राजस्थान के प्रमुख मेले (Rajasthan Ke Pramukh Mele )

राजस्थान के प्रमुख मेले (Rajasthan Ke Pramukh Mele )

Rajasthan Ke Pramukh Mele In Hindi – राजस्थान ( Rajasthan) भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है.राजस्थान में अनेकों मेले लगते है .राजस्थान में अधिकांश मेले पर्व व त्यौहार के साथ जुड़े हुए हैं। जहां पर मेला लगता है वहां दूर-दूर से लोग आते हैं. इसलिए राजस्थान की परीक्षाओं में राजस्थान के मेले एंव पशु मेले (Rajasthan Ke Pramukh Mele) से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .अगर आप भी राजस्थान की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको राजस्थान के प्रमुख मेले के बारे में पता होना चाहिए.नीचे आपको राजस्थान में लगने वाले प्रमुख व प्रसिद्ध मेले की जानकारी निम्न है, साथ ही यह मेले किस स्थान पर (कहाँ लगते हैं) व कब लगते हैं उसकी भी जानकारी यहाँ दी गयी है —

राजस्थान के प्रमुख मेले (Rajasthan Ke Pramukh Mele )

क्र. सं.मेले का नामस्थानतिथि/मास
1.आन्देश्वर पाश्र्वनाथ मेलाअन्देश्वरकार्तिक पूर्णिमा
2.भर्तृहरी का मेलाअलवरभादो माह
3.बाणगंगा का मेलाबैराठ (जयपुर)बैसाख माह
4.बेणेश्वर मेलाआसपुर (डूंगरपुर)फाल्गुन माह
5.बोरेश्वर मेलाबोरेश्वरवैशाख पुर्णिमा
6.बादशाह मेलाब्यावर (अजमेर)चैत्र कृष्णा प्रतिपदा
7.बुड्ढा जोहड़ मेलाबुड्ढा जोहड़ (श्रीगंगानगर)श्रावण अमावस्या
8.चार भुजा का मेलाचारभुजा (मेवाड)भाद्र की शुक्ला एकादशी
9.चामुण्डा माता मेलाजोधपुरआश्विन शुक्ला नवमी
10.दशहरा मेलाकोटाआश्विन शुक्ला दशमी
11.दादूजी का मेलानरायणा (जयपुर)फाल्गुन शुक्ला पंचमी से एकादशी
12.डोल मेलाबारांभाद्रपद शुक्ला एकादशी
13.देवजी का मेलाआसीन्द (भीलवाड़ा)भाद्रपद शुक्ला
14.गणेश मेलारणथम्भौर (सवाई मधोपुर)गणेश चतुर्थी
15.गोगाजी का मेलागोगामैड़ी (नाहर, गंगानगर)भाद्रपद नवमी
16.घुस्मेश्वर का मेलाशिवाड़ (सवाई माधोपुर)शिवरात्री
17.गणगौर मेलाजयपुरचैत्र शुक्ला तृतीया व चतुर्थी
18.गोतमेश्वर मेलागोतमेश्वरबैशाख पूर्णिमा से ज्येष्ठ द्वितीय तक
19.घोटियाआम्बा मेलाबुड़वा (बाँसवाड़ा)चैत्र अमावस्या से द्वितीया
20.जम्भेश्वर मेलामुकाम (नोखा, बीकानेर)फाल्गुन एवं आसोज माह
21.जीण माता का मेलारेवा़सा (सीकर)चित्र व आश्विन नवरात्रि
22.जसनाथजी का मेलाकतरियासर (बीकानेर)चैत्र शुक्ला सप्तमी
23.कैला देवी का मेलाकैलादेवी मंदिर (करौली)चैत्रमास की शुक्ल अष्टमी
24.कपिल मुनि का मेलाकोलायत (बीकानेर)कार्तिक पूर्णिमा
25.केशरिया नाथ जी का मेलाघुलेल (मेवाड़)चैत्र बदी अष्टमी
26.करणी माता का मेलादशनोक (बीकानेर)चैत्र माह (नवरात्र)
27.कोलायत मेलाकोलायत (बीकानेर)कार्तिक पूर्णिमा
28.खजड़ली मेलाखजड़ली (जोधपुर)भाद्रपद शुक्ला दशमी
29.कल्याणजी का मेलाडिग्गी (टोंक)भाद्रपद शुक्ला एकादशी
30.लालदासजी का मेलाधोलीदूब (अलवर)आश्विन पूर्णिमा
31.महावीर जी का मेलाडिंडौन (करौली)चैत्र मास
32.माता कुडंलनी का मेलारश्मी (चित्तौड़गढ़)बैसाख पूर्णिमा
33.मातृकुण्डिया मेलाहरनाथपुरबैशाख पूर्णिमा
34.मचकुण्ड मेलामचकुण्ड (धौलपुर)भाद्रपद शुक्ला षष्ठी
35.निम्बोकानाथ मेलानिम्बोकानाथ (डूँगरपुर)बैशाख पूर्णिमा
36.पुष्कर मेलापुष्कर (अजमेर)कार्तिक पूर्णिमा
37.पदमपुरा मेलापदमपुरा (जयपुर)कार्तिक पूर्णिमा
38.पाण्डुपोल हनुमान मेलापाण्डुपोल (अलवर)भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी
39.परशुराम महोदय मेलासादड़ी (पाली)श्रावण शुक्ला सप्तमी
40.राणी सती का मेलाझुंझनूंभादवा मास
41.रामदेव जी का मेलापोकरण (जैसलमेर)भाद्रपद
42.ऋषभदेवजी का मेलाऋषभदेवचैत्र कृष्णा अष्टमी
43.शीतला माता का मेलाचाकसू (जयपुर)चैत्र कृष्णाष्टमी
44.साहवा सिख मेलासाहवा (चुरू)कार्तिक पूर्णिमा
45.सालेश्वर महादेव मेलागुढ़ा प्रतापसिहं (पाली)श्रावण शुक्ला षष्ठी व सप्तमी
46.सालासर हनुमान मेलासालासर (चुरू)चैत्र पूर्णिमा
47.सारणेश्वर महादेव मेलासिरोहीभाद्रपद शु्क्ला द्वादशी
48.सोनाण खेतला मेलासारंगवासचैत्र शुक्ला प्रतिपदा एवं द्वितीय
49.शाकम्भरी माता मेलाशाकम्भरीचैत्र व आश्विन नवरात्रि
50.तेजाजी का मेलापर्वतसर (नागौर)भाद्र पद
51.तिलवाड़ा का मेलातिलवाड़ाचैत्र मास
52.त्रिपुरा सुंदरी मेलातलवाड़ा (बाॅसवाड़ा)नवरात्रि
53.तीज मेलाजयपुरश्रावण शुक्ला तृतीया व चतुर्थी
54.वीरपुरी का मेलामंडोर (जोधपुर)श्रावण मास
55.विराटनगर का मेलाविराटनगर (जयपुर)बैशाख मास

