Rajasthan GK Quiz In Hindi राजस्थान सामान्य ज्ञान

Rajasthan GK Quiz In Hindi राजस्थान सामान्य ज्ञान

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज इन हिंदी – राजस्थान में सरकारी नौकरियों की भर्ती की परीक्षा में राजस्थान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं और यह प्रशन राजस्थान के सामान्य ज्ञान से संबंधित होते हैं तो जो उम्मीदवार राजस्थान परीक्षा की तैयारी कर रहा है राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित ज्यादा से ज्यादा प्रश्न उत्तर याद करने चाहिए. ताकि वह अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें. जो उम्मीदवार राजस्थान परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में Rajasthan Gk Quiz In Hindi, Rajasthan Gk Questions Answers In Hindi , Rajasthan Gk MCQs Mock Tests In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले राजस्थान की परीक्षा में पूछे गए थे यह सभी प्रश्न उत्तर आपको एक मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिन्हें हल करके आप अपनी तैयारी कर सकते हैं.

Rajasthan GK Quiz In Hindi %E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8 %E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF %E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%A8

1. राजस्थान से निवांचित प्रथम महिला लोकसभा सदस्य महारानी गायत्री देवी किस पार्टी से जयपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनी गई थीं?
⚪ जनसंघ
⚪ कांग्रेस
⚪ निर्दोलीय
⚪ स्वतंत्र पार्टी
Answer
स्वतंत्र पार्टी

2. स्वतंत्रता के पश्चात अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र की पृथक् विधानसभा थी जिसका नाम था-धारा सभा, अजमेर मेरवाड़ा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री कौन ?

⚪ गोकुललाल असावा
⚪माणिक्यलाल वर्मा
⚪ज्वालाप्रसाद शर्मा
⚪हरिभाऊ उपाध्याय
Answer
हरिभाऊ उपाध्याय

3. 1997 ऑरियंटल रिसर्च इन्स्टीट्यूट किस जिले में स्थित है?

⚪अजमेर
⚪ बीकानेर
⚪ जयपुर
⚪ जोधपुर
Answer
जोधपुर

4. (City Of Step Well) के नाम से प्रसिद्ध) शहर है

⚪जयपुर
⚪भरतपुर
⚪वृंदी
⚪ बांदीकुई
Answer
वृंदी

5. राजस्थान से अनुसूचित जाति की प्रथम महिला लोकसभा सदस्य हैं (

⚪श्रीमती यशोदा देवी
⚪श्रीमती सुशीला बंगारू
⚪श्रीमती प्रभा ठाकुर
⚪श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
Answer
श्रीमती सुशीला बंगारू

6. राजस्थान के विभित्र नगरों एवं उनके प्राचीन प्रचलित नामों का कौन-सा युग्म असुमेलित है? नगरं/कस्व प्राच्त्रीन नाम

⚪ अमोसियां उपकेशपट्टन
⚪ करौली गोपालपाल
⚪ जयपुर जयनगर
⚪जैसलमेर थली
Answer
जैसलमेर थली

7. राजस्थान वस्तु राज्य के एकमात्र विधायक जो सभी प्रथम दस विधानसभा चुनावों में निर्वाचित घोषित किये गये

⚪ हरिदेव जोशी
⚪ भैरोसिंह शेखावत
⚪रामनिवास मिर्धा
⚪नाथूराम मिर्धा केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल की गई
Answer
हरिदेव जोशी

8. निम्न में असुमेलित है

⚪ राज्य पशु – चिंकारा
⚪ राज्य वृक्ष – खेजडी
⚪राज्य पुष्प – रोहिडा
⚪ राज्य पक्षी – मोर
Answer
राज्य पक्षी – मोर

9. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

⚪रणकपुर – हजार खंभों का शहर
⚪उदयपुर – पूर्व का वेनिस .
⚪ डीग – जलमहलों की नगरी
⚪जोधपुर – स्वर्ण नगरी
Answer
जोधपुर – स्वर्ण नगरी

10. राजस्थान में प्रथम आम चुनावों के बाद बनने वाले प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे

⚪ श्री जयनारायण व्यास
⚪श्री हीरालाल शास्त्री
⚪ श्री मोहनलाल सुखाड़िया
⚪श्री टीकाराम पालीवाल
Answer
श्री टीकाराम पालीवाल

11. अहिच्छत्रपुर का वर्तमान में नाम है

⚪बीकानेर
⚪जयपुर
⚪ नागौर
⚪ तारागढ़
Answer
नागौर

12. राजस्थान में प्रथम गैर-कांग्रेसी सरकार जनी थी

⚪जून, 1977 में
⚪मार्च, 1978 में
⚪मार्च, 1977 में
⚪अक्टूबर, 1977
Answer
जून, 1977 में

13. ‘राठ क्षेत्र‘ किस जिले में है?

⚪ बीकानेर
⚪ उदयपुर
⚪ अलवर
⚪बीकानेर
Answer
अलवर

14. राजस्थान गठन के बाद एक समय ऐसा आया जब यहाँ की लोकप्रिय सरकार (हीरालाल शास्त्री मंत्रिमंडल) के त्यागपत्र देने के बाद एक आई सी. एस. अधिकारी को सरकार का मुखिया बनाया गया। वह आई सी. एस. अधिकारी थे

⚪श्री वी. पी. मेनन
⚪श्री सी. एस. वेंकटाचारी
⚪ श्री वी. टी. कृष्णमाचारी
⚪ श्री एन. बी. खरें
Answer
श्री सी. एस. वेंकटाचारी

15. राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र को कहा जाता था

⚪राजपूताना
⚪सपादलक्ष
⚪जाँगलादेश
⚪काँठल
Answer
जाँगलादेश

16. स्वतंत्रता पश्चात् 7 अप्रैल, 1949 को राज्य की प्रथम लोकप्रिय सरकार किसके नेतृत्व में गठित की गई?

⚪ हीरालाल शास्त्री
⚪ टीकाराम पालीवाल
⚪गोकुल भाई भट्ट
⚪ जमनालाल बजाज
Answer
हीरालाल शास्त्री

17. राजस्थान की विधान सभा, लोकसभा एवं राज्यसभा की सीटें क्रमश: हैं

⚪250, 25 एवं 15
⚪200, 25 एवं 10
⚪ 200, 30 एवं 10
⚪225, 25 एवं 35
Answer
200, 25 एवं 10

18. किस राज्य में तीनों सर्वोच्च संवैधानिक पद एक समय महिलाओं के पास रहे

⚪ राजस्थान
⚪उत्तर प्रदेश
⚪असाम
⚪ केरल
Answer
राजस्थान

19. राजस्थान से सवांधिक बार निवाचित महिला लोकसभा सदस्य हैं

⚪ डॉ. गिरिजा व्यास
⚪ महारानी गायत्री देवी
⚪वसुन्धरा राजे
⚪ उषा मीणा
Answer
वसुन्धरा राजे

20. राजस्थान से सर्वाधिक बार निर्वाचित राज्यसभा सदस्य हैं

⚪ रामनिवास मिर्धा
⚪ ज्ञानप्रकाश पिलाँनिया
⚪श्री नाथूराम मिर्धा
⚪श्रीमती शारदा भार्गव
Answer
रामनिवास मिर्धा

21. राजस्थान से निर्वाचित प्रथम महिला सांसद थी

⚪महारानी गायत्री देवी
⚪ श्रीमती इन्दुबाला सुखाड़िया
⚪श्रीमती शारदा भार्गव
⚪ राजमाता कृष्णा कुमारी
Answer
श्रीमती शारदा भार्गव

22. चौहानों ने राज्य के किस क्षेत्र पर शासन किया

⚪ अजमेर, रणथभौर
⚪कोटा-बूंदी
⚪सिरोही, जालौर-सिवाणा
⚪ उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

23. राजस्थान राज्य विधानसभा में सदस्य संख्या किस वर्ष बढ़ाकर 200 की गई?

⚪1975
⚪1977
⚪1978
⚪1980
Answer
1977

24. 14वीं लोकसभा में राजस्थान से निर्वाचित महिला सांसद हैं

⚪ श्रीमती किरण माहेश्वरी
⚪ श्रीमती सुशीला बंगारू
⚪उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों
⚪सुश्री गिरिजा व्यास
Answer
उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों

25. राजस्थान के निर्माता माने जाते हैं

⚪जय नारायण व्यास
⚪ मोहन लाल सुखाड़िया
⚪ भैंरोसिंह शेखावत
⚪ हरिदेव जोशी
Answer
मोहन लाल सुखाड़िया

5 thoughts on “Rajasthan GK Quiz In Hindi राजस्थान सामान्य ज्ञान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top