Physics Question for RRB NTPC in Hindi
आरआरबी एनटीपीसी के लिए भौतिक विज्ञान प्रश्न – अगर आप RRB NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको भौतिक विज्ञान (Physics in Hindi) के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि RRB NTPC परीक्षा में आपसे भौतिक विज्ञान (Physics) से प्रश्न पूछे जाएंगे. इसी बात को ध्यान में रखकर आज हमने इस पोस्ट में physics question in hindi pdf download physics objective question in hindi pdf, भौतिक विज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो पहले भी परीक्षा में पूछे गए है. इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े और अपनी परीक्षा को बहेतर बनाए .
1. परमाणु बम के विस्फोट में भारी मात्रा में ऊर्जा किसके कारण निकलती है?
(A) द्रव्य का ऊर्जा में परिवर्तन
(B) रासायनिक ऊर्जा का ताप ऊर्जा में परिवर्तन
(C) यांत्रिक ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में परिवर्तन
(D) न्यूट्रॉन का प्रोटॉन में परिवर्तन
Answer
न्यूट्रॉन का प्रोटॉन में परिवर्तन
2. यदि विद्युत प्रतिरोध कम करना हो तो प्रतिरोधकों की संख्या को किससे जोड़ना चाहिए?
(A) माला (सिरीज)
(B) समान्तर
(C) मिश्रित व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से क्या अर्धचालक है?
(A) सिल्वर
(B) तांबा
(C) कांच
(D) सिलिकॉन
4. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की व्याख्या सबसे पहले किसने की थी?
(A) डाल्टन
(B) एविन श्रोडिंजर
(C) नील्स बोर
(D) रदरफोर्ड
5. प्रकाश किरण पुंज जो अत्यंत दिशिक हो, कहलाती है:
(A) इरेजर
(B) ग्रेजर
(C) मेसर
(D) लेसर
6. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) एक विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है
(B) एक विद्युत जनित विद्युत चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है
(C) किसी लम्बी वृत्ताकार, विद्युत धारावाही कुण्डली के केन्द्र पर चुंबकीय क्षेत्र समांतर सीधी क्षेत्र रेखाएँ होती हैं।
(D) हरे विद्युतरोधन वाली तार प्राय: विद्युयुन्मय तार होती है
Answer
हरे विद्युतरोधन वाली तार प्राय: विद्युयुन्मय तार होती है
7. एक समतल सतह के माध्यम से सतह के लिए सामान्य चुंबकीय प्रवाह घनत्व और सतह के क्षेत्र का गुणज है।
(A) चुंबकीय अति संवेदनशीलता
(B) चुंबकीय अनुकंपन
(C) चुंबकीय प्रवाह
(D) चुंबकीय पल्स
8. डेजर्ट कूलर का शीतलन आधारित है :
(A) हॉट एयर रिप्लेसमेंट
(B) एयर डीहाईड्रैरशन
(C) एवैपोरेटिव कूलिंग
(D) एयर रिहाइड्रेशन
9. किसी आवेशित संवाहक पदार्थ में विद्युत शक्ति कहाँ रहती है?
(A) केंद्रीय भाग में
(B) पूरे शरीर में
(C) शरीर की प्रकृति पर निर्भर करती है
(D) बाहरी सतह पर
10. यदि कोई बम चन्द्रमा पर विस्फोटित होता है तो पृथ्वी पर उसकी आवाज कितनी देर बाद सुनाई देगी?
(A) 20 मिनट
(B) 2 घंटे 20 मिनट
(C) 3.7 घंटे
(D) आप विस्फोट की ध्वनि नहीं सुन सकते
Answer
आप विस्फोट की ध्वनि नहीं सुन सकते
11. किसी विद्युत परिपथ में फ्यूज किसमें जुड़ा होता है?
