41. प्रतिरोध की इकाई होती है
◉ ओम
◉ कूलॉम
◉ वोल्ट
42. कौनसा यंत्र विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक में परिवर्तित करता
◉ ट्रान्सफॉर्मर
◉ डायनमो
◉ मोटर
43. विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं
◉ लम्बवत् तरंगें
◉ समानान्तर तरंगें
◉ अनुप्रस्थ तरंगें
44. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?
◉ सन्तुलित बल, किसी तन्त्र में ऊर्जा परिवर्तन नहीं कर सकता है।
◉ सन्तुलित बल, किसी वस्तु के आकार में परिवर्तन कर सकता है।
◉ असन्तुलित बल, त्वरण उत्पन्न नहीं करता है।
45. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 15 सेमी है. एक वस्तु को दर्पण से 15 सेमी दूर रखने पर प्रतिबिम्ब बनता है।
◉ 10 सेमी पर
◉ 15 सेमी पर
◉ अनंत पर
46. 30 वोल्ट के विभवांतर पर 10 ओम के प्रतिरोध से प्रवाहित धारा का मान होगा?
◉ 300 A
◉ 3 A
◉ 40 A
47. एक रेलगाड़ी एकसमान गति से पूर्व दिशा में गतिमान है. इसमें पूर्व की ओर मुँह किए बैठे एक यात्री एक सिक्का उछालता है. यह सिक्का
◉ उस यात्री के आगे गिरेगा
◉ पुनः उस यात्री के हाथ में गिरेगा
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. एक व्यक्ति रत्नों के ढेर से वास्तविक और कृत्रिम रत्नों |◉ को अलग करना चाहता है तो उसे किस विकिरण का उपयोग करना चाहिए?
◉ अवरक्त किरणे
◉ एक्स किरणें
◉ लेजर प्रकाश
49. एक 2 किग्रा तथा दूसरा 4 किग्रा के ब्लॉक को एक ही छत से साथ साथ गिराया गया. जमीन तक पहुँचने में दोनों द्वारा व्यतीत समय का अनुपात है?
◉ 2 : 1
◉ 1 : 4
◉ 1 : 1
50. जड़ता (Inertia) निम्नलिखित में से किसका माप है?
◉ द्रव्यमान (Mass)
◉ त्वरण (Acceleration)
◉ वेग (Velocity)
51. एक वस्तु स्थिरावस्था से चलकर एकसमान त्वरण से त्वरित होता है. इसके द्वारा तय की गई दूरी तथा समय का ग्राफ होगा?
◉ एक वृत्ताकार रेखा
◉ एक परवलय
◉ कोई निश्चित नहीं
52. रॉकेट संरक्षण के किस सिद्धान्त पर काम करता है?
◉ ऊर्जा (Energy)
◉ संवेग (Momentum)
◉ वेग (Velocity)
53. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का उपयोग होता है?
◉ उत्तल लेंस
◉ अवतल लेंस एवं उत्तल लेंस
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. निम्नलिखित में से कौनसी एक विधि का उपयोग प्रदूषण रहित बिजली के उत्पादन के लिए किया जाता है?
◉ पन बिजली
◉ नाभिकीय रिएक्टर
◉ डीजल से चलने वाला जेनरेटर
55. एक वस्तु को 15 सेमी फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस के सामने 10 सेमी की दूरी पर रखा गया है, तो प्रतिबिम्ब-
◉ काल्पनिक एवं छोटा होगा
◉ काल्पनिक एवं बड़ा होगा
◉ वास्तविक एवं बड़ा होगा
56. किसी तार का प्रतिरोध इनमें से किस पर निर्भर नहीं करता है?
◉ तार के अनुप्रस्थ-काट के क्षेत्र पर
◉ तापमान पर
◉ आर्द्रता पर
57. कौनसा दर्पण हमेशा काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनाता है ?
◉ उत्तल दर्पण
◉ उत्तल दर्पण एवं समतल दोनों
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. 8 किग्रा की एक बंदूक से 20 ग्राम की एक बुलेट 400मी/से के वेग (Velocity) के साथ निकलती है. बंदूक की वापसी के वेग (Recoil Velocity) की गणना कीजिए?
◉ 2 मी/से
◉ -1 मी/से
◉ – 2 मी/से
59. निम्नलिखित में से कौनसा एक ‘लाल ग्रह’ कहलाता है ?
◉ शनि
◉ मंगल
◉ यूरेनस
60. गाड़ियों में साइड दर्पण के रूप में किस दर्पण का प्रयोग होता है?
◉ उत्तल दर्पण
◉ अवतल एवं उत्तल दर्पण
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं