Polytechnic Model Paper in Hindi Pdf

81. जब पानी बर्फ में परिवर्तित होता है?

◉ तापमान बढ़ता है।
◉ तापमान घटता है।
◉ गर्मी अवशोषित होती है।
◉ गर्मी निकलती है।
Answer
गर्मी निकलती है।

82. एक अच्छे ईंधन में होता है

◉ कम नमी की मात्रा
◉ मध्यम प्रज्वलन तापमान
◉ उच्च कैलोरी मान
◉ उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

83. धातु जोड़ने का टांका किन धातुओं का मिश्रण होता?

◉ Sn और PE
◉ Cu और Sn
◉ Cu और Zn
◉ Cu और A1
Answer
Sn और PE

84. वसा में घुलनशील विटामिन हैं

◉ विटामिन B, A
◉ विटामिन A, D, E, K
◉ विटामिन A, B, C, D
◉ विटामिन B, C
Answer
विटामिन A, D, E, K

85. पारिस्थितिक तन्त्र में किसका प्रवाह एक दिशा में होता है?

◉ मुक्त ऊर्जा
◉ कार्बन
◉ नाइट्रोजन
◉ पोटैशियम
Answer
मुक्त ऊर्जा

86. सल्फाइड अयस्क का सान्द्रीकरण होता है

◉ चूर्णीकरण द्वारा
◉ लीचिंग द्वारा
◉ झाग विधि द्वारा
◉ कैल्सीनेशन द्वारा
Answer
झाग विधि द्वारा

87. मैग्नीशियम सम्बन्ध रखता है?

◉ आवर्त सारणी के ग्रुप 1 से
◉ आवर्त सारणी के ग्रुप 2 से
◉ अधातु परिवार से
◉ आवर्त सारणी के ग्रुप 8 से
Answer
आवर्त सारणी के ग्रुप 2 से

88. विकृत गंधिता को रोकने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

◉ ऑक्सीजन
◉ नाइट्रोजन
◉ कार्बन डाइऑक्साइड
◉ मीथेन
Answer
नाइट्रोजन

89. निम्नलिखित में से कौनसा चयापचय की प्रक्रिया में सबसे अधिक ऊर्जा प्रदान करता है?

◉ प्रोटीन
◉ विटामिन
◉ वसा
◉ कार्बोहाइड्रेट
Answer
कार्बोहाइड्रेट

90. धातु के परमाणुओं में बनाने की प्रवृत्ति है?

◉ ऋणात्मक आयन
◉ धनात्मक आयन
◉ सहसंयोजक बंध
◉ धात्विक बंध
Answer
धनात्मक आयन

91. एल्केन की अभिक्रिया किस प्रकार होती है?

◉ संयोजन
◉ विस्थापन
◉ पॉलीमराइजेशन
◉ आइसोमराइजेशन
Answer
विस्थापन

92. आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर अवयवों के ऑक्साइड का अम्लीय गुण

◉ घटता है।
◉ बढ़ता है
◉ नहीं बदलता है।
◉ असमान रूप से बदलता है।
Answer
बढ़ता है

93. भारी जल का रासायनिक नाम है?

◉ ड्यूटीरियम ट्राइऑक्साइड
◉ ड्यूटीरियम ऑक्साइड
◉ ड्यूटीरियम डाइऑक्साइड
◉ ट्राइटियम ऑक्साइड
Answer
ड्यूटीरियम ऑक्साइड

94. एक पारिस्थितिक तन्त्र में ऊर्जा का पिरामिड-

◉ सदैव सीधा होता है।
◉ सीधा या उल्टा हो सकता है।
◉ सदैव उल्टा होता है।
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
सदैव सीधा होता है।

95. इनमें से कौन सबसे ज्यादा सक्रिय हैलोजन है?

◉ F
◉ Cl
◉ Br
◉ I
Answer
F

96. जब लाल लिटमस पेपर को सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन के साथ लाया जाता है, लिटमस पेपर का रंग ………… हो जाता है?

◉ नीला
◉ भूरा
◉ हरा
◉ बैंगनी
Answer
नीला

97. पौधों का जो परिवार आमतौर पर नाइट्रोजन स्थिरीकरण करता है, वह है?

