Rajasthan Patwari Solved Question Paper in Hindi

41. किस आयोग की सिफारिश पर आऊवा के ठाकुर खुशाल सिंह को रिहा किया गया?

⚪टेलर आयोग
⚪ट्रेस आयोग
⚪बारबरी आयोग
⚪बार्कर आयोग
Answer
टेलर आयोग

42. जब बर्फ पिघलती है, तो

⚪आयतन घटता है
⚪आयतन बढ़ता है
⚪समान रहता है
⚪ कोई नहीं
Answer
आयतन घटता है

43. बैंक की जो शाखाएँ सीधे विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार कर सकती है उन्हें मुद्रा के ———” कहा जाता है?

⚪अधिकृत डीलर
⚪विदेशी डीलर
⚪विनिमय शाखाएँ
⚪अनुमोदित डीलर
Answer
विनिमय शाखाएँ

44. जैसलमेर में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा विकसित मौलिक पारम्परिक वर्षा जल संचयन पद्धति का नाम है?

⚪वावडी
⚪खडीन
⚪कुण्ड
⚪उकेरी
Answer
खडीन

45. ‘कॅट’ क्या है?

⚪काटने का विशेष औजार (दाँतली)
⚪कर का नाम
⚪वृक्ष का फल
⚪तेल क्षेत्र
Answer
काटने का विशेष औजार (दाँतली)

46. राणा राजसिंह (मेवाड़) समकालीन था?

⚪अकबर
⚪जहाँगीर
⚪औरंगजेब
⚪शाहजहाँ
Answer
औरंगजेब

47. निम्नलिखित में से किस दिन अविवाहित बालिकाएँ पूरे दिन खड़े रहकर व्रत कर चन्द्र दर्शन के बाद भोजन ग्रहण करती है?

⚪करवा चौथ
⚪आखतीज
⚪ऊँव छठ
⚪बछ बारस
Answer
ऊँव छठ

48. 15 अगस्त, 1947 को आजादी का जश्न राजपूताने के किस शासक ने काली पगड़ी पहनकर ‘शोक दिवस’ के रूप में मनाया?

⚪जवाहर सिंह – जैसलमेर
⚪शार्दुल सिंह – बीकानेर
⚪चन्द्रवीर सिंह – बाँसवाड़ा
⚪हनुवन्त सिंह – जोधपुर
Answer
हनुवन्त सिंह – जोधपुर

49. ‘पीवणा’ क्या है?

⚪एक विशेष संस्कार
⚪किसी दुर्ग में स्थित वुर्ज
⚪बीहड़ क्षेत्रों में होने वाली घास
⚪मरू क्षेत्र में जहरीला सर्प
Answer
मरू क्षेत्र में जहरीला सर्प

50. ब्रिटिश सरकार द्वारा स्थापित 6 सैनिक छावनियों में से किन छावनियों में विद्रोह का स्वरूप शून्य रहा?

⚪देवली-खैरवाडा
⚪खैरवाडा-ब्यावर
⚪व्यावर देवली
⚪नीमच देवली
Answer
खैरवाडा-ब्यावर

51. राजस्थान का प्रथम रोप वे कहाँ संचालित किया गया?

⚪करणी माता-उदयपुर
⚪सुधामाता-जालौर
⚪वीजासन माता-भीलवाडा
⚪चौथामाता-बरवाड़ा
Answer
सुधामाता-जालौर

52. जनवरी 1987 में किस मुख्यमंत्री ने संभागीय व्यवस्था को पुनः लागू किया?

⚪हीरालाल देवपुरा
⚪शिव चरण माथुर
⚪मोहन लाल सुखाड़िया
⚪हरिदेव जोशी
Answer
हरिदेव जोशी

53. भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की जा चुकी है?

⚪1
⚪4
⚪2
⚪3
Answer
3

54. चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित “अद्भुत जी महाराज के मन्दिर का निर्माण किसने कराया?

⚪राणा कुंभा
⚪बप्पा रावल
⚪रायमल
⚪रायसिंह
Answer
रायमल
55. ‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए?
⚪शेर
⚪बबर शेर
⚪व्याघ्र
⚪बाघ
Answer
व्याघ्र

56. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची हैं?

⚪भास्वर
⚪मार्तण्ड
⚪प्रकाश
⚪तेज
Answer
मार्तण्ड

57. ‘क्रोध’ शब्द का पर्यायवाची है?

⚪संताप
⚪अमर्ष
⚪वैमनस्य
⚪भीति
Answer
अमर्ष

58. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?

⚪भगीरथी
⚪भागीरथी
⚪भगिरथी
⚪भागिरथी
Answer
भागीरथी

59. ‘उपकार’ शब्द का विलोम है?

⚪विकार
⚪अनुपकार
⚪अपकार
⚪तिरस्कार
Answer
अपकार

60. ‘नीली साड़ी’ में कौनसा विशेषण है?

⚪संख्यावाचक
⚪परिमाणवाचक
⚪गुणवाचक
⚪सार्वनामिक
Answer
गुणवाचक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top