Rajasthan Patwari Online Mock Test in Hindi

61. यह ‘उत्थान’ का विलोम शब्द है?

◉ पतन
◉ सौम्य
◉ आगत
◉ अस्ताचल
Answer
पतन

62. “सगो जी सागी जी’ किस लोक नाट्य के प्रसंग हैं?

◉ भवाई
◉ चारबैंत
◉ तुर्रा-कलंगी
◉ रम्मत
Answer
भवाई

63. जो शब्दांश शब्द के पहले जुड़कर अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं। उन्हें क्या कहते हैं?

◉ निपात
◉ उपसर्ग
◉ प्रत्यय
◉ संधि
Answer
उपसर्ग

64. ‘जिस स्त्री का पति जीवित है उसके लिए उपयुक्त शब्द है?

◉ पतिव्रता
◉ सधवा
◉ विवाहिता
◉ अनुरक्ता
Answer
सधवा

65. ‘माथा ठनकना’ मुहावरे का अर्थ है?

◉ भेद खोलना
◉ शक होना
◉ भय से घबराना
◉ पराजित होना
Answer
शक होना

66. जिसे जीता न जा सके उसके लिए उपयुक्त शब्द है?

◉ अजेय
◉ अज्ञेय
◉ अपराजेय
◉ दुर्जेय
Answer
अजेय

67. अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं?

◉ चार
◉ आठ
◉ सात
◉ पाँच
Answer
आठ

68. “पेड़ से पत्ता गिरा’ वाक्य में कौनसा कारक है?

◉ करणकारक
◉ सम्बन्धकारक
◉ अपादानकारक
◉ सम्प्रदानकारक
Answer
अपादानकारक

69. जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं उन्हें कहते हैं?

◉ प्रत्यय
◉ निपात
◉ उपसर्ग
◉ विकारी शब्द
Answer
निपात

70. संज्ञा कितने प्रकार की होती है?

◉ आठ
◉ पाँच
◉ चार
◉ तीन
Answer
पाँच

71. ‘कमल के समान नयन हैं’ में समास का भेद है?

◉ तत्पुरुष
◉ द्वन्द्व
◉ कर्मधारय
◉ अव्ययीभाव
Answer
कर्मधारय

72. निम्नलिखित में से कौनसा मुहावरा सही लिखा है?

◉ दो दिन की हुकूमत
◉ पत्थर का जवाब ईट से देना
◉ नौ-नौ आँसू रोना
◉ अब-तब करना
Answer
अब-तब करना

73. ‘जो क्षीण न हो सके उसके लिए उपयुक्त शब्द है?

◉ अमिट
◉ अपार
◉ अक्षय
◉ अनंत
Answer
अक्षय

74. ‘विग्रह’ का विलोम-

◉ सन्धि
◉ अविग्रह
◉ आग्रह
◉ ग्रहण
Answer
सन्धि

75. निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?- नल बूंद बूंद टपक रहा है.”

◉ विशेषण
◉ क्रियाविशेषण
◉ समुच्ययबोधक
◉ विस्मयादिबोधक
Answer
क्रियाविशेषण

76. निम्नलिखित वाक्यों में से कौनसा वाक्य शुद्ध है?

◉ मेरी साइकिल सबसे तेज दौड़ती है।
◉ मित्रों को काट कर केक खिलाओं
◉ घोड़ा सरपट दौड़ता जा रहा है।
◉ कार टूट कर टहनी पर गिर गई
Answer
मेरी साइकिल सबसे तेज दौड़ती है।

77. ‘वहाँ कौन खड़ा है’ वाक्य में सर्वनाम का भेद है?

◉ पुरुषवाचक सर्वनाम
◉ प्रश्नवाचक सर्वनाम
◉ अनिश्चयवाचक सर्वनाम
◉ निश्चयवाचक सर्वनाम
Answer
प्रश्नवाचक सर्वनाम

78. वाच्य कितने प्रकार के होते हैं?

◉ आठ
◉ पाँच
◉ चार
◉ तीन
Answer
तीन

79. ‘कपटी मित्र’ के लिए निम्नलिखित में से कौनसा मुहावरा है?

◉ कान का कच्चा
◉ काला अक्षर भैंस बराबर
◉ आस्तीन का साँप
◉ अक्ल का दुश्मन
Answer
आस्तीन का साँप

80. ‘वह अच्छों के साथ गाता है’ में ‘अच्छों’ है?

◉ संज्ञा
◉ विशेषण
◉ अव्यय
◉ क्रियाविशेषण
Answer
संज्ञा

7 thoughts on “Rajasthan Patwari Online Mock Test in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top