Polytechnic Model Paper in Hindi Pdf

21. यदि किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा 10 प्रतिशत बढ़ा दी जाए, तो क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?

◉ 10
◉ 20%
◉ 21
◉ 15
Answer
21

22. यदि किसी वृत्त में दो जीवाएँ वृत्त के केन्द्र से बराबर दूरी पर हैं, तो उनकी लम्बाइयों का अनुपात है?

◉ 1 : 2
◉ 1: 1
◉ 1: 3
◉ 2: 1
Answer
1: 1

23. यदि एक शंकु को उसके अक्ष के मध्यबिन्दु से होकर जाने वाले क्षैतिज तल द्वारा दो भागों में विभाजित किया गया है, तो ऊपरी भाग तथा शंकु के आयतनों का अनुपात है?

◉ 1:2
◉ 1:4
◉ 1: 6
◉ 1: 8
Answer
1: 8

24. यदि दो वृत्तों की त्रिज्याएँ बराबर हैं, तो आपस में होंगे।

◉ समरूप
◉ संकेन्द्री
◉ सम्पाती
◉ सर्वांगसम
Answer
सर्वांगसम

25. दो अंकों का लघुतम समापवर्त्य 1200 है. निम्नलिखित में से कौन उसका महत्तम समापवर्तक नहीं हो सकता?

◉ 600
◉ 500
◉ 400
◉ 200
Answer
500

26. निम्नलिखित भिन्न को बढ़ते क्रम में लिखें : 3/4, 1/2, 6/10, 5/8-

◉ 1/2,6/10, 3/4, 5/8
◉ 1/2,6/10, 5/8, 3/4
◉ 3/4, 1/2,6/10, 5/8
◉ 6/10, 1/2, 3/4, 5/8
Answer
1/2,6/10, 5/8, 3/4

27. एक वर्ग की एक भुजा 5 सेमी है. उस विकर्ण की लम्बाई होगी।

◉ 25 सेमी
◉ 10 सेमी
◉ 5√2 सेमी
◉ 2√5 सेमी
Answer
5√2 सेमी

28. तीन बिन्दुओं से होकर, जो एक सरल रेखा नहीं हैं,खींचे जाने वाले वृत्तों की संख्या है?

◉ केवल दो
◉ असंख्य
◉ एक और केवल एक
◉ एक भी नहीं
Answer
एक और केवल एक

29. दो लम्बवृत्तीय बेलनाकार बर्तनों की ऊँचाइयाँ समान हैं. यदि उनके आधार की त्रिज्याओं में 1 : 4 का अनुपात हो, तो उनके आयतनों में अनुपात होगा?

◉ 1:4
◉ 1: 8
◉ 1: 16
◉ 1: 64
Answer
1: 16

30. एक सन्दूक भीतर से 50 सेमी लम्बा, 20 सेमी चौड़ा तथा 10 सेमी ऊँचा है, उसमें 100 घन सेमी के आयतन की जितनी पुस्तकें आ सकेंगी, उनकी संख्या है?

◉ 500
◉ 100
◉ 1000
◉ 200
Answer
100

31. किसी वृत्त में एक जीवा 6 सेमी लम्बाई की है और केन्द्र से उसकी दूरी 4 सेमी है. वृत्त की त्रिज्या है|◉

◉ 10 सेमी
◉ 5 सेमी
◉ 6 सेमी
◉ 4 सेमी
Answer
5 सेमी

32. एक रेलगाड़ी की लम्बाई 110 मी है और इसकी चाल 36 किमी/घण्टा है. इसे 70 मी लम्बे प्लेटफार्म को पार करने में कितना समय लगेगा?

◉ 15 सेकण्ड
◉ 10 सेकण्ड
◉ 20 सेकण्ड
◉ 18 सेकण्ड
Answer
18 सेकण्ड

33. सबसे बड़ी संख्या को निकालें जिससे 245 और 1029 को भाग देने पर शेष क्रमशः 5 बचे.

◉ 15
◉ 16
◉ 9
◉ 5
Answer
16

34. दो वृत्त क्षेत्रफल में बराबर हैं. यदि एक वृत्त के केन्द्र से 5 सेमी दूरी पर जीवा की लम्बाई 10 सेमी है, तो दूसरे वृत्त के केन्द्र से इसी दूरी पर जीवा की लम्बाई होगी?

◉ 5 सेमी
◉ 15 सेमी
◉ 10 सेमी
◉ 5√2 सेमी
Answer
10 सेमी
35. डायनेमो
◉ ऊर्जा का स्रोत है।
◉ ऊर्जा का परिवर्तक है।
◉ ऊर्जा संचित करने का यंत्र है।
◉ विद्युत् चुम्बक है।
Answer
ऊर्जा का परिवर्तक है।

36. मौसम सम्बन्धी भविष्यवाणी करने के लिए निम्नलिखित में से किस तरह के विद्युत् चुम्बकीय तरंग का उपयोग किया जाता है?

◉ X-किरण
◉ पराबैंगनी किरण
◉ अवरक्त किरण
◉ रेडियो तरंग
Answer
अवरक्त किरण

37. LASER का विस्तारित रूप है।

◉ Light Amplification By Stimulated Emis – Sion Of Radiation
◉ Light Amplification By Spontaneous Emission Of Radiation
◉ Light Absorption By Stimulated Emission Of Radiation
◉ Light Absorption By Spontaneous Emis – Sion Of Radiation
Answer
Light Amplification By Stimulated Emis – Sion Of Radiation

38. विद्युत् चुम्बकीय विकिरण जिसका उपयोग एक प्रभाव शाली निर्जर्मक के रूप में होता है, वह है?

◉ अवरक्त
◉ पराबैंगनी
◉ गामा किरणें
◉ सूक्ष्म तरंगें
Answer
पराबैंगनी

39. यदि 2 ऐम्पियर की विद्युत धारा 5 मिनट तक प्रवाहित हो, तो किसी चालक के अनुप्रस्थ काट से प्रवाहित आवेश की मात्रा होगी।

◉ 10 कूलॉम
◉ 2:5 कूलॉम
◉ 150 कूलॉम
◉ 600 कूलॉम
Answer
600 कूलॉम

40. निम्नलिखित में से कौनसा फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम से सम्बन्धित नहीं है?

◉ प्रतिरोध
◉ चुम्बकीय क्षेत्र
◉ बल
◉ धारा
Answer
प्रतिरोध

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top