Rajasthan High Court Group D Mock Test 2020 in Hindi

Rajasthan High Court Group D Mock Test 2020 in Hindi

Rajasthan High Court हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलता है .अब हाल ही में Rajasthan High Court ने Class IV Group D Driver के लिए नौकरी निकाली है जिसके लिए लाखों उम्मीदवार अपना फॉर्म अप्लाई करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन सभी के लिए इस पोस्ट में Rajasthan High Court Group D Exam Online tests ,Rajasthan High Court Group D Mock Test Series, Rajasthan High Court Group D Solved Paper in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए गए है .यह प्रश्न पर बार Rajasthan High Court Group D की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1. ‘तीन भुजाओं का समाहार’ में कौनसा समास है
(1) द्विगु
(2) तत्पुरूष
(3) बहुव्रीहि
(4) द्वन्द्व
Answer
द्विगु
2. निम्न में से ‘लक्ष्य’ का पर्यायवाची शब्द बताइये
(1) उद्देश्य
(2) परिणय
(3) मलकर्ता
(4) ज्ञानदा
Answer
उद्देश्य
3. घात शब्द का विलोम क्या होगा
(1) घृणा
(2) दोष
(3) प्रतिघात
(4) लाघव
Answer
प्रतिघात
4. ‘हृदय’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(1) वक्षस्थल
(2) पाणि
(3) हिय
(4) उर
Answer
पाणि
5. नीचे दिये गये विकल्पों में से असत्य विकल्प का चयन कीजिए
(1) अहंकार – स्वर संधि
(2) तद्रूप – व्यंजन संधि
(3) मृत्युंजय – व्यंजन संधि
(4) चयन – स्वर संधि
Answer
अहंकार – स्वर संधि
6. जो इस जगत में कठिनाई से प्राप्त हो कहलाता हैं
(1) दुर्गम
(2) अलौकिक
(3) अस्वाभाविक
(4) साधारण
Answer
अलौकिक
7. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए
(1) पनि
(2) पत्नी
(3) बिमार
(4) पुज्य
Answer
पत्नी
8. ‘जिसका काम हो उसके द्वारा कुछ भी नहीं किया जाना’ भावार्थ वाली लोकोक्ति है
(1) यथा राजा तथा प्रजा।
(2) राम की माया कहीं धूप कहीं छाया।
(3) मुद्दई सुस्त, गवाह चुस्त।
(4) मानो तो देवता नहीं तो पत्थर।
Answer
मुद्दई सुस्त, गवाह चुस्त
9. ‘मिठास’ शब्द क्या है
(1) भाववाचक संज्ञा
(2) विशेषण
(3) अव्यय
(4) क्रिया-विशेषण
Answer
भाववाचक संज्ञा
10. किस विकल्प में सामासिक पद का विग्रह सही है
(1) चारपाई – चार पावों (पैरों) का समाहार
(2) पंचरंगा – पाँच रंगों का समाहार
(3) द्विगु – दो गायों का समाहार
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
11. निम्न में से कौनसा उदाहरण द्विगु समास का है
(1) चतुर्वेद
(2) पंचानन
(3) दशमुख
(4) चतुर्भुज
Answer
चतुर्वेद
12. किस वाक्य में ‘स्थानवाचक’ क्रिया विशेषण है
(1) आप यहाँ बैठिए
(2) वह धीरे-धीरे चलता है
(3) मोहन जयपुर से अभी आया है।
(4) गुरुजी बहुत कम बोलते हैं।
Answer
आप यहाँ बैठिए
13. ‘एक साधन से दो कार्यों का सिद्ध होना’ अभिप्राय युक्त लोकोक्ति है
(1) एक और एक ग्यारह
(2) एक पंथ दो काज
(3) अन्धा क्या चाहे दो आँखें
(4) एक चुप सौ को हरावें
Answer
एक पंथ दो काज
14. सुख-समृद्धि में पोषित व्यक्ति को दूसरों के दुःखों का अनुमान नहीं होता’ भावार्थ युक्त लोकोक्ति है
(1) सावन सूखा न भादो हरा।
(2) सहज पके सो मीठा होय।
(3) हाथ कंगन को आरसी क्या।
(4) सावन के अन्धे को हरा ही हरा दिखता है
Answer
सावन के अन्धे को हरा ही हरा दिखता है
15. निम्नलिखित में से किस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया का प्रयोग है
(1) मोहन पत्र लिखता रहा है
(2) मेघा भोजन कर रही है
(3) चिड़िया दाना चुग रही है
(4) अंकिता खोलकर पढ़ने बैठेगी
Answer
अंकिता खोलकर पढ़ने बैठेगी
16. निम्न में से कौनसा उदाहरण अपादान तत्पुरूष समास का है
(1) पदच्यूत
(2) सेवामुक्त
(3) जन्मांध
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
17. किस क्रम में सर्वनाम का भेद नहीं है
(1) पुरुषवाचक सर्वनाम
(2) निजवाचक सर्वनाम
(3) संबंधवाचक सर्वनाम
(4) अस्तित्यवाचक सर्वनाम
Answer
अस्तित्यवाचक सर्वनाम
18.निम्न में से किस विकल्प में संधि और संधि विच्छेद का युग्म सही नहीं है
(1) उत् + दार = उद्धार
(2) उत् + यान = उद्यान
(3) जगत् + अम्बा = जगदम्बा
(4) विपद् + जाल = विपज्जाल
Answer
उत् + दार = उद्धार
19. ‘जरा’ शब्द का विलोम क्या है
(1) जाग्रत
(2) शैशव
(3) ज्योत्सना
(4) सुषुप्त
Answer
शैशव
20. ‘सोना’ शब्द है
(1) क्रिया विशेषण
(2) सर्वनाम
(3) विशेषण
(4) संज्ञा
Answer
संज्ञा
21. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य है
(1) श्रीकृष्ण के अनेक नाम प्रमुख है।
(2) श्रीकृष्ण के अनेक प्रकार के नाम हैं।
(3) श्रीकृष्ण के अनेक नाम है।
(4) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
Answer
श्रीकृष्ण के अनेक नाम है
22. ‘हीरा’ का पर्यायवाची शब्द है
(1) लहरी
(2) कुंजर
(3) कुलिश
(4) रिपु
Answer
कुलिश
23. क्रिया के जिस रूप से काम होने का पता चले उसे क्या कहते हैं
(1) वर्तमान काल
(2) भूतकाल
(3) भविष्यकाल
(4) कोई नहीं
Answer
वर्तमान काल
24. इनमें से कौनसा स्वर दीर्घ है
(1)इ
(2) उ
(3) ऋ
(4) आ
Answer
25. उच्चारण की दृष्टि से कौनसा वर्ण ‘तालव्य’ है
(1) ट
(2) ज
(3) क
(4) व
Answer
26. इनमें ‘उत्क्षिप्त’ व्यंजन कौनसा है
(1) ल
(2) ड़
(3) र
(4) फ
Answer
ड़
27. ‘त्रिलोक’ शब्द में कौनसा समास है
(1) बहुव्रीहि
(2) द्विगु
(3) तत्पुरूष
(4) कर्मधारय
Answer
द्विगु
28. ‘संस्कृति’ शब्द का संधि विच्छेद है
(1) संस् + कृति
(2) सम् + कृति
(3) सन् + कृति
(4) सम् + कृती
Answer
सम् + कृति
29. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं
(1) तीन
(2) चार
(3) पाँच
(4) छः
Answer
छः
30. वर्तनी संबंधी अशुद्धि से युक्त कौनसा शब्द है
(1) महिना
(2) लीजिए
(3) शताब्दी
(4) श्रीमति
Answer
महिना
31. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए।
(1) मुल्य
(2) मूल्य
(3) रुप
(4) रूपया
Answer
मूल्य
32. ‘कामायनी’ के रचयिता जयशंकर प्रसाद हैं- इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है
(1) कारक संबंधी अशुद्धि
(2) वचन संबंधी अशुद्धि
(3) वर्तनी संबंधी अशुद्धि
(4) लिंग संबंधी अशुद्धि
Answer
वर्तनी संबंधी अशुद्धि
33. कौनसा उदाहरण द्विगु समास का नहीं है
(1) चतुरानन
(2) पक्षद्वय
(3) सप्तर्षि
(4) चतुर्मास
Answer
चतुरानन
34. निम्न में से किस विकल्प में सही संधि विच्छेद है
(1) वाड्.मय = वाक् + मय
(2) उन्नायक = उत् + नायक
(3) षण्मास = षण् + मास
(4) 1 व 2 दोनों
Answer
1 व 2 दोनों
35. निम्न में से ‘पुत्री’ शब्द के पर्यायवाची शब्द का समूह कौनसा है
(1) अचला, वसुधा, बेटी, लड़की :
(2) सुता, लाली, अचली, वसुमति
(3) अबला, तरूणी, श्यामा, वसुमति
(4) तनया, आत्मजा, नन्दिनी, तनुजा
Answer
तनया, आत्मजा, नन्दिनी, तनुजा
36. ‘उन्मूलन’ का संधि विच्छेद हैं
(1) उद् + मूलन
(2) उत् + मूलन
(3) उन् + मूलन
(4) उन्म + उलन
Answer
उत् + मूलन
37. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए।
(1) युयुत्सा
(2) परिक्षा
(3) परीक्षा
(4) श्रीमति
Answer
परीक्षा
38. ‘यदि हम अब भी नहीं सँभले तो उसके विनाशकारी परिणाम शीघ्र सामने आएँगे’ वाक्य में कौनसे काल की प्रयुक्ति हुई है
(1) आसन्न भूतकाल
(2) संदिग्ध वर्तमान
(3) आज्ञार्थ वर्तमान
(4) संभाव्य भविष्यत्
Answer
संभाव्य भविष्यत्
39. अपनी अयोग्यता छिपाने हेतु साधनों को दोष देना’ भाव वाली लोकोक्ति है
(1) नाच न जाने आँगन टेढ़ा।
(2) अधजल गगरी छलकत जाये।
(3) आधा तीतर आधा बटेर।
(4) अंधे के हाथ बटेर लग जाना।
Answer
नाच न जाने आँगन टेढ़ा
40. ‘बलबीर लखनऊ गया था’ वाक्य में काल हैं
(1) अपूर्ण भूत
(2) सामान्य भूत
(3) आसन्न भूत
(4) पूर्ण भूत
Answer
पूर्ण भूत

ENGLISH
Direction (41-43): choose the crorrect option which is synonym to the given word from following options..

41. Amiable
(1) Adept
(2) Anonymous
(3) Elated
(4) Friendly
Answer
Friendly
42. Despicable
(1) Dislike
(2) like
(3) Amiable
(4) Reverence
Answer
Dislike
43. Ebb
(1) Recede
(2) Ecstasy
(3) Despicable
(4) Mount
Answer
Recede

Direction (44-45): Choose the Antonym (Opposite)

44. Adamant
(1) Liberal
(2) Yielding
(3) Barren
(4) Novice
Answer
Yielding
45. Gregarious
(1) Recluse
(2) Social
(3) Adamant
(4) Potent
Answer
Recluse

Direction (46-47): Select the appropriate one word for given sentence.

46. The plants of a particular region.
(1) Z00
(2) Fauna
(3) Museum
(4) Flora
Answer
Flora
47. One who hates mankind.
(1) Misanthropist
(2) Misnomer
(3) Misogynist
(4) Philanthropist
Answer
Misanthropist
48. …. ………… are an example of a folded mountain range.
(1) Himalayas
(2) The Himalayas
(3) Either could be used here
(4) None of these
Answer
The Himalayas
49. ………….. is the largest desert in the world.
(1) Sahara
(2) The Sahara
(3) Either could be used here
(4) None of these
Answer
Sahara
50. We ….. to a new place, as the old place was too small for us.
(1) shifted
(2) shifts
(3) is going to shift
(4) shift
Answer
shifted
51. वह कल परीक्षा देने जाएगी
(1) She goes to take exam tomorrow.
(2) She goes to give exam tomorrow.
(3) She will go to take exam tomorrow:
(4) She will go to give exam tomorrow.
Answer
She will go to take exam tomorrow:
52.Fill in blank space the correct modal. ……….. you help me with the housework, please
(1) Could
(2) Will
(3) Should
(4) may
Answer
Could
53. ….. you take care of my dog for a day
(1) Will
(2) Shall
(3) Should
(4) may
Answer
Will

Direction (54-55): Change the following sentences in passive voice.

54. You must write off all those bad debts.
(1) You must be written off by all those bad debts.
(2) All those bad debts must be written off by you.
(3) Write off all those bad debts.
(4) All those bad debts could be written off.
Answer
All those bad debts must be written off by you
55. We make butter from milk.
(1) Butter is make from milk by us.
(2) Butter is made from milk by us.
(3) Butter is make with milk by us.
(4) form milk butter is made by us.
Answer
Butter is made from milk by us.

Direction (56): Identify the type of sentence.

56. The person who was injured in the accident needed help Immediately.
(1) Simple sentence
(2) Complex sentence
(3) Compound sentence
(4) None of these
Answer
Complex sentence

Direction (57-58): change the speech from direct to indirect speech.

57. My friend said, “I am leaving today.”
(1) My friend said that he is leaving today.
(2) My friend said that he was leaving today.
(3) My friend said that he leaves today.
(4) My friend said that he was leaving that day.
Answer
My friend said that he was leaving that day
58. She promised, “I will do it tomorrow.”
(1) She promised that she will do it tomorrow..
(2) She promised that she will do it the next day….
(3) She promised that she would do it tomorrow.
(4) She promised that she would do it the next day.
Answer
She promised that she would do it the next day

Direction (59-60): Change the gender

59. Horse
(1) Horse
(2) Horsess
(3) Maid
(4) None of these
Answer
Maid
60. Monk
(1) Monk
(2) Monkess
(3) Nun
(4) None of these
Answer
Nun
61. गुप्त
(1) Brazzen
(2) Clandestine
(3) Cahoots
(4) Adept
Answer
Clandestine

Direction (62): Arrange in logical order. Where 1 and 6 are arranged already..

62. 1. In ancient times
P. enjoying many comforts
Q. of the population which did
R. most of the work without
S. vast majority
6. had scarcely any political power.
(1) PQRS
(2) SQRP
(3) QRPS
(4) RPSQ
Answer
SQRP

Direction (63): Arrange the following sentences in correct order to make meaningful, where S, and S, are first and last sentence respectively.

63. S. Love for the country is necessity.
P Similarly nationalism has to be sacrificed at the alter of internationalism.
Q. But it should in no way exceed the limits and take the ___shape of jingoism.
R Provincialism has to be sacrificed in the interest of the nation as a whole.
S. There is no reason why the nations of the world cannot live together with harmony and peace.
S. God created the globe, but man drew lines of hatred and enmity on if.
(1) PRQs.
(2) QSPR
(3) PSQR
(4) QRPS
Answer
QRPS

Direction (64-65): Find the error,if any in following sentence.

64. …….. of the animals that live in the desert are noctumal.
(1) Much
(2) Some
(4) Every
(3) Each
Answer
Some
65. I would like to have helped my friend but I had …… time so I had to refuse her,
(1) few
(2) plenty
(3) a little
(4) little
Answer
little
66. राजस्थान में आदिवासी पुरूषों द्वारा पहनी जाने वाली तंग धोती को क्या कहा जाता है
(1) पोतिया
(2) ढेपाड़ा
(3) चोगा
(4) अचकन
Answer
ढेपाड़ा
67. अरावली पर्वतमाला और विध्यांचल पर्वतमाला को जोड़ने वाली कड़ी है
(1) मेसा का पठार
(2) हाड़ौती का पठार
(3) उड़िया का पठार
(4) लंसाड़िया का पठार
Answer
हाड़ौती का पठार
68. भाद्रपद के महीने में किस त्योहार का आयोजन नहीं किया जाता है
(1) राधाष्टमी
(2) गणेश चतुर्थी
(3) हरतालिका तीज
(4) दुर्गाष्टमी
Answer
दुर्गाष्टमी
69. राजस्थान के कितने जिले गुजरात राज्य के साथ अंतर्राज्यीय सीमा बनाते हैं
(1) 6
(2) 5
(3) 8
(4) 2
Answer
6
70. चौहान वंश की आराध्य देवी कौनसी है
(1) करणी माता
(2) जीणमाता
(3) आवड़माता
(4) शिला देवी
Answer
जीणमाता
71. टड्डा नामक आभूषण पहना जाता है
(1) पैरों में
(2) सिर पर
(3) हाथों में
(4) कमर पर
Answer
हाथों में
72. ‘सारणेश्वर जी’ का मेला किस तिथि को भरता है
(1) भाद्रपद शुक्ल 11-12
(2) भाद्रपद शुक्ल 13-14
(3) भाद्रपद कृष्ण 11-12
(4) भाद्रपद कृष्ण 13-14
Answer
भाद्रपद शुक्ल 11-12
73. ‘वालर, लूर, मांदल’ नृत्य किस जनजाति के द्वारा किया जाता है
(1) सहरिया
(2) गरासिया
(3) डामोर
(4) भील
Answer
गरासिया
74. तोरावाटी है.
(1) नृत्य
(2) बोली
(3) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
बोली
75. ‘बाल री खाल निकालणी’ लोकोक्ति/कहावत का अर्थ है …………
(1) जिसकी लाठी उसकी भैंस
(2) व्यर्थ में सूक्ष्म विवेचना करना
(3) बड़ी विजय करना
(4) अभी भी देर नहीं हुई है
Answer
व्यर्थ में सूक्ष्म विवेचना करना
76. ‘होलार राजस्थानी लोक गीत हैं जो ………. के अवसर पर गाए जाते हैं।
(1) किसी को विवाह के लिए प्रस्ताव देने
(2) शिशु का जन्म होने
(3) गंगौर उत्सवों
(4) विवाह के समापन
Answer
शिशु का जन्म होने
77. ‘भगत पंथ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी
(1) गोविन्द गुरु
(2) सुर्जी भगत
(3) मोतीलाल तेजावत
(4) माणिक्यलाल वर्मा
Answer
गोविन्द गुरु
78. किस लोकदेवता का गीत सबसे लम्बा है
(1) देवनारायण जी
(2) गोगा जी
(3) रामदेव जी
(4) पाबू जी
Answer
रामदेव जी
79. राजस्थान के कौनसे भौतिक प्रदेश को ‘लावा का पठार’ भी कहा जाता है
(1) पूर्वी मैदानी भाग
(2) दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग
(3) अरावली पर्वतमाला
(4) थार का मरूस्थल
Answer
दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग
80. ‘डूबती नाव पार लगाणी’ लोकोक्ति/कहावत का अर्थ है
(1) विपत्ति से बचाना
(2) अत्यंत सेवा करना
(3) सुश्रुवा करना
(4) कंगाल करना
Answer
विपत्ति से बचाना
81. निम्नांकित मंदिरों में से सही सुमेलित को छांटिए
(1) मूंछाला महावीर – जालौर
(2) मदनमोहन जी का मंदिर – भरतपुर
(3) महामंदिर – जोधपुर
(4) रामकुंडा का मंदिर
Answer
महामंदिर – जोधपुर
82. राजस्थान के स्वतंत्रता संग्राम का भामाशाह कहा जाता है
(1) अर्जुनलाल सेठी
(2) भोगीलाल पाण्ड्या
(3) महाराजा गंगासिंह
(4) दामोदर दास राठी
Answer
दामोदर दास राठी
83. त्रिपुर सुन्दरी का मंदिर कहाँ स्थित है
(1) डूंगरपुर
(2) बाँसवाड़ा
(3) झालावाड़
(4) कोई नहीं है
Answer
बाँसवाड़ा
84. किस बोली को भीलों की बोली कहा जाता है
(1) बागड़ी बोली
(2) ब्रज बोली
(3) मारवाड़ी बोली
(4) मेवाड़ी बोली
Answer
बागड़ी बोली
85. किस देवता के पीछे ‘पिछवई’ लगाई जाती है
(1) हनुमान जी
(2) गणेश जी
(3) खाटूश्याम जी
(4) श्रीनाथ जी
Answer
श्रीनाथ जी

इस पोस्ट में आपको Rajasthan HC Group D Exam Free Online Test Series, Rajasthan High Court Driver Group D Class IV Free Online Mock Test ,Rajasthan High Court (RHC) Group D Free Online Test Series ,Rajasthan High Court Complete Exam Preparation ,Rajasthan High Court Class IV Group D Driver Written Exam Mock Tests In Hindi Rajasthan High Court Class IV Driver Peon Pre Paper-1 Practice Set , राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी मॉक टेस्ट 2020 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top