Rajasthan Police Constable Online Test Paper In Hindi

Rajasthan Police Constable Online Test Paper In Hindi

राजस्थान पुलिस ऑनलाइन टेस्ट पेपर 2020 – Rajasthan Police Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Rajasthan Police Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rajasthan Police Model Paper 2020 Rajasthan Police Online Test Paper Rajasthan Police Constable Online Mock Test Raj.Police Constable Mock Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. यह प्रश्न हर बार Rajasthan Police Constable की परीक्षा में पूछे जाते है .इन्हें आप ध्यान पढिए ,यह आपकी राजस्थान पुलिस की परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे

1. यदि शब्द PURCHASED के प्रत्येक व्यंजन को उसके पूर्व अक्षर से तथा स्वर अक्षर को बाद वाले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाए तो निम्नलिखित में से किस अक्षर के दोनों तरफ एक से अक्षर होंगे?
⚪ G
⚪ O
⚪B
⚪F
Answer
B

2. राजस्थानी रियासतों में सबसे पहले किस रियासत में प्रजामंडल की स्थापना हुई?

⚪जयपुर
⚪प्रतापगढ़
⚪ अलवर
⚪मेवाड़
Answer
जयपुर

3. परमहंस मंडली किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित है?

⚪ मीरादसी सम्प्रदाय
⚪ जसनाथी सम्प्रदाय
⚪रामकृष्ण परमहंस
⚪ रामस्नेही सम्प्रदाय
Answer
जसनाथी सम्प्रदाय

4. संयुक्त राष्ट्र शासकीय रूप से 1945 में निम्न से किस तिथि को असितत्व में आया?

⚪ नवम्बर, 14
⚪ नवम्बर, 24
⚪ अक्टूबर, 24
⚪अक्टूबर, 14
Answer
अक्टूबर, 24

5. राजस्थान में प्रमख चना इन जिलों में होता है?

⚪कोटा
⚪अलवर
⚪ जयपुर, सवाई माधोपुर
⚪ उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

6. ‘बांगड़ के गाँधी’ के नाम से कौन विख्यात था?

⚪ जमनालाल बजाज
⚪ मोतीलाल तेजावत
⚪ गोकुल भाई भट्ट
⚪भोगीलाल पण्डया
Answer
भोगीलाल पण्डया

7. ‘कुमारसम्भव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?

⚪ बाणभट्ट
⚪हरिषेण
⚪चन्दबरदाई
⚪ कालिदास
Answer
कालिदास

8. कमिश्नरी व्यवस्था का राजस्थान में पुनः प्रारम्भ हुआ।

⚪ 15-1-1987
⚪15-4-1987
⚪ 15-3-1987
⚪ 11-1-1987
Answer
15-1-1987

9. राजस्थान की सबसे गहरी झील है?

⚪ नक्की झील
⚪पुष्कर झील
⚪ कायलाना झील
⚪बालसमनद झील
Answer
नक्की झील

10. अजयपाल द्वारा 7वीं सदी में बसाया गया था-

⚪जैसलमेर
⚪जयपुर
⚪ कोटा
⚪अजमेर
Answer
अजमेर

11. राजस्थान में सबसे उच्च किस्म का संगमरमर कहाँ पर मिलता है?

⚪ मकराना
⚪जालौर
⚪ सिरोही
⚪उदयपुर
Answer
मकराना

12. राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किसके सहयोग से की गई है?

⚪ यू. के.
⚪ जर्मनी
⚪ जापान
⚪सोवियत रूस
Answer
जर्मनी

13. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अन्तर्गत आने वाला प्रोग्राम है-

⚪ माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
⚪माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वाइंट
⚪माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
⚪ उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

14. मेवाड़ के इतिहास में सर्वप्रथम सोने के सिक्के किसने जारी किए?

