Rajasthan Patwari Online Mock Test in Hindi

41. राजस्थान में कितने कृषि विश्व विद्यालय हैं?

◉ 2
◉ 3
◉ 4
◉ 1
Answer
2

42. मधुबनी लोक कला किस राज्य से सम्बन्धित है?

◉ ओडिसा
◉ पश्चिम बंगाल
◉ विहार
◉ राजस्थान
Answer
विहार

43. ‘चवंरी’ कर की प्रकृति थी?

◉ कृषि उत्पादन पर कर
◉ आयात निर्यात पर कर
◉ पुत्री के विवाह पर कर
◉ राज्याभिषेक पर कर
Answer
पुत्री के विवाह पर कर

44. किस शहर को “सिटी ऑफ मालवा” कहते हैं?

◉ बाँसवाड़ा
◉ डूंगरपुर
◉ बारां
◉ झालावाड़
Answer
झालावाड़

45. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) कहाँ स्थित है?

◉ बाँसवाड़ा
◉ जोधपुर
◉ डूंगरपुर
◉ जैसलमेर
Answer
जोधपुर

46. कौनसे संवैधानिक संशोधन के आधार पर मताधिकार के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई?

◉ 59वें
◉ 60वें
◉ 61वें
◉ 62वें
Answer
61वें

47. “त्रिशुलिया- ढीगला-भीलाड़ी’ सम्बन्धित है?

◉ अभ्रक की खाने
◉ प्राचीन तोपें
◉ अस्त्र-शस्त्रों के नाम
◉ रियासत कालीन मुद्राएं
Answer
रियासत कालीन मुद्राएं
48. निम्नलिखित में कौनसा विलोम युग्म त्रुटिपूर्ण है?
◉ अपेक्षा – उपेक्षा
◉ अग्रज – अनुज
◉ उन्नत – अवगत
◉ आदान – प्रदान
Answer
उन्नत – अवगत

49. सिद्धान्तहीन व्यक्ति के लिए निम्नलिखित में से कौनसी लोकोक्ति आएगी?

◉ खाए तो पछताए न खाए तो पछताए।
◉ गंगा गए गंगादास, यमुना गए यमुनादास
◉ चिकने घड़े पर पानी नहीं ठहरता
◉ चोर चोरी से जाए पर हेराफेरी से न जाए
Answer
गंगा गए गंगादास, यमुना गए यमुनादास

50. ‘यशोधरा’ इस सन्धि का उदाहरण है?

◉ अयादि स्वर सन्धि
◉ यण स्वर सन्धि
◉ विसर्ग सन्धि
◉ दीर्घ सन्धि
Answer
विसर्ग सन्धि

51. ‘साधु’ का विलोम शब्द है?

◉ साधुनी
◉ सन्यासिनी
◉ साधवी
◉ असाधु
Answer
असाधु

52. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द तुर्की भाषा से हिन्दी में आया?

◉ चाय
◉ रिक्शा
◉ कमरा
◉ कैंची
Answer
कैंची

53. ‘लम्बोदर’ इस समास का उदाहरण है?

◉ तत्पुरुष
◉ बहुव्रीहि
◉ द्वन्द्व
◉ कर्मधारय
Answer
बहुव्रीहि

54. हिन्दी भाषा में कितने वचन होते हैं?

◉ एक वचन
◉ दो वचन
◉ तीन वचन
◉ चार वचन
Answer
दो वचन

55. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘संकर’ है?

◉ मयूर
◉ शिक्षा
◉ सेठ
◉ रेलगाड़ी
Answer
रेलगाड़ी

56. “नगर श्री शोध संस्थान’ स्थित है?

◉ चुरू
◉ जैसलमेर
◉ बीकानेर
◉ टोंक
Answer
चुरू

57. दो शब्दों, वाक्यांशों और वाक्यों को जोड़ने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?

◉ समुच्चयबोधक
◉ सम्बन्धबोधक
◉ विस्मयादिबोधक
◉ क्रियाविशेषण
Answer
समुच्चयबोधक

58. निम्नलिखित वाक्यों में कौनसा शुद्ध वाक्य है?

◉ बकरी का ताकतवर दृध होता है।
◉ बकरी का दूध ताकतवर होता है।
◉ दूध ताकतवर बकरी का होता है।
◉ होता है दूध बकरी का ताकतवर
Answer
बकरी का दूध ताकतवर होता है।

59. ‘जलेबी गुच्छा’ नामक आभूषण कहाँ प्रचलित हैं?

◉ भाकर क्षेत्र
◉ बागड़ क्षेत्र
◉ मेवात क्षेत्र
◉ शेखावाटी क्षेत्र
Answer
शेखावाटी क्षेत्र

60. निम्नलिखित संधि-विच्छेद में से किसमें ‘यण’ संधि है?

◉ नारी + इन्द्र
◉ शुभ + इच्छा
◉ मत + ऐक्य
◉ परि + आवरण
Answer
परि + आवरण

7 thoughts on “Rajasthan Patwari Online Mock Test in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top