◉ 63000
◉ 64756
◉ 65200
102. चीनी के मूल्य में 25% की वृद्धि हो गई है. यदि कोई परिवार चीनी पर अपने व्यय को अपरिवर्तित रखना चाहता है, तो उसे चीनी की खपत में कितनी कमी करनी पड़ेगी?
◉ 21%
◉ 22%
◉ 25%
103. यदि किसी वर्ग के विकर्ण को दोगुना कर दिया जाए, तो उसका क्षेत्रफल होगा?
◉ दिए गए वर्ग के क्षेत्रफल के बराबर
◉ दिए गए वर्ग के क्षेत्रफल का तीन गुना
◉ दिए गए वर्ग के क्षेत्रफल का दोगुना
104. किसी विद्यालय में लड़के तथा लड़कियाँ 3 : 2 के अनुपात में हैं. यदि लड़कों में 20% तथा लड़कियों में 25% विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलती है, तो उन विद्यार्थियों, जिनको छात्रवृत्ति नहीं मिलती, की प्रतिशतता है?
◉ 75
◉ 60
◉ 55
105. निम्नलिखित क्रमवार बट्टों की श्रेणियों में कौनसी श्रेणी एक ग्राहक के लिए सबसे अच्छी है?
◉ 25%, 20%, 15%
◉ 30%, 10%, 15%
◉ 25%, 15%, 10%
106. किसी 22 मी X 20 मी साइज वाली छत से वर्षा का पानी व्यास 2 मी तथा ऊँचाई 3-5 मी वाले एक बेलनाकार बर्तन में गिरता है, यदि बर्तन ठीक पूरा भर गया है, तो सेमी में वृष्टि है?
◉ 2.5
◉ 3
◉ 4.5
107. अनुक्रम 2,9, 28, 65, 126,… की अगली संख्या है?
◉ 199
◉ 208
◉ 217
108. 10 मीटर/सेकण्ड को किमी/घण्टा में बदलें
◉ 25
◉ 20
◉ 36
109. यदि किसी वस्तु के क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य 10: 11 के अनुपात में हों, तो लाभ प्रतिशत होगा?
◉ 9
◉ 3
◉ 1
110. किसी फैक्ट्री कामगारों का कुल साप्ताहिक पारिश्रमिक 1534 है, एक कामगार का औसत साप्ताहिक पारिश्रमिक 118 है, फैक्ट्री में कामगारों की संख्या है?
◉ 14
◉ 13
◉ 12
111. A तथा B की औसत आयु 30 वर्ष और B तथा C की औसत आयु 26 वर्ष है. A तथा C की आयुओं का अन्तर है?
◉ 4 वर्ष
◉ 6 वर्ष
◉ 8 वर्ष
112. साधारण ब्याज की किसी दर से कोई धन राशि 3 वर्ष में 850 तथा 4 वर्ष में 925 होती है. वह धनराशि है?
◉ 600
◉ 625
◉ 700
113. किसी आयत की लम्बाई तथा चौड़ाई में क्रमशः 20% तथा 25% की वृद्धि की जाती है. परिणामी आयत के क्षेत्रफल में वृद्धि होगी?
◉ 50%
◉ 40%
◉ 30%
114. 60 लिटर के किसी मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात 2: 1 है, उसमें कितना पानी और मिलाया जाए ताकि यह अनुपात 1: 2 हो जाए?
◉ 52 लिटर
◉ 54 लिटर
◉ 60 लिटर
115. यदि झील की लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः 40 मी तथा 10 मी हो तथा इसमें 1200 घन मीटर पानी है, तो झील की गहराई है?
◉ 3.5 मी
◉ 3 मी
◉ 4:5 मी
116. यदि किसी वस्तु को 6% तथा 4% लाभ से बेचने पर विक्रय मूल्यों का अन्तर 3 हो, तो उस वस्तु का क्रय मूल्य होगा?
◉ 150
◉ 175
◉ 200
117. यदि रुपए में कोई राशि 5% वार्षिक साधारण व्याज की दर से 6 वर्षों में 2,600 हो जाती है, तो राशि है?
◉ 1,500
◉ 2,000
◉ 2,200
118. कोई दुकानदार 200 क्रय मूल्य वाली वस्तु का कितना मूल्य अंकित करे, ताकि एक 25% का बट्टा देने के उपरांत उसे 35% का लाभ प्राप्त हो?
◉ 300
◉ 330
◉ 360
119. यदि किसी शंकु की ऊँचाई में 100% की वृद्धि की जाए, तो इसके आयतन में वृद्धि होगी?
◉ 200%
◉ 300%
◉ 400%
120. EF एक वृत्त की जीवा है जिसकी लम्बाई 10 सेमी है. यदि वृत्त की त्रिज्या 13 सेमी हो, तो केन्द्र से जीवा पर डाले गए। लम्व की लम्वाई है?
◉ 8 सेमी
◉ 7 सेमी
◉ 5 सेमी
121. अनुक्रम 5, 15, 45, 135, 395, 1215, 3645 में गलत (पैटर्न में फिट न होने वाली) संख्या है?
◉ 135
◉ 45
◉ 5
122. कोई धन राशि साधारण ब्याज की किसी दर पर 3 वर्ष के लिए उधार दी गई. यदि इसे 2.5% वार्षिक अधिक दर पर उधार दिया गया होता तो 540 अधिक ब्याज प्राप्त होता. उधार दी गयी राशि थी?
◉ 6472
◉ 6840
◉ 7200
123. अंडों के मूल्य में 50% की वृद्धि होने पर 24 में 4 अंडे कम मिलते हैं. प्रति दर्जन अंडों का वर्तमान भाव है?
◉ 27
◉ 36
◉ 42
124. सात लगातार आने वाले धन पूर्णांकों का औसत 26 है. इन पूर्णाकों में सबसे छोटा है?
◉ 23
◉ 25
◉ 26
125. A का मासिक वेतन B के वेतन से 20% अधिक है. B का वेतन C के वेतन का 30% है. यदि इन तीनों का सम्मिलित प्रतिमाह वेतन 74,700 है, तो C का वेतन है?
◉ 45,000
◉ 25,000
◉ 35,000
126. दस दी हुई संख्याओं का औसत ज्ञात करते समय एक विद्यार्थी ने गलती से एक संख्या 46 के स्थान पर 64 लिख लिया तथा अपना सही औसत 50 निकाल दिया, दी हुई संख्याओं का सही औसत है?
◉ 48.3
◉ 49.1
◉ 49.3
127. 6, 14, 18 तथा 38 में से प्रत्येक में कौनसी संख्या जोड्ने पर परिणामी संख्याएँ एक समानुपात बनायेगी?
◉ 2
◉ 3
◉ 4
128. दो भिन्न बैंकों से 500 के 2 वर्ष में प्राप्त होने वाले साधारण ब्याजों का अन्तर 2.50 है. उनकी ब्याज की वार्षिक दरों का अन्तर है?
◉ 0.25%
◉ 0.50%
◉ 1.00%
129. जतिन और प्रिया के पास मिलाकर 41 है. जतिन के पैसों का ¼, प्रिया के पैसों के 1/7 से 2 अधिक है. प्रिया के पास है?
◉ 27.5
◉ 21
◉ 19.5
130. किसी त्रिभुज की भुजाएँ ⅓ : ¼ : 1:5 के अनुपात में हैं तथा इसका परिमाप 94 सेमी है. त्रिभुज की सबसे छोटी भुजा की लम्वाई है?
◉ 22.5 सेमी
◉ 24 सेमी
◉ 27 सेमी
131. किसी हीज़ को पाइप A 6 घण्टे में तथा पाइप B 8 घण्टे में भर सकता है, दोनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाता है, किन्तु 2 घण्टे के बाद पाइप A को बन्द कर दिया जाता है, हौज़ के शेष भाग को भरने में B कितने घण्टे का समय लेगा?
◉ 3 ⅓
◉ 2 ⅔
◉ 4
132. यदि A = ¼ B तथा B = ½ C हो, तो A : B : C बराबर होगा?
◉ 4 : 2 : 1
◉ 1 : 4 : 8
◉ 1 : 2 : 4
133. किसी व्यापारी ने एक वस्तु अपने क्रय मूल्य के बराबर लाभ प्रतिशत लेकर 75 में बेची. वस्तु का क्रय मूल्य था?
◉ 50
◉ 54
◉ 60
134. यदि 24-कैरट सोने को सौ प्रतिशत शुद्ध सोना माना जाता हो, तो 22-कैरट सोने में शुद्ध सोने की प्रतिशतता कितनी होगी?
◉ 91 ⅔
◉ 91 ⅓
◉ 90 ⅔
135. एक एलीवेटर किसी खदान में 6 मीटर/मिनट की गति से उतरता है, यदि एलीवेटर जमीन के स्तर से 10 मीटर ऊँचाई से उतरता है, तो -350 मी उतरने में लगा समय है?
◉ 1 घण्टा 30 मिनट
◉ 1 घण्टा
◉ 1 घण्टा 15 मिनट
136. एक दुकानदार अपने माल को 15% बट्टे के साथ वेचता है,629 विक्रय मूल्य वाली वस्तु का अंकित मूल्य होगा?
◉ 704
◉ 700
◉ 614
137. 24 सेबों का क्रय मूल्य 18 सेबों के विक्रय मूल्य के बराबर है. लाभ की प्रतिशतता है?
◉ 14 ⅔
◉ 16 ⅔
◉ 33 ⅓
इस पोस्ट में आपको Rajasthan Patwari Last Year Question Paper Rajasthan Patwari Old Question Paper Rajasthan Patwari Maths Question Paper Rajasthan Patwari Question Paper In Hindi Pdf Rajasthan Patwari Previous Question Paper से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
nice
Papear NTPC ka bhi
Nice
Good
nice
Nice
Nice