Physical Geography Objective Questions in Hindi

Physical Geography Objective Questions in Hindi

भौतिक भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में – इस पोस्ट में हम भौतिक भूगोल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (Physical Geography Important Question In Hindi) का अध्ययन करेंगे. यह प्रश्न आपकी सरकारी और गैर-सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं .इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप भौतिक भूगोल से संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे. भौतिक भूगोल (Physical Geography ) से संबंधित प्रश्न अधिकतर सभी परीक्षाओं में पूछे ही जाते हैं. इन महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करके आप सभी सरकारी परीक्षाओं में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे.

1.’एल नीनो इफैक्ट’ इसके साथ घनिष्ठ रूप से संबंधित है :
(A) हाम्बोल्ट करेंट (धारा)
(B) विषुवतीय प्रतिधारा
(C) कैनेरीज करेंट (धारा)
(D) गल्फ करेंट (गल्फ धारा)

Answer
विषुवतीय प्रतिधारा
2.वर्षा पर निर्भर भूमि को क्या कहते हैं?
(A) सूखा
(B) शुष्क
(C) वर्षा-सिंचित
(D) सिंचित

Answer
सिंचित
3.प्रवाल भित्तिया समुद्री प्रतिरूप है
(A) शीतोष्ण वनों की
(B) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की
(C) सवाना की
(D) गुल्म भूमि की

Answer
ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की
4.हमारे ग्रह के विश्व जलवायु परिवर्तन के पांच महत्वपूर्ण सूचक क्या हैं ?
(A) अंटार्कटिक समुद्री बर्फ, ऑक्सीजन बारिश, सूखा और समुद्र तल
(B) समुद्र तल, बढ़ता हुआ तापमान, बारिश, नाइट्रोजन और आर्टिक समुद्री बर्फ
(C) आर्टिक समुद्री बर्फ, कार्बन डाइ- ऑक्साइड, विश्व तापमान, समुद्र तल, जमीनी बर्फ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
आर्टिक समुद्री बर्फ, कार्बन डाइ- ऑक्साइड, विश्व तापमान, समुद्र तल, जमीनी बर्फ
5.’बादल फटने का क्या अर्थ है?
(A) मेघाच्छादित मौसम में फसल के बीजों का बोना।
(B) भारी तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बरसात।
(C) कृत्रिम वर्षा का निर्माण।
(D) आकाश में बादलों के बिखरे हुए टुकड़ों की मौजूदगी।

Answer
भारी तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बरसात।
6.निम्न में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख बनाती है?
(A) गंगा
(B) ताप्ती
(C) गोदावरी
(D) महानदी

Answer
ताप्ती
7.वह मृदा-जल कौन-सा है जो पौधे के लिए अति आवश्यक है ?
(A) गुरुत्वीय जल (Gravitational water)
(B) केशिका जल (Capillary water)
(C) आसंजक जल (Hygroscopic water)
(D) यौगिक जल (Combined water)

Answer
गुरुत्वीय जल (Gravitational water)
8.दो सागरों अथवा जलाशयों को जोड़ने वाली सकरी जल-पट्टी को क्या कहते हैं?
(A) खाड़ी
(B) जलडमरूमध्य
(C) प्रायद्वीप
(D) स्थल-संयोजक (इस्थमस)

Answer
जलडमरूमध्य
9.दक्षिणी ध्रुव, उत्तरी ध्रुव की अपेक्षा ठण्डा क्यों है?
(A) उच्च तुंगता
(B) अधिक वर्षा
(C) तेज हवाएँ
(D) सूर्य से दूरी

Answer
उच्च तुंगता
10.सागर तल जो धीरे-धीरे कम होता जाता है और किसी महाद्वीप को घेरता है, क्या कहलाता है?
(A) तट
(B) महाद्वीपीय शेल्फ
(C) महाद्वीपीय प्लेटफार्म
(D) महाद्वीपीय ढाल