⚪ खुमाण II
⚪ बप्पा रावल
⚪रतन सिंह
⚪हम्मीर
Answer
बप्पा रावल

15. ‘इण्डियन स्ट्रगल’ पुस्तक के लेखक का नाम है

⚪लोकमान्य बालगंगाधर तिलक
⚪गोपाल कृष्ण गोखले
⚪ सरदार भगत सिंह
⚪ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. खरीफ फसल की अवधि है-

⚪अक्टूबर-दिसम्बर
⚪ अप्रैल-जून
⚪ जून-सितम्बर
⚪जनवरी-अप्रैल
Answer
जून-सितम्बर

17. प्राकृतिक गैस पर आधारित ऊर्जा परियोजना किस स्थान पर स्थित है?

⚪ धौलपुर
⚪भिवाड़ी
⚪ जालीपा
⚪रामगढ़
Answer
रामगढ़

18. हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान के किस हवाई अड्डे की ISO 9001 : 2000 प्रमाणन 29 दिसम्बर 2003 को प्रदान किया –

⚪ रातानाड़ा हवाई अड्डा, (जोधपुर)
⚪डाबोक हवाई अड्डा, (उदयपुर)
⚪ सांगानेर हवाई अड्डा, (जयपुर)
⚪कोटा हवाई अड्डा (कोटा)
Answer
सांगानेर हवाई अड्डा, (जयपुर)

19. बाढ़ राहत योजना के दौरान 1865 सवाई रामसिंह द्वारा . . . . . . . बाग़ का निर्माण कराया गया।

⚪ रणथम्भौर
⚪ रामनिवास
⚪ राष्ट्रीय मरुउद्यान
⚪दर्श वन्य जीव
Answer
रामनिवास

20. राजस्थान में किस प्रथा को शाके भी कहा जाता था?

⚪समाधी प्रथा
⚪नाता प्रथा
⚪ सती प्रथा
⚪जौहर प्रथा
Answer
जौहर प्रथा

21. गौतम बुद्ध किस कुल के थे?

⚪ज्ञातृक कुल
⚪ शाक्य कुल
⚪ मल्ल कुल
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
शाक्य कुल

22. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

⚪ दूसरा
⚪ पहला
⚪ तीसरा
⚪ पाँचवा
Answer
पहला

23. यदि किसी सांकेतिक भाषा में NAMES को TFNBO लिखा जाता है, तो उसी भाषा में CRANE को किस प्रकार लिखा जाएगा?

⚪ FMBQD
⚪ FOBSD
⚪DSBOF
⚪ FBODS
Answer
FOBSD

24. पाँच लड़के एक पंक्ति में बैठे हैं। अमर, विपिन के दाहिनी ओर बैठा है। रमेश, विपिन के बाईं ओर बैठा है, परन्तु चन्द्रशेखर के दाहिनी ओर। अमर देवेन्द्र के बाईं ओर है, बाताओ बाईं ओर से सबसे पहले कौन बैठा है?

⚪ विपिन
⚪ चन्द्रशेखर
⚪ देवेंंन्द्र
⚪अमर
Answer
चन्द्रशेखर

25. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई?

⚪9 दिसम्बर, 1946 ई.
⚪11 दिसम्बर, 1946 ई.
⚪21 दिसम्बर, 1946 ई.
⚪ 13 दिसम्बर, 1946 ई.
Answer
9 दिसम्बर, 1946 ई.

26. राजस्थान में महिलाओं की ओढ़नी ‘पोमचा’ का रंग कैसा होता है?

⚪हरा
⚪पीला
⚪केसरिया
⚪लाल
Answer
पीला

27. कपास उत्पादन में राजस्थान . . . . . .स्थान पर है।

⚪8वें
⚪चौथे
⚪ 7वें
⚪ दूसरे
Answer
7वें

28. काली लाल छपाई के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन-सा है?

⚪ बगरू
⚪ बेगू
⚪घोसुंडा
⚪मथानियाँ
Answer
बगरू

29. नृत्य का सम्बन्ध किससे है?

