Physics Question for Railway Exam in Hindi
रेलवे परीक्षा के लिए भौतिक विज्ञान प्रश्न – भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS आदि में पूछे जाते हैं.इसलिए जो उम्मीदवार Railway Exam की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए आज इस पोस्ट physics questions in hindi ,physics objective question in hindi pdf ,physics question in hindi pdf से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .जो पहले भी Railway की परीक्षा में आ चुके .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे.
1.एक गतिमान न्यूट्रॉन एक स्थिर D-कण के साथ टकराता है। न्यूट्रॉन द्वारा लुप्त गतिज ऊजार का भिन्न है
(A) 14
(B) 116
(C) 9 25
(D) 16 25
2.“ग्रीनहाउस प्रभाव” मुख्यतया वायुमंडल में किसकी वृद्धि के कारण होता
(A) ओजोन
(B) नाइट्रोजन
(C) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
(D) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
3.क्वांटम सिद्धांत का सुझाव किसने दिया?
(A) आइजक न्यूटन
(B) अल्बर्ट आइन्सटीन
(C) मैक्स प्लैन्क
(D) लीनस पॉलिंग
4.एक सामान्य मनुष्य के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी (से.मी. में) कितनी होती है?
(A) 2.5
(B) 25
(C) 58
(D) 60
5.न्यूक्लियर संलयन के दौरान निम्नलिखित में से क्या होता हैं?
(A) न्यूट्रॉन बमबारी से भारी न्यूक्लियस खंडित होता है।
(B) एक भारी न्यूक्लियस स्वत: ही खंडित हो जाता है।
(C) दो हल्के न्यूक्लियस मिल कर एक भारी न्यूक्ल्यिस बनाते हैं।
(D) एक हल्का न्यूक्लियस स्वत: ही खंडित हो जाता है।
Answer
दो हल्के न्यूक्लियस मिल कर एक भारी न्यूक्ल्यिस बनाते हैं।
6.तुल्यकाली उपग्रह के परिक्रमण की अवधि होती है:
(A) 365 दिन
(B) 30 दिन
(C) 24 घंटे
(D) निरंतर परिवर्तनशील
7.भूकंप को दर्ज करने वाला उपकरण है
(A) अर्गोग्राफ
(B) इडियोग्राफ
(C) तापलेखी (थर्मोग्राफ)
(D) सिस्मोग्राफ
8.’हिग्स बोसोन’ शब्द का सम्बन्ध किससे है ?
(A) नैनो टेक्नोलॉजी (अतिसूक्ष्म प्रौद्योगिकी)
(B) ओन्कोलॉजी
(C) गॉड पार्टिकल
(D) स्टेम सेल रिसर्च
9.संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केबल किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) प्रकाश के नियमित परावर्तन
(B) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन
(C) प्रकाश के अपवर्तन
(D) प्रकाश के समग्र आंतरिक परावर्तन
Answer
प्रकाश के समग्र आंतरिक परावर्तन
10.रेडियो की ट्यूनिंग के लिए प्रयुक्त घटना मूलत: एकहोता है।
(A) प्रतिरोधक
(B) संघनक
(C) प्रेरक
(D) ट्रांसफॉर्मर
11.रेडियो प्रसारण के संदर्भ में AM’का पूरा रूप क्या है ?
(A) Amplitude Movement
(B) Anywhere Movement
(C) Anywhere Movement
(D) Amplitude Modulation
Answer
Amplitude Modulation
12.धारावाहक तार कैसा होता है?
(A) धनात्मक आवेशित
(B) ऋणात्मक आवेशित
(C) न्यूट्रल
(D) धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित
13.यदि कोई बम चन्द्रमा पर विस्फोटित होता है तो पृथ्वी पर उसकी आवाज कितनी देर बाद सुनाई देगी?
(A) 20 मिनट
(B) 2 घंटे 20 मिनट
(C) 3.7 घंटे
(D) आप विस्फोट की ध्वनि नहीं सुन सकते
Answer
आप विस्फोट की ध्वनि नहीं सुन सकते
14.कृत्रिम उपग्रह के जरिए संचार के लिए किन तरंगों का प्रयोग किया जाता
(A) सूक्ष्म तरंगें
(B) रेडियो तरंगें
(C) ए.एम.
(D) 10 के क्रम की आवृत्तियाँ
15.निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिण्ड में हीलियम-3 प्रचुर मात्रा में मौजूद है, जो ऊर्जा का एक भावी स्रोत हैं?
(A) पृथ्वी
(B) चन्द्र
(C) शुक्र
(D) शनि
16.प्रत्यक्ष संपर्क किए बिना दूर से किसी वस्तु के बारे में सूचना एकत्र करने की तकनीक को क्या कहा जाता है?
(A) सुदूर संवेदन (सेंसिंग)
(B) सुदूर नियंत्रण
(C) सुदूर अभिगमन (रिमोट एक्सैसिंग)
(D) अंतरिक्ष शटल
Answer
सुदूर संवेदन (सेंसिंग)
17.किस विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र में हाइड्रोजन परमाणु की लाइमैन श्रेणी आती
(A) दृश्य
(B) अवरक्त
(C) पराबैंगनी
(D) एक्स-रे
18.सुपरसोनिक जेट किस परत का विरल करते हैं?
(A) O
2परत
(B) O
3परत
(C) CO
2 परत
(D) SO
2परत
19.एक उड़ते हुए जेट में होती है।
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) गतिज तथा स्थितिज ऊर्जा दोनों
Answer
गतिज तथा स्थितिज ऊर्जा दोनों
20.सुपर कंडक्टर ऐसे पदार्थ होते हैं :
(A) जो विद्युत करंट के प्रवाह को न्यूनतम रोधिता देते हैं।
(B) जो निम्न तापमान पर विद्युत का चालन करते हैं।
(C) जो उच्च तापमान पर विद्युत का चालन करते हैं।
(D) जो विद्युत करंट के प्रवाह को उच्च रोधिता देते हैं।
Answer
जो विद्युत करंट के प्रवाह को न्यूनतम रोधिता देते हैं।
21.सिलिकॉन किस प्रकार का पदार्थ है?
(A) अर्द्धचालक
(B) कुचालक
(C) चालक
(D) कोई विकल्प सही नहीं है।
22.टेलीफोन लाइन में बहने वाली धारा है, ।
(A) ध्वनि ऊर्जा
(B) विद्युत ऊर्जा
(C) रेडियो ऊर्जा
(D) यांत्रिक ऊर्जा
23.निम्न में से अधिकतम द्रव्यमान किसका है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) हाइड्रोजन न्यूक्लियस
24.न्यूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रॉन को किससे अवमंदित किया जाता है?
(A) विखंडनीय पदार्थ
(B) मॉडरेटर
(C) नियंत्रण छड़
(D) शीतल प्रणाली
25.खगोल-भौतिकी में बाह्य अंतरिक्ष में परिकल्पित होल को जहाँ से तारे और ऊर्जा निकलती है, क्या नाम दिया गया है?
(A) ब्लैक होल
(B) ओजोन होल
(C) एस्टिरॉयड बेल्ट
(D) व्हाइट होल
26.लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगे हैं
(A) अवरक्त किरणें
(B) पराबैंगनी किरणें
(C) रेडियो-तरंगे
(D) सूक्ष्मतरंगे
27.’पाइलट’ लक्ष्य को निशाना बनाने के लिए बम गिराता है
(A) लक्ष्य के ठीक ऊपर
(B) लक्ष्य के परे
(C) लक्ष्य से पहले
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
28.न्यूक्लियर त्रिज्या को अभिव्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त यूनिट क्या
(A) नैनोमीटर
(B) फर्मी
(C) एंगस्ट्रॉम
(D) माइक्रोन
29.अर्धचालक में उपयुक्त विशुद्धताओं को मिलाने को क्या कहते हैं ?
(A) स्नेह्त
(B) मिश्रण
(C) रूपण
(D) तनुकरण
30.न्यूक्लियर रिएक्टरों में विमंदकों का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
(A) न्यूट्रॉन बढ़ाने
(B) न्यूट्रॉन अवशोषित करने
(C) न्यूट्रॉन मंद करने
(D) न्यूट्रॉन उत्पन्न करने
31.किस दर्पण में प्रतिबिम्ब आभासी, सीधी तथा बिंदु के साइज की बनती है?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
32.चुंबक रक्षकों का प्रयोग चुंबकों को किस से बचाने के लिए किया जाता
(A) पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र
(B) अन्य चुंबकों का प्रभाव
(C) स्वत: विचुंबकन
(D) ऊष्मा के कारण विचुंबकन
33.निम्नलिखित में से विषम पद पहचानिए :
(A) ऑप्टिकल फाइबर
(B) ट्विस्टेड पेयर वायर
(C) माइक्रोवेव
(D) को-एक्शियल केबल
34.जेट इंजन …………………. के संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है।
(A) उर्जा
(B) द्रव्यमान
(C) रैखिक संवेग
(D) कोणीय संवेग
35.उपग्रह संचार के लिए कौन-सा विद्युत चुंबकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है?
(A) पराबैंगनी
(B) अवरक्त
(C) सूक्ष्म तरंग
(D) मिलीमीटर तरंग
36.कृत्रिम उपग्रहों में संचार के लिए का प्रयोग किया जाता है।
(A) अवरक्त तरंगें
(B) रेडियो तरंगें
(C) पराबैंगनी (यू.वी.) किरणें
(D) आयाम अधिमिश्रण (ए.एम.) तरंगें
37.टेलीविजन के रिमोट कंट्रोल में प्रयुक्त विद्युत चुंबकीय तरंगें कैसी होती हैं ?
