Physics Question for NEET Exam in Hindi

26. लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगे हैं
(A) अवरक्त किरणें
(B) पराबैंगनी किरणें
(C) रेडियो-तरंगे
(D) सूक्ष्मतरंगे
Answer
रेडियो-तरंगे
27. संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केबल किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) प्रकाश के नियमित परावर्तन
(B) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन
(C) प्रकाश के अपवर्तन
(D) प्रकाश के समग्र आंतरिक परावर्तन
Answer
प्रकाश के समग्र आंतरिक परावर्तन
28. सूर्य में ऊर्जा का निरन्तर सृजन किस कारण होता रहता है?
(A) नाभिकीय संलयन (न्यूक्लियर फ्यूजन)
(B) नाभिकीय विखण्डन (न्यूक्लियर फिशन)
(C) विघटनाभिकता (रेडियोएक्टिवता)
(D) कृत्रिम विघटनाभिकता
Answer
नाभिकीय संलयन (न्यूक्लियर फ्यूजन)
29. आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधिता कितनी होती है?
(A) असीमित
(B) निम्न
(C) उच्च
(D) शून्य
Answer
असीमित
30. एक उड़ते हुए जेट में होती है।
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) गतिज तथा स्थितिज ऊर्जा दोनों
Answer
गतिज तथा स्थितिज ऊर्जा दोनों
31. जल विद्युत केंद्र में टर्बाइन किससे चलती है?
(A) पानी के बहने से
(B) कोयले के जलने से
(C) डीजल के जलने से
(D) धुएँ के उत्पादन से
Answer
पानी के बहने से
32. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत चुंबकीय तरंगों का गुण नहीं है?
(A) विद्युत चुंबकीय तरंगें व्यतिकरण तथा विवर्तन नहीं दिखाती हैं।
(B) विद्युत चुंबकीय क्षेत्र एक दूसरे के लंबरूप होते हैं।
(C) विद्युत चुंबकीय तरंगें अनुप्रस्थ तरंगें होती हैं।
(D) विद्युत चुंबकीय तरंगों को आगे बढ़ने के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती।
Answer
विद्युत चुंबकीय तरंगें व्यतिकरण तथा विवर्तन नहीं दिखाती हैं।
33. विषम-मिश्रण से लोहे की परत को किस तकनीक से पृथक किया जा सकता है?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) चुम्बकीकरण
(C) अवसादन
(D) वाष्पीकरण
Answer
चुम्बकीकरण
34. निम्नलिखित में से किसका उपयोग व्यापक रूप से अर्धचालक चिप बनाने में किया जाता है?
(A) रेडियम
(B) सोडियम
(C) जर्मेनियम
(D) सल्फर
Answer
जर्मेनियम
35. तारे चमकते हैं, किन्तु यह नहीं चमकते क्योंकि
(A) वे स्थिर प्रबलता का प्रकाश उत्सर्जित करते हैं
(B) उनकी पृथ्वी से दूरी समय के साथ परिवर्तित नहीं होती
(C) वे पृथ्वी से अत्यधिक दूरी पर हैं और परिणामस्वरूप प्रकाश की प्रबलता में कमी हो जाती है
(D) वे पृथ्वी के करीब हैं इसलिए उनसे अधिक प्रकाश मिलता है और प्रबलता में यदि छोटे परिवर्तन होते भी हैं तो वे नज़र में नहीं आते।
Answer
वे पृथ्वी के करीब हैं इसलिए उनसे अधिक प्रकाश मिलता है और प्रबलता में यदि छोटे परिवर्तन होते भी हैं तो वे नज़र में नहीं आते।
36. p – तथा n – प्रकार के दो अर्धचालक, जब संपर्क में लाए जाते हैं, तो वे जो p-n संधि बनाते हैं, वह किस रूप में कार्य करती है?
(A) चालक
(B) दोलित्र
(C) दिष्टकारी
(D) प्रवर्धक
Answer
दिष्टकारी
37. किसी लेजर (यथा नियॉन लेजर) में सभी परमाणु प्रकाश तरंगें उत्सर्जित करते हैं:
(A) एक ही आवृत्ति की
(B) एक ही आयाम की
(C) एक ही कला (फेज) की