⚪ भील
⚪कालबेलिया
⚪ गरसिया
⚪ कंजर
Answer
भील

30. क्रिकेट के स्टंप की लम्बाई होती है-

⚪2 फुट
⚪2.5 फुट
⚪32 इंच
⚪28 इंच
Answer
28 इंच

31. छप्पन बेसिन किस जिले में स्थित है?

⚪ अलवर
⚪ पाली
⚪ बाँसवाड़ा
⚪ टोंक
Answer
बाँसवाड़ा

32. शब्द TACLRAENOCIE के अक्षरों इस प्रकार व्यवस्थित कीजिए, ताकि उनसे बना सार्थक शब्द गति से सम्बन्धित हो। फिर इस शब्द का प्रथम ज्ञात करो।

⚪ C
⚪ N
⚪ A
⚪O
Answer
A

33. राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार होता है?

⚪ हाड़ौती पठार
⚪ पूर्वी मैदान
⚪ पश्चिमी मरुस्थल
⚪घग्घर मैदान
Answer
पश्चिमी मरुस्थल

34. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में, संघ प्रदेशों के नाम सूचीबद्ध हैं?

⚪ पहली अनुसूची
⚪तीसरी अनुसूची
⚪ सातवीं अनुसूची
⚪ पाँचवीं अनुसूची
Answer
पहली अनुसूची

35. निम्न में से कौन-सा एक संस्कृत ग्रंथ है?

⚪ वंश भास्कर
⚪शिशुपाल वध
⚪ गुण भाषा
⚪गुरू रूपक
Answer
शिशुपाल वध

36. जयपुर को यह भी कहा जाता है?

⚪ भारत का पेरिस
⚪ गुलाबी शहर
⚪ उपर्युक्त दोनों
⚪ इनमे से कोई भी नहीं
Answer
उपर्युक्त दोनों

37. निम्न में से वह कौन-सा जिला है जिसमें रेलमार्ग नहीं है?

⚪जैसलमेर
⚪बीकानेर
⚪बाड़मेर
⚪बांसवाड़ा
Answer
बांसवाड़ा

38. ‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है

⚪विश्व बैंक
⚪अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
⚪ विश्व व्यापार संगठन
⚪अंकटाड
Answer
विश्व बैंक

39. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘MOUSE’ को ‘PRUQC’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘SHIFT’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?

⚪ VKIDR
⚪ VKIRD
⚪VJIDR
⚪VIKRD
Answer
VKIDR

40. न्यूटन के गति-विषयक नियम है

⚪ तीन
⚪ दो
⚪ पाँच
⚪ चार
Answer
तीन

41. किस इतिहासकार राजस्थान का नाम रायथान रखा

⚪केसरी सिंह बारहठ
⚪ कर्नल टॉड
⚪जॉर्ज टॉमस
⚪ पृथ्वीराज चौहान
Answer
कर्नल टॉड

42. किस नृत्यांगना को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए ‘भरत मुनि’ सम्मान दिया गया?

⚪ श्रीदेवी
⚪रेखा
⚪माधुरी दीक्षित
⚪ हेमा मालिनी
Answer
हेमा मालिनी

43. उम्मेद पैलेस कहाँ पर स्थित है?

⚪ जोधपुर
⚪ जयपुर
⚪उदयपुर
⚪ जैसलमेर
Answer
जोधपुर

44. गौतम बुद्ध ने परिनिर्वाण कहाँ प्राप्त किया?

⚪ बोधगया
⚪ लुम्बिनी
⚪सारनाथ
⚪कुशीनगर
Answer
कुशीनगर

45. राजस्थान में विश्व की प्राचीनतम पर्वतमाला पायी जाती है जो गोंडवाना लैण्ड के भाग हैं?

