Rajasthan Police Constable Previous Paper

41. शास्त्रीय संगीत पर प्रसिद्ध रचना ‘राधा गोविन्द संगीत सार’ के रचयिता कौन थे?

◉ देवर्षि भट्ट ब्रजपाल
◉ सवाई प्रताप सिंह
◉ हीरानंद व्यास
◉ चतुर लाल सेन
Answer
सवाई प्रताप सिंह

42. मानव का प्राचीनतम इतिहास काल से सम्बन्धित है-

◉ लौह युग से
◉ पाषाण युग से
◉ ताम्र युग से
◉ काँस्य से
Answer
पाषाण युग से

43. निम्न में से कौन राजस्थान का 32वां जिला है?

◉ सिरोही
◉ करौली
◉ बूंदी
◉ कोटपुतली
Answer
करौली

44. मीराबाई किसकी भक्ति में लीन रहती है-

◉ कृष्ण की
◉ राम की
◉ शिव की
◉ हनुमान की
Answer
कृष्ण की

45. राजस्थान में सीसे की सबसे बड़ी खान है –

◉ मोरीजा बानोला
◉ जावर
◉ रामपुरा आगूंचा
◉ नीमला राइसेला
Answer
जावर

46. ओजोन परत पृथ्वीवासियों की रक्षा करती है-

◉ वायुमण्डल में बढ़ती कार्बन डाइऑक्साइड से
◉ पृथ्वी पर आने वाले अन्य ग्रहवासियों से
◉ पृथ्वी पर उपस्थित रेडियोधर्मी तत्वों से
◉ सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों से
Answer
सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों से

47. राजस्थान के दैनिक समाचार पत्र ‘दैनिक भास्कर’ का प्रकाशन कहाँ से हुआ?

◉ जयपुर व उदयपुर से
◉ जयपुर व अजमेर से
◉ उदयपुर व जोधपुर से
◉ अजमेर व कोटा से
Answer
जयपुर व उदयपुर से

48. कृषि का प्रारम्भ हुआ-

◉ पुरापाषाण काल में
◉ नवपाषाण काल में
◉ मध्यपाषाण काल में
◉ ताम्रपाषाण काल में
Answer
नवपाषाण काल में

49. राजस्थान के प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबंधित है-

◉ आम जनता से
◉ राजकीय कर्मचारी से
◉ पुरोहितों से
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
पुरोहितों से

50. रक्षा बंधन के त्यौहार से राजस्थान की किस रानी का सम्बन्ध है?

◉ मीराबाई
◉ रानी पदमिनी
◉ रानी कर्णवती
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
रानी कर्णवती

51. राजस्थान में ‘छप्पनियाँ काल’ के नाम से कौन-सी समयावधि जानी जाती है?

◉ 1899 – 1900 A.D.
◉ 1905 – 1906 A.D.
◉ 1956 – 1958 A.D.
◉ 1888 – 1889 A.D.
Answer
1899 – 1900 A.D.

52. गलियाकोट नामक तीर्थ स्थल राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

◉ पाली
◉ नागौर
◉ गंगानगर
◉ डूंगरपुर
Answer
डूंगरपुर

53. 1991-2001 के दौरान किस धर्म में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई?

◉ हिन्दू
◉ मुस्लिम
◉ पारसी
◉ सिख
Answer
मुस्लिम

54. निम्नलिखित में से कौन-सा विवाह मीणा जनजाति में नहीं प्रचलित है?

◉ ताणना विवाह
◉ ब्रहम विवाह
◉ राक्षस विवाह
◉ गन्धर्व विवाह
Answer
ताणना विवाह

55. निम्न में से कौन-सा एक संस्कृत ग्रंथ है?

◉ शिशुपाल वध
◉ वंश भास्कर
◉ गुण भाषा
◉ गुरू रूपक
Answer
शिशुपाल वध

56. ‘न्यायिक पुनरावलोकन’ का सिद्धान्त भारत ने किस देश के संविधान से ग्रहण किया है?

◉ ग्रेट ब्रिटेन
◉ संयुक्त राज्य अमेरिका
◉ आयरलैण्ड
◉ फ्रांस
Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका

57. Gateway Of राजस्थान किसे कहा जाता है?

◉ जयपुर
◉ भरतपुर
◉ अजमेर
◉ जोधपुर
Answer
भरतपुर

58. मांगलिक अवसरों पर राजस्थान में किए जाने वाला लोक नृत्य है-

◉ घूमर
◉ भवाई
◉ तेरहताली
◉ फड़
Answer
घूमर

59. गढ़बीठली दुर्ग है-

◉ मेहरानगढ़
◉ तारागढ़-अजमेर
◉ तारागढ़-बूंदी
◉ रणथंभौर
Answer
तारागढ़-अजमेर

60. विश्व में एक अरब से अधिक जनसंख्या वाले राष्ट्रों में भारत का कौन-सा स्थान है?

◉ चौथा
◉ तीसरा
◉ दूसरा
◉ पहला
Answer
दूसरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top