Physical Geography Quiz for SSC RRB UPSC Exams

Physical Geography Quiz for SSC RRB UPSC Exams

आज इस पोस्ट में आप सभी छात्रों को Physical Geography Questions For SSC RRB UPSC, physical geography questions के बारे में बताया गया है. जो छात्र SSC RRB UPSC या अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो उन्हें यह Physical Geography Questions को अवश्य पढ़ना चाहिए।SSC RRB UPSC Exam में भौतिक भूगोल से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है.

इसलिए नीचे आपको Physical Geography से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको दे रहे हैं ,यह प्रश्न पहले भी परीक्षाओं में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे. यह प्रश्न SSC RRB UPSC या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में आपकी सहायता करेंगे

1.आपस में जुड़े द्वीप समूह को क्या कहते हैं?
(A) जलममरूमध्य
(B) प्रायद्वीप
(C) आर्किपीलागो
(D) लैगून

Answer
आर्किपीलागो
2.शैवाल पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) के निम्नलिखित में से किस स्तर में आता है?
(A) विघटन करने वाला
(B) विनाशक
(C) उत्पादक
(D) उपभोक्ता

Answer
उत्पादक
3.पृथ्वी पर व्यवहार्य जल का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) महासागर
(B) नदियां
(C) भूमिगत जल
(D) वर्षा

Answer
भूमिगत जल
4.झीलों के अध्ययन को कहते हैं
(A) टोपोलॉजी
(B) हाइड्रोलॉजी
(C) लिम्नोलॉजी
(D) पोटोमोलॉजी

Answer
लिम्नोलॉजी
5.जीवमंडल से आशय किससे है?
(A) भूमि का वह क्षत्र जहा जावक पदाथ (जीव) हों
(B) महासागर का वह भाग जहाँ पादप और जंतु हों
(C) महासागर, भूमि, मृदा और वायुमंडल सहित पृथ्वी का वह भाग जहाँ जैविक पदार्थ (जीव) हों
(D) जैविक पदार्थों (जीवों) के चारों ओर वायुमंडल से

Answer
महासागर, भूमि, मृदा और वायुमंडल सहित पृथ्वी का वह भाग जहाँ जैविक पदार्थ (जीव) हों
6.ऊजार् पिरामिड होता है।
(A) सदैव उल्टा
(B) कभी भी ऊपर की ओर नहीं
(C) सदैव ऊपर की ओर
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
सदैव ऊपर की ओर
7.उष्ण मरुस्थल प्राय: कहाँ पाए जाते हैं?
(A) कर्क रेखा तथा मकर रेखा के पूर्वी उपांतों पर
(B) कर्क रेखा तथा मकर रेखा के पश्चिमी उपांतों पर
(C) विषुव रेखा के निकट
(D) महाद्वीपों के मध्य में

Answer
कर्क रेखा तथा मकर रेखा के पश्चिमी उपांतों पर
8.मरुभूमि के विस्तार को रोकने के लिए, वृक्ष रोपण पट्टियों अथवा खण्डों में, सबसे छोटे वृक्ष मरुस्थल की ओर और सबसे ऊंचे वृक्ष दूसरी ओर किये जाते है। इस रोपण का नाम है
(A) रक्षक-मेखलाएं
(B) कृषि-वन
(C) वात-रोध
(D) सामाजिक वन

Answer
वात-रोध
9.’जॉग्रफी’ शब्द किसने निर्मित किया था ?
(A) टॉलमी
(B) इरैटोस्थनीज
(C) हिकार्टस
(D) हेरोडोटस

Answer
इरैटोस्थनीज
10.बार-बार बाढ़ आने का मुख्य कारण है
(A) मृदा अपरदन
(B) वनोन्मूलन
(C) नदी तल का गादन
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
11.पारिस्थितिक तंत्र में क्या शामिल होता है ?
(A) किसी क्षेत्रविशेष में उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटन कर्ता
(B) किसी क्षेत्र के सभी पौधे और पशु
(C) कोई विद्यमान समुदाय और उसका परिवेश
(D) किसी क्षेत्र के मांसभक्षी और शाकभक्षी

Answer
कोई विद्यमान समुदाय और उसका परिवेश
12.निलंबी घाटी निम्नलिखित में से किसकी क्रिया द्वारा बनती है ?
(A) हिमनद
(B) नदी
(C) समुद्र
(D) पवन

Answer
हिमनद
13.महाद्वीपों के पश्चिमी उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में विस्तृत मरुस्थल पाए जाते हैं, क्योंकि :
(A) पूर्वी व्यावसायिक पवन चलते हैं ।
(B) पश्चिमी तटों पर महासागर की ठंडी धाराएं बहती हैं
(C) पूर्वी व्यावसायिक पवन चलते हैं और पश्चिम तटों पर महासागर की ठंडी धाराएं बहती हैं
(D) पश्चिमी सीमांत क्षेत्रों में वाष्पीकरण की दर अधिक है

Answer
पूर्वी व्यावसायिक पवन चलते हैं और पश्चिम तटों पर महासागर की ठंडी धाराएं बहती हैं
14.उभरे क्षेत्रफल सहित किसी क्षेत्र की विस्तृत धरातली विशेषताओं को दर्शाने वाले पर्याप्त विस्तृत मानचित्र को क्या कहते हैं?
(A) भौगोलिक मानचित्र
(B) उभरा मानचित्र
(C) भित्ति मानचित्र
(D) क्षेत्रवर्णनी मानचित्र

Answer
भौगोलिक मानचित्र
15.निम्नलिखित में से कौन-सा एक भूमिगत जल-क्रिया का परिणाम नहीं है ?
(A) हिमखंबी (स्टैलैक्टाइट)
(B) प्रतिहिमखंबी (स्टैलैग्माइट)
(C) चोर-द्वार-छिद्र (सिंकहोल)
(D) दंतुरतट (फियॉर्ड)

Answer
दंतुरतट (फियॉर्ड)
16.अधिकांश विध्वंसकारी भूकंपों का कारण सामान्यत:– होता है ।
(A) सुस्थितिक गति
(B) समस्थितिक समायोजन
(C) पृथ्वी की प्लेटों का संघटन
(D) ज्वालामुखी विस्फोट

Answer
पृथ्वी की प्लेटों का संघटन
17.खाद्य शृंखला से अभिप्राय है, इनमें से किसके द्वारा ऊर्जा-अंतरण होता है?
(A) भू-गर्भ से धरातल की ओर
(B) निम्न अक्षांश (लेटीट्यूड) से उच्च अक्षांश की ओर
(C) एक जीव से दूसरे को
(D) नदी द्वारा भूमि के जीवों से सागरीय जीवों को

Answer
एक जीव से दूसरे को
18.उष्णकटिबंधीय वर्षावन ।
(A) सूखे और गर्म होते हैं।
(B) केवल समुद्री क्षेत्र में होते हैं।
(C) अधिकांश समय बर्फ से ढंके रहते हैं।
(D) में प्रचुर मात्रा में वर्षा होती है।

Answer
में प्रचुर मात्रा में वर्षा होती है।
19.सबसे अधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र कौन-सा है?
(A) मरुस्थल
(B) महासागर
(C) पर्वत
(D) वन

Answer
महासागर
20.उस स्पीशीज (जाति) को क्या कहते हैं जिसका प्रतिबंधित वितरण होता
(A) पारिस्थितिक जाति
(B) स्थानिक
(C) समस्थानिक
(D) विस्थानिक

Answer
स्थानिक
21.दक्षिण अमेरिका के शीतोष्ण चरागाहों (घासस्थल) को क्या कहते हैं?
(A) प्रेयरीज
(B) पैम्पास
(C) डाउन्स
(D) स्टैपीज

Answer
. पैम्पास
22.टैगा किस प्रकार के पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है?
(A) मैदानी पारिस्थितिकी तंत्र
(B) वन पारिस्थितिकी तंत्र
(C) टुंड्रा पारिस्थितिकी तंत्र
(D) मरुस्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र

Answer
वन पारिस्थितिकी तंत्र
23.भूचाल का ‘अपकेन्द्र’ क्या होता है ?
(A) वह भाग जहाँ से भूकम्प का उद्गम होता है
(B) वह बिन्द जो ज्वालामखी-प्रणव होता है
(C) वह बिन्दु जहाँ से भूकम्पी तरंगों की तीव्रता घट जाती है
(D) पृथ्वी की सतह पर वह बिन्दु जो भूकम्प उद्गम केन्द्र पर ऊर्ध्वाधर होता है

Answer
पृथ्वी की सतह पर वह बिन्दु जो भूकम्प उद्गम केन्द्र पर ऊर्ध्वाधर होता है
24.पेट्रोलाजी किसका अध्ययन है?
(A) भूमि
(B) खनिज
(C) चट्टान
(D) मृदा

