Physics Question And Answer In Hindi PDF Download
भौतिकी विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न – Physics (भौतिक विज्ञान) से संबंधित हमें विज्ञान के अंतर्गत पढ़ाया जाता है. और इससे संबंधित हमें दसवीं कक्षा से ही बताया जाता है जो विद्यार्थी Physics से संबंधित जानकारी ढूंढ रहा है उसके लिए इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले विज्ञान की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं . यह प्रश्न परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद करें .इस पोस्ट में आपको Physics Questions In Hindi ,Physics Questions And Answers ,Physics Gk से संबंधित प्रश्न और उत्तर दिए गए है .अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
⚪कम
⚪अधिक
⚪कोई सम्बन्ध नहीं
2. जर्मेनियम डायोड का विभव-प्राचीर लगभग है।
⚪0.3 वोल्ट
⚪0.5 वोल्ट
⚪0.7 वोल्ट
3. चन्द्रमा का व्यास 3.5 X 103 किमी है। तथा पृथ्वी से इसकी दूरी 3.8 X 105 किमी है। ऐसे दूरदर्शी द्वारा देखने पर : जिसके अभिदृश्यक तथा नेत्रिका की : फोकस-दूरियाँ क्रमश: 4 मीटर तथा 10 सेमी हैं, चन्द्रमा के प्रतिबिम्ब का व्यास होगा लगभग
⚪20°
⚪40°
⚪50°
4. किसी गैस की माध्य गतिज ऊर्जा है।
⚪2 PV/3
⚪PV/2
⚪3 PV
5. R त्रिज्या के वृत्त में एक कण P एकसमान चाल Υ से गति कर रहा है। C वृत्त का केन्द्र : तथा AB व्यास है। A एवं C के परितः कण P के कोणीय वेगों में अनुपात है।
⚪1 : 2
⚪2 : 1
⚪4 : 1
6. 1 Amu द्रव्यमान को पूरी तरह विनष्ठ करने से प्राप्त ऊर्जा होगी।
⚪100 MeV
⚪535 MeV
⚪931 MeV
7. कानों इंजन की दक्षता किसके/किनके ताप पर निर्भर करती है?
⚪केवल सिंक के
⚪स्रोत तथा सिंक दोनों के
⚪कार्यकारी-पदार्थ के
8. दो पोलोरॉइडों की ध्रुवण-अक्षं परस्पर समान्तर हैं जिनसे निर्गत प्रकाश की तीव्रता अधिकतम है। किसी एक पेलेरॉइड को कितने कोण से घुमाया जाये कि तीव्रता अधिकतम मान की आधी हो जाये?
⚪30°, 150°
⚪60°, 120°
⚪45°, 135°
9. कार्य तथा सामर्थ्य के मात्रक क्रमशः नहीं हैं?
⚪जूल तथा वाट-घण्टा
⚪वाट-घण्टा तथा जूल/सेकण्ड
⚪न्यूटन तथा जूल
10. सैद्धान्तिक रूप से, कान इंजन की दक्षता 100% हैं, जब सिंक का ताप है।
⚪273°C
⚪- 273°C
⚪100°C
11. एक कण कोणीय संवेग J से एकसमान वृत्तीय गति कर रहा है। यदि कण की गति की आवृत्ति दोगुनी तथा गतिज ऊर्जा आधी कर दी जाये तो कोणीय संवेग हो जायेगा?
⚪4J
⚪J/2
⚪J/4
12. कोई भौतिक राशि A = P2 /Q3 है। इसमें P तथा Q के मापन में त्रुटियाँ X तथा Y हैं तो A के परिकलन में अधिकतम त्रुटि होगी?
⚪3X – 2Y
⚪3x + 2Y
⚪2X + 3Y
13. पृथ्वी-तल से पलायन वेग 11 किमी/सेकण्ड है। यदि किसी ग्रह की त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या से दोगुनी हो परन्तु माध्य घनत्व पृथ्वी के ही समान हो तो ग्रह से पलायन वेग का मान होगा?
