121. पानी से लबालब भरे एक खुले उल्टे शंक्वाकार बर्तन की ऊँचाई 8 सेमी और शीर्ष की त्रिज्या 5 सेमी है. सीसे की कुछ गोलियाँ बर्तन में डाली जाती हैं, जिससे बर्तन का एक चौथाई पानी बह जाता है, सीसे की प्रत्येक गोली की त्रिज्या 0.5 सेमी है, बर्तन में डाली गई गोलियों की संख्या है?
◉ 75
◉ 100
◉ 150
122. टीवी का विक्रय मूल्य 10% बढ़ा दिया जाता है तथा टीवी की बिक्री में 20% की वृद्धि हुई तो टीवी की बिक्री से आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
◉ 28
◉ 32
◉ 30
123. मैं एक किताब 12% लाभ पर बेचता हूँ. यदि मैं इसे ₹ 18 अधिक पर बेचता, तो मुझे 18% लाभ होता, तो किताब का क्रय मूल्य क्या होगा?
◉ ₹ 300
◉ ₹ 400
◉ ₹ 150
124. अंजू, मंजू से 14 वर्ष बड़ी है. 10 वर्ष बाद उनके उम्रों का अनुपात 5:3 होगा तो अंजू की उम्र क्या है?
◉ 11 वर्ष
◉ 14 वर्ष
◉ 35 वर्ष
125. यदि किसी मिश्र धातु में ताँबे तथा जस्ते का अनुपात 13 : 7 है, तो 200 किलोग्राम मिश्र धातु में जस्ते की मात्रा कितनी होगी?
◉ 40 किलोग्राम
◉ 140 किलोग्राम
◉ 80 किलोग्राम
126. रश्मि तथा मंजुला एक काम को क्रमशः 30 दिनों में तथा 45 दिनों में कर सकती है. उन दोनों ने मिलकर काम पूरा किया तथा उनको कुल 150 मजदूरी मिली तो मंजुला की मजदूरी
◉ ₹ 50
◉ ₹ 40
◉ ₹ 30
127. दो बेलनों के आयतन बराबर हैं और उनकी ऊँचाइयों का अनुपात 1: 3 है, उनकी त्रिज्याओं का अनुपात होगा?
◉ 3:1
◉ √3 : 3
◉ 3 :√3
128. रश्मि, मंजू तथा अनामिका ने एक कार्य ₹ 550 में करने का ठेका लिया यदि रश्मि तथा मंजू कुल कार्य का 7/11 भाग करें तो इस धन में से अनामिका का भाग क्या होगा?
◉ ₹ 300
◉ ₹ 200
◉ ₹ 120
129. ₹ 2 प्रतिमाह प्रति सैकड़ा की दर से 471 पर 7 माह का साधारण ब्याज क्या होगा?
◉ ₹ 65 94 पैसे
◉ ₹ 10
◉ ₹ 20
130. 12 मजदूर एक दीवार का निर्माण 24 दिनों में कर सकते हैं.उसी कार्य को 8 मजदूर कितने दिन में पूरा करेंगे?
◉ 16 दिन में
◉ 32 दिन में
◉ 30 दिन में
131. 110, 111,112 तथा 113 का औसत क्या होगा?
◉ 101.5
◉ 121.5
◉ 141.5
132. यदि 18 : Α = Α : 8 हो, तो Α का मान है?
◉ 12
◉ 26
◉ 72
133. दो संख्याओं का योग 20 तथा गुणनफल 75 है, इनके व्युत्क्रम का योग है?
◉ 4/15
◉ 20/75
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
134. A ने एक कलम को 20% लाभ पर B को बेचा, B ने 10% लाभ पर C को बेचा और C ने 125% लाभ पर D का बेचा. यदि D ने कलम को ₹ 148.50 में खरीदा तो A ने कलम कितने रुपए का खरीदा था?
◉ ₹ 450
◉ ₹ 150
◉ ₹ 100
135. चार ट्रैफिक लाइट्स क्रमशः 30 सेकण्ड, 45 सेकण्ड, 60 सेकण्ड और 120 सेकण्ड में लाल संकेत देती हैं. यदि सभी ट्रैफिक लाइट्स एक साथ आरंभ होती हैं, तो सभी एक ही समय पर लाल संकेत देंगी?
◉ 120 सेकण्ड में
◉ 300 सेकण्ड में
◉ 360 सेकण्ड में
136. ‘वल्र्ड कप 2003’ में सचिन तेंदुलकर के 16 पारियों का रन औसत X था. 17वीं पारी में उसने 85 रन बनाए. इससे उसका रन औसत 3 बढ़ गया. 17वीं पारी के बाद रनों का औसत क्या होगा?
◉ 36
◉ 37
◉ 51
137. यदि 16 घड़ियों का विक्रय-मूल्य 20 घड़ियों के क्रय मूल्य के तुल्य है, तो लाभ प्रतिशत क्या है?
◉ 32%
◉ 20%
◉ 30%
138. एक 540 मी. लम्बी रेलगाड़ी 54 किमी/घण्टा की गति से जा रही है, वह एक 180 मी. लम्बी गुफा को पार करने में कितना समय लेगी?
◉ 44 सेकण्ड
◉ 50 सेकण्ड
◉ 48 सेकण्डू
139. 6 आम तथा 4 सेब की कीमत ₹ 34 है तथा 5 आम और 5 सेब की कीमत ₹ 30 है, प्रत्येक आम और सेब की कीमत है। क्रमशः
◉ ₹ 6 और ₹ 1
◉ ₹ 5 और ₹ 1
◉ ₹ 1 और ₹ 5
140. वह संख्या जिसका 4%, 16 है, होगी-
◉ 240
◉ 400
◉ 580
141. यदि 12 आदमी 5 दिन रोज 6 घण्टे काम करके ₹ 1440 कमाएं, तो कितने आदमी 21 दिन रोज 3 घण्टे काम करके ₹ 2520 कमाएंगे?
◉ 10 आदमी
◉ 11 आदमी
◉ 20 आदमी
इस पोस्ट में आपको Old Question Paper Of Patwari Exam Rajasthan ,Rajasthan Patwari Exam Question Paper In Hindi Rajasthan Patwari Question Paper In Hindi Pdf Rajasthan Patwari Online Test Series Rajasthan Patwari GK Online Test In Hindi पटवारी परीक्षा मॉडल पेपर Rajasthan आरएसएमएसएसबी पटवारी पिछली पेपर पीडीएफ से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
और भी मोडल पेपर हो तो प्लीज सर send me