Rajasthan High Court Group D Model Question Paper in Hindi

21. हिन्दी 1. निम्न में से कौनसा उदाहरण वृद्धि संधि का है?
(1) भानूदय
(2) चन्द्रोदय
(3) महौज
(4) वेदान्त
Answer
महौज
22. संज्ञा शब्द ‘नमक’ से बना विशेषण है?
(1) नमकिय
(2) नमकीन
(3) नामिक
(4) नामक
Answer
नमकीन
23. इनमें किन शब्दों की गणना ‘अव्यय’ के अंतर्गत की जाती है?
(1) क्रिया विशेषण शब्द
(2) क्रिया शब्द
(3) विशेषण शब्द
(4) संज्ञा शब्द
Answer
क्रिया विशेषण शब्द
24. निम्न में से कौनसा वाक्य शुद्ध है?
(1) गार्गी एक विदुषी महिला थी।
(2) शिक्षा से भविष्य उज्जवल होता है।
(3) सभी को प्रातकाल घूमना चाहिए।
(4) पूज्यनीय पिताजी आ रहे हैं।
Answer
गार्गी एक विदुषी महिला थी
25. निम्न में से पार्श्विक व्यंजन कौनसा है?
(1) घ्
(2) ब्
(3) स्
(4) ल्
Answer
ल्
26. निम्न में से किस विकल्प में यण संधि के नियमानसार उपयक्त संधि और संधि विच्छेद का प्रयोग किया गया है?
(1) वाणी + उचित = वाण्युचित
(2) अधी + ऐय = अध्येय
(3) अनू + इक्षा = अन्वीक्षा
(4) गुरू + आज्ञा = गुर्वाज्ञा
Answer
वाणी + उचित = वाण्युचित
27. ‘घंटी बजी है, कोई आया है’ पंक्ति में कौनसा सर्वनाम है?
(1) निजवाचक
(2) अनिश्चयवाचक
(3) पुरुषवाचक
(4) निश्चयवाचक
Answer
अनिश्चयवाचक
28. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए।
(1) जाग्रति
(2) जागृत
(3) जागृति
(4) चिरजीव
Answer
जागृति
29. निम्न में से कौनसा वाक्य शुद्ध है?
(1) विवाह में धन का उपयोग समझ-बूझकर करना चाहिए।
(2) जैसा बोओगे, उसी प्रकार का पाओगे।
(3) आपको अब रेल्वे स्टेशन पहुँचा जाना चाहिए क्योंकि आपको ट्रेन मिल जाए।
(4) क्योंकि वह मोटा है अतः वह धीरे चलता है।
Answer
विवाह में धन का उपयोग समझ-बूझकर करना चाहिए
30. ‘अनु + ईक्षण’ शब्दों की संधि करने पर कौनसा उपयुक्त शब्द बनेगा?
(1) अन्वेक्षक
(2) अन्वीक्षण
(3) अन्वेषण
(4) अन्वेषक
Answer
अन्वीक्षण
31. निम्न में से कौनसा उदाहरण द्वन्द्व समास का नहीं है?
(1) जलवायु
(2) अन्नजल
(3) आवागमन
(4) अनुगमन
Answer
अनुगमन
32. आत्मनिर्भर शब्द का विलोम क्या है
(1) अनुजीवी
(2) अनाश्रित
(3) आयात
(4) आवर्तन
Answer
अनुजीवी
33. ‘उपर्युक्त’ शब्द का संधि विच्छेद है
(1) उपरि + उक्त
(2) ऊपरी + उक्त
(3) ऊपरि + उक्त
(4) उपरी + ऊक्त
Answer
उपरि + उक्त
34. ‘मुँहमाँगा’ शब्द में कौनसा समास है?
(1) अपादान
(2) तत्पुरूष
(3) सम्बंध
(4) अव्ययीभाव
Answer
तत्पुरूष
35. उच्चारण के आधार पर स्पर्शी व्यंजन हैं
(1) त, थ्, द्, ध्
(2) य, व, र, ल्
(3) श, ष, स्. ह
(4) क्ष, त्रु, थ, ज्ञ
Answer
त, थ्, द्, ध्
36. किसी के आगमन पर सम्मान करना कहलाता है?
(1) अभिनंदन
(2) परोपकार
(3) स्वागत
(4) पुण्य
Answer
स्वागत
37. ‘सुरासुर’ सामासिक पद का विग्रह है
(1) सुर के लिए असुर
(2) सुर या असुर
(3) सुर को पाने वाला असुर
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
सुर या असुर
38. ‘हम किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते’ वाक्य के लिए सर्वनाम का सही क्रमांक बताइए?
(1) निश्चयवाचक सर्वनाम
(2) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(3) निजवाचक सर्वनाम
(4) पुरुषवाचक सर्वनाम
Answer
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
39. कौनसा उदाहरण द्वन्द्व समास का नहीं है?
(1) कृष्णार्जुन
(2) दूध-रोटी
(3) लाख दो लाख
(4) कापुरूष
Answer
कापुरूष
40. यण संधि का उदाहरण है
(1) यद्यपि
(2) देव्यर्पण
(3) पर्याप्त
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

3 thoughts on “Rajasthan High Court Group D Model Question Paper in Hindi”

  1. सर हाई कोर्ट ग्रुप डी के यूट्यूब पर विडियो हो तो बताना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top