⚪11 किमी/सेकण्ड
⚪5.5 किमी/सेकण्ड
⚪15.5 किमी/सेकण्ड
14. एक गुटका खुरदुरे आनत पर, जो कि क्षैतिज से ፀ कोण बनाता है, रखा है; तथा आनत तल एक लिफ्ट के फर्श पर रखा है। गुटके तथा आनत तल के बीच घर्षण-गुणांक Μ हैं। यदि लिफ्ट मुक्त रूप से गिरती है तो गुटके का आनत तल पर नीचे को फिसलने का त्वरण है।
⚪???? Sin ፀ+ Μ ???? Cos ????
⚪शून्य
⚪Μ ???? Cos ፀ
15. यंग के द्वि-स्लिट प्रयोग में यदि स्लिटों के बीच अन्तराल आधा कर दिया जाये, तब नियत तरंगदैर्घ्य तथा पर्दे व स्लिटों के बीच की दूरी के लिए
⚪फ्रिन्ज-चौड़ाई आधी रह जायेगी
⚪फ्रिन्ज-चौड़ाई न बढ़ेगी, न घटेगी।
⚪फ्रिज – चौड़ाई बढ़कर √2 गुना हो जायेगी
16. जल से भरे बर्तन में मुक्त तल से 3.2 मीटर की गहराई पर एक छिद्र है। यदि गुरुत्वीय त्वरण 10 मीटर/सेकण्ड2 हो, तो जल का बहिस्राव वेग होगा?
⚪5.7 मीटर/सेकण्ड
⚪8.0 मीटर/सेकण्ड
⚪32 मीटर/सेकण्ड
17. किसी धातु के लिए कार्य-फलन 4 Ev इस धातु के पृष्ठ से शून्य वेग का प्रकाश-इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित करने के लिए आपतित प्रकाश की तरंगदैर्ध्य होनी चाहिए।
⚪1700 Å
⚪5900 Å
⚪3100 Å
18. नाभिकीय संलयन प्रक्रिया सम्पन्न होने के लिये आवश्यक ताप लगभग है।
⚪3 X 103 K
⚪3 X 104 K
⚪3 X 106 K
19. द्रव दाब निर्भर करता है।
⚪केवल घनत्व पर
⚪केवल गुरुत्वीय त्वरण पर
⚪गहराई, घनत्व तथा गुरुत्वीय त्वरण, तीनों पर
20. स्वस्थ आँख के लिये दूर-बिन्दु होता है।
⚪50 सेमी पर
⚪100 सेमी पर
⚪अनन्त पर
21. एक स्प्रिंग में गतिज ऊर्जा, उसकी निम्नलिखित स्थिति में अधिकतम होती है?
⚪मध्यमान स्थिति में
⚪सम्पीडित स्थिति में
⚪गतिहीन स्थिति में
22. जब एक धातु के लक्ष्य पर 40 KeV के इलेक्ट्रॉनों की बमबारी की जाती है तो उत्सर्जित होने वाली अतिशक्तिशाली X-किरणों की तरंगदैर्घ्य लगभग हैं।
⚪10 Å
⚪4 Å
⚪0.31 Å
23. एक कण एकसमान चाल से वृत्ताकार पथ पर चक्कर लगाता है। कण, का त्वरण है।
⚪स्पर्शरेखा के अनुदिश
⚪त्रिज्या के अनुदिश
⚪शून्य
24. काँच (N = 1.5) के एक समतल-अवतल लेन्स के वक्र पृष्ठ की वक्रता-त्रिज्या 50 सेमी है। लेन्स की क्षमता है।
⚪- 0.2D
⚪+ 1.0 D
⚪+ 0.2 D
25. अत्याधिक शीत में मशीनों के पुर्जे ‘जाम’ होने लगते हैं। इसका कारण है।
⚪स्नेहक की श्यानता का घटना
⚪स्नेहक के पृष्ठ-तनाव का घटना
⚪स्नेहक के पृष्ठ-तनाव का बढ़ना
26. यदि एक रेडियोऐक्टिव नमूने की अर्द्ध-आयु 10 घण्टे है, तो उसकी औसत आयु होगी?
⚪7.2 घण्टे
⚪20 घण्टे
⚪6.93 घण्टे
27. जब एक ताँबे का टुकड़ा एवं दूसरा जर्मेनियम का टुकड़ा दोनों कमरे के ताप से 80 K तक ठण्डे किये जाते हैं, तो
⚪ताँबे का प्रतिरोध घटता है।
⚪ताँबे का प्रतिरोध बढ़ता है एवं जर्मेनियम को घटता है।
⚪ताँबे का प्रतिरोध घटता है एवं जर्मेनियम का बढ़ता है।
28. गतिशील आवेश उत्पन्न करता है।
⚪केवल चुम्बकीय क्षेत्र
⚪वैद्युत एवं चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
⚪वैद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों में से कोई नहीं
29. 170 हर्ट्स आवृत्ति का एक ध्वनि-स्रोत एक दीवार के पास रखा गया है। स्रोत से दीवार की ओर जाता हुआ मनुष्य ध्वनि की तीव्रता में एक आवर्ती चढ़ाव एवं उतार पाता है। यदि वायु में ध्वनि की चाल 340 मीटर/सेकण्ड हो तो न्यूनतम तीव्रता की दो संलग्न स्थितियों के बीच दूरी है।
⚪1 मीटर
⚪3/2 मीटर
⚪2 मीटर
30. यदि रेडियोऐक्टिव पदार्थ से Β- कण उत्सर्जित हो, तो परमाणु क्रमांक
⚪1 मात्रक घट जाता हैं।
⚪2 मात्रक बढ़ जाता हैं।
⚪2 मात्रक घट जाता है।
31. काँच (N = 1.5) के बने एक उत्तल लेन्स की वायु में फोकस-दूरी 10 सेमी है। जब इसे एक द्रव में, जिसका अपवर्तनांक 3.0 है, डुबा दिया जाता है, तब लेन्स व्यवहार करेगा।
⚪10 सेमी फोकस-दूरी के अपसारी लेन्स की तरह
⚪30 सेमी फोकस-दूरी के अभिसारी लेन्स की तरह
⚪10/3 सेमी फोकस-दूरी के अभिसारी लेन्स की तरह
32. एक अप्रगामी तरंग की समीकरण Y = 2 A Sin (1000 T) Cos (0.1 X) है, जहाँ Y, A मिमी में, T सेकण्ड में तथा X मीटर में हैं। इसे उत्पन्न करने वाली प्रगामी तरंगों की चाल है।
⚪10-4 मीटर/सेकण्ड
⚪100 मीटर/सेकण्ड
⚪10 मीटर/सेकण्ड
33. M द्रव्यमान का एक पिण्ड एक खुरदरे आनत तल पर जोकि क्षैतिज से ፀ कोण बनाता है, रखा है। घर्षण-गुणांक Μ है। वह न्यूनतम बल जिसे पिण्ड पर तल के समान्तर लगाने पर पिण्ड तल पर ऊपर की ओर चलने लगे, होगा।
⚪Μ M ???? Cos ፀ – M ???? Sin ፀ
⚪Μ M G Cos ፀ
⚪M ???? Sin ፀ
34. यदि V = D/T हो तथा D = 10 मीटर एवं T = 5 सेकण्ड हो तो V के निर्धारण में अधिकतम् सम्भावित त्रुटि प्रतिशत में बताइये। D के मापन की अल्पतमांक 1 सेमी तथा T के मापन की अल्पतमांक 1 सेकण्ड है।
⚪20.1
⚪20.2
⚪10.1
35. यदि पृथ्वी के व्यास के अनुदिश सुरंग बनाकर उसमें पत्थर छोड़ दें तो पत्थर
⚪सुरंग के दूरे सिरे पर जाकर रुक जायेगा।
⚪सुरंग के केन्द्र के इधर-उधर स० आ० ग० करने लगेगा।
⚪सुरंग के दूसरे सिरे से बाहर निकल कर आन्तरिक्ष में चला जायेगा
36. निम्न में से कौन मूल S.I. मात्रक नहीं हैं?
⚪कैन्डेला
⚪न्यूटन
⚪केल्विन
37. जब किसी स्वरित्र द्विभुज को कम्पित कराकर किसी मेज पर खड़ा कर दिया जाता है तो मेज के तख्ते में कम्पन होंगे?
⚪पोषित कम्पन
⚪प्रणोदित कम्पन
⚪अनुनादी कम्पन
38. यदि एक डोरी की कम्पन आवृत्ति दोगुनी हो जाये, तो डोरी में तनाव होगा पहले से
⚪दो गुना
⚪तीन गुना
⚪चार गुना
39. पृथ्वी तल से ठीक ऊपर वृत्ताकार कक्षा में घूमने वाले एक कृत्रिम उपग्रह का कक्षीय वेग है। पृथ्वी की आधी त्रिज्या के बराबर ऊँचाई पर स्थापित उपग्रह का कक्षीय वेग होगा।
⚪√3/2)V
⚪√2/3)V
⚪(2/3)V
40. एक बर्तन में द्रव भरा है। द्रव व ठोस अणुओं के बीच आसंजक बल, द्रव अणुओं के बीच ससंजक बल की तुलना में बहुत क्षीण है। ठोस के समीप द्रव-तल की आकृति होगी?
⚪लगभग ऊर्ध्वाधर
⚪अवतल
⚪उत्तल
41. यदि घन के आयतन के मापन में 6% की त्रुटि होती है तो घन की भुजा की माप में त्रुटि होगी?
⚪2.0%
⚪2.5%
⚪3.0%
42. बीटा-कणों की उत्पत्ति होती है।
⚪न्यूक्लियस में न्यूट्रॉन के क्षय से
⚪परमाणुओं की भीतरी कक्षाओं से
⚪न्यूक्लियस से निकले फोटॉन से
43. पृथ्वी पर किसी रॉकेट के लिए पलायन वेग 11.2 किमी/सेकण्ड है। इसका मान उस ग्रह पर जहाँ गुरुत्वीय त्वरण पृथ्वी का दोगुना है तथा ग्रह का व्यास पृथ्वी के व्यास का दोगुना है, होगा?
⚪5.6 किमी/सेकण्ड
⚪22.4 किमी/सेकण्ड
⚪33.6 किमी/सेकण्ड
44. विभवमापी के दोनों सिरों के बीच एक निश्चित विभवान्तर है। दो सेले श्रेणीक्रम में इस प्रकार जोड़ी जाती हैं कि एक व्यवस्था में दोनों एक-दूसरे की सहायता करती हैं तथा दूसरी व्यवस्था में एक-दूसरे का विरोध करती हैं। इन संयोजनों का सन्तुलन विभवमापी तार पर क्रमशः 120 सेमी तथा 60 सेमी की लम्बाइयों पर होता है। दोनों सेलों के विद्युत वाहक बलों में अनुपात है?
⚪3 : 1
⚪1 : 1
⚪4 : 1
45. एक पिण्ड के द्रव्यमान तथा आयतन की मापे क्रमश: 22.42 ग्राम तथा 4.7 सेमी3 हैं। यदि इनमें सम्भावित त्रुटियाँ क्रमशः 0.01 ग्राम तथा 0.1 सेमी3 हों, तो पिण्ड के घनत्व में अधिकतम प्रतिशत त्रुटि लगभग होगी?
⚪2%
⚪5%
⚪10%
46. दिये गये भार को एक तार पर लगाने से उसमें वृद्धि 1.00 मिमी होती है। उसी धातु व उसी लम्बाई के तार, जिसकी त्रिज्या दोगुनी है, पर उसी बल को लगाने पर तार में वृद्धि होगी।
⚪0.25 मिमी
⚪4.00 मिमी
⚪2.00 मिमी
47. आकाश में उड़ता एक वायुयान क्षैतिज तल में U-मोड़ ले रहा है। ऐसा करते समय उसके पंख
⚪ऊर्ध्वाधर हो जाते हैं।
⚪भीतर की ओर झुक जाते हैं।
⚪बाहर की ओर झुक जाते हैं।
48. एक 10μF धारिता के संधारित्र को 100 वोल्ट तक आवेशित करके बैटरी हटा देते हैं। इसे अब एक दूसरे अनावेशित संधारित्र के समान्तर-क्रम में जोड़ा जाता है। उभयनिष्ठ विभव 40 वोल्ट हो जाता है। दूसरे संधारित्र की धारिता है।
⚪5 ΜF
⚪10 ΜF
⚪16.6 ΜF
49. किसी गतिशील वस्तु द्वारा तय की गयी दूरी समय के अनुक्रमानुपाती है, तो वस्तु
⚪अचर चाल से चल रही है।
⚪अचर त्वरण से चल रही है।
⚪अचर वेग से चल रही है।
50. एक-परमाणुक आदर्श गैस के रुद्धोष्म प्रक्रम में दाब P तथा आयतन V में सम्बन्ध है।
⚪Pv 5/3 = नियतांक
⚪Pv/5 नियतांक
⚪Pv2/3 नियतांक
51. यदि रेडियोऐक्टिव पदार्थ के नाभिक से एक Α -कण उत्सर्जित हो, तो
⚪परमाणु-संख्या बढ़ जाती है, द्रव्यमान-संख्या कम हो जाती है।
⚪द्रव्यमान-संख्या व परमाणु-संख्या दोनों बढ़ जाती हैं।
⚪द्रव्यमान-संख्या व परमाणु संख्या दोनों कम हो जाती हैं।
52. आकाश में उड़ते पक्षी में होगी?
⚪केवल स्थितिज ऊर्जा
⚪गतिज एवं स्थितिज दोनों ऊर्जाएँ।
⚪केवल दाब ऊर्जा
53. एक उच्चायी ट्रांसफॉर्मर की कुण्डलियों में 1000 व 3000 फेरे हैं। यदि प्राथमिक कुण्डली के सिरों के बीच 80 वोल्ट विभवान्तर हो, तो द्वितीयक के प्रति फेरे में विभवान्तर होगा।
⚪2400 वोल्ट
⚪0.24 वोल्ट
⚪0.08 वोल्ट
54. क्षैतिज दिशा में गति करता हुआ एक इलेक्ट्रॉन ऐसे स्थान में प्रवेश करता है, जहाँ ऊर्ध्वाधर दिशा में एकसमान वैद्युत क्षेत्र है। इस स्थान में इलेक्ट्रॉन का पथ होगा।
⚪ऊर्ध्वाधर तल में एक वृत्त
⚪क्षैतिज तल में एक परवलय
⚪ऊर्ध्वाधर तल में एक परवलय
55. किसी परमाणु की द्रव्यमान-संख्या है।
⚪नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या
⚪नाभिक में कणों की कुल संख्या
⚪परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या
56. हाइड्रोजन परमाणु के भूतल ऊर्जा-स्तर में इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग है।
⚪H/2????
⚪H/4????
⚪2h/????
57. किसी रेडियोऐक्टिव पदार्थ के निश्चित द्रव्यमान में 20 घण्टे में 75% की कमी हो जाती है। उसकी अर्द्ध-आयु होगी?
⚪10 घण्टे
⚪15 घण्टे
⚪20 घण्टे
58. निम्न में से किसका प्रभाव वायु में ध्वनि की चाल पर नहीं पड़ता हैं?
⚪ताप का
⚪आर्द्रता का
⚪वायु की चाल का
59. दो ब्लॉक जिनके द्रव्यमान 10 किग्रा तथा 4 किग्रा हैं, एक नगण्य द्रव्यमान की स्प्रिंग से जुड़े हैं तथा एक घर्षणरहित : क्षैतिज तल पर रखे हुये हैं। एक आवेग भारी ब्लॉक को 14 मीटर/सेकण्ड की : गति हल्के ब्लॉक की दिशा में देता है तो : द्रव्यमान-केन्द्र का वेग है।
⚪20 मीटर/सेकण्ड
⚪10 मीटर/सेकण्ड
⚪5 मीटर/सेकण्ड
60. क्षैतिज वृत्त में अचर चाल से घूमती हुई एक वस्तु के लिए क्या नियत रहता है?
⚪त्वरण
⚪बल
⚪गतिज ऊर्जा
61. निम्नलिखित में कौन-सा वैद्युत क्षेत्र का मात्रक नहीं है?
⚪वोल्ट/मीटर (V M-1)
⚪जूल/कूलॉम (J C-1)
⚪जूल/कूलॉम/मीटर (J/C/M)
62. किसी प्रत्यावर्ती धारा-परिपथ में 400 ओम के प्रतिघात के श्रेणीक्रम में 300 ओम का प्रतिरोध जुड़ा है। यदि इस परिपथ पर 5 वोल्ट के वर्ग-माध्य-मूल मान की प्रत्यावर्ती वोल्टता लगाई जाए, तो इसमें धारा का वर्ग-माध्य-मूल मान होगा?
⚪1.0 X 10-2 ऐम्पियर
⚪1.5 X 10-2 ऐम्पियर
⚪5.0 X 10-2 ऐम्पियर
63. युग्म-उत्पादन के लिए गामा-फोटॉन की न्यूनतम ऊर्जा है।
⚪9.31 MeV
⚪102 Mev
⚪1.02 Mev
64. एकवर्णीय प्रकाश वायु से अपवर्तनांक N के माध्यम में अपवर्तित होता है। आपतित तथा अपवर्तित तरंगों की तरंगदैर्यों का अनुपात है।
⚪1 : N
⚪N : 1
⚪N2 : 1
65. एक लाल काँच के टुकड़े को तब तक गर्म करते हैं जब तक वह अन्धेरे में चमकने न लगे। इस चमकते काँच के टुकड़े का रंग होगा?
⚪नारंगी
⚪हरा
⚪बैंगनी
66. एक तने तार के अनुप्रस्थ कम्पन की आवृत्ति 50% बढ़ाने के लिये इसका तनाव बढ़ाना चाहिये।
⚪150%
⚪125%
⚪50%
67. दो ओले (Hail Stones) जिनकी त्रिज्याओं का अनुपात 1 : 2 है, बहुत अधिक ऊँचाई से नीचे गिरते हैं। इनके सीमान्त वेगों का अनुपात होगा?
⚪2 : 1
⚪1 : 4
⚪4 : 1
68. एक विभवमापी के तार की प्रतिरोधकता 40×10-8 ओम-मीटर तथा अनुप्रस्थकाट का क्षेत्रफल 8 X 10-6 मीटर2 है। इसमें 0.2 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती है। तार की विभव-प्रवणता (वोल्ट/मीटर) है।
⚪10
⚪1.6 X 10-2
⚪5
69. किरचॉफ का धारा नियम किसके संरक्षण के परिणामस्वरूप है?
⚪संवेग
⚪आवेश
⚪द्रव्यमान
70. हाइड्रोजन बम आधारित है।
⚪केवल नाभिकीय संलयन पर
⚪विखण्डन व संलयन दोनों पर
⚪रेडियोएक्टिवता पर
71. तीन बराबर धारिता C वाले संधारित्रों को पहले समान्तर-क्रम में तथा बाद में श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है। दोनों दशाओं में तुल्य-धारिताओं का अनुपात होगा?
⚪6 : 1
⚪3 : 1
⚪1 : 9
72. जब ध्वनि तरंगें किसी गैसीय माध्यम से चलती हैं तो माध्यम के किसी बिन्दु पर प्रक्रिया होती है।
⚪समदाबी
⚪रुद्धोष्म
⚪समआयतनिक
73. एक गुटका खुरदुरे आनत पर, जो कि क्षैतिज से ፀ कोण बनाता है, रखा है; तथा आनत तल एक लिफ्ट के फर्श पर रखा है। गुटके तथा आनत तल के बीच घर्षण-गुणांक Μ हैं। यदि लिफ्ट मुक्त रूप से गिरती है तो गुटके का आनत तल पर नीचे को फिसलने का त्वरण है।
⚪ ???? Sin ፀ+ Μ ???? Cos ????
⚪शून्य
⚪Μ ???? Cos ፀ
74. 20 सेमी मोटाई वाले इस्पात में से कौन-सा पार हो सकता है?
⚪Β-कण
⚪Y-किरणे
⚪पराबैंगनी किरणें
75. कुछ दूरी पर रखे दो बिन्दु-आवेशों को वायु के स्थान पर कैरोसीन तेल में रख दें, तो उन बिन्दु-आवेशों के बीच बल
⚪बढ़ेगा
⚪समान रहेगा
⚪शून्य हो जायेगा
इस पोस्ट में आपको भौतिक विज्ञान कक्षा 10 ,Physics Question Paper In Hindi भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11th भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न ,परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाने वाले भौतिक विज्ञान प्रश्न ,Physics Questions Class 12, Physics Questions For Neet, Physics Questions And Answers In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.