(A) पराबैंगनी
(B) माइक्रोवेव
(C) रेडियोवेव
(D) अवरक्त
38.रेडियोऐक्टिव सामग्री से उत्सर्जित बीटा किरणें क्या हैं?
(A) केन्द्रक (न्यूक्लिअस) के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन
(B) केन्द्रक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण
(C) उदासीन कण
(D) विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण
Answer
केन्द्रक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण
39.उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है?
(A) गहरा बक्सा
(B) अंधा बक्सा
(C) काला बक्सा
(D) ऊँचाई मापी यंत्र
40.कृत्रिम सैटेलाइट के अंदर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल
(A) उस स्थान पर शून्य होता है
(B) चन्द्रमा के आकर्षण के बल द्वारा संतुलित होता है
(C) अभिकेन्द्र बल के समान होता है
(D) सैटेलाइट के विशेष डिजाइन के कारण प्रभावहीन होता है
Answer
उस स्थान पर शून्य होता है
41.पारसेक किसकी मापन इकाई है ?
(A) तारों की सघनता
(B) खगोलीय दूरी
(C) खगोलीय पिंडों की चमक
(D) विशालकाय तारों का कक्षीय वेग
42.परमाणु बम के विस्फोट में भारी मात्रा में ऊर्जा किसके कारण निकलती है?
(A) द्रव्य का ऊर्जा में परिवर्तन
(B) रासायनिक ऊर्जा का ताप ऊर्जा में परिवर्तन
(C) यांत्रिक ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में परिवर्तन
(D) न्यूट्रॉन का प्रोटॉन में परिवर्तन
Answer
न्यूट्रॉन का प्रोटॉन में परिवर्तन
43.ए.टी.एम. (ATM) का पूरा नाम है
(A) ऑटोमैटिक टेलर मशीन
(B) ऑटोमेटिड टेलर मशीन
(C) ऑटोमैटिक टैली मशीन
(D) ऑटोमेटिड टैली मैकेनिज्म
44.उच्च वोल्टेज अनुप्रयोग के लिए किस प्रकार इंसुलेटर उपयोग किया जाता
(A) निलंबन प्रकर
(B) पिन प्रकार
(C) स्ट्रेन प्रकार
(D) पोस्ट प्रकार
45.तारे चमकते हैं, किन्तु यह नहीं चमकते क्योंकि
(A) वे स्थिर प्रबलता का प्रकाश उत्सर्जित करते हैं
(B) उनकी पृथ्वी से दूरी समय के साथ परिवर्तित नहीं होती
(C) वे पृथ्वी से अत्यधिक दूरी पर हैं और परिणामस्वरूप प्रकाश की प्रबलता में कमी हो जाती है
(D) वे पृथ्वी के करीब हैं इसलिए उनसे अधिक प्रकाश मिलता है और प्रबलता में यदि छोटे परिवर्तन होते भी हैं तो वे नज़र में नहीं आते।
Answer
वे पृथ्वी के करीब हैं इसलिए उनसे अधिक प्रकाश मिलता है और प्रबलता में यदि छोटे परिवर्तन होते भी हैं तो वे नज़र में नहीं आते।
46.घटकों के बीच गुरुत्वाकर्षण द्वारा भारी मात्रा में एक साथ एकत्र हुए तारों, धूल और गैस को क्या कहते हैं ?
(A) गुच्छा
(B) वायुमण्डल
(C) मंदाकिनी (आकाशगंगा)
(D) सौरपरिवार
Answer
मंदाकिनी (आकाशगंगा)
47.निम्नलिखित में से कौन अर्धचालक नहीं है?
(A) सिलिकॉन
(B) क्रिप्टन
(C) सेलेनियम
(D) जर्मेनियम
48.एक अनुप्रस्थ तरंग में एक शिखा तथा एक अनुगामी गर्त के बीच की दूरी कितनी होती है?
(A) तरंगदैर्ध्य
(B) आयाम
(C) तरंगदैर्ध्य का आधा
(D) तरंगदैर्ध्य का आधा
49.ओज़ोन जीवमंडल कोसे बचाती है।
(A) एक्स रेज़
(B) गामा रेज़
(C) पराबैंगनी किरणें
(D) अवरक्त किरणें
50.आवृत्ति मॉडुलेशन में क्या प्राप्त होता है ?
(A) नियत आवृत्ति
(B) नियत आयाम
(C) आवृत्ति और आयाम में परिवर्तन
(D) केवल आयाम में परिवर्तन
इस पोस्ट में आपको Physics Online Quiz Test in Hindi ,physics objective question in hindi pdf download ,general physics questions and answers pdf ,physics ke question answer ,Physics Question and Answer in Hindi , भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर ,भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी,भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न ,Physics Gk in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.