Answer
महाद्वीपीय शेल्फ
11.वह स्थान कौन सा है जहाँ खारे जल और स्वच्छ जल का सतत मिश्रण होता रहता है ?
(A) ज्वारनदमुख (एस्चुएरी)
(B) डेल्टा
(C) गल्फ
(D) खाड़ी (bay)

Answer
ज्वारनदमुख (एस्चुएरी)
12.’मेरियाना खाई’ कहाँ है?
(A) अन्ध महासागर में
(B) प्रशान्त महासागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) आर्कटिक महासागर में

Answer
प्रशान्त महासागर में
13.समदाब रेखाएँ निम्नलिखित में से किसको प्रदर्शित करती हैं?
(A) समान आर्द्रता क्षेत्र
(B) समान तापमान
(C) समान वर्षा
(D) समान वायुमण्डलीय दबाव

Answer
समान वायुमण्डलीय दबाव
14.जलडमरूमध्य (strait) से क्या अभिप्राय है?
(A) समुद्र से मिलते समय किसी नदी का मोहाना
(B) दो भूखंडों को विभाजित करने वाली जल की पट्टी
(C) दो महासागरों को विभाजित करने वाली भूमि की सँकरी पट्टी
(D) दो विशाल भूखंडों को जोड़न वाली भूमि की संकरी पट्टी

Answer
दो महासागरों को विभाजित करने वाली भूमि की सँकरी पट्टी
15.महासागरों के तटीय भाग में जलवाला मुख्य भाग जो रचना के अनुसार महाद्वीपों के मुख्य भूभाग में पड़ता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) स्थल संयोजक
(B) महासागरीय शिखर
(C) महाद्वीपीय जल सीमा
(D) महाद्वीपीय ढलान

Answer
महाद्वीपीय जल सीमा
16.जल चक्र का अभिप्राय किससे है ?
(A) आपेक्षिक रूप से शुष्क क्षेत्रों में जल को पुन: चक्रित करने का एक समाकलित प्रयास
(B) जल का महासागर से पृथ्वी की ओर और पुन: महासागर की ओर निरंतर संचलन
(C) अत्याधिक जलग्रस्त होने के कारण गंदे हुए क्षेत्रों में जल का वैज्ञानिक प्रबंधन
(D) आपेक्षिक रूप से शुष्क क्षेत्रों में जल वितरण

Answer
जल का महासागर से पृथ्वी की ओर और पुन: महासागर की ओर निरंतर संचलन
17.जलवायु आधारित क्षेत्रों का वर्गीकरण किसके आधार पर किया जाता है?
(A) भूमध्य रेखा से दूरी
(B) ऊँचाई
(C) वर्षा
(D) समुद्र से दूरी

Answer
वर्षा
18.विश्व की सबसे गहरी खाई ‘मेरियाना खाई’ कहाँ स्थित है ?
(A) हिंद महासागर में
(B) अटलांटिक महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) प्रशान्त (पैसिफिक) महासागर में

Answer
प्रशान्त (पैसिफिक) महासागर में
19.निम्न में से कौन-सी ठण्डी महासागरीय धारा नहीं है?
(A) कैलिफोर्निया
(B) ओयाशियो
(C) कुरोशियो
(D) केनारीज

Answer
कुरोशियो
20.प्रवाल-द्वीप इनमें से क्या होते हैं?
(A) बालू-टिब्बा
(B) झील
(C) बालुका-रोध
(D) अंत:स्थलीय समुद्र

Answer
अंत:स्थलीय समुद्र
21.किसी विशाल झरने की तली में पानी का तापक्रम, उसके सबसे ऊपरी भाग की तुलना में अधिक होता है, क्योंकि
(A) गिरता हुआ पानी सूर्य की गर्मी को सोख लेता है।
(B) तली के पानी में अधिक स्थितिज ऊर्जा होती है।
(C) गिरते हुए पानी की गतिज ऊर्जा, ऊष्मा में परिवर्तित हो जाती है।
(D) नदी तल के शैलों में से ऊष्मा निकलती है।