(D) उपर्युक्त सभी की
Answer
उपर्युक्त सभी की
38. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा विद्युत- चालक है?
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) पीट
(D) लकड़ी का कोयला
Answer
ग्रेफाइट
39. विद्युत चुंबकीय प्ररेण की परिघटना
(A) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।
(B) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(C) कुंडली तथा चुंबक के मध्य आपेक्षित गति के कारण कुंडली में विद्युत धारा प्रेरित करना है।
(D) किसी विद्युत मोटी की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।
Answer
कुंडली तथा चुंबक के मध्य आपेक्षित गति के कारण कुंडली में विद्युत धारा प्रेरित करना है।
40. घरेलू विद्युत सर्किट के अतिभारण को रोकने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
(A) फ्यूज सर्किट से जुड़ा होना चाहिए
(B) बहुत सारे उपकरणों को एकल सर्किट में नहीं जोड़ा जाना चाहिए
(C) खराब उपकरणों को सर्किट में नहीं जोड़ा जाना चाहिए
(D) सभी विकल्प सही हैं
Answer
सभी विकल्प सही हैं
41. फ्लेमिंग के दाएँ हाथ के नियम का प्रयोग किसकी दिशा का पता लगाने के लिए किया जाता है?
(A) प्रत्यावर्ती धारा
(B) दिष्टधारा
(C) प्रेरित धारा
(D) वास्तविक धारा
Answer
प्रेरित धारा
42. नॉट (Knot) एक माप है :
(A) जलयान की गति का
(B) गोल वस्तुओं की वक्रता का
(C) सौर विकिरण का
(D) भूकंप के झटके की तीव्रता का
Answer
जलयान की गति का
43. न्यूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रॉन को किससे अवमंदित किया जाता है?
(A) विखंडनीय पदार्थ
(B) मॉडरेटर
(C) नियंत्रण छड़
(D) शीतल प्रणाली
Answer
मॉडरेटर
44. कृत्रिम उपग्रह के जरिए संचार के लिए किन तरंगों का प्रयोग किया जाता
(A) सूक्ष्म तरंगें
(B) रेडियो तरंगें
(C) ए.एम.
(D) 10 के क्रम की आवृत्तियाँ
Answer
सूक्ष्म तरंगें
45. निम्नोक्त में से किसका प्रयोग नियंत्रित विद्युत प्रदाय करने के लिए किया जाता है?
(A) जेनर डायोड
(B) जंक्शन डायोड
(C) गन डायोड
(D) टनेल डायोड
Answer
जंक्शन डायोड
46. गामा किरणों से क्या हो सकता है?
(A) जीन-म्यूटेशन
(B) छींकना
(C) जलन
(D) ज्वर
Answer
जीन-म्यूटेशन
47. धारावाहक तार कैसा होता है?
(A) धनात्मक आवेशित
(B) ऋणात्मक आवेशित
(C) न्यूट्रल
(D) धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित
Answer
न्यूट्रल
48. इनमें से कौन विद्युतरोधी है?
(A) मर्करी
(B) कार्बन
(C) जर्मेनियम
(D) कांच
Answer
कांच
49. सुपरसोनिक जेट किस परत का विरल करते हैं?
(A) O2परत
(B) O3परत
(C) CO2 परत
(D) SO2परत
Answer
O3परत
50. सोनाग्राफी मुख्यत: प्रयुक्त तरंगे हैं
(A) सूक्ष्म तरंगें
(B) अवरक्त तरंगें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) पराश्रव्य तरंगें
Answer
पराश्रव्य तरंगें

6 thoughts on “Physics Question for NEET Exam in Hindi”

  1. Sir kya 2021 me aa sakate hai ye questions . Jyada aankik questions puchhe jate hai n to iname to ek bhi aankik questions hai

  2. Sir kya meet 2021 me aayenge ye questions . But Sir jyada to aankik questions puchhe jate hai n to iname to ek ek aankik questions nahi hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top