Polytechnic Model Paper in Hindi Pdf

41. प्रतिरोध की इकाई होती है

◉ ओम मीटर
◉ ओम
◉ कूलॉम
◉ वोल्ट
Answer
ओम

42. कौनसा यंत्र विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक में परिवर्तित करता

◉ अल्टरनेटर
◉ ट्रान्सफॉर्मर
◉ डायनमो
◉ मोटर
Answer
मोटर

43. विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं

◉ देशान्तर तरंगें
◉ लम्बवत् तरंगें
◉ समानान्तर तरंगें
◉ अनुप्रस्थ तरंगें
Answer
अनुप्रस्थ तरंगें

44. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?

◉ सन्तुलित बल, त्वरण उत्पन्न कर सकता है।
◉ सन्तुलित बल, किसी तन्त्र में ऊर्जा परिवर्तन नहीं कर सकता है।
◉ सन्तुलित बल, किसी वस्तु के आकार में परिवर्तन कर सकता है।
◉ असन्तुलित बल, त्वरण उत्पन्न नहीं करता है।
Answer
सन्तुलित बल, किसी वस्तु के आकार में परिवर्तन कर सकता है।

45. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 15 सेमी है. एक वस्तु को दर्पण से 15 सेमी दूर रखने पर प्रतिबिम्ब बनता है।

◉ 20 सेमी पर
◉ 10 सेमी पर
◉ 15 सेमी पर
◉ अनंत पर
Answer
अनंत पर

46. 30 वोल्ट के विभवांतर पर 10 ओम के प्रतिरोध से प्रवाहित धारा का मान होगा?

◉ ⅓ A
◉ 300 A
◉ 3 A
◉ 40 A
Answer
3 A

47. एक रेलगाड़ी एकसमान गति से पूर्व दिशा में गतिमान है. इसमें पूर्व की ओर मुँह किए बैठे एक यात्री एक सिक्का उछालता है. यह सिक्का

◉ उस यात्री के पीछे गिरेगा
◉ उस यात्री के आगे गिरेगा
◉ पुनः उस यात्री के हाथ में गिरेगा
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
पुनः उस यात्री के हाथ में गिरेगा

48. एक व्यक्ति रत्नों के ढेर से वास्तविक और कृत्रिम रत्नों |◉ को अलग करना चाहता है तो उसे किस विकिरण का उपयोग करना चाहिए?

◉ पराबैंगनी किरणे
◉ अवरक्त किरणे
◉ एक्स किरणें
◉ लेजर प्रकाश
Answer
एक्स किरणें

49. एक 2 किग्रा तथा दूसरा 4 किग्रा के ब्लॉक को एक ही छत से साथ साथ गिराया गया. जमीन तक पहुँचने में दोनों द्वारा व्यतीत समय का अनुपात है?

◉ 1 : 2
◉ 2 : 1
◉ 1 : 4
◉ 1 : 1
Answer
1 : 1

50. जड़ता (Inertia) निम्नलिखित में से किसका माप है?

◉ बल (Force)
◉ द्रव्यमान (Mass)
◉ त्वरण (Acceleration)
◉ वेग (Velocity)
Answer
द्रव्यमान (Mass)

51. एक वस्तु स्थिरावस्था से चलकर एकसमान त्वरण से त्वरित होता है. इसके द्वारा तय की गई दूरी तथा समय का ग्राफ होगा?

◉ एक सीधी रेखा
◉ एक वृत्ताकार रेखा
◉ एक परवलय
◉ कोई निश्चित नहीं
Answer
कोई निश्चित नहीं

52. रॉकेट संरक्षण के किस सिद्धान्त पर काम करता है?

◉ द्रव्यमान (Mass)
◉ ऊर्जा (Energy)
◉ संवेग (Momentum)
◉ वेग (Velocity)
Answer
संवेग (Momentum)

53. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का उपयोग होता है?

◉ अवतल लेंस
◉ उत्तल लेंस
◉ अवतल लेंस एवं उत्तल लेंस
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
अवतल लेंस

54. निम्नलिखित में से कौनसी एक विधि का उपयोग प्रदूषण रहित बिजली के उत्पादन के लिए किया जाता है?

◉ कोयले से बिजली का उत्पादन
◉ पन बिजली
◉ नाभिकीय रिएक्टर
◉ डीजल से चलने वाला जेनरेटर
Answer
पन बिजली

55. एक वस्तु को 15 सेमी फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस के सामने 10 सेमी की दूरी पर रखा गया है, तो प्रतिबिम्ब-

◉ वास्तविक और छोटा होगा
◉ काल्पनिक एवं छोटा होगा
◉ काल्पनिक एवं बड़ा होगा
◉ वास्तविक एवं बड़ा होगा
Answer
काल्पनिक एवं बड़ा होगा

56. किसी तार का प्रतिरोध इनमें से किस पर निर्भर नहीं करता है?

◉ तार की लम्बाई पर
◉ तार के अनुप्रस्थ-काट के क्षेत्र पर
◉ तापमान पर
◉ आर्द्रता पर
Answer
आर्द्रता पर

57. कौनसा दर्पण हमेशा काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनाता है ?

◉ अवतल दर्पण
◉ उत्तल दर्पण
◉ उत्तल दर्पण एवं समतल दोनों
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उत्तल दर्पण एवं समतल दोनों

58. 8 किग्रा की एक बंदूक से 20 ग्राम की एक बुलेट 400मी/से के वेग (Velocity) के साथ निकलती है. बंदूक की वापसी के वेग (Recoil Velocity) की गणना कीजिए?

◉ 1 मी/से
◉ 2 मी/से
◉ -1 मी/से
◉ – 2 मी/से
Answer
-1 मी/से

59. निम्नलिखित में से कौनसा एक ‘लाल ग्रह’ कहलाता है ?

◉ बृहस्पति
◉ शनि
◉ मंगल
◉ यूरेनस
Answer
मंगल

60. गाड़ियों में साइड दर्पण के रूप में किस दर्पण का प्रयोग होता है?

◉ अवतल दर्पण
◉ उत्तल दर्पण
◉ अवतल एवं उत्तल दर्पण
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उत्तल दर्पण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top