Rajasthan Gk In Hindi Question
Rajasthan की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Rajasthan की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rajasthan Gk Hindi Rajasthan Gk Questions In Hindi Pdf Raj Gk In Hindi Objective Rajasthan Gk In Hindi Online Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .इन्हें ध्यानपूर्वक करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
◉ रोहिड़ा
◉ बबूल
◉ खेजड़ी
2. राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति है ?
◉ आहड़ संस्कृति
◉ A और B दोनों
◉ इनमें से कोई नहीं
3. सिद्धमुख नोहर परियोजना भारत के किस राज्य में है ?
◉ उत्तर प्रदेश
◉ मध्य प्रदेश
◉ राजस्थान
4. राजस्थान के लिम्बा राम ने किस खेल में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की ?
◉ टेबल टेनिस
◉ तीरंगदाजी
◉ तैराकी
5. राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है ?
◉ 2
◉ 5
◉ 4
6. वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
◉ मोकुल भाई भटट
◉ जयनारायण व्यास
◉ हीरालाल शास्त्री
7. नक्की झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
◉ जालौर
◉ सिरोही
◉ पाली
8. खो-दरीबा क्षेत्र जिसके खनन से संबंधित है ?
◉ तांबा
◉ मैंगनीज
◉ सीसा-जस्ता
9. राजस्थान के किस प्रदेश में बीहड़ मिलते हैं ?
◉ चम्बल बेसिम
◉ लूनी बेसिन
◉ माहि बेसिन
10. राजस्थान में प्रथम सौर-पार्क की स्थापना कहाँ की जाएगी ?
◉ बालोतरा
◉ शेरगढ़
◉ पोखरण
11. राजस्थान मे ”पृथ्वीराज रासौ” की रचना किसने की थी ?
◉ चन्द बरदाई
◉ नरपति नाल्ह
◉ इनमें से कोई नहीं
12. राजस्थान का सबसे कम भू-भाग है ?
◉ पहाड़ी प्रदेश
◉ वन प्रदेश
◉ मैदानी प्रदेश
13. राजस्थान में भूरी मृदा का प्रसार क्षेत्र है ?
◉ अरावली के दोनों तरफ के भाग
◉ हाड़ौती पठार
◉ राजस्थान का दक्षिणी भाग
14. दोमट मृदा किस क्षेत्र में नहीं मिलती है ?
◉ भीलवाड़ा
◉ बूंदी
◉ झालावाड़
15. राणा प्रताप सागर जलविद्युत गृह स्थित है ?
◉ कोटा में
◉ रावत भाटा में
◉ उदयपुर में
16. राजस्थान मे प्रसिद्ध”वेली क्रिसण रूकमणी री” की रचना किसने की ?
◉ विजयदान देथा
◉ जयानक
◉ राठौड़ पृथ्वीराज
17. वनस्पति विद्यापीठ की स्थापना किसने की थी ?
◉ भैरोसिंह शेखावत
◉ हीरालाल शास्त्री
◉ हरिदेव जोशी
18. राजस्थान में मिलने वाले प्राक-हड़प्पाई स्थल हैं ?
◉ सोथी
◉ A और B दोनों
◉ आहड़
19. राजस्थान में तांबे की खान कहाँ है ?
◉ जावर में
◉ गोटन में
◉ कोलायत में
20. राजस्थान का राजकीय खेल क्या है ?
◉ फुटबॉल
◉ हॉकी
◉ बास्केटबॉल
21. राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था ?
◉ पीपानन्द
◉ उदयसिंह
◉ इनमें से कोई नहीं
22. नागौर जिले से संबंधित नदी है ?
◉ जाखम
◉ बनास
◉ माही
23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारण राजस्थान में मरुस्थलीकरण का नहीं है ?
◉ शहरीकरण
◉ वनोन्मूलन
◉ अतिचारण
24. वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद Me सूख गई ?
◉ दृषद्वती
◉ A और B दोनों
◉ गंगा
25. पश्चिमी राजस्थान में वनस्पति को सर्वाधिक नुकसान किन पशुओं से होता है ?
◉ गाय
◉ बैल
◉ ऊंट
26. राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं ?
◉ तीरंदाजी में
◉ कबड्डी में
◉ कुश्ती में
27. वर्तमान समय में राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं ?
◉ 5
◉ 9
◉ 11
28. राजस्थान मे ”बीसलदेव रासौ” की रचना किसने की थी ?
◉ चन्द बरदाई
◉ नरपति नाल्ह
◉ इनमें से कोई नहीं
29. विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिग्नाइट पाया गया है ?
◉ खारी
◉ मेड़ता रोड
◉ इनमें से कोई नहीं
30. राजस्थान में कुबड़पट्टी कहाँ है ?
◉ बांसवाड़ा-डूंगरपुर
◉ कोटा-बूंदी
◉ नागौर-अजमेर
31. राजस्थान भारत में किसका सर्वाधिक उत्पादक है ?
◉ ग्रेनाइट
◉ कपास
◉ उन
32. ऑपरेशन स्वागतम अभियान किस जिले में चलाया गया ?
◉ जैसलमेर
◉ भरतपुर
◉ जोघपुर
33. ”ब्रजमहोत्सव” का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं ?
◉ अलवर
◉ सीकर
◉ भरतपुर
34. राजस्थान की खाद्यान्न फसलों में सबसे अधिक उत्पादित होता है ?
◉ ज्वार
◉ बाजरा
◉ जौ
35. नवलखा सागर झील किस जिले में है ?
◉ बूंदी
◉ दौसा
◉ टोंक
36. राजस्थान में कांच निर्माण उद्योग कहाँ अधिक विकसित है ?
◉ धौलपुर में
◉ कोटा में
◉ करौली में
37. राजस्थान का 96% फेल्सपार प्राप्त होता है ?
◉ अजमेर जिले से
◉ बांसवाड़ा जिले से
◉ उदयपुर जिले से
38. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र स्थित है ?
◉ सेवर में
◉ अलवर में
◉ नागौर में
39. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे ?
◉ जैसलमेर
◉ अजमेर
◉ बीकानेर
40. राजस्थान में प्रथम नगरपालिका कहाँ स्थापित हुई ?
◉ जोधपुर
◉ उदयपुर
◉ जयपुर
41. निम्नांकित जिलों में से किसमें वन क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत पाया जाता है ?
◉ बांसवाड़ा
◉ करौली
◉ सिरोही
42. राजस्थान में जिस पशुधन का सर्वाधिक प्रतिशत है, वह है ?
◉ बकरियाँ
◉ दुधारू पशु
◉ भेड़ें
43. राजस्थान में वनों की कमी का प्रमुख कारण है ?
◉ इमारती लकड़ी के लिए वनों की कटाई
◉ जलवायु परिवर्तन
◉ ईंधन लकड़ी के लिए वनों की कटाई
44. सुचना के अधिकार को अपनाने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है ?
◉ गोवा
◉ केरल
◉ राजस्थान
45. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है ?
◉ चतुर्थ
◉ प्रथम
◉ द्वितीय
46. कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ?
◉ 16
◉ 20
◉ 19
47. हनुमानगढ़ किस नदी के किनारे बसा है ?
◉ लूनी
◉ घग्घर
◉ सतलज
48. राजस्थान में किस जिले में सर्वाधिक भेड़ पाले जाते हैं ?
◉ जोधपुर
◉ जैसलमेर
◉ बीकानेर
49. राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?
◉ कर्नल टॉड
◉ जॉर्ज तामर
◉ इनमें से कोई नहीं
50. सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है ?
◉ बाड़मेर
◉ जोधपुर
◉ जैसलमेर
`
इस पोस्ट में आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर Pdf Rajasthan Police Mock Test राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी राजस्थान सामान्य ज्ञान 2017 – सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2018 हिंदी में जी के Barmer Rajasthan राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान Rajasthan Gk In Hindi Current Raj Gk History Rajasthan Gk In Hindi Book से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.