Answer
चट्टान
25.एक जलीय पारिस्थितिक तंत्र में संख्या का पिरामिड होता है।
(A) सदैव उल्टा
(B) सदैव सीधा
(C) आंशिक रूप से उल्टा
(D) तर्कु रूपी

Answer
सदैव सीधा
26.मनुष्य किसके द्वारा जीवमंडल में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रख सकता
(A) वनोन्मूलन
(B) संवर्धित पौधों की नई किस्में और पालतू पशु की नई नस्लें विकसित करना
(C) कीटनाशी और पीड़कनाशी का प्रयोग
(D) जीवों की सापेक्ष संख्या के सूक्ष्म संतुलन को समझना

Answer
जीवों की सापेक्ष संख्या के सूक्ष्म संतुलन को समझना
27.निम्नलिखित में से कौन-सा वनों का अप्रत्यक्ष प्रयोग है?
(A) औषधीय पौधे
(B) भूमि कटाव (मृदा अपरदन) को रोकना
(C) भवन-निर्माण सामग्री
(D) चरना

Answer
भूमि कटाव (मृदा अपरदन) को रोकना
28.किस उष्णकटिबंधीय खाद्य-फसल के लिए 27° से. का तापक्रम एवं 100 सेमी. से अधिक वर्षा की आवश्यकता पड़ती है?
(A) गेहूँ
(B) मकई
(C) चावल
(D) जौ

Answer
चावल
29.शब्द ‘दुमाकृतिक’ किसके साथ जुड़ा हुआ है?
(A) पवन
(B) लहरें
(C) नदियां
(D) हिमनदियां

Answer
लहरें
30.चुंबकीय निरक्ष का निकट सम्बन्ध किससे है?
(A) प्राकृतिक आपदाएँ
(B) मत्स्यन क्षेत्र
(C) ज्वारीय धारा
(D) उपग्रह छोड़ना

Answer
उपग्रह छोड़ना
31.निम्नलिखित में से किसका सम्बम्ध भौतिक पर्यावरण से नहीं है?
(A) गोलार्ध
(B) वायुमंडल
(C) स्थल मंडल
(D) जलमंडल

Answer
गोलार्ध
32.निम्नलिखित में से कौन एक कृत्रिम पारितंत्र है?
(A) मछलीघर
(B) चिड़ियाघर
(C) पशुविहार
(D) राष्ट्रीय उद्यान

Answer
मछलीघर
33.निम्नलिखित में से कौन सा मानव निर्मित पारिस्थितिकी तंत्र नहीं है?
(A) उद्यान
(B) घरेलू मच्छर
(C) वनस्पति उद्यान
(D) घास का मैदान

Answer
घास का मैदान
34.एक विशेष प्रकार का कुँआ जिसमें जल-स्तंभ के दबाव के कारण पानी स्वत: एक छेद से भू-पृष्ठ पर उठ आता है । उसे – कहते हैं ।
(A) बुम्ब कूप (पातालतोड़ कुंआ)
(B) सोता (स्रोत)
(C) गरम चश्मा (उष्ण स्रोत)
(D) उष्णोत्स

Answer
उष्णोत्स
35.“मध्य रात्रि सूर्य” का क्या अर्थ है?
(A) सांध्य प्रकाश
(B) उदीयमान सूर्य
(C) बहुत चमकदार चंद्रमा
(D) सूर्य का धुरवीय वृत्त में देर तक चमकना

Answer
सूर्य का धुरवीय वृत्त में देर तक चमकना
36.ऊर्जा संकट किसका परिणाम है ?
(A) ऊर्जा उत्पादन में भारी लागत का
(B) प्रदूषण के कारण कुछ ऊर्जा स्रोतों का प्रयोग करने के भय का (o) अर्पजे परकार’पुछ ऊोगोंकेतषिजयाणेफरल पान५५
(C) ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों के अधिक प्रयोग का
(D) ऊर्जा के स्रोतों की अनुपलब्धता का

Answer
ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों के अधिक प्रयोग का
37.ठोस अपशिष्ट को निचले स्तर के क्षेत्र में फेंक कर ऊपर मिट्टी डाल देने को कहते हैं:
(A) सैनिटरी लैंडफिलिंग
(B) ओपन डम्पिंग
(C) कम्पोस्टिंग
(D) इन्सिनरेशन

Answer
सैनिटरी लैंडफिलिंग
38.ध्रुवीय क्षेत्र से भूमध्य रेखा की ओर जाने पर पौधे और पशु प्रजातियों की विविधता
(A) बढ़ती है
(B) कम हो जाती है
(C) कोई बदलाव नहीं होता है
(D) कोई भी विकल्प सही नहीं है