Answer
गिरते हुए पानी की गतिज ऊर्जा, ऊष्मा में परिवर्तित हो जाती है।
22.महासागरों के जलवाले भाग में तटीय भाग, जो रचना के अनुसार महाद्वीपों के मुख्य भू-भाग में पड़ता है, को क्या कहते हैं ?
(A) स्थल-संयोजक
(B) महासागरीय कटक
(C) महाद्वीपीय शेल्फ
(D) महाद्वीपीय ढलान

Answer
महाद्वीपीय शेल्फ
23.पश्चिमी यूरोप का तापमान बढ़ाने के लिए कौन-सी धारा उत्तरदायी है ?
(A) लैब्राडोर धारा
(B) गल्फ स्ट्रीम
(C) कैनेरी धारा
(D) उत्तर विषुवतीय धारा

Answer
गल्फ स्ट्रीम
24.दो समुद्रों को जोड़ने वाले पानी के संकीर्ण विस्तार को कहते हैं
(A) खाड़ी
(B) प्रायद्वीप
(C) स्थल-संयोजक
(D) जलडमरू मध्य

Answer
जलडमरू मध्य
25.निम्नलिखित में से कौन-सी शीतल महासागर धारा है?
(A) हम्बोल्ट धारा
(B) ब्राजील धारा
(C) ओयाशियो धारा
(D) कैनारी धारा

Answer
कैनारी धारा
26.सुनामी तंरगें किससे उत्पन्न होती हैं?
(A) समुद्र के नीचे भूकम्प
(B) चंद्रमा के अभिकर्षण
(C) समुद्र में ज्वार
(D) चक्रवात

Answer
समुद्र के नीचे भूकम्प
27.विशालतम महासागर है:
(A) अटलांटिक महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) उत्तरधुरवीय (आर्कटिक) महासागर
(D) प्रशान्त (पैसिफिक) महासागर

Answer
प्रशान्त (पैसिफिक) महासागर
28.सागर तट की ओर जाने वाली तरंग को क्या कहते हैं?
(A) उद्धावन
(B) भूकंपीसिन्धु (सुनामी)
(C) धारा
(D) ज्वार

Answer
भूकंपीसिन्धु (सुनामी)
29.निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से भूमध्य रेखा गुजरती है ?
(A) अफ्रीका
(B) भारत
(C) अरब
(D) चीन

Answer
अफ्रीका
30.आई.टी.सी.जेड. का असंक्षिप्त रूप क्या है?
(A) अंतर उष्णकटिबंधीय परिवर्तक क्षेत्र
(B) अंतर उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र
(C) अंतर उष्णकटिबंधीय केंद्रीय क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अंतर उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र
31.एल नीनो है
(A) उष्ण समुद्री धारा
(B) समुद्री तूफान
(C) उष्णकटिबन्धीय विक्षोभ
(D) टाइफून का दूसरा नाम

Answer
उष्ण समुद्री धारा
32.संसार का सबसे गहरा महासागर कौन सा है?
(A) एटलांटिक महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) प्रशान्त महासागर

Answer
प्रशान्त महासागर
33.निम्नलिखित में से कौन-सा महासागर अंग्रेजी अक्षर S के आकार जैसा है?
(A) आर्कटिक महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर

Answer
अटलांटिक महासागर
34.संसार के स्वच्छ जल का कितना प्रतिशत हिमानी बर्फ के रूप में भंडारित
(A) 50%
(B) 10%
(C) 70%
(D) 30%

Answer
70%
35.एक मानचित्र में समान दाब वाली रेखाएँ कहलाती हैं:
(A) आइसोनॉर्मल
(B) आइसोगोनल्स
(C) आइसोबास
(D) आइसोबाथस्

Answer
आइसोबास
36.अत्यधिक वर्षा के कारण भूमध्यसागरीय क्षेत्र पहचाना जाता है :
(A) शीतकाल में
(B) वसंत ऋतु में
(C) पतझड़ में
(D) ग्रीष्मकाल में

Answer
शीतकाल में
37.पौधों की विशिष्ट रूप में विकास को प्रभावित करने वाली स्थितियों का नाम बताइए
(A) जलवायु-स्थितियाँ
(B) मृदा-स्थितियाँ
(C) पर्यावरणीय स्थितियाँ
(D) सामाजिक स्थितियाँ

