23. बैंकों के चेकों के संसाधन का प्रयोग किसके के लिए जाता है
उत्तर. MICR के लिए
24. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशान्तरण की प्रवृत्ति होती है, उसे क्या कहते हैं
उत्तर. गरम मुद्रा (Hot currency)
25. ‘मॉडवैट’ (MODVAT) का संबंध जिस कर से है, वह कौन-सा है
उत्तर. उत्पाद शुल्क
26. कापार्ट CAPART का मुख्यालय कहाँ स्थित है
उत्तर. नई दिल्ली में
27. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी?
उत्तर. छठवीं
28. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है
उत्तर. वाशिंगटन
29. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को क्या कहा जाता है
उत्तर. ट्रेजरी बिल
30. शून्य आधारित बजटिंग का अर्थ क्या है
उत्तर. हर वर्ष बजटिंग शून्य से आरम्भ होती है।
31. गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत दिया गया था?
उत्तर. पांचवीं पंचवर्षीय योजना
32. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहां है?
उत्तर. जेनेवा
33. विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है
उत्तर. अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) को
34. ओपेक का मुख्यालय कहां है
उत्तर. वियना में
35. अखिल भारतीय खादी ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर. 1957 ई. में
36. यू श्रीनिवास ने हाल ही में अपनी अंतिम सांस ली, वह एक प्रसिद्ध कौन थे
उत्तर. सारंगी वादक
37. मिशन क्रीप किससे संबंधित है?
उत्तर. अमेरिका सैन्य मिशन
38. भारत और चीन के ग्वांगझोउ और किस भारतीय शहर के बीच ‘सिस्टर सिटी’ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर. अहमदाबाद
39. भारत और वियतनाम ने किस समुद्र में तेल क्षेत्रों की खोज के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर. दक्षिण चीन सागर
40. किसे राष्ट्रीय महिला आयोग की नई अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
उत्तर. ललिता कुमारमंगलम
41. ‘एंड देन वन डेः ए मेमौर’ किस प्रसिद्ध व्यक्तित्व की आत्मकथा है?
उत्तर. नसीरुद्दीन शाह
42. युद्ध अभ्यास 2014 भारत और किस अन्य देश के बीच एक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास है?
उत्तर. अमेरिका
43. लोकसभा की नैतिक समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर. लालकृष्ण आडवाणी
44. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिकल्पित किये गये ‘ऑन टैप लाइसेंसिंग’ का क्या उद्देश्य है?
उत्तर. किसी भी समय पूर्ण सेवा बैंकों को खोलने के लिए केंद्रीय बैंक में आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना
45. ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर. 16 सितंबर
46. एशियाई खेल-2014 कहां आयोजित की गई?
उत्तर. इंचियोन, दक्षिण कोरिया
47. ऑपरेशन मेघ राहत किस राष्ट्रीय आपदा के लिए शुरू किया गया है?
उत्तर. जम्मू और कश्मीर बाढ़
48. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है?
उत्तर. रवींद्र नाथ
49. हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन के 14वें शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
उत्तर. दुशान्बे
50. भारत और किस देश ने पारंपरिक दवाओं के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर. बांग्लादेश
51. अक्सर अखबारों में बैंक की CASA जमाओं के बारे में लिखा रहता है। CASA जमाएं क्या हैं
उत्तर. मांग जमाएं
52. जिस बाजार में स्टॉक जैसी दीर्घावधि प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती हैं, उसे सामान्यतः क्या कहते हैं
उत्तर. पूंजी बाजार
53. भारत में 50 रुपए के करेंसी नोट पर हस्ताक्षर कोन करता हैं
उत्तर. गवर्नर, आरबीआई
54. मुख्यतः आवास ऋण का संबंध जिस बैंक से है वह कौन-सा है
उत्तर. HDFC
55. बैंकों द्वारा किसानों को फसल ऋण देने के लिए शुरू की गई सुविधा क्या है
उत्तर. किसान क्रेडिट कार्ड
56. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने के लिए जो समिति गठित की गई थी वह कौन-सी है
उत्तर. गोइपोरिया समिति
57. कमजोर बैंकों की पुनर्संरचना हेतु सिफारिश देने के लिए गठित की गई समिति कौन-सी है
उत्तर. वर्मा समिति
58. RTGS लेन-देन के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रुपयों में) कितनी है
उत्तर. न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये और अधिकतम सीमा कोई नहीं है।
59. लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक कौन-सा है
उत्तर. पंजाब नेशनल बैंक
60. ‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है?
उत्तर. सिंडिकेट बैंक
इस पोस्ट में आपको Group D Railway Gk Hindi Railway Paper Hindi Gk In Hindi For Railway Group D Railway Exam Paper Group D In Hindi रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़ रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी Pdf,हिंदी में आईबीपीएस आरआरबी पो पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पीडीएफ हिंदी में आईबीपीएस पीओ पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले रेलवे की परीक्षाओं में काफी बार पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इन प्रश्नों के पूछे जाने की संभावना काफी ज्यादा है अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको यहां पर कोई भी गलती नजर आए तो भी हमें कमेंट करके बताएं ताकि उसे हम ठीक कर सके और आप तक सही जानकारी पहुंचती रहे