21. विश्व का सर्वाधिक चावल उत्पादक देश है-
◉ चीन
◉ इण्डोनेशिया
◉ रूस
22. यूनीसेफ (UNICEF) का मुख्यालय निम्नलिखित नगर में स्थित है?.
◉ विएना
◉ न्यूयॉर्क
◉ वाशिंगटन डी. सी
23. राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है-
◉ 6420 किमी
◉ 4860 किमी
◉ 5480 किमी
24. कितनी रियासतों और ठिकानों के एकीकरण से राजस्थान का निर्माण हुआ?
◉ 11 रियासतें और 3 ठिकाने
◉ 19 रियासतें और 5 ठिकाने
◉ 17 रियासतें और 4 ठिकाने
25. राज्य में धौलपुर कम्बाइण्ड परियोजना किस पर आधारित है?
◉ गैस
◉ सौर
◉ डीजल
26. राजस्थान में रेडियो का प्रसारण सर्वप्रथम कहां शुरू हुआ?
◉ जोधपुर
◉ जयपुर
◉ बीकानेर
27. नैरोगेज पर चलने वाली की एकमात्र रेलवे जिसका निर्माण धौलपुर रियासत ने करवाया था –
◉ राजाखेड़ा – धौलपुर
◉ भरतपुर – धौलपुर
◉ सरमधारा – धौलपुर – बाड़ी – तांतपुर
28. हड़प्पा संस्कृति से जुड़ा स्थल ‘रंगपुर’ किस नदी के तट पर स्थित है?
◉ झेलम
◉ मादर
◉ दस्त
◉ कोलकाता और मुम्बई
◉ मुम्बई और मुर्मूगाँव
◉ विशाखापत्तनम और मुर्मूगाँव
30. शाहजहाँ ने ताजमहल किसकी याद में बनवाया?
◉ मुमताज महल
◉ गुलबदन बेगम
◉ रोशनआरा
31. ‘कुमारसम्भव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
◉ हरिषेण
◉ कालिदास
◉ चन्दबरदाई
32. उदयपुर, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा के आदिवासियों का वंणेश्वर मेला किस माह में लगता है?
◉ वैशाख
◉ माघ
◉ अश्विन
33. निम्न में से कौन-सी बोली मारवाड़ी की उपबोली नहीं है?
◉ नागरचोल
◉ जोधपुरी
◉ थली
34. जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहाँ पर पाया जाता है?
◉ कोटा
◉ भरतपुर
◉ बीकानेर
35. राजस्थान के गौरव के नाम से जाना जाता है-
◉ जयपुर
◉ चित्तौड़गढ़
◉ अजमेर
36. नृत्य का सम्बन्ध किससे है?
◉ कालबेलिया
◉ कंजर
◉ भील
37. 1733 ई. जिज मुहम्मदशाही पुस्तक जो नक्षत्रों से सम्बन्धित है, इसके लेखक हैं-
◉ आमेर से राजरा भारमल
◉ जयपुर के सवाई जयसिंह
◉ उदयपुर के महाराणा उदयसिंह
38. गुर्जर जनजाति का प्रमुख नृत्य कौन-सा है?
◉ नेजा
◉ घूमर
◉ गेर
39. ‘कणकती’ नामक आभूषण महिलाओं द्वारा कहां धारण किया जाता है?
◉ कान में
◉ अंगुली में
◉ पैर में
40. राजस्थान में सोना कहाँ पर पाया जाता है?
◉ बांसवाड़ा व डूंगरपुर
◉ बाड़मेर व सांगानेर
◉ अजमेर व भीलवाड़ा