◉ शंकुधारी पेड़
◉ समुद्री घास
◉ फली
◉ गेहूँ
Answer
फली

98. जल चक्र के सभी भागों के लिए ऊर्जा का स्रोत क्या

◉ हवा
◉ महासागर
◉ मिट्टी
◉ सूरज
Answer
सूरज

99. एक क्रिस्टल अपना क्रिस्टलीकरण का पानी (Water Of Crystallization) किस प्रकार खोता है?

◉ प्रस्वेदन (Deliquescence)
◉ उत्फुल्लन (Efflorescence)
◉ आर्द्रताग्राही (Hygroscopy)
◉ विसरण (Diffusion)
Answer
उत्फुल्लन (Efflorescence)

100. रक्त का थक्का जमने में कौनसा विटामिन सहायक है?

◉ विटामिन E
◉ विटामिन B1
◉ विटामिन C
◉ विटामिन K
Answer
विटामिन K

101. शर्करा से सम्बन्धित बीमारी है

◉ पीलिया
◉ मधुमेह
◉ टाइफॉइड
◉ मिरगी
Answer
मधुमेह

102. ईंधन के दहन में ईंधन और ……….’ की रासायनिक अभिक्रिया होती है?

◉ हाइड्रोजन
◉ पानी
◉ ऑक्सीजन
◉ नाइट्रोजन
Answer
ऑक्सीजन

103. अवधि में बाएं से दाएं चलने पर आवर्त सारणी में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा प्रवृत्तियों के बारे में सही नहीं है?

◉ तत्व प्रकृति में अल्प धात्विक बन जाते हैं।
◉ संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है।
◉ परमाणु अधिक आसानी से अपने इलेक्ट्रॉन खो देते हैं।
◉ ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं।
Answer
परमाणु अधिक आसानी से अपने इलेक्ट्रॉन खो देते हैं।

104. निम्नलिखित में से कौनसा एक जीवाश्म ईंधन नहीं है?

◉ बायोमास
◉ कोयला
◉ प्राकृतिक गैस
◉ पेट्रोलियम
Answer
बायोमास

105. इनमें से कौन दो इलेक्ट्रॉन को त्याग कर ऑर्गन जैसा इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त कर सकता है?

◉ Mg
◉ Br
◉ Ca
◉ S
Answer
Ca

106. मेंडेलीव की आवर्त सारणी किस पर आधारित है?

◉ परमाणु भार
◉ परमाणु संख्या
◉ परमाणु त्रिज्या
◉ परमाणु मात्रा
Answer
परमाणु भार

107. कार्बोक्सिलिक अम्ल में उपस्थित रहता है।

◉ – OH
◉ – CHO
◉ – COOH
◉ – CO
Answer
– COOH

108. ‘अष्टक का कानून’ किस वैज्ञानिक ने दिया?

◉ मेंडेलीव
◉ न्यूलैण्ड्स
◉ डाल्टन
◉ डोबेरीनर
Answer
न्यूलैण्ड्स

109. चूना को धातु कार्यों में …………. के रूप में प्रयोग किया जाता है?

◉ फ्लक्स (Flux)
◉ मैट्रिक्स (Matrix)
◉ रिड्यूसिंग एजेंट (Reducing Agent)
◉ ऑक्सीडाइजिंग एजेंट (Oxidizing Agent)
Answer
फ्लक्स (Flux)

110. आयोडीन किस बीमारी से रक्षा करने के लिए आवश्यक

◉ घेघा
◉ कमजोर मांसपेशी
◉ दस्त
◉ जोड़ों का रोग
Answer
घेघा

111. ………. को गर्म कर प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाया जाता है?

◉ ब्लीचिंग पाउडर
◉ जिप्सम
◉ चूना पत्थर
◉ बुझा चूना
Answer
जिप्सम

112. इनमें से सबसे अच्छा विद्युत् का चालक कौन है?

◉ सोना
◉ चाँदी
◉ लोहा
◉ एल्यूमिनियम
Answer
चाँदी

113. एक विलयन जो नीले लिटमस को लाल करता है। उसका PH मान हो सकता है?

◉ 8
◉ 10
◉ 12
◉ 6
Answer
6

इस पोस्ट में आपको Polytechnic Solved Paper In Hindi Pdf Polytechnic A Group Previous Paper PDF पॉलिटेक्निक एग्जाम मॉडल पेपर इन हिंदी पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर इन हिंदी २०१७ पॉलिटेक्निक मॉडल क्वेश्चन पेपर डाउनलोड इन हिंदी Polytechnic Hindi Paper Pdf Polytechnic Sample Paper Polytechnic Exam Paper In Hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top