Rajasthan High Court Group D Model Question Paper in Hindi

81. निम्नलिखित में से कौनसी भौतिक विशेषता उत्तर-पश्चिमी मरूस्थलीय भाग की हैं?
(1) राज्य के कुल क्षेत्रफल के 61 प्रतिशत भाग पर विस्तृत
(2) राज्य की कुल जनसंख्या की लगभग 40 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।
(3) इस भाग की जलवायु शुष्क व अत्यधिक विषम होती है।
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
82. ‘कालौ पीलौ होनो’ लोकोक्ति/कहावत का अर्थ है
(1) अत्यधिक क्रोधित होना
(2) शोक का दिखावा करना
(3) कठिन परिश्रम करना
(4) आराम करना
Answer
अत्यधिक क्रोधित होना
83. कामड़िया पंथ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(1) हड़बूजी
(2) रामदेवजी
(3) तेजाजी
(4) देवनरायण जी
Answer
रामदेवजी
84. कजली तीज, जिसे सातुड़ी तीज भी कहते हैं, किस माह में मनाई जाती है
(1) चैत्र
(2) भाद्रपद
(3) पौष
(4) श्रावण
Answer
भाद्रपद
85. किस लोक देवी के मंदिर में मूठ से पीड़ित व्यक्ति का इलाज होता है?
(1) उंठाला माता
(2) महामाया माता
(3) लटियाला माता
(4) भदाणा माता
Answer
भदाणा माता
86. निम्न में से कौनसा गीत किसी पक्षी को सम्बोधित करते हुए नहीं गाया जाता है?
(1) पपीहा
(2) कागा
(3) जीरो
(4) कुरजां
Answer
जीरो
87. मारवाड़ी का सर्वप्रथम व्याकरण किसने लिखा था?
(1) रामकरण विश्नोई
(2) रामकरण शर्मा
(3) रामकरण आसोप
(4) रामकरण चारण
Answer
रामकरण आसोप
88. आदिवासियों में कटकी वस्त्र पहना जाता है
(1) विवाहित स्त्रियों द्वारा
(2) अविवाहित युवतियों द्वारा
(3) पुरुषों द्वारा
(4) विधवाओं द्वारा
Answer
अविवाहित युवतियों द्वारा
89. निम्न में से कौनसा नृत्य स्त्री व पुरूष दोनों के द्वारा किया जाता है?
(1) गैर नृत्य
(2) गीदड़ नृत्य
(3) चंग नृत्य
(4) भवाई नृत्य
Answer
भवाई नृत्य
90. रेतीले शुष्क मैदान और अर्द्ध शुष्क मैदान को कितने सेमी. की वर्षा रेखा विभाजित करती है?
(1) 25 सेमी.
(2) 35 सेमी.
(3) 15 सेमी.
(4) 45 सेमी.
Answer
25 सेमी.
91. लोक देवता हड़बूजी का मुख्य पूजा स्थल कौनसा है?
(1) बापणी
(2) बेंगटी
(3) आसीन्द
(4) खड़नाल
Answer
बेंगटी
92. ‘झीलों की नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है
(1) जयपुर
(2) माउंट आबू
(3) अजमेरA
(4) उदयपुर
Answer
उदयपुर
93. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान का धार्मिक पर्यटन स्थल नहीं है
(1) रामदेवरा
(2) नाथद्वारा
(3) जयसमंद
(4) रणकपुर
Answer
जयसमंद

इस पोस्ट में आपको Rajasthan High Court Group D Previous Papers, Rajasthan High Court Class IV old model question papers, Rajasthan High Court Group D Sample Papers, Rajasthan High Court Peon Driver Old Paper with solutions, High Court Of Rajasthan Driver Old Question Paper, Rajasthan High Court Class IV Previous Papers PDF With Solutions, Rajasthan High Court Class 4 Question Papers, Rajasthan High Court Group D Old Papers,Rajasthan High Court Class IV Old Question papers, Rajasthan High Court Peon Driver Old Solved Papers, Rajasthan High Court Group D Exam Papers, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

3 thoughts on “Rajasthan High Court Group D Model Question Paper in Hindi”

  1. सर हाई कोर्ट ग्रुप डी के यूट्यूब पर विडियो हो तो बताना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top