⚪आबू पर्वत
⚪ अरावली पर्वत
⚪विन्ध्याचल पर्वत
⚪ नागपहाड़
Answer
अरावली पर्वत

46. संविधान की प्रस्तावना के अनुसार हमारे शासन के ध्येय हैं-

⚪स्वतंत्रता और समानता
⚪ न्याय
⚪न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व
⚪ न्याय, स्वतंत्रता और समानता
Answer
न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व

47. एफ. ए. ओ. (खाद्य एवं कृषि संगठन) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

⚪ न्यूयॉर्क
⚪पेरिस
⚪वाशिंगटन
⚪ रोम
Answer
रोम

48. कार्य का मात्रक है?

⚪ किलोवाट
⚪जूल
⚪ मी/सी.
⚪न्यूटन/मी2
Answer
जूल

49. कौन-सा ऊंट सबसे अच्छी प्रजाति का माना जाता है?

⚪कच्छी
⚪ जैसलमेरी
⚪ अलवरी
⚪ बीकानेरी
Answer
जैसलमेरी

50. भूगोल का पिता कहा जाता है-

⚪इरैटोस्थनीज
⚪अरस्तू
⚪ रिचथौफेन
⚪इमेन्युअल काण्ट
Answer
इरैटोस्थनीज

51. पंकज आडवाणी का सम्बन्ध है-

⚪ स्नूकर
⚪शूटिंग
⚪तीरंदाजी
⚪ गोल्फ
Answer
स्नूकर

52. सिरोटी, लोही, मारवाड़ी, जमनपुरीम बखारी, अलवटी तथा मकरान नस्लें हैं –

⚪ गाय की
⚪ बकरी की
⚪भैंस की
⚪ भेड़ की
Answer
बकरी की

53. निम्नलिखित चार संख्याओं में कोई तीन किसी प्रकार से समान हैं, वह कौन-सी संख्या है जो अन्य तीन से भिन्न है?

⚪125
⚪120
⚪105
⚪90
Answer
125

54. राजस्थान के गौरव के नाम से जाना जाता है-

⚪ जयपुर
⚪ मारवाड़
⚪ अजमेर
⚪ चित्तौड़गढ़
Answer
चित्तौड़गढ़

55. 1991-2001 के दौरान किस धर्म में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई?

⚪पारसी
⚪ मुस्लिम
⚪हिन्दू
⚪ सिख
Answer
मुस्लिम

56. 26 दिसम्बर 1927 ई. को भारत सरकार और देशी रियासतों के बीच के संबंधों की जांच करने एवं परिभाषित करने के लिए ‘इण्डियन स्टेट्स कमेटी’ की नियुक्ति की गई जिसके अध्यक्ष थे-

⚪ लार्ड ली
⚪हारकोर्ट बटलर
⚪ चार्ल्स वुड
⚪ विलियम हण्टर
Answer
हारकोर्ट बटलर

57. निम्नलिखित पाँच में से कोई चार किसी प्रकार समान हैं तथा एक समूह बनाते हैं कौन-सा एक उस समूह के अन्तर्गत नहीं आता है?

⚪ हरीकेन
⚪ टॉरनेडो
⚪तूफ़ान
⚪ज्वालामुखी
Answer
हरीकेन

58. शास्त्रीय संगीत पर प्रसिद्ध रचना ‘राधा गोविन्द संगीत सार’ के रचयिता कौन थे?

⚪ सवाई प्रताप सिंह
⚪ देवर्षि भट्ट ब्रजपाल
⚪ चतुर लाल सेन
⚪हीरानंद व्यास
Answer
सवाई प्रताप सिंह

59. रूडसेट संस्थान के प्रारम्भ करने का उद्देश्य है

⚪ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंट की सड़कों का निर्माण करना
⚪ ग्रामीण विकास के लिए बैंकों द्वारा ऋणों का विस्तार
⚪बेरोजगार ग्रामीण युवकों को स्वयं का उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना
⚪सेवा क्षेत्र का विस्तार कर ग्रामीण क्षेत्रों में अवसर उत्पन्न करना
Answer
बेरोजगार ग्रामीण युवकों को स्वयं का उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना

60. नीले को लाल, लाल को काला, काले को सफेद, सफेद को पीला, पीले को हरा और हरे को नारंगी कहते हैं तो हल्दी पाउडर का रंग कौन-सा है?

