Rajasthan High Court Group D Model Question Paper in Hindi

Rajasthan HC Group D Model Question Paper in Hindi

राजस्थान उच्च न्यायालय ग्रुप डी पिछले वर्ष के परीक्षा पेपर – राजस्थान हाई कोर्ट ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए है.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार तैयारी करने के लिए Rajasthan High Court Group D Previous Year Exam Paper Rajasthan HC Peon Driver Model Paper ,Raj High Court VI Class Old Question Paper खोज रहे हैं। तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rajasthan High Court Group D Previous Papers Model Question Paper अपलोड किया गया है. आपकी सुविधा के लिए हमारी वेबसाइट पर Rajasthan High Court IV class ( Group D ) के और भी Question Paper अपलोड किए गए .जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

1. ‘यशापयश’ शब्द में कौनसा समास है?
(1) द्विगु
(2) तत्पुरूष
(3) द्वन्द्व
(4) कर्मधारय
Answer
द्वन्द्व
2. ‘प्रारम्भ से ही प्रकृति और मनुष्य का अटूट सम्बंध रहा है।’ इस वाक्य में कौनसा काल है?
(1) अपूर्ण वर्तमान
(2) पूर्ण भूत
(3) सामान्य वर्तमान
(4) हेतुहेतुमद भूत
Answer
अपूर्ण वर्तमान
3. ‘समरथ को नहीं दोष गुसाई’ लोकोक्ति का अर्थ है
(1) सामर्थ्यवान व्यक्ति दूसरों में गुण-दोष देखता है।
(2) सामर्थ्य के अनुसार खर्च करना।
(3) सामर्थ्यवान व्यक्ति को गलती होने पर भी कोई कुछ नहीं कहता।
(4) सामर्थ्य से अधिक की चाह रखना।
Answer
सामर्थ्यवान व्यक्ति को गलती होने पर भी कोई कुछ नहीं कहता
4. ‘तब भी हम प्रेमपूर्वक सोचते हैं कि स्वराज मिलने पर उन्हें सम्पूर्ण मनुष्य के अधिकार हासिल होंगे।’ रेखांकित वाक्य में काल है
(1) संभाव्य वर्तमान
(2) संभाव्य भविष्य
(3) संदिग्ध भूत
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
संभाव्य भविष्य
5. द्वन्द्व समास का भेद है
(1) समाहार द्वन्द्व
(2) इतरेतर द्वन्द्व
(3) विकल्पक द्वन्द्व
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
6. ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ लोकोक्ति का अर्थ है
(1) मन ही मन में विचार करना।
(2) मन की पवित्रता बहुत महत्वपूर्ण है। ‘
(3) मन से चाहना किन्तु ऊपर से दिखावा करना।
(4) मनमानी करना
Answer
मन की पवित्रता बहुत महत्वपूर्ण है
7. ‘हाथ सुमरिनी बगल कतरनी’ लोकोक्ति का अर्थ है
(1) कपटपूर्ण व्यवहार करना।
(2) कथनी और करनी में अन्तर होना।
(3) भाग्य का लिखा कोई नहीं बदल सकता।
(4) कारण को समूल नष्ट करना।
Answer
कपटपूर्ण व्यवहार करना
8. निम्न में से कौनसा वाक्य अशुद्ध है?
(1) मनुष्य ईश्वर की श्रेष्ठतम रचना है।
(2) रजनी दूध जमा रही है।
(3) जैसा रोशन ने लिखा, जैसा तुम भी लिखो।
(4) पढ़ाई में आलस्य ठीक नहीं।
Answer
जैसा रोशन ने लिखा, जैसा तुम भी लिखो
9. निम्न में से ‘वीर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(1) बहादुर
(2) सूरमा
(3) प्रवर्तक
(4) पराक्रमी
Answer
प्रवर्तक
10. ‘तुलसीकृत’ शब्द में कौनसा समास है?
(1) करण तत्पुरूष
(2) अपादान तत्पुरूष
(3) सम्बंध तत्पुरूष
(4) अधिकरण तत्पुरूष
Answer
करण तत्पुरूष
11. निम्न में से ‘मृत्यु’ का पर्यायवाची शब्द बताइये?
(1) देहांत
(2) कालिंदी
(3) सम्प्रहार
(4) सूर्यजा
Answer
देहांत
12. निम्न में से कौनसा समूह उपयुक्त विलोम शब्द का नहीं है?
(1) आवृत्त – अनावृत्त
(2) उद्घाटन – समापन
(3) अज्ञ – अनर्थ
(4) इहलोक – परलोक
Answer
अज्ञ – अनर्थ
13. ‘कोयला’ में संज्ञा शब्द का भेद बताएँ?
(1) व्यक्तिवाचक
(2) समूहवाचक
(3) भाववाचक
(4) जातिवाचक
Answer
जातिवाचक
14. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए।
(1) ऊषा
(2) करूणा
(3) उषा
(4) साँपन
Answer
उषा
15. ‘मंदिर’ का पर्यायवाची शब्द है
(1) मकर
(2) घनदान
(3) मकरंद
(4) देवस्थान
Answer
देवस्थान
16. ‘थोड़े समय का ऐश्वर्य मिलना’ वाक्य के लिए मुहावरा है?
(1) अढ़ाई दिन की खुशी
(2) ढाई दिन की बादशाहत
(3) दाव चूकना
(4) चैन की बंशी बजाना
Answer
ढाई दिन की बादशाहत
17. बच्चे अपनी माँ की गोद में कमजोर, असहाय और अज्ञानी होते हैं। रेखांकित शब्द में संज्ञा है।
(1) भाववाचक
(2) व्यक्तिवाचक
(3) जातिवाचक
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
जातिवाचक
18. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए।
(1) अनुसंगिक
(2) जुकाम
(3) कार्यक्रम
(4) जुखाम
Answer
जुकाम
19. भूतकाल के कितने भेद हैं
(1) पाँच
(2) तीन
(3) दो
(4) छ:
Answer
दो
20. निम्न में से कौनसा व्यंजन स्पर्श संघर्षी है?
(1) ख
(2) छ
(3) ठ
(4) थ
Answer

3 thoughts on “Rajasthan High Court Group D Model Question Paper in Hindi”

  1. सर हाई कोर्ट ग्रुप डी के यूट्यूब पर विडियो हो तो बताना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top