राजस्थान के प्रसिद्ध पशु मेले (Rajasthan Ke Pashu Mele)

नीचे आपको राजस्थान के प्रसिद्ध पशु मेले की जानकारी दी गई है –

क्र. सं.पशु मेले का नामस्थानजिलानस्ल
1.बहरोड़ पशु मेलाबहरोड़अलवरमुर्राह
2.श्री बलदेव पशु मेलामेड़ता सिटीनागौरनागौरी
3.चित्तौड़गढ़ पशु मेलाचित्तौड़गढ़चित्तौड़गढ़
4.चन्द्रभागा पशु मेलाझालरापाटनझालावाड़मालवी गाय व भेड़
5.गोगामेड़ी पशु मेलागोगामेड़ीहनुमानगढ़हरियाणवी व राठी
6.गोमती सागर पशु मेलाझालरापाटनझालावाड़मालवी
7.जसवंत पशु मेलाभरतपुरभरतपुरहरियाणवी
8.मल्लीनाथ / तिलवाड़ा पशु मेलातिलवाड़ाबाड़मेरकाँकरेज व थारपारकर
9.पुष्कर पशु मेलापुष्करअजमेरगिर
10.रामदेव पशु मेलानागौरनागौरनागौर
11.शिवरात्रि पशु मेलाकरौलीकरौलीहरियाणवी
12.तेजाजी पशु मेलापरबतसरनागौरनागौरी

इस पोस्ट में राजस्थान मेला लिस्ट , राजस्थान के प्रमुख मेले और त्यौहार,राजस्थान के प्रमुख मेले एंव पशु मेले, Rajasthan Ke Mele राजस्थान के प्रमुख मेले ,राजस्थान के प्रमुख मेले व स्थान ,राजस्थान के प्रमुख मेले trick ,राजस्थान के पशु मेले, राजस्थान का मेला,राजस्थान एवं जयपुर के प्रमुख मेले एवं पशु मेले ,Major Fairs of Rajasthan ,Rajasthan Ke Pramukh Mele , Rajasthan Ke Mele Pdf Download राजस्थान के लोक मेले ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top