⚪ सफेद
⚪हरा
⚪काला
⚪ पीला
Answer
हरा

61. राजस्थान में तम्बाकू की दो किस्मे पायी जाती हे। भारत में तम्बाकू का पौधा 1508 में . . . . . . . से आया था।

⚪कनाडा
⚪ पुर्तगाल
⚪ सूडान
⚪ तेहरान
Answer
पुर्तगाल

62. राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में सबसे प्रमुख सभ्यता है-

⚪ आहड़
⚪ रैढ़
⚪ गणेश्वर
⚪कालीबंगा
Answer
गणेश्वर

63. विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिग्नाइट पाया गया है-

⚪ कंपूरड़ी व् जलीपा
⚪खारी
⚪ पलाना
⚪मेड़ता रोड़
Answer
पलाना

64. किस भारतीय को यूनीसेफ के लिए सद्भावना राजदूत के रूप में चुना गया है?

⚪ सचिन तेंदुलकर
⚪ रवीना टंडन
⚪ शाहरुख खान
⚪अमिताभ बच्चन
Answer
शाहरुख खान

65. भील जनजाति के लोगों के घर परस्पर दूर होने का मुख्य कारण है-

⚪मकान में सूर्य का प्रकाश आना
⚪ मकानों के मध्य कृषि भूमि रखना
⚪पड़ोसी भील के जादू-टोने का भय
⚪ स्वच्छ वायु प्राप्त करना
Answer
पड़ोसी भील के जादू-टोने का भय

66. राजस्थान में बंजर भूमि विकास कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए किसे कर्ता विभाग बनाया गया?

⚪ वन विभाग
⚪विशिष्ट योजना संगठन
⚪सार्वजनिक निर्माण विभाग
⚪ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
Answer
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग

67. एक भूकम्प का भूकम्पी केन्द्र स्थित होता है

⚪पृथ्वी की सतह पर
⚪ अभिकेन्द्र (Epicentre) के विपरीत
⚪पृथ्वी के अन्दर, अभिकेन्द्र के नीचे
⚪अभिकेन्द्र के 90° पर
Answer
अभिकेन्द्र (Epicentre) के विपरीत

68. त्रिकूट पहाड़ी पर बना पीले पत्थरों का विशाल दुर्गा कौन-सा है?

⚪ शाहबाद दुर्ग
⚪ उम्मेद भवन
⚪ गागरोन दुर्ग
⚪सोनार किला
Answer
सोनार किला

69. कृषि का प्रारम्भ हुआ-

⚪पुरापाषाण काल में
⚪ नवपाषाण काल में
⚪ मध्यपाषाण काल में
⚪ताम्रपाषाण काल में
Answer
नवपाषाण काल में

70. कांग्रेस के किस अधिवेशन में देशी रियासतों के स्वतंत्रता आंदोलन के समर्थन की घोषणा की-

⚪लाहौर अधिवेशन, 1929 ई.
⚪ नागपुर अधिवेशन, 1920 ई.
⚪ हरिपुरा अधिवेशन, 1938 ई.
⚪ रामगढ़ अधिवेशन, 1990 ई.
Answer
हरिपुरा अधिवेशन, 1938 ई.

71. एक लड़की की ओर संकेत करते हुए मि. सूरज ने कहा- ‘वह मेरे पिता के दामाद की इकलौती पुत्री है।’ वह लड़की, सूरज की कौन लगती है?

⚪कजिन
⚪भान्जी
⚪बहन
⚪पुत्री
Answer
भान्जी

72. राजस्थान की भौगोलिक दृष्टि से किस प्रकार का भूभाग क्षेत्र सर्वाधिक फैला है?