(A) न्यूट्रल से सीरिज में
(B) विद्युन्मय (लाइव) के समानान्तर
(C) न्यूट्रल के समानान्तर
(D) विद्युन्मय (लाइव) से सीरिज में
Answer
विद्युन्मय (लाइव) से सीरिज में
12. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से एक ईंधन का काम करता है
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) रेडियम
(D) डीजल
13. चुम्बकीय प्रवाह की S.I.यूनिट क्या है?
(A) वेबर
(B) वेबर/m
(C) वेबर/m
4(D) वेबर-m
2
14. निम्नलिखित में से ओम-चालक कौन-सा है?
(A) जर्मेनियम
(B) सिलिकॉन
(C) कार्बन
(D) सिल्वर
15. कृत्रिम उपग्रहों में संचार के लिए का प्रयोग किया जाता है।
(A) अवरक्त तरंगें
(B) रेडियो तरंगें
(C) पराबैंगनी (यू.वी.) किरणें
(D) आयाम अधिमिश्रण (ए.एम.) तरंगें
16. निम्नलिखित तकनीकों में से किस पर फोटोस्टेट मशी-
(A) मैग्नेटिक इमेज-मेकिंग (चुम्बकीय प्रतिबिम्ब निर्धारण)
(B) थर्मल इमेज-मेकिंग (तापीय प्रतिबिम्ब – निर्धारण)
(C) इलेक्ट्रोस्टेटिक इमेज-मेकिंग (स्थिर-वैद्युत् प्रतिबिम्ब निर्धारण)
(D) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इमेज-मेकिंग (वैद्युत-चुम्बकीय प्रतिबिम्ब-निर्धारण)
Answer
इलेक्ट्रोस्टेटिक इमेज-मेकिंग (स्थिर-वैद्युत् प्रतिबिम्ब निर्धारण)
17. प्रतिरोधिता की यूनिट क्या है?
(A) वोल्ट
2x एम्पीयर
(B) वोल्ट/एम्पीयर
(C) एम्पीयर/वोल्ट
(D) वोल्ट xएम्पीयर
18. निम्न में से अधिकतम द्रव्यमान किसका है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) हाइड्रोजन न्यूक्लियस
19. हम सदा चंद्रमा का वही पार्श्व देखते हैं, क्योंकि:
(A) वह पृथ्वी से छोटा है
(B) वह अपने अक्ष पर पृथ्वी से विपरीत दिशा में परिक्रमण करता है।
(C) वह पृथ्वी के गिर्द परिक्रमण में उतना ही समय लेता है, जितना अपने अक्ष पर घूर्णन में
(D) वह उसी गति से परिक्रमण करता है, जिस गति से पृथ्वी, सूर्य के गिर्द परिक्रमण करती है
Answer
वह पृथ्वी के गिर्द परिक्रमण में उतना ही समय लेता है, जितना अपने अक्ष पर घूर्णन में
20. कृत्रिम सैटेलाइट के अंदर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल
(A) उस स्थान पर शून्य होता है
(B) चन्द्रमा के आकर्षण के बल द्वारा संतुलित होता है
(C) अभिकेन्द्र बल के समान होता है
(D) सैटेलाइट के विशेष डिजाइन के कारण प्रभावहीन होता है
Answer
उस स्थान पर शून्य होता है
21. किस विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र में हाइड्रोजन परमाणु की लाइमैन श्रेणी आती
(A) दृश्य
(B) अवरक्त
(C) पराबैंगनी
(D) एक्स-रे
22. एक अनुप्रस्थ तरंग में एक शिखा तथा एक अनुगामी गर्त के बीच की दूरी कितनी होती है?
(A) तरंगदैर्ध्य
(B) आयाम
(C) तरंगदैर्ध्य का आधा
(D) तरंगदैर्ध्य का आधा
23. आपेक्षिक घनत्व की इकाई क्या है?
(A) किग्रा/मीटर
(B) किग्रा/वर्ग मीटर
(C) किग्रा/घन मीटर
(D) इसकी कोई इकाई नहीं होती
Answer
इसकी कोई इकाई नहीं होती
24. किसी परिनालिका के भीतर एक छोर से दूसरे छोर पर जाने पर चुंबकीय क्षेत्र_________ ।
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) समान रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है
25. ‘पाइलट’ लक्ष्य को निशाना बनाने के लिए बम गिराता है
(A) लक्ष्य के ठीक ऊपर
(B) लक्ष्य के परे
(C) लक्ष्य से पहले
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
26. धातु, कमरे के तापमान में ______ हो सकती है?
(A) केवल तरल
(B) केवल ठोस
(C) ठोस या तरल
(D) ठोस, तरल या गैस
27. निम्नलिखित में से कौन सा फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम है?
(A) चालक में प्रेरित धारा, चालक की गति की दिशा में होती है।
(B) चुंबकीय क्षेत्र चालक की गति की दिशा में होता है।
(C) चुंबकीय क्षेत्र, प्रेरित धारा की दिशा में होता है।
(D) चालक की गति, चुंबकीय क्षेत्र तथा प्रेरित धारा आपस में लंबवत होते हैं।
Answer
चालक की गति, चुंबकीय क्षेत्र तथा प्रेरित धारा आपस में लंबवत होते हैं।
28. समांतर श्रेणी में जुड़े हुए 20: तथा 30: वाले दो प्रतिरोधकों का प्रभावी प्रतिरोधक (: में) कितना होगा?
(A) 50
(B) 12
(C) 24
(D) 25
29. निमज्जित वस्तु का पता लगाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(A) राडार
(B) सोनार
(C) क्वासार
(D) पल्सार
30. ट्रांसफॉर्मर किसे परिवतत करने की युक्ति है?
(A) डी.सी. को ए. सी. में
(B) कम वोल्टेज डी.सी. को उच्च वोल्टेज डी. सी. में
(C) कम वोल्टेज ए. सी. को उच्च वोल्टेज ए.सी. में
(D) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
Answer
कम वोल्टेज ए. सी. को उच्च वोल्टेज ए.सी. में
31. P-N संधि के ह्रासी स्तर की चौड़ाई:
(A) हल्के मादन से घटती है
(B) भारी मादन से बढ़ती है
(C) अनुप्रयुक्त वोल्टता से स्वतंत्र होती है
(D) पश्चदिशिक बायस के अंतर्गत बढ़ती है
Answer
पश्चदिशिक बायस के अंतर्गत बढ़ती है
32. हीरा विद्युत प्रवाहित नहीं करता है, क्योंकि :
(A) इसकी संरचना बहुत सघन होती है।
(B) यह क्रिस्टलीय होता है |
(C) उसके अंदर केवल कार्बन परमाणु मौजुद होते हैं।
(D) इसमें कोई स्वतन्त्र इलेक्ट्रॉन नहीं होता है।
Answer
इसमें कोई स्वतन्त्र इलेक्ट्रॉन नहीं होता है।
33.सफेद रोशनी में साबुन के बुलबुले किस कारण से रंगीन दिखते हैं?
(A) विवर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) परावर्तन
(D) व्यतिकरण
34. सौर सेलों के जिस समूह को एक निश्चित पैटर्न में एक साथ जोड़ दिया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(A) बैटरी
(B) सौर तापक
(C) सौर कुकर
(D) सौर सेल पैनल
35. धातुएं विद्युत का वहन क्यों करती हैं?
(A) कम गलनांक के कारण
(B) उच्च तनन सामर्थ्य के कारण
(C) मुक्त इलेक्ट्रॉन्स के कारण
(D) उच्च परमाणु घनत्व के कारण
Answer
मुक्त इलेक्ट्रॉन्स के कारण
36. किसी सिग्नल के तरंग रूप का अध्ययन किसके द्वारा किया जा सकता है?
(A) स्पेक्ट्रम मापी
(B) कैथोड किरण दोलनदर्शी (ऑसिलोस्कोप)
(C) p-n जंक्शन डायोड
(D) स्वरमापी/सोनोमीटर
37. विद्युत चालकता की यूनिट क्या है?
(A) ओम (Ohm)
(B) ओम-क्यू (Ohm-cu)
(C) म्हो (mho)
(D) म्हो-क्यू (mho-cu)-1
38. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक प्रवर्धन साधन के रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) डायोड
(C) संधारित्र
(D) ट्रान्जिस्टर
39. जब दो प्रतिरोधी RJएवं Rको श्रेणी में जोड़ा जाता है तो उनका तुल्य प्रतिरोध क्या होगा?
(A) R
1– R
2(B) R
1+ R
2(C) (R
2+ R
1)/R
1R
2(D) (2R
1R
2)/R
1+ R
2
40. जब किसी कुंडली में कुंडलों की संख्या कुंडली की लंबाई में कोई परिवर्तन किए बिना तिगुनी कर दी जाती है तो उसका प्रेरकत्व कितना हो जाता है?
(A) नौ गुना
(B) तीन गुना
(C) छ: गुना
(D) एक-तिहाई
41. घटकों के बीच गुरुत्वाकर्षण द्वारा भारी मात्रा में एक साथ एकत्र हुए तारों, धूल और गैस को क्या कहते हैं ?
(A) गुच्छा
(B) वायुमण्डल
(C) मंदाकिनी (आकाशगंगा)
(D) सौरपरिवार
Answer
मंदाकिनी (आकाशगंगा)
42. फ्लेमिंग का ‘वाम हस्त नियम’ किससे संबंधित है?
(A) धारा पर विद्युत क्षेत्र
(B) चुम्बक पर चुम्बकीय क्षेत्र
(C) चुम्बक पर विद्युत क्षेत्र
(D) धारा पर चुम्बकीय क्षेत्र
Answer
धारा पर चुम्बकीय क्षेत्र
43. सुपर कंडक्टर ऐसे पदार्थ होते हैं :
(A) जो विद्युत करंट के प्रवाह को न्यूनतम रोधिता देते हैं।
(B) जो निम्न तापमान पर विद्युत का चालन करते हैं।
(C) जो उच्च तापमान पर विद्युत का चालन करते हैं।
(D) जो विद्युत करंट के प्रवाह को उच्च रोधिता देते हैं।
Answer
जो विद्युत करंट के प्रवाह को न्यूनतम रोधिता देते हैं।
44. ओज़ोन जीवमंडल कोसे बचाती है।
(A) एक्स रेज़
(B) गामा रेज़
(C) पराबैंगनी किरणें
(D) अवरक्त किरणें
45. अर्धचालक में उपयुक्त विशुद्धताओं को मिलाने को क्या कहते हैं ?
(A) स्नेह्त
(B) मिश्रण
(C) रूपण
(D) तनुकरण
46. n फेरों वाली कोई कुण्डली से उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र एकल फेरे द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की तुलना में कितना गुना होता है? .
(A) n
(B) n
2(C) n/2
(D) n
2/2
47. ‘क्रायोजोनिक’ किससे सम्बन्धित विज्ञान है?
(A) उच्च तापमान
(B) निम्न तापमान
(C) घर्षण और टूट-फूट
(D) क्रिस्टलों की वृद्धि
48. न्यूक्लियर त्रिज्या को अभिव्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त यूनिट क्या
(A) नैनोमीटर
(B) फर्मी
(C) एंगस्ट्रॉम
(D) माइक्रोन
49. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी के माध्यम से क्या देखा जाता है ?
(A) इलेक्ट्रॉन तथा अन्य मूल कण
(B) जीवाणुओं तथा विषाणुओं (वाइरस) की संरचना
(C) मानव आमाशय का भीतरी भाग
(D) मानव नेत्र का भीतरी भाग
Answer
जीवाणुओं तथा विषाणुओं (वाइरस) की संरचना
50. खगोल-भौतिकी में बाह्य अंतरिक्ष में परिकल्पित होल को जहाँ से तारे और ऊर्जा निकलती है, क्या नाम दिया गया है?
(A) ब्लैक होल
(B) ओजोन होल
(C) एस्टिरॉयड बेल्ट
(D) व्हाइट होल
51. इलेक्ट्रिक हीटर कॉइल के निर्माण में किस पदार्थ का उपयोग किया जाता
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) निकेल
(D) नाइक्रोम
52. जब दो या अधिक सेलों को आपस में उनके विपरीत टर्मिनलों से जोड़ा जाता है, तब उसे कहते है।
(A) विद्युत बल्ब
(B) स्विच
(C) बैटरी
(D) विद्युत धारा
53. हर्ट्ज क्या मापने की यूनिट है ?
(A) तरंगों की तीव्रता
(B) तरंगों की आवृत्ति
(C) तरंगदैर्ध्य
(D) तरंगों की स्पष्टता
54. गैल्वेनोमीटर को, किससे जोड़ कर, वोल्टमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है?
(A) समान्तर में उच्च प्रतिरोध
(B) श्रेणी में उच्च प्रतिरोध
(C) श्रेणी में अल्प प्रतिरोध
(D) समान्तर में अल्प प्रतिरोध
Answer
श्रेणी में उच्च प्रतिरोध
55. रेक्टीफायर्स का उपयोग में कनवर्ट करने के लिए किया जाता है?
(A) कम वोल्टेज के लिए उच्च वोल्टेज
(B) उच्च वोल्टेज के लिए कम वोल्टेज
(C) डीसी से एसी
(D) एसी से डीसी
56. मानक स्थितियों में सतत वोल्टता पर दिष्ट विद्युत धारा के स्रोत के रूप में किस विद्युत रासायनिक सेल का प्रयोग किया जाता है?
(A) विद्युत ट्रांसमिटर
(B) बैटरी
(C) अबाधित विद्युत आपूर्ति
(D) जनरेटर
57. निम्नलिखित में से कौन प्रति इकाई सबसे अधिक ऊष्मा की मात्रा देता है ?
(A) बिटुमेनी कोयला
(B) लिग्नाइट
(C) एंथ्रासाइट
(D) पीट
58. टेलीफोन लाइन में बहने वाली धारा है, ।
(A) ध्वनि ऊर्जा
(B) विद्युत ऊर्जा
(C) रेडियो ऊर्जा
(D) यांत्रिक ऊर्जा
59. प्रत्यक्ष संपर्क किए बिना दूर से किसी वस्तु के बारे में सूचना एकत्र करने की तकनीक को क्या कहा जाता है?
(A) सुदूर संवेदन (सेंसिंग)
(B) सुदूर नियंत्रण
(C) सुदूर अभिगमन (रिमोट एक्सैसिंग)
(D) अंतरिक्ष शटल
Answer
सुदूर संवेदन (सेंसिंग)
60. चुंबक रक्षकों का प्रयोग चुंबकों को किस से बचाने के लिए किया जाता
(A) पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र
(B) अन्य चुंबकों का प्रभाव
(C) स्वत: विचुंबकन
(D) ऊष्मा के कारण विचुंबकन
61. कुछ पदार्थों का अति निम्न तापमान पर विद्युत प्रतिरोध पूर्णतया समाप्त हो जाता हैं। इन पदार्थों को क्या कहा जाता है?
(A) अतिचालक
(B) अर्धचालक
(C) परावैद्युतिकी
(D) पूर्ण चालक
62. जब कुण्डली के गति की दिशा विद्युत चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के लम्बवत होती है तो उत्पन्न प्रेरित धारा का मान__________
(A) सबसे कम होता है
(B) सबसे अधिक होता है
(C) ना सबसे कम न सबसे अधिक होता है
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
63. निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिण्ड में हीलियम-3 प्रचुर मात्रा में मौजूद है, जो ऊर्जा का एक भावी स्रोत हैं?
(A) पृथ्वी
(B) चन्द्र
(C) शुक्र
(D) शनि
64. निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत-चुम्बकीय तरंग नहीं है?
(A) एक्स-रे
(B) आर-रे
(C) कैथोड-रे
(D) इंफ्रारेड रे (अवरक्त किरणें)
65. किसी चालक के दोनों अंतिम बिंदुओं के बीच बहने वाली विद्युत धारा का मान उनके बीच के विभांतर के समानुपातिक होता है और इसे कहा जाता है :
(A) अवोगाद्रो लॉ
(B) रौल्ट्स लॉ
(C) ओम्स लॉ
(D) फैराडे लॉ
66. जब दो इलेक्टॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्या पाया जाता है?
(A) एक जैसा चक्रण(स्पिन)
(B) विपरीत चक्रण
(C) एक जैसा अथवा विपरीत चक्रण
(D) कोई चक्रण नहीं
67. विद्युत सेल की धातु की टोपी आम तौर पर विद्युत सेल का टर्मिनल है।
(A) निगेटिव
(B) पॉजिटिव
(C) न्यूट्रल
(D) रहित
68. बिजली संचरण के लिए लोहे के तारों के बजाए प्राय: ताँबे के तार प्रयुक्त होते हैं, क्योंकि –
(A) ताँबा लोहे की अपेक्षा सस्ता होता है
(B) ताँबा लोहे की तुलना में हल्का होता है
(C) लोहे की अपेक्षा ताँबा बेहतर बिजली सुचालक होता है
(D) लोहे की अपेक्षा ताँबा ज्यादा विद्युत ले जा सकता है
Answer
लोहे की अपेक्षा ताँबा बेहतर बिजली सुचालक होता है
69. मेसॉन कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) अंतरिक्ष किरणों में
(B) एक्स-किरणों में
(C) गामा-किरणों में
(D) लेजर बीम में
70. कमरों को गर्म रखने या खाना पकाने में उपयोग होने वाले विद्युत तापक में तारों की जो कुंडली होती है उसे कहते हैं।
(A) परिपथ
(B) अवयव
(C) तंतु
(D) सेल
71. जब दो प्रतिरोधकों को पार्यक्रम में संयोजित किया जाता है, तो उनमें __________रहता/ रहती है।
(A) विद्युत धारा समान
(B) विभवांतर समान
(C) विभवांतर अलग
Answer
विभवांतर समान
(D) विद्युत धारा समान तथा विभवांतर अलग दोनों
72. “ग्रीनहाउस प्रभाव” मुख्यतया वायुमंडल में किसकी वृद्धि के कारण होता
(A) ओजोन
(B) नाइट्रोजन
(C) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
(D) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
73. बिजली गिरने से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए ऊँची इमारतों पर तड़ित् चालक लगाए जाते हैं। तड़ित् चालक
(A) अच्छे चालक से बनाए जाने चाहिए, पर किसी भी आकार के हो सकते हैं
(B) ऊर्ध्वाधर छड़ के आकार का होना चाहिए
(C) किसी भी आकार का हो सकता है
(D) ताँबे जैसे अच्छे चालक से बनाए जाने चाहिए, जिसके पैने किनारे हों
Answer
ताँबे जैसे अच्छे चालक से बनाए जाने चाहिए, जिसके पैने किनारे हों
74. प्रकाश-वैद्युत प्रभाव उत्पन्न करने के लिए जिस धातु का प्रयोग कैथोड की तरह से किया जाता है उसका –
(A) उच्च गलनांक होना चाहिए
(B) निम्न गलनांक होना चाहिए
(C) निम्न क्रियाशीलता होनी चाहिए
(D) निम्न प्रतिरोधकता
Answer
निम्न क्रियाशीलता होनी चाहिए
75. चुंबक में चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है?
(A) पूर्वी ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(B) पश्चिमी ध्रुव से पूर्वी ध्रुव
(C) उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव
(D) दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव
Answer
उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव
इस पोस्ट में आपको एनटीपीसी क्वेश्चन आंसर एनटीपीसी भौतिक विज्ञान क्वेश्चन ,physics ke question in hindi, physics in hindi pdf ,physics ke question answer ,physics questions and answers pdf, Physics Question and Answer in Hindi RRB NTPC Physics Questions PDF RRB NTPC Physics Questions Series से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
App name