Physical Geography Notes for UPSC in Hindi
आज इस पोस्ट में उन सभी छात्रों के लिए Physical Geography Questions For UPSC ,Physical Geography Notes के बारे में बताया गया है. जो छात्र UPSC, IAS या अन्य Exam की तैयारी कर रहे है, तो उन्हें यह Physical Geography Questions को अवश्य पढ़ना चाहिए।UPSC Exam में भौतिक भूगोल से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है.
इसलिए नीचे आपको Geography Questions with Answers for IAS Prelims ,upsc prelims geography questions in hindi, भौतिक भूगोल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको दे रहे हैं ,यह प्रश्न पहले भी UPSC की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे.इन्हें आप आचे से याद करे .
1.निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा मेघ कौन-सा है?
(A) पक्षाभ मेघ
(B) स्तरी कपासी मेघ
(C) वर्षास्तरी मेघ
(D) कपासी मेघ
2.थल समीर और समुद्र समीर बनने का कारण है
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) ज्वारभाटा
3.’आकस्मिक बाढ़’ का संबंध किससे है?
(A) झुंडर तूफान
(B) चक्रवाती तूफान
(C) सूनामी
(D) टोरनेडो
4.निम्नलिखित में से पृथ्वी की सबसे बड़ी ज्वालामुखी कौन-सी मानी जाती है (अपनी मात्रा और पदचिह्न की दृष्टि से)?
(A) ओजोस डेल सलाडो
(B) माउंट विसुवियस
(C) तामु मैसिफ
(D) मौना की
5.’चक्रवात’ निम्नलिखित में से किस कारण से आता है ?
(A) निम्न दाब
(B) उच्च दाब
(C) निम्न तापमान
(D) उच्च घनत्व
6.तटवर्ती आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा को निम्नलिखित में से किस कारण से प्राय: प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना पड़ता है ?
(A) चक्रवात
(B) भूकंप
(C) भूस्खलन
(D) टॉरनेडो
7.युवावस्था में नदी अपरदन का एक विशिष्ट लक्षण निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) गॉर्ज
(B) कटा-छटा तट
(C) गोखुर झील
(D) प्राकृतिक तटबंध
8.तट पर अधिक बल के साथ पहुंचने वाली भूकम्पी सागर तरंगों को क्या कहा जाता है?
(A) ज्वार-भाटा
(B) सुनामी
(C) धारा (करेंट)
(D) चक्रवात (साइक्लोन)
9.निम्नलिखित में से किसमें सबसे अधिक वायु-वेग होता है ?
(A) टाइफून (Typhoon)
(B) प्रभंजन (Hurricane)
(C) चक्रवात (Cyclone)
(D) टॉरनेडो (Tornado)
10.’टॉरनेडो’ निम्नलिखित में से क्या होता है?
(A) केन्द्र का अत्यधिक उच्च दाब
(B) केन्द्र का अत्यधिक निम्न दाब
(C) महासागर की अत्यधिक ऊँची तरंग
(D) भूमण्डलीय पवन
Answer
केन्द्र का अत्यधिक निम्न दाब
11.व्यापारिक पवनों का कारण है
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) प्रकीर्णन
12.अधिकतम जैव-विविधता वाला प्रदेश निम्नलिखित में से किस प्रकार का होता है?
(A) उष्णकटिबंधीय
(B) शीतोष्ण
(C) मॉनसूनी
(D) विषुवतीय
13.भूकंप की तीव्रता मापने के लिए किस पैमाने का प्रयोग किया जाता है ?
(A) रिक्टर पैमाना
(B) मैट्रिक पैमाना
(C) सेंटीग्रेड पैमाना
(D) न्यूटन पैमाना
14.उष्णकटिबंधीय घासस्थल को कहते हैं
(A) पम्पास
(B) लानास
(C) सवाना
(D) वेल्ड
15.चीनी सागर के उष्णकटिबन्धीय चक्रवातों को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) प्रभंजन
(B) टॉरनेडो
(C) टाइफून
(D) चक्रपवन
16.किसी प्राकृतिक प्रदेश में समरूपता होती है :
(A) जलवायु और प्राकृतिक वनस्पति की
(B) जलवायु और व्यवसाय की
(C) मृदा और जल-निकास की
(D) आर्थिक आधार और प्रजातियों की
Answer
जलवायु और प्राकृतिक वनस्पति की
17.किस प्रदेश में सारा साल वर्षा होती है ?
(A) भूमध्यसागरीय
(B) विषुवत्तीय
(C) उष्णकटिबंधीय
(D) शीतोष्ण
18.मृदा संरक्षण की उस विधि को क्या कहते हैं जिसमें जल के प्रवाह को कम करने के लिए चट्टानों का ढेर लगाया जाता है जो नालियों की रक्षा करते हैं और मृदा क्षति को रोकते हैं?
(A) मल्च बनाना
(B) समोच्चरेखीय रोधिकाएँ
(C) चट्टान बाँध
(D) वेदिका फार्म
19.’सवाना’ की वृद्धि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी दशा आदर्श मानी जाती है?
(A) मृदु तथा आर्द्र जलवायु
(B) शुष्क ग्रीष्म तथा वर्षा शीतकालीन जलवायु
(C) लम्बी शुष्क ऋतु वाला उष्णार्द्र जलवायु
(D) तप्त ग्रीष्म तथा ठण्डी शीतकालीन जलवायु
Answer
लम्बी शुष्क ऋतु वाला उष्णार्द्र जलवायु
20.धूम-कोहरा किसके संयोजन से बनता है?
(A) वायु और जल-वाष्प
(B) जल और धुआँ
(C) अग्नि और जल
(D) धुआँ और कोहरा
21.निम्नलिखित में से किसके कारण सूनामी पैदा हो सकता है ?
(A) ज्वालामुखी
(B) हिमस्खलन
(C) टॉरनेडो
(D) भूकंप
22.उत्तरी गोलार्ध की अपेक्षा दक्षिणी गोलार्ध में शीतकाल अधिक सख्त क्यों होता है?
(A) उत्तरी गोलार्ध में पृथ्वी सूर्य की ओर झुकी हुई है
(B) उत्तरी गोलार्ध को सूर्य का प्रकाश अधिक मिलता है
(C) दक्षिणी गोलार्ध में प्लावी हिमशैल (iceberg) की सक्रियता अधिक है
(D) दक्षिणी गोलार्ध में आबादी कम है
Answer
उत्तरी गोलार्ध को सूर्य का प्रकाश अधिक मिलता है
23.मृदा संरक्षण की उस विधि को क्या कहते हैं जिसमें समोच्च रेखाओं पर रोधिकाएँ बनाने के लिए पत्थरों, घास मृदा का उपयोग किया जाता है और रोधिकाओं के सामने जल एकत्र करने के लिए खाईयाँ बनाई जाती हैं?
(A) मल्च बनाना
(B) समोच्चरेखीय रोधिकाएँ
(C) चट्टान बांध
(D) वेदिका फार्म
Answer
समोच्चरेखीय रोधिकाएँ
24.उस महाद्वीप का नाम बताएँ जहाँ ‘टुण्ड्रा’ प्रकार की जलवायु नहीं पाई जाती।
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) उत्तर अमेरिका
25.भूमध्यसागरीय प्रकार की जलवायु की विशिष्टता है :
(A) शुष्क ग्रीष्मकाल और आर्द्र शीतकाल
(B) आर्द्र गीष्मकाल और शुष्क शीतकाल
(C) शुष्क ग्रीष्मकाल और शुष्क शीतकाल
(D) आर्द्र ग्रीष्मकाल और आर्द्र शीतकाल
Answer
शुष्क ग्रीष्मकाल और आर्द्र शीतकाल
26.एक स्थलडमरुमध्य (इस्थमस) क्या है?
(A) दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय
(B) दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी
(C) भूमि में एक जल निकाय का गहरा प्रवेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी
27.सूनामी का मुख्य कारण क्या है?
(A) ज्वालामुखी
(B) चक्रवात
(C) समुद्री सतह पर भूकंप
(D) चंद्रमा का आकर्षण
Answer
समुद्री सतह पर भूकंप
28.जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है जिन्हें …………. कहा जाता है।
(A) मोड़
(B) वक्रता
(C) वक्र
(D) विसर्प
29.निम्नलिखित में कौन-सा रूपांतरित चट्टान का उदाहरण नहीं है?
(A) नीस
(B) फायलाइट
(C) शिस्ट
(D) ग्रेनाइट
30.. ………………..मृदा के ह्यूमस निर्माण की दर को प्रभावित करते हैं।
(A) वनस्पतिजात और प्राणिजात
(B) समय
(C) तापमान
(D) जनक चट्टान
Answer
वनस्पतिजात और प्राणिजात
31.ज्वालामुखी से निकले पिघले लावा के ठोसीकरण से बनी चट्टान किसका उदाहरण है?
(A) आग्नेय चट्टान
(B) ग्रेनाइट चट्टान
(C) बेसाल्ट चट्टान
(D) मैग्नेटाइट
32.संगमरमर, चट्टानों की किस श्रेणी में आता है?
(A) तलछटी
(B) आग्नेय
(C) कायान्तरित
(D) इनमें से कोई नहीं
33.बाढ़ के दौरान नदी चैनल के किनारों के साथ बने चौड़े एवं नीचे किनारबंदी को क्या कहते हैं?
(A) डेल्टा
(B) तटबंध
(C) बाढ़ क्षेत्र
(D) टीला
34.संवहनी वर्षा कहाँ होती है ? .
(A) विषुवतीय क्षेत्र में
(B) शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्र में
(C) उष्णकटिबन्धीय क्षेत्र में
(D) ध्रुवीय क्षेत्र में
Answer
विषुवतीय क्षेत्र में
35.चापाकार झील की रचना तब होती है जