21. राजस्थान के रजवाड़ों में सामन्तवादी प्रथा के प्रचलन की जानकारी किस इतिहासकार द्वारा दी गई?
◉ डॉ. गौरी शंकर ओझा
◉ अबुल फजल
◉ मुहणौत नैणसी
22. ‘विश्व वृक्ष उद्यान’ किस शहर में है?
◉ जोधपुर
◉ उदयपुर
◉ सिरोही
23. किस कानून के अन्तर्गत भारत के उच्चतम न्यायालय की समस्त कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?
◉ अनुच्छेद 145
◉ संसद का विधि निर्माण 1962
◉ अनुच्छेद 348
24. माधोसागर बाँध किस जिले में है?
◉ कोटा
◉ बूंदी
◉ दौसा
25. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म कब चलाया?
◉ 1582
◉ 1583
◉ 1589
26. राजस्थान में रेल वैगन का कारखाना कहाँ स्थित है?
◉ भरतपुर
◉ धौलपुर
◉ करौली
27. ‘पुरवाईयाँ’ क्या है?
◉ ग्रीष्म कालीन प्रचण्ड
◉ पश्चिमी विक्षोभ की वर्षा
◉ बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवा
28. महबूबा मुफ्ती किस पार्यं से सम्बन्धित है?
◉ काँग्रेस
◉ पीडीपी
◉ नेशनल काँफ्रेंस
29. लूनी की एकमात्र सहायक नदी जो अरावली से नहीं निकलती है?
◉ बाण्डी
◉ लीलड़ी
◉ जोजड़ी
30. त्रिस्तरीय पंचायती राज पद्धति की संस्तुति करने वाली समिति थी?
◉ गाडगिल समिति
◉ वी. के. राव समिति
◉ बी. आर. मेहता समिति
31. राज्य में रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना कहाँ की गई है?
◉ जोधपुर
◉ अजमेर
◉ सीकर
32. निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) राजस्थान से नहीं निकलता है?
◉ NH-9
◉ NH-12
◉ NH-14
33. ऐसे लोक देवता जिन्होंने धन की पूर्ति के लिए राजगढ़ के सेठों को लूटा?
◉ इलो जी
◉ ओमिया जी
◉ कला जी
34. प्रर्वतन निदेशालय को संक्षिप्त रूप में कहा जाता है?
◉ सीबीआई
◉ ईडी
◉ सीवीसी
35. हिन्दी को भारतीय संविधान में संघ की राजभाषा के रूप में कब मान्यता मिली?
◉ 14 सितम्बर, 1949
◉ 14 सितम्बर, 1951
◉ 5 सितम्बर, 1948
36. दिल्ली मुम्बई इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर परियोजना का 40% हिस्सा राजस्थान में है, जिसकी लम्बाई है?
◉ 576 किमी
◉ 676 किमी
◉ 750 किमी
37. निम्नलिखित में से एक जिला डाँग क्षेत्र का भाग नहीं है।
◉ करौली
◉ सवाई माधोपुर
◉ अलवर
38. पानी को ठण्डा रखने के पात्र ‘बादला’ कहाँ बनाए जाते हैं?
◉ बारां
◉ चुरू
◉ जोधपुर
39. नवीन व्यवस्था में जिलाधीश जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का-
◉ सचिव है।
◉ उपाध्यक्ष है।
◉ कार्यकारी निदेशक है।
40. ‘स्टेपीस’ नामक अस्थि शरीर के किस भाग से सम्बन्धित है?
◉ नाक
◉ पैर
◉ हाथ
nice
Papear NTPC ka bhi
Nice
Good
nice
Nice
Nice