Rajasthan Jail Prahari Solved Paper In Hindi

Rajasthan Jail Prahari Solved Paper In Hindi

Rajasthan ने अब हाल ही में Rajasthan Jail Prahari के लिए नौकरियां निकाली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे.इसलिए Rajasthan Jail Prahari की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rajasthan Jail Prahari Paper 2017 Jail Prahari Solved Paper 2017 Jail Prahari Paper 2017 Pdf Rajasthan Jail Prahari Old Paper Download से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में पूछे गए और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

1. राजस्थान के किस किसान आंदोलन में सेवा संघ के साथ हुए समझौते को सरकार ने बोल्शेविक फैसले की संज्ञा दी?
◉ बिजोलिया किसान आंदोलन
◉ बेगू किसान आंदोलन
◉ शेखावाटी किसान आंदोलन
◉ अलवर किसान आंदोलन
Answer
बेगू किसान आंदोलन

2. राजस्थान के 12 शहरों में जल आपूर्ति और सीवरेज प्रबंधक के लिए एशियन विकास बैंक भारत सरकार और राजस्थान सरकार के मध्य कितने करोड़ रुपए की परियोजना के लिए समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए गए?

◉ 1,200 करोड़ रुपए
◉ 2,400 करोड़ रुपए
◉ 3,600 करोड़ रुपए
◉ 4,800 करोड़ रुपए
Answer
4,800 करोड़ रुपए

3. गांधीजी ने भारत छोडो आंदोलन कब शुरू किया था?

◉ 1940
◉ 1942
◉ 1945
◉ 1946
Answer
1942

4. राजस्थान की वह एकमात्र रियासत कौन सी थी जिसने अपने राज्य में पूर्ण उत्तरदाई शासन की स्थापना 14 अगस्त 1947 को ही कर दी थी?

◉ प्रतापगढ़
◉ अलवर
◉ शाहपुरा
◉ टोंक
Answer
अलवर

5. नीचे दिए गए किन आंदोलनो के संदर्भ में चौरा चौरा की हिंसात्मक घटना हुई?

◉ सविनय अवज्ञा आंदोलन
◉ असहयोग आंदोलन
◉ भारत छोड़ो आंदोलन
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
असहयोग आंदोलन

6. नीचे दिए गए अंको की श्रृंखला को देखें कितने विषम अंकों के तुरंत पहले और तुरंत बाद सम अंक आते हैं? 296813487652134368

◉ 4
◉ 3
◉ 5
◉ 6
Answer
4

7. जैसलमेर जिले के तीन तटवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए राजस्थान राज्य सरकार ने किसके साथ 300 करोड़ रुपए के समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

◉ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
◉ दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड
◉ मित्तल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
◉ सिंघानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड
Answer
दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड

8. राजस्थान में स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति है?

◉ डॉ. पी.के. कालरा
◉ प्रो. अमरीश सिंह
◉ एस. एस. वर्मा
◉ एम. एम. सालुंखे
Answer
एम. एम. सालुंखे

9. गायब पद ज्ञात करें?
13 (168) 13, 14 (181) 13, 15 (?) 13,

◉ 190
◉ 194
◉ 195
◉ 196
Answer
194

10. 100 छात्रों की एक कक्षा में 32 छात्र भौतिकी 26 छात्र रसायन शास्त्र और 12 छात्र दोनों का अध्ययन करते हैं कितने छात्र न तो भौतिकी और न ही रसायन का अध्ययन करते हैं?

◉ 54
◉ 56
◉ 46
◉ 48
Answer
54

11. सुभाष चंद्र बोस ने जोधपुर की यात्रा की थी?

◉ 1929 ई. में
◉ 1936 ई.में
◉ 1938 ई.में
◉ 1942 ई.में
Answer
1938 ई.में

12. यदि INDIA = 12211 , PAKISTAN = 21212212, तब CHINA = ?

◉ 22121
◉ 22212
◉ 21221
◉ 22112
Answer
22121

13. सर टॉमस रो ने अपना परिचय मुगल सम्राट जहांगीर को किस स्थान पर दिया?

◉ मेहरानगढ़ (जोधपुर)
◉ मैगजीन दुर्ग (अजमेर)
◉ लोहागढ़ दुर्ग (भरतपुर)
◉ बसंतगढ़ दुर्ग (सिरोही)
Answer
मैगजीन दुर्ग (अजमेर)

14. 1857 के विप्लव के समय राजस्थान में एजेंट टू द गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत है?

कैप्टन शॉवर्स
◉ जॉर्ज पेट्रिक लॉरेन्स
◉ मेजर बर्टन
◉ कैप्टन मोक मेसन
Answer
मेजर बर्टन

15. निम्नलिखित में से किसका प्रशांतक औषध के रूप में इस्तेमाल किया जाता है?