⚪ मैदानी
⚪मरुस्थली
⚪पठारी
⚪पर्वतीय
Answer
मरुस्थली

73. पंचप्रदा झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

⚪बाड़मेर
⚪पाली
⚪नागौर
⚪जयपुर
Answer
बाड़मेर

74. ऊँचा-नीचा, ठण्डा-गर्म, दूर-?

⚪ भाड़ा
⚪दूरी
⚪पास
⚪अगला
Answer
पास

75. आकृति एवं संरचना के आधार पर किस पर्वत श्रृंखला की तुलना संयुक्त राज्य अमेरिका की अपलेशियन पर्वत श्रृंखला से किया जाता है?

⚪ हिमालय पर्वत श्रृंखला
⚪ अरावली पर्वत श्रृंखला
⚪विन्ध्याचल पर्वत श्रृंखला
⚪ कुमायूं पर्वत श्रृंखला
Answer
अरावली पर्वत श्रृंखला

76. पाँच लड़के राजेश, अनिल, महेश, सुरेश तथा मनजीत एक वृत्ताकार घेरा बनाकर बैठे हैं। सुरेश, मनजीत के दहिनी ओर है। अनिल, राकेश और सुरेश के बीच में बैठा है। यदि मनजीत, महेश और सुरेश के बीच में हो, तो महेश के बाईं ओर कौन बैठा है?

⚪ मनजीत
⚪अनिल
⚪सुरेश
⚪ राकेश
Answer
राकेश

77. ओजोन परत पृथ्वीवासियों की रक्षा करती है-

⚪ वायुमण्डल में बढ़ती कार्बन डाइऑक्साइड से
⚪ सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों से
⚪ पृथ्वी पर आने वाले अन्य ग्रहवासियों से
⚪पृथ्वी पर उपस्थित रेडियोधर्मी तत्वों से
Answer
सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों से

78. श्वेत संगमरमर से निर्मित जसवंत मेमोरियल राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

⚪ जयपुर
⚪ जोधपुर
⚪उदयपुर
⚪अलवर
Answer
जोधपुर

79. भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के किस प्रारूप से संन्यास ले लिया?

⚪ ट्वेंटी-20 क्रिकेट
⚪ एकदिवसीय क्रिकेट
⚪ टेस्ट क्रिकेट
⚪ उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

80. राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है –

⚪ NH – 11
⚪NH – 12
⚪ NH – 8
⚪ NH – 15
Answer
NH – 15

81. रेडियो की तरंगों को परावर्तित करके पृथ्वी पर भेजने में वायुमंडल का कौन-सा मंडल सहायता करता है-

⚪ बाह्य मंडल
⚪ सोभमंडल
⚪ आयन मंडल
⚪समताप मंडल
Answer
आयन मंडल

82. गढ़बीठली दुर्ग है-

⚪ मेहरानगढ़
⚪ तारागढ़-अजमेर
⚪ तारागढ़-बूंदी
⚪ रणथंभौर
Answer
तारागढ़-अजमेर

83. विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O) का मुख्यालय किस नगर में स्थित है?

⚪हेग
⚪न्यूयॉर्क
⚪पेरिस
⚪जेनेवा
Answer
जेनेवा

84. D, B के ब्रदर की मदर-इन-लॉ की ग्रैन्डडॉटर है, B का D से क्या सम्बन्ध है?

⚪फादर
⚪निर्धारित नहीं किया जा सकता है
⚪ मैटर्नल अंकल
⚪ पैटर्नल अंकल
Answer
निर्धारित नहीं किया जा सकता है

85. राजस्थान का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी. है?

⚪3,42,239
⚪3,24,230
⚪3,72,239
⚪ 3,22,239
Answer
3,42,239

86. बाजरे का उत्पादन किस प्रकार की मृदा में अधिक पाया जाता है?

⚪ बलुई मृदा
⚪ लोमी मृदा
⚪ जलोढ़ मृदा
⚪ चिकनी मृदा
Answer
बलुई मृदा

87. B, A से दो गुना बड़ा है लेकिन F से दो गुना छोटा है। C, A से उम्र में आधा है लेकिन D से दो गुना बड़ा है। दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा कौन है?