Answer
जलवायु-स्थितियाँ
38.निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य भूमंडलीय ऊष्मीकरण से जुड़ा माना जाता है?
(A) अल नीनो
(B) ला नीना
(C) अल नीनो मोडोकी
(D) दक्षिणी दोलन

Answer
अल नीनो
39.समुद्र की धाराएँ निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ?
(A) संवहन का
(B) चालन का
(C) रोधन का
(D) विकिरण का

Answer
चालन का
40.बारिश और हिमपात के एक साथ होने की अवस्था को क्या कहते हैं?
(A) रिमझिम बारिश
(B) ओले पड़ना
(C) बर्फीली बारिश
(D) हिमपात

Answer
बर्फीली बारिश
41.’ग्रेट बैरियर रीफ’ निम्न्लिखित में से किसमें स्थित है ?
(A) कोरल समुद्र
(B) सोलोमन समुद्र
(C) बिस्मार्क समुद्र
(D) आराफुरा समुद्र

Answer
कोरल समुद्र
42.समान वर्षा वाले स्थानों को मिलाने वाली समरेखाओं को ………… कहते
(A) आइसोहाइट
(B) आइसोथर्म
(C) आइसोबार
(D) कंटूर्स

Answer
आइसोहाइट
43.समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि कहलाती है
(A) जलडमरूमध्य
(B) प्रायद्वीप
(C) स्थल-संयोजक (इस्थमस)
(D) द्वीप

Answer
प्रायद्वीप
44.एशिया और अमेरिका के तटों को छूने वाला महासागर है
(A) अटलांटिक
(B) हिंद
(C) अंटार्कटिक
(D) प्रशांत

Answer
प्रशांत
45.विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन-सा है?
(A) सुंदरबन
(B) अमेजन बेसिन
(C) ग्रीनलैंड
(D) कांगो बेसिन

Answer
सुंदरबन
46.निम्न में से कौन-सी महासागर धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पाई जाती है?
(A) गल्फ स्ट्रीम
(B) ब्राजील धारा
(C) पेरु धारा
(D) कैनरी धारा

Answer
पेरु धारा
47.वर्षा जल संग्रह के संबंध में निम्नलिखित में से क्या गलत है ?
(A) यह जल संरक्षण का साधन है।
(B) यह जल स्तर को बढ़ाने में सहायक होता है।
(C) यह जल की बढ़ती हुई माँग को पूरा करने में सहायक होता है।
(D) यह बहाव में होने वाली हानियों को बढ़ाता है।

Answer
यह बहाव में होने वाली हानियों को बढ़ाता है।
48.पृथ्वी पर सबसे गहरा पृष्ठ गर्त (surface depression) है
(A) कुरील खाई
(B) मरियाना खाई
(C) टोंगा-करमाडेक खाई
(D) बेन्टले अधोहिमानी (subglacial)खाई

Answer
मरियाना खाई
49.बादल फटने से क्या अभिप्राय है?
(A) कृत्रिम बारिश का निर्माण।
(B) भयंकर तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बारिश होना।
(C) आसमान में बिखरे हुए बादलों की मौजूदगी।
(D) मेघाच्छन्न मौसम में फसल के बीज बिखराना।

Answer
भयंकर तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बारिश होना।
50.भौम जलस्तर का पुनर्भरण निर्भर करता है
(A) वर्षा की मात्रा पर
(B) उस क्षेत्र के उच्चावच पर
(C) उस क्षेत्र की वनस्पति पर
(D) अंत: स्रवण की मात्रा पर
Answer
वर्षा की मात्रा पर

इस पोस्ट में आपको physical geography questions physical geography mcq pdf ,Physical Geography Questions and Answers, भौतिक भूगोल क्विज,भौतिक भूगोल के सवाल,भौतिक भूगोल के महत्त्वपूर्ण प्रश्न, भौतिक भूगोल प्रश्नोत्तरी Physical geography quiz with answers pdf ,Physical Geography से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top