◉ ग्लूकोज
◉ ऐम्पिसिलीन
◉ ऐस्पिरिन
◉ वैलियम
Answer
वैलियम

16. A 10 मीटर सामने की ओर और 10 मीटर दांयी और चलता है फिर हर बार बायीं और मुड़कर वह क्रमशः 5,15 और 15 मीटर चलता है वह अब अपने सामने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?

◉ 5 मीटर
◉ 10 मीटर
◉ 20 मीटर
◉ 25 मीटर
Answer
5 मीटर

17. गदर क्रांति आरंभ होने का सबसे प्रमुख कारण क्या था?

◉ प्रथम विश्वयुद्ध आरंभ होना
◉ करतार सिंह सराभा को फांसी देना
◉ कोमागाता मारू घटना
◉ लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
Answer
कोमागाता मारू घटना

18. निम्नलिखित में से कौन सा ब्राउज़र नहीं है?

◉ एंड्रॉयड
◉ फायरफ़ॉक्स
◉ क्रोम
◉ सफारी
एंड्रॉयड [/su_spoiler]

19. निम्न क्रम में छूटी हुई संख्या का पता लगाइए? 8,24,48,80, . … .168

◉ 120
◉ 108
◉ 96
◉ 72
Answer
120

20. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान से नहीं निकलता है?

◉ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8
◉ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9
◉ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12
◉ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14
Answer
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9

21. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता विद्रोह में भाग लेने वाली प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थी?

◉ कस्तूरबा गांधी
◉ भिकाजी कामा
◉ सरोजिनी नायडू
◉ बेगम हजरत महल
Answer
बेगम हजरत महल

22. यदि + का अर्थ है ÷ . – का अर्थ है + , X का अर्थ है – और ÷ का अर्थ है तो 8 ÷ 4 – 6 + 3 X 4 = ?

◉ 4
◉ 14
◉ 28
◉ 30
Answer
30

23. सिमुका ने किस राजवंश की स्थापना की थी?

◉ पल्लव
◉ सतवाहन
◉ राष्ट्रकूट
◉ हूण
सतवाहन[/su_spoiler]

24. राजस्थान आईटी नीति 2015 का मुख्य उद्देश्य है?

◉ 2020 तक 7 स्मार्ट सिटी स्थापित करना
◉ 2025 तक 5,000 लोगों को आईटी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाना
◉ जयपुर को उत्तर पश्चिम भारत का आईटी हब बनाना
◉ उपयुक्त सभी
Answer
उपयुक्त सभी

25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1931 के कराची अधिवेशन में किसने अध्यक्षता की?

◉ सरदार पटेल
◉ सुभाष चंद्र बोस
◉ गांधीजी
◉ मौलाना आजाद
Answer
सरदार पटेल

26. गोविंद अपने घर से पश्चिम की ओर चलना प्रारंभ करता है 25 मीटर चलने के पश्चात दायी और मुड़कर 10 मीटर चलता है वह फिर बांयी और मुड़कर 10 मीटर चलकर फिर बायी ओर मुड़ता है और 40 मीटर चलता है वह बांयी और मुडता है और 5 मीटर चलता है अंत में वह अपने बायी ओर मुड़ता है अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है?

◉ दक्षिण
◉ पूरब
◉ उत्तर
◉ पश्चिम
Answer
उत्तर

27. श्रृंखला में आसन्न अक्षरों के बीच छोड़े गए अक्षरों को संख्या एक बढ़ती जाती है निम्नलिखित में से कौन सी श्रंखला इस नियम का पालन करती है?

◉ CPTOV
◉ HJHQV
◉ HCFKP
◉ IKNRW
Answer
IKNRW

28. राष्ट्रीय आय को प्राय कहा जाता है?

◉ NDP Mp
◉ NDP Fc
◉ NNP Mp
◉ NNP Fc
Answer
NNP Fc

29. एक कोड भाषा मै पेन का अर्थ इरेजर,इरेजर का अर्थ पुस्तक,पुस्तक का अर्थ स्केल,स्केल का अर्थ शार्पनर शार्पनर का अर्थ डस्टर और डस्टर का अर्थ टेबल है तो उस भाषा में ब्लैक बोर्ड को साफ करने के लिए प्रयुक्त वस्तु का नाम क्या है?

◉ इरेजर
◉ पुस्तक
◉ स्केल
◉ टेबल
Answer
टेबल

30. किस वर्ष को सहकारी शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया है?

◉ वर्ष 2003 को
◉ वर्ष 2009 को
◉ वर्ष 2004 को
◉ वर्ष 2005 को
Answer
वर्ष 2004 को

31. 33 * 11 * 3 * 6 = 115 ?

◉ + – X
◉ X ÷ –
◉ ÷ X –
◉ – X ÷
Answer
x ÷ –

32. राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण का नाम मत्स्य संघ रखने का सुझाव किसने दिया?

◉ श्री के. एम. मुंशी
◉ श्री पी सत्यनारायण राव
◉ श्री वी एन गाडगिल
◉ श्री शंकर राव देव
Answer
श्री के. एम. मुंशी

33. निम्नलिखित में विषम शब्द का पता लगाइए?

◉ समाचार पत्र
◉ प्रेस
◉ संस्करण
◉ ऑडिशन
Answer
ऑडिशन

34. निम्नलिखित में से किसे अपराध अभिलेख में सम्मिलित नहीं किया जाता?

◉ केस डायरी
◉ अपराध डायरी
◉ गैंग रजिस्टर
◉ ट्रंक काल रजिस्टर
Answer
ट्रंक काल रजिस्टर

35. नीचे दिए गए नदियों में कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में बहती है?

◉ सिंधु
◉ नर्मदा
◉ ताप्ती
◉ यमुना
Answer
यमुना

36. दक्षिण की ओर मुख करके राम चलना शुरू करता है और 30 मीटर चलने के बाद बायी ओर मुड़ता है वह 2 मीटर चलता है बायी और मुडता है एवं 30 मीटर चलता है वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?

◉ 25 मीटर,पश्चिम
◉ 25 मीटर,पूर्व
◉ 30 मीटर,पूर्व
◉ केवल आरंभिक बिंदु पर
Answer
25 मीटर,पूर्व

37. स्त्रियों कि रक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में आप क्या सोचते हैं?

◉ वे कोई काम के नहीं है
◉ उन्हें सही तरह से लागू करने की आवश्यकता है
◉ उनका कोई मूल्य नहीं है
◉ वे केवल समय व्यक्त करते हैं
Answer
उन्हें सही तरह से लागू करने की आवश्यकता है

38. निम्नलिखित अंकमाला में एक अंक गायब है आपको इस अंक माला के पैटर्न को समझना है और फिर गायब अंक को लिखना है? 17,7,24,19,9,28, ……. 8,31,27,10,37

◉ 21
◉ 18
◉ 12
◉ 23
Answer
23

39. नीचे दिए गए प्रश्न में निम्नलिखित चार में से तीन एक निश्चित तरीके से एक समान है और इस तरह एक समूह का निर्माण करते हैं इनमें से कौन उस समूह का हिस्सा नहीं है?

◉ JR
◉ IR
◉ CX
◉ FU
Answer
JR

40. बुद्धचरित किसके द्वारा लिखा गया?

◉ अमरसिहा
◉ भासा
◉ वीरासेन
◉ अश्वघोष
Answer
अश्वघोष

41. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को क्रमानुसार अंक प्रदान किए जाये,तो नीचे दिए उत्तरों में से किसी एक में एक सार्थक शब्द निहित है उस उत्तर को पहचानिये?

◉ 5,18,5,8,1,3,5
◉ 20,5,1,3,8,5,18
◉ 5,1,3,5,20,8,18
◉ 18,5,3,8,1,5,20
Answer
20,5,1,3,8,5,18

42. उपसरपंच का निर्वाचन कैसे होता है?

◉ प्रत्यक्ष जनता द्वारा
◉ निर्वाचित सरपंच एवं पंचों द्वारा चयन
◉ जिला परिषद द्वारा मनोनयन
◉ पंचायत समिति द्वारा मनोनीत
Answer
निर्वाचित सरपंच एवं पंचों द्वारा चयन

43. शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त होने जा रही चंदीपुर और कोलूखेड़ीकला ग्राम पंचायत के किस जिले के अंतर्गत आती है?

◉ झालाबाडा
◉ बांसवाड़ा
◉ डूंगरपुर
◉ भीलवाड़ा
Answer
झालाबाडा

44. दूसरों से अलग जोड़े का चयन करें?

◉ कठिन और मुलायम
◉ गर्म और ठंडे
◉ सही और गलत
◉ आ और आने
Answer
आ और आने

45. निम्नलिखित को उनके आकार के अनुसार बढ़ते क्रम में सजाइए कर्नाटक,केरल,तमिलनाडु,तेलंगाना
◉ केरल,तेलंगाना,तमिलनाडु, कर्नाटक
◉ केरल,तेलंगाना,तमिलनाडु, कर्नाटक
◉ केरल,कर्नाटक,तमिलनाडु,तेलंगाना
◉ कर्नाटक,तमिलनाडु,तेलंगाना,केरल

Answer
कर्नाटक,तमिलनाडु,तेलंगाना,केरल

इस पोस्ट में आपको Rajasthan Jail Prahari Exam Paper 2017 Rajasthan Jail Prahari Previous Paper Pdf Rajasthan Jail Prahari Written Exam 2013 Solved Paper Pdf जेल प्रहरी मॉडल पेपर पीडीऍफ़ राजस्थान जेल प्रहरी क्वेश्चन पेपर जेल प्रहरी पेपर 2017 जेल प्रहरी एग्जाम पेपर राजस्थान जेल प्रहरी मॉडल पेपर जेल पहरी पेपर 2017 राजस्थान जेल प्रहरी क्वेश्चन पेपर २०१७ से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

3 thoughts on “Rajasthan Jail Prahari Solved Paper In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top