⚪ C
⚪D
⚪B
⚪ F
Answer
C

88. लोकसभा में कितने स्थान राजस्थान के लिए आरक्षित हैं?

⚪ 26
⚪ 25
⚪ 27
⚪24
Answer
25

89. राजस्थान में कहां की मौजड़िया जूतियां प्रसिद्ध हैं?

⚪ मारवाड़ और जैसलमेर की
⚪ भरतपुर और धौलपुर की
⚪जयपुर और जोधपुर की
⚪ जैसलमेर और बाड़मेर की
Answer
जयपुर और जोधपुर की

90. बौद्ध धर्म को मानने वालों का प्रमुख त्यौहार है-

⚪ बुद्ध जयन्ती
⚪बुद्ध का निर्वाण दिवस
⚪बुद्ध पूर्णिमा
⚪उपर्युक्त सभी
Answer
बुद्ध का निर्वाण दिवस

91. कौन-सी खारी झील टेथस सागर की अवशेष है?

⚪डीडवाना
⚪ सांभर
⚪ पचपदरा
⚪ ये सभी
Answer
ये सभी

92. अकबरनामा की रचना की-

⚪ अबुल फजल
⚪ अब्दुर्रहीम खानखाना
⚪ बदायूँनी
⚪फैजी
Answer
अबुल फजल

93. मांड का प्राचीन नाम है-

⚪ बीकानेर
⚪आमेर
⚪जयपुर
⚪ जैसलमेर
Answer
जैसलमेर

94. निम्नलिखित में से किसे भारतीय कृषक वर्ग का ‘प्रथम आम विद्रोह’ कहा जा सकता है?

⚪ संथाल विद्रोह
⚪बंगाल का नील विद्रोह
⚪मराठा कृषक विद्रोह
⚪ 1857 का विद्रोह
Answer
बंगाल का नील विद्रोह

95. राजस्थान का वह कौन-सा शहर है जिसमें हवाई अड्डा नहीं है?

⚪ कोटा
⚪अजमेर
⚪ उदयपुर
⚪जोधपुर
Answer
अजमेर

96. राजस्थान का 32वां जिला है –

⚪ करौली
⚪कोटपुतली
⚪ सिरोही
⚪बूंदी
Answer
करौली

97. उत्तर प्रदेश के किस शहर में रेल पहिया फोजिंग कारखाना लगाने का प्रस्ताव है –

⚪ अलीगढ़
⚪ रायबरेली
⚪ मथुरा
⚪ आगरा
Answer
रायबरेली

98. यदि ‘जूते’ का जो सम्बन्ध ‘मोची’ से है, वही सम्बन्ध ‘फर्नीचर’ का किससे है?

⚪बढ़ई
⚪ सुनार
⚪राज मिस्त्री
⚪ कुम्हार
Answer
बढ़ई

99. सवाई जयसिंह ने जयपुर की स्थापना कब की?

⚪ 1737 ई.
⚪ 1727 ई.
⚪1707 ई.
⚪ 1723 ई.
Answer
1727 ई.

100. 29 नियम किस सम्प्रदाय के हैं?

⚪निम्बार्क सम्प्रदाय
⚪ नाथ सम्प्रदाय
⚪ दादू पंथ
⚪ बिश्नोई सम्प्रदाय
Answer
बिश्नोई सम्प्रदाय

इस पोस्ट में आपको Rajasthan Police Online Test Practice Rajasthan Police Practice Test Free Online Test Raj Police Raj Police Mock Test Online Rajasthan Police Online Mock Test 2020, Rajasthan Police Constable Online Mock Test, Rajasthan Police Online Test Series ,Rajasthan Police Constable Online Test राजस्थान पुलिस मॉक टेस्ट 2020 से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

5 thoughts on “Rajasthan Police Constable Online Test Paper In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top