Railway Loco Pilot Free Online Test In Hindi

26. निम्नलिखित में से किस अम्ल में क्षारकता तीन है?

◉ डाइसोडियम हाइड्रोजन फॉस्फेट
◉ सोडियम फॉस्फेट
◉ फॉस्फोरिक अम्ल
◉ सोडियम डाइहाइड्रोजन फॉस्फेट
Answer
फॉस्फोरिक अम्ल

27. खतरे के संकेतों के लिये लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि-

◉ इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
◉ यह आंखों के लिये आरामदायक होता है
◉ इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है
◉ हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है
Answer
इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है

28. चूना-पत्थर का रासायनिक नाम है ?

◉ कैल्सियम क्लोराइड
◉ कैल्सियम ऑक्साइड
◉ कैल्सियम कार्बोनेट
◉ कैल्सियम सल्फेट
Answer
कैल्सियम कार्बोनेट

29. श्वसन मापन का यंत्र कहलाता है ?

◉ पोटोमीटर
◉ ओक्जेमीटर
◉ ऑटोमीटर
◉ रेस्पिरोमीटर
Answer
रेस्पिरोमीटर

30. निम्नलिखित तत्वों मे से किसकी परमाणु संख्या मैग्नीशियम की तुलना में अधिक है?

◉ नियॉन
◉ फ्लोरीन
◉ सोडियम
◉ ऐलुमिनियम
Answer
ऐलुमिनियम

31. जीवन की उत्पत्ति हुई ?

◉ पहाड़ो पर
◉ भूमि पर
◉ जल में
◉ वायु में
Answer
जल में

32. संसार का सबसे बड़ा पुष्प होता है?

◉ अमरबेल द्वारा
◉ रेफ्लेसिया द्वारा
◉ लोन्थस द्वारा
◉ ड्रोसेरा द्वारा
Answer
रेफ्लेसिया द्वारा

33. किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो। यह है-

◉ न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
◉ न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम
◉ न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
◉ गैलीलियो का गति विषयक नियम
Answer
न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम

34. मानव रक्त के PH का अनुमानित मान क्या है?

◉ 7.4
◉ 7.9
◉ 6.7
◉ 8.1
Answer
7.4

35. द्रव का ताप बढाने पर उसमें क्या परिवर्तन होता है ?

◉ पृष्ठ तनाव बढ़ता है
◉ पृष्ठ तनाव घटा है
◉ पृष्ठ तनाव अपरिवर्तित रहता है
◉ इनमे सें कोई नहीं
Answer
पृष्ठ तनाव घटा है

36. मछलियों तथा उनसे सम्बन्धित उद्योगों का अध्ययन कहलाता है ?

◉ हैलमिन्थोलॉजी
◉ प्रोटाजुलॉजी
◉ इक्थियोलॉजी
◉ मैमोलॉजी
Answer
इक्थियोलॉजी

37. कार्बन डाई ऑक्साइड गैस जल से अभिक्रिया करके बनाती है ?

◉ कार्बोलिक अम्ल
◉ कार्बोनिक अम्ल
◉ कार्बोमिक अम्ल
◉ सल्फ्यूरस अम्ल
Answer
कार्बोनिक अम्ल

38. आर्टोकार्पस इंटीग्रा ………… का वैज्ञानिक नाम है।

◉ अमरूद
◉ अन्ननास
◉ सिल्वर ओक
◉ कटहल
Answer
कटहल

39. निम्नलिखित तत्वों मे से किसकी परमाणु संख्या नियॉन की तुलना में अधिक है?

◉ ऑक्सीजन
◉ मैग्नीशियम
◉ नाइट्रोजन
◉ बोरॉन
Answer
मैग्नीशियम

40. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा?

◉ 6000 N
◉ 60 N
◉ 1000 N
◉ 100 N
Answer
100 N

41. गैस के गुब्बारों मे हाइड्रोजन गैस की जगह हीलियम गैस का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह …..

◉ हाइड्रोजन से हल्की होती है।
◉ हाइड्रोजन सें अधिक प्रचुरता मे पायी जाती है
◉ अदाह्य है।
◉ अधिक स्थायी है।
Answer
हाइड्रोजन से हल्की होती है।

42. किस मिट्टी में अधिक समय तक आर्द्रता बनाये रखने की क्षमता होती है?

◉ लाल मिट्टी
◉ काली मिट्टी
◉ जलोढ़ मिट्टी
◉ लैटराइट मिट्टी
Answer
काली मिट्टी

43. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है-

◉ परावर्तन के कारण
◉ प्रकीर्ण के कारण
◉ अपवर्तन के कारण
◉ विवर्तन के कारण
Answer
प्रकीर्ण के कारण

44. लकड़ी के बने दरवाजों का वर्षा ऋतु मे फूलना होता है ?

◉ अंतः परासरण के कारण
◉ अंतः शोषण के कारण
◉ केशिकत्व के कारण
◉ विजीवद्रव्यकुंचन के कारण
Answer
अंतः शोषण के कारण

45. प्रकाश तरंगों के अनुप्रस्थ होने की पुष्टि करता है ?

◉ परावर्तन
◉ व्यतिकरण
◉ विवर्तन
◉ ध्रुवण
Answer
ध्रुवण

46. निम्नलिखित धातु युग्मों मे सें किस एक मे क्रमशः सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु है

◉ लिथियम एव पारा
◉ लिथियम एवं ऑस्मियम
◉ ऐलुमिनियम एवं ऑमियम
◉ ऐलुमिनियम एवं पारा
Answer
लिथियम एवं ऑस्मियम

47. भारत ने पहले अंतरिक्षयान आर्यभट्ट किस वर्ष में प्रक्षेपित किया था ?

◉ 1970
◉ 1972
◉ 1975
◉ 1979
Answer
1975

48. अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ?

◉ आइन्सटीन
◉ हाइजेनबर्ग
◉ रदरफोर्ड
◉ पाउली
Answer
हाइजेनबर्ग

49. ट्रिप्सिनोजन को ट्रिप्सिन में बदलने में सहायक होता है?

◉ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
◉ पेप्सिन
◉ एन्टेरोकाइनेस
◉ गैस्ट्रीन
Answer
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

50. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है ?

◉ अधि वर्ष
◉ चन्द्र माह
◉ प्रकाश वर्ष
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रकाश वर्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top