Answer
बढ़ती है
39.टर्टल पेट्री किस प्रकार के आवास को अपनाते हैं?
(A) मरुस्थल
(B) वन
(C) समुद्र
(D) दलदल

Answer
समुद्र
40.निम्नलिखित में से किसे भूमध्यसागर का लाईट हाउस कहते हैं?
(A) पश्चिमी द्वीप समूह का माउंट पीली
(B) इटली का विसूवियस
(C) सिसली का स्ट्राम्बोली
(D) मेक्सिको का पेराक्युटिन

Answer
सिसली का स्ट्राम्बोली
41.पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक-तंत्र है
(A) बायोम
(B) जलमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) जीवमंडल

Answer
बायोम
42.निम्नलिखित में से कौन चारण खाद्य श्रृंखला है?
(A) मृत जीव कीड़े मेढ़क साँप
(B) घास खरगोश लोमड़ी
(C) वृक्ष फल खाने वाले पक्षी जूं तथा कीड़े
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
घास खरगोश लोमड़ी
43.वर्षा-वन में किसी पेड़ के छत्र के नीचे जो वनस्पति उगती है, उसे क्या कहते हैं?
(A) क्राउन
(B) छत्र
(C) अन्डरस्टोरी
(D) वन-तल

Answer
अन्डरस्टोरी
44.पारिस्थितिक अनुभ्रमण के कारण ग्रासलैंड में घास के स्थान पर वृक्ष नहीं लगाये जाते क्योंकि
(A) सीमित सूर्य प्रकाश तथा पोषकों की कमी के कारण
(B) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
(C) कीट तथा कवक की उपस्थिति
(D) सीमित जल तथा अग्नि का होना

Answer
सीमित जल तथा अग्नि का होना
45.जल संसाधनों के संरक्षणों का सबसे अच्छा तरीका है:
(A) वर्षा के जल का संग्रहण
(B) सतत् जल उपयोगिता
(C) प्राकृतिक वनस्पति का पुनर्रुजनन (Regeneration) को प्रोत्साहित करना
(D) इनमे से सभी

Answer
इनमे से सभी
46.सही खाद्य श्रृंखला को पहचानिए? घास खरगोश लोमड़ी
(A) अपघटन खाद्य शंखला
(B) धारक खाद्य शृंखला
(C) चारण खाद्य शंखला
(D) पैरासिटिक खाद्य शृंखला

Answer
चारण खाद्य शंखला
47.निम्नांकित अपरदन (इरोजन) के प्रकारों में से, किसके कारण चम्बल के खादर (खड्ड) बने हैं?
(A) आस्फालन (स्प्लैश)
(B) आस्तर (शीट)
(C) क्षुद्र सरिता (रिल)
(D) अवनालिका (गुली)

Answer
अवनालिका (गुली)
48.निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य मनुष्य द्वारा किया जाने वाला है जो पारिस्थितिकी संतुलन में बाधा डालता है?
(A) वनमहोत्सव
(B) वनरोपण
(C) लकड़ी काटना
(D) सामाजिक वानिकी

Answer
लकड़ी काटना
49……………….. वनों में वृक्ष एक निश्चित मौसम में अपने पत्तों का त्याग करते हैं।
(A) सदाबहार
(B) गरान
(C) पर्णपाती
(D) कँटीले

Answer
पर्णपाती
50.पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?
(A) एक जीवन्त समुदाय और उसका पर्यावरण
(B) किसी क्षेत्र के सभी पौधे तथा जन्तु
(C) किसी क्षेत्र के मांसाहारी तथा शाकाहारी
(D) किसी विशेष इलाके के उत्पादक, उपभोक्ता तथा अपघटक

Answer
एक जीवन्त समुदाय और उसका पर्यावरण
51.पारिस्थितिकी तंत्र में कितने प्रकार के पारिस्थितिकी पिरामिड होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer
तीन
52.तेल रिसाव किस पारिस्थितिकी तंत्र में देखा जाता है?
(A) मरुस्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र
(B) मैदानी पारिस्थितिकी तंत्र
(C) वन पारिस्थितिकी तंत्र
(D) जलीय पारिस्थितिकी तंत्र

Answer
जलीय पारिस्थितिकी तंत्र
53.बाँस को वर्गीकृत किया गया है
(A) पेड़
(B) घास
(C) श्रब
(D) हर्ब

Answer
घास
54.निम्नलिखित में से कौन सा किसी पारिस्थितिक तंत्र में एकदिशीय प्रवाह दर्शाता है?
(A) प्रकाश
(B) ऊर्जा
(C) जल
(D) जैवमात्रा (बायोमास)

Answer
ऊर्जा
55.निम्नलिखित में से किस पारिस्थितिकी तंत्र का उल्टा जीवभार (बायोमास) पिरामिड होता है?
(A) जलीय पारिस्थितिकी तंत्र
(B) मैदान पारिस्थितिकी तंत्र
(C) जलीय तथा मैदानी पारिस्थितिकी तंत्र दोनों
(D) ना ही जलीय ना ही मैदानी पारिस्थितिकी तंत्र

Answer
जलीय पारिस्थितिकी तंत्र
56.किसी खेत में साँप और गिद्ध चूहों को खा रहे हैं । यदि उसी खेत में जंगली कुत्तों को छोड़ दिया जाय तो तत्काल परिणाम क्या होगा?
(A) साँपों की संख्या में कमी हो जाएगी
(B) गिद्धों की संख्या में कमी हो जाएगी
(C) चूहों की संख्या में कमी हो जाएगी
(D) साँपों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी

Answer
चूहों की संख्या में कमी हो जाएगी
57.वायु प्रदूषण के प्राकृतिक स्रोत कौन से हैं?
(A) दावानल
(B) ज्वालामुखी उद्गार
(C) आधी-अंधड़
(D) सूखी पत्तियों को जलाने से निकलने वाला धुआँ

Answer
ज्वालामुखी उद्गार
58.भारत में सबसे बड़े क्षेत्र में फैले हुए वन कौन से हैं?
(A) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
(B) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
(C) पर्वतीय वन
(D) मैंग्रोव वन

Answer
उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
59.एक कृत्रिम पारिस्थितिक-तंत्र निरूपित किया जाता है।
(A) मत्स्यपालन टंकी द्वारा
(B) कृषि भूमि द्वारा
(C) चिड़ियाघर द्वारा
(D) जलजीवशाला द्वारा

Answer
जलजीवशाला द्वारा
60.जीवोम क्या है?
(A) असीमंकित क्षेत्र
(B) विशिष्ट जलवायु एवं वनस्पति वाले समुदायों का मिश्रण
(C) किसी विशिष्ट क्षेत्र में उगने वाले पौधों का समूह
(D) दुर्लभ पौधों एवं जीव-जंतुओं का संग्रह

Answer
विशिष्ट जलवायु एवं वनस्पति वाले समुदायों का मिश्रण
61.निम्नोक्त में से कौन-सा एक, भूमिगत जल-क्रिया का परिणाम नहीं है ?
(A) हिमखंबी
(B) प्रतिहिमलुंबी
(C) चोर-द्वार छिद्र
(D) दंतुर तट (Fiords)

Answer
दंतुर तट (Fiords)
62.पृथ्वी के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी……..में पाये जाते हैं ।
(A) यूरोप
(B) प्रशांत महासागर
(C) अफ्रीका
(D) दक्षिण अमेरिका

Answer
प्रशांत महासागर
63.पारिस्थितिक प्रणाली क्या होती है?
(A) जैव प्रणाली
(B) जीव-भू रासायनिक प्रणाली
(C) भौतिक रासायनिक प्रणाली
(D) जीव-भू वैज्ञानिक प्रणाली

Answer
जैव प्रणाली
64.निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से शेर का वन में होना जरूरी है ?
(A) वृक्षों को काटे जाने से बचाने के लिए
(B) वन की शोभा (सुंदरता)बढ़ाने के लिए
(C) चरागाहों को अतिचराई से बचाने के लिए
(D) मांसाहारी जानवरों को दूर रखने के लिए

Answer
चरागाहों को अतिचराई से बचाने के लिए
65.समुद्र में ज्वार-भाटा इसके कारण होता है।
(A) सूर्य का प्रभाव
(B) चंद्रमा का प्रभाव
(C) सूर्य और चंद्रमा का संयुक्त प्रभाव
(D) पृथ्वी और सूर्य का गुरुत्वाकर्षी बल

Answer
सूर्य और चंद्रमा का संयुक्त प्रभाव
66.’स्थलमंडल’ शब्द किससे संबंध रखता है?
(A) पादप और जंतु (प्राणी)
(B) पृथ्वी का आंतरिक क्षेत्र
(C) पृथ्वी का पटल (भूपृष्ठ)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पृथ्वी का पटल (भूपृष्ठ)
67.निम्नोक्त विशेषताओं में से किसका सम्बन्ध, संयुक्त राज्य अमेरिका के ‘ब्रेड-बास्केट’ क्षेत्र के साथ है?
(A) सर्दियों में मामूली वर्षा
(B) पूरे वर्ष भारी वर्षा
(C) ग्रीष्मकाल में कम वर्षा
(D) लम्बी बर्फीली सर्दियाँ

Answer
सर्दियों में मामूली वर्षा
68.मैदानी पारिस्थितिकी तंत्र का किस प्रकार का जीवनभर (बायोमास) पिरामिड होता है?
(A) ऊपर की ओर
(B) नीचे की ओर
(C) ऊपर की ओर तथा नीचे की ओर दोनों
(D) कोई विकल्प सही नहीं हैं

Answer
ऊपर की ओर
69.निम्न में से कौन सी अननुमेय प्राकृतिक आपदा है?
(A) भूकंप
(C) चक्रवात
(B) बवंडर
(D) प्रभंजन

Answer
भूकंप
70.नदी का अपरदन सबसे अधिक होता है, जहां
(A) नदी की गहराई अधिक हो
(B) नदी की चौड़ाई अधिक हो
(C) नदी का प्रवाह तेज हो
(D) नदी की ढाल अधिक हो

Answer
नदी का प्रवाह तेज हो
71.पारिस्थितिकी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) रॉबर्ट व्हिटेकर
(C) अर्नस्ट हाएकल
(D) आर्थर टानस्ले

Answer
अर्नस्ट हाएकल
72.निम्नलिखित में से कौन परोपजीवी श्रृंखला है?
(A) वृक्ष फल खाने वाले पक्षी जूं तथा कीड़े
(B) घास खरगोश लोमड़ी बाघ
(C) घास टिड्डा मेढ़क साँप बाज
(D) पादप प्लवक प्राणी प्लवक मछली बाज

Answer
वृक्ष फल खाने वाले पक्षी जूं तथा कीड़े
73.जीवन को किसी भी रूप में धारित करने वाला स्थल क्या कहलाता है ?
(A) जीवभार
(B) जीवमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) जलमंडल

Answer
जीवमंडल
74.वातावरण में सबसे क्रियाशील पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है?
(A) रेगिस्तान
(B) खुला समुद्र
(C) खाड़ी (एस्च्यूरी)
(D) टुण्ड्रा

Answer
खाड़ी (एस्च्यूरी)
75.छत्रक शैल विशिष्ट प्रकार की भू-आकृतियाँ हैं जो:
(A) नदी घाटियों में दिखाई देती हैं
(B) पर्वत शिखरों पर दिखाई देती हैं
(C) तटीय क्षेत्रों में दिखाई देती हैं
(D) मरुस्थलों में दिखाई देती हैं

Answer
मरुस्थलों में दिखाई देती हैं
76.निम्नलिखित में से किस राज्य में मैंग्रोव वन का सबसे अधिक क्षेत्र है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश

Answer
पश्चिम बंगाल
77.पारिस्थितिक-तंत्र में ऊर्जा का स्रोत है:
(A) सूर्य
(B) हरे पौधे
(C) प्रकाश-संश्लेषण में पैदा होने वाली शर्करा
(D) ए.टी.पी.

Answer
सूर्य
78.परभक्षण की निम्नलिखित परिस्थितियों में से किसमें शिकार के ऊपर परभक्षी का अधिक नियंत्रण होगा?
(A) सिंह और हिरण
(B) सर्प और मेढ़क
(C) छिपकली और कीट
(D) उल्लू और चूहा

Answer
छिपकली और कीट
79.’पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ का संबंध है :
(A) तेल कूपों की आग के साथ
(B) ताप विद्युत केंद्रों के साथ
(C) ज्वालामुखी और भूकंपों के साथ
(D) दावानल के साथ

Answer
ज्वालामुखी और भूकंपों के साथ
80.उत्तरध्रुवीय अनुर्वर प्रदेश (टुन्ड्रा) है
(A) पतझड़ी वन
(B) उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन
(C) ठंडे रेगिस्तान
(D) गर्म रेगिस्तान
Answer
ठंडे रेगिस्तान

इस पोस्ट में आपको physical geography questions and answers, Geography Questions for SSC, Railway ,physical geography questions upsc geography important questions for ssc , physical geography questions and answers pdf physical geography multiple choice questions ,भौतिक भूगोल के प्रश्न उत्तर ,भौतिक भूगोल क्विज ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top