कोशिका से संबंधित मॉक टेस्ट इन हिंदी
कोशिका के बारे में हमें स्कूल के समय से ही पढ़ाया जाता है. और कोशिका विज्ञान का सबसे विशेष विषय माना जाता है.TGT Vigyan , KVS,NVS ,NEET इत्यादि की परीक्षा में विज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए इन परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए कोशिका एवं संरचना से संबंधित यहां पर आपको मॉक टेस्ट दिया गया है. इस प्रैक्टिस सेट को हल करके आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और कोशिका से संबंधित ज्यादा जानकारी पा सकते हैं.
• ऊपरी बाह्यत्वचा में
• निचली बाह्यत्वचा में
• पर्ण मध्योत्तक
• परिरंभ में
उत्तर. पर्ण मध्योत्तक
• मेटासेंट्रिक
• टीलोसेन्ट्रिक
• एक्रोसेन्ट्रिक
• सबमेटासेन्ट्रिक
उत्तर. मेटासेंट्रिक
• चालनी नलिकाओ द्वारा
• सूक्ष्म नलिकाओं द्वारा
• जाइलम वाहिनी नलिका द्वारा
• रबरक्षीरी वाहिकाओं द्वारा
उत्तर. चालनी नलिकाओ द्वारा
• रॉबर्ट हुक ने
• रॉबर्ट ब्राउन ने
• डूजारडिन ने
• पुरकिंजे ने
उत्तर. पुरकिंजे ने
• अंत: प्रद्रव्यी जालिका में
• गाल्जीकाय में
• माइट्रोकांड्रिया में
• लाइसोसोम
उत्तर. माइट्रोकांड्रिया में
• तंत्रिका कोशिका
• पेशी कोशिका
• यकृत कोशिका
• वृक्क
उत्तर. तंत्रिका कोशिका
• असंयोजी उत्तक तंतु की
• संयोजी संयोजी उत्तक तंतु की
• दोनों की
• केवल कोलेजन तंतु की
उत्तर. केवल कोलेजन तंतु की
• केंबियम
• जाइलम
• फ्लोएम
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. केंबियम
• दृढोतक
• स्थूलकोणेतक
• मृदूतकी
• जटिल उत्तक
उत्तर. स्थूलकोणेतक
• पुरकिंजे और वान मोहल ने
• श्लाइडेन श्वान ने
• कैरोलस लीनियस
• फेलिक्स डूजर्डिन ने
उत्तर. श्लाइडेन श्वान ने
• इनकी कलाएं जीवाणुओं से मिलती है
• इनमें वलय के न्यूक्लिक अम्ल होते हैं
• यह बाहर से उत्पन्न नहीं होते
• ये सभी
उत्तर. ये सभी
• माइट्रोकांड्रिया
• राइबोसोम
• प्रोटोप्लाज्म
• केंद्रक
उत्तर. प्रोटोप्लाज्म
• कोरी ने
• H.E.हक्सले ने
• A.F. हक्सले ने
• H.E. हक्सले व A.F. हक्सले ने
उत्तर. H.E. हक्सले व A.F. हक्सले ने
• प्ररोह शीर्ष मे
• पर्ण शीर्ष मे
• पुष्प शीर्ष मे
• मूल शीर्ष मे
उत्तर. मूल शीर्ष मे
• एक बीजपत्री पत्ती में
• द्विबीजपत्री मूल में
• तने में
• द्विबीजपत्री पत्ती मे
उत्तर. द्विबीजपत्री मूल में
• न्यूक्लियोटाइड संश्लेषण में
• प्रोटीन संश्लेषण में
• वषा संश्लेषण में
• स्त्रावी कार्यों में
उत्तर. प्रोटीन संश्लेषण में
• टिलोफेज मे
• एनाफेज मे
• मेटाफेज में
• प्रोफेज
उत्तर. मेटाफेज में
• मायोग्लोबिन
• एक्टोमाइसिन
• मायोसिन
• हिमोग्लोबिन
उत्तर. मायोग्लोबिन
• बाह्य स्तर से
• अंत स्तर से
• मध्यस्तर से
• मध्य अत:स्तर से
उत्तर. मध्यस्तर से
• लेप्टोटिन में
• जाइगोटीन में
• पैकेटीन में
• डिप्लोटीन में
उत्तर. पैकेटीन में
• कंकाल उत्तक का
• पेशीय उत्तक का
• उपास्थि का
• वसीय ऊतक का
उत्तर. वसीय ऊतक का
• ड्रोसोफिला पर
• एसिटाबूलेरिया पर
• मटर पर
• न्यूरोस्पोरा
उत्तर. एसिटाबूलेरिया पर
• द्वितीय को विभज्योतक
• शीर्ष विभज्योतक
• अंतर्वंशी विभज्योतक
• प्राथमिक विभज्योतक
उत्तर. द्वितीय को विभज्योतक
• माइट्रोकांड्रिया में
• गाल्जीकाय में
• प्लाज्मा झिल्ली में
• अंत: प्रद्रव्यी जालिका में
उत्तर. प्लाज्मा झिल्ली में
• संयोजी उत्तक में
• पेशीय उत्तक में
• तंत्रिका उत्तक में
• रुधिर में
उत्तर. संयोजी उत्तक में
• फ्लोएम कोशिकाओं का
• जाइलम कोशिकाओं का
• अधिचर्म कोशिकाओं का
• केंबियम कोशिकाओं का
उत्तर. जाइलम कोशिकाओं का
• यूक्रोमेटिन
• प्लेक्टोनेमीक
• पैरानेमिक
• हेटरोक्रोमेटिन
उत्तर. हेटरोक्रोमेटिन
• कोशिका के केंद्रक में उपस्थित होते हैं
• मानव की कोशिका में सर्वाधिक संख्या में होते हैं
• मुख्यतया RNA होते हैं
• कोशिका में हर समय दिखाई देते हैं
उत्तर. कोशिका के केंद्रक में उपस्थित होते हैं
• फ्रैग्मोप्लास्ट
• कोनिडीयोब्लास्ट
• ऑडियोब्लास्ट
• ब्लास्टवियर
उत्तर. ऑडियोब्लास्ट
• अरेखित एवं ऐच्छिक
• आरेखित एवं अनैच्छिक
• रेखित एवं अनैच्छिक
• प्रतिगामी
उत्तर. रेखित एवं अनैच्छिक
• द्वितीय पूर्ववस्था
• प्रथम पूर्ववस्था
• प्रथम पश्चावस्था
• द्वितीय पश्चावस्था
उत्तर. प्रथम पूर्ववस्था
• मेट्रिक्स में
• बाहय कला में
• F1 कणों या आक्सिसोम में
• क्वान्टासोम
उत्तर. F1 कणों या आक्सिसोम में
• पेरिवेल्म से
• केंबियम से
• कॉट्रेक्स से
• डर्मिटोजन से
उत्तर. डर्मिटोजन से
• मूल शीर्ष से
• पार्श्व विभज्योतक
• मूलगोप से
• प्ररोह शीर्ष से
उत्तर. प्ररोह शीर्ष से
• मायोसिन से
• एक्टिन से
• APT से
• एक्टोमयोसिन
उत्तर. मायोसिन से
• वाल्डेयर ने
• वेंडा ने
• डी डूबे ने
• रॉबर्ट सन ने
उत्तर. वाल्डेयर ने
• काइटिन से
• लिग्निन से
• सुबेरिन से
• पैकीटीन से
उत्तर. लिग्निन से
• बाह्यत्वचा का
• परिरंभ का
• एक्सोडर्मिस
• अंतत्वचा
उत्तर. अंतत्वचा
• 30S प्रकार के
• 50S प्रकार के
• 70S प्रकार के
• 80S प्रकार के
उत्तर. 70S प्रकार के
• फेफड़ों में
• पित्ताशय में
• रुधिर वाहिनियों में
• पादों की मांसपेशियों
उत्तर. पादों की मांसपेशियों
• पैर की पेशीय कोशिका
• यकृत कोशिका में
• अस्थि कोशिका में
• तंत्रिका कोशिका
उत्तर. तंत्रिका कोशिका
• परिरंभ तथा व्लकूट
• अधिचर्म तथा कार्क
• कारक एवं परिरंभ
• वल्कुट एवं अधिचर्म
उत्तर. कारक एवं परिरंभ
• मैग्नीशियम
• कैल्शियम कार्बोनेट
• कैल्शियम फॉस्फेट
• सोडियम क्लोराइड
उत्तर. कैल्शियम फॉस्फेट
• कारक तथा द्वितीयक वल्कुट
• कारक
• कारक एधा कारक तथा द्वितीयक बिल्कुल
• कारक एधा एवं कारक
उत्तर. कारक एधा कारक तथा द्वितीयक बिल्कुल
• चालनी नलिकाओ की
• फ्लोएम रेशो की
• सहचर कोशिकाओं की
• फ्लोएम मृत्दूतक की
उत्तर. फ्लोएम मृत्दूतक की
विज्ञान से संबंधित परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थी और उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में कोशिका विज्ञान कोशिका झिल्ली कोशिका के कार्य प्रोकैरियोटिक कोशिका कोशिका के प्रकार कोशिका झिल्ली की संरचना कोशिका किसे कहते है कोशिका की संरचना से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें