Rajasthan Patwari ऑनलाइन टेस्ट सीरिज इन हिंदी

Rajasthan Patwari ऑनलाइन टेस्ट सीरिज इन हिंदी

Rsmssb Patwari Online Test Series –Rajasthan Patwari की भर्ती के लिए हर साल लाखों उम्मीद्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार Rajasthan Patwari भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है आज की इस पोस्ट में भी आपको Rajasthan Patwari की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर Test Series के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.

1. भूकम्प मापा जाता है?
• बोफोर्ट पैमाने में
• डेसीबल में
• न्यूटन में
• रिएक्टर पैमाने में
Answer
रिएक्टर पैमाने में

2. संविधान में उल्लेख नहीं है?

• लोक सेवा आयोग
• निर्वाचन आयोग
• योजना आयोग
• वित्त आयोग
Answer
योजना आयोग

3. किस शिलालेख में चौहानों को ‘वत्स गोत्रीय’ बताया है?

• चीरवे का लेख
• श्रृंगी ऋषि लेख
• बिजौलिया लेख
• रणकपुर लेख
Answer
बिजौलिया लेख

4. अक्सर अग्नि स्नान करने वाली लोक देवी ईड़ाणा माता का मन्दिर स्थित है?

• जालौर में
• बाड़मेर में
• उदयपुर में
• बाँरा में
Answer
उदयपुर में

5. प्रसिद्ध क्रान्तिकारी अर्जुन लाल सेठी के लिए यह किसने लिखा है कि “दधीचि जैसा त्याग और दृढ़ता लेकर जन्में और दृढ़ता से ही मृत्यु को गले लगाया”.

• केसरी सिंह बारहठ
• पं. सुन्दर लाल
• महात्मा गांधी
• रास बिहारी बोस
Answer
पं. सुन्दर लाल

6. निम्नलिखित में से कौन सौर मण्डल का भाग नहीं है?

• क्षुद्र ग्रह
• धूमकेतु
• ग्रह
• निहारिका
Answer
निहारिका

7. ‘लक्ष्मी-बज्जारी’ है?

• योजना का नाम
• अभ्रक की खाने
• तेल के कुएँ
• ग्रन्थों के नाम
Answer
अभ्रक की खाने

8. टांकला गाँव प्रसिद्ध है?

• खनिज के लिए
• कपास के लिए
• दरियों के लिए
• साड़ियों के लिए
Answer
दरियों के लिए

9. राजस्थान का अधिकांश भाग स्थित है?

• कर्क रेखा के पूर्व में
• कर्क रेखा के पश्चिम में
• कर्क रेखा के उत्तर में
• कर्क रेखा के दक्षिण में
Answer
कर्क रेखा के उत्तर में

10. किसने सैन्य शासन के क्षेत्र में “घोड़े दाग’ एवं ‘हुलिया’ प्रथा का प्रचलन किया?

• बलवन
• अलाउद्दीन खिलजी
• इल्तुतमिश
• सिकन्दर लोदी
Answer
अलाउद्दीन खिलजी

11. महर्षि वाल्मिकी ने राजपूताने के भू-भाग को नाम दिया?

• मरूकान्तार
• आर्यावर्त
• ब्रह्मवर्त
• हिन्दवाड़ा
Answer
मरूकान्तार

12. अकबर द्वारा महाराणा प्रताप को समझाने हेतु भेजे गए व्याक्तियों का सही क्रम है?

• जलाल खाँ, भगवंतदास, टोडरमल, मानसिंह
• जलाल खाँ, मानसिंह, येडरमल, भगवंत दास
• मानसिंह, भगवन्त दास, टोड़रमल, जलाल खाँ
• जलाल खाँ, मानसिंह, भगवंतदास, टोडरमल
Answer
जलाल खाँ, मानसिंह, भगवंतदास, टोडरमल

13. ‘कमल से भरे सरोवर’ किस शैली की विशेषता है?

• नाथद्वारा शैली
• किशनगढ़ शैली
• बूंदी शैली
• देवगढ़ शैली
Answer
किशनगढ़ शैली

14. कौनसा जोड़ा गलत है?

• पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र – उदयपुर
• राजस्थान प्राज्य विद्या संस्थान – बीकानेर
• नगर श्री शोध संस्थान – चुरू
• राजस्थान साहित्य अकादमी – उदयपुर
Answer
राजस्थान प्राज्य विद्या संस्थान – बीकानेर

15. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोत्तम विद्युत् चालक है?

• ताँबा
• लोहा
• एल्यूमिनियम
• चाँदी
Answer
चाँदी

16. पिछोला झील में स्थित जग मन्दिर के समान दूसरा जग मन्दिर राजस्थान में कहाँ देखा जाता है?

• मानसागर – जयपुर
• जैतसागर – बूंदी
• गैव सागर – हुँगरपुर
• किशोर सागर – कोटा
Answer
किशोर सागर – कोटा

17. राजस्थान का प्रथम पर्यटन पुलिस थाना कहाँ स्थापित किया गया?

• जयपुर
• जोधपुर
• अजमेर
• उदयपुर
Answer
उदयपुर

18. राजस्थान की सबसे लम्बी बावड़ी है?

• चाँद बावड़ी
• दूध बावड़ी
• रानी जी की बावड़ी
• मेड़तनी जी का बावड़ी
Answer
रानी जी की बावड़ी

19. रक्षा मंत्रालय द्वारा नई रक्षा खरीद नीति कब लागू की गई?

• 1 जून, 2013
• 10 जून, 2013
• 15 जून, 2013
• 30 मई, 2013
Answer
1 जून, 2013

20. राजस्थान में पहली बार ‘राईट टू रिकॉल’ का प्रयोग हुआ?

• नाहरगढ़-जयपुर
• झालरापाटन झालावाड़
• बाड़ी धौलपुर
• माँगरोल बाँरा
Answer
माँगरोल बाँरा

21. निम्नलिखित में से कहाँ “आदिम संस्कृति का संग्रहालय स्थित

• कालीबंगा
• बागौर
• बैराठ
• आहड़
Answer
बागौर

22. भारत रत्न सम्मान की भाँति “राजस्थान रत्न सम्मान’ कब से प्रारम्भ किया गया?

• 17 दिसम्बर, 2012
• 14 नवम्बर, 2013
• 21 जून, 2014
• 5 सितम्बर, 2012
Answer
17 दिसम्बर, 2012

23. काकोरी काण्ड के आरोपी “अशफाक उल्ला खाँ’ को राजस्थान में किसने छिपाया

• प्रताप सिंह बारहठ
• विजय सिंह पथिक
• माणिक्य लाल वर्मा
• अर्जुन लाल सेठी
Answer
अर्जुन लाल सेठी

24. “कमल के फूल का बाग” कहाँ स्थित है जिसका वर्णन ”बाबरनामा’ में मिलता है?

• धौलपुर
• कोटा
• जैसलमेर
• जोधपुर
Answer
धौलपुर

25. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?

• भारतीय रिजर्व बैंक
• वित्त मंत्रालय
• भारतीय स्टेट बैंक
• इनमें से कोई नहीं
Answer
वित्त मंत्रालय

26. 1 मील बराबर हैं?

• 1.609 किमी
• 1.542 किमी
• 1.760 किमी
• 2.071 किमी
Answer
1.609 किमी

27. राष्ट्रीय राजमार्ग 79-A कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?

• किशनगढ़-व्यावर
• किसनगढ़ नसीराबाद
• किशनगढ़-अजमेर
• अजमेर-व्यावर
Answer
किसनगढ़ नसीराबाद

28. एडवेंचर महोत्सव आयोजित होता है?

• जयपुर में
• माउण्ट आबू में
• आमेर में
• कोटा में
Answer
कोटा में

29. निम्नलिखित में से किसे “इनसाइक्लोपीडिया ऑफ ब्रिटेनिका” में राजस्थानी भाषा की मशाल कहा है?

• सूर्यमल्ल मिश्रण
• कन्हैयालाल सेठियाँ
• सीताराम लालस
• भरत व्यास
Answer
सीताराम लालस

30. ‘नखलिस्तान’ नामक पत्रिका किस संस्थान द्वारा प्रकाशित होती है?

• अरबी-फारसी शोध संस्थान
• प्राच्य विद्या संस्थान
• राजस्थान उर्दू अकादमी
• राजस्थान माणक प्रकाशन
Answer
राजस्थान उर्दू अकादमी

1 thought on “Rajasthan Patwari ऑनलाइन टेस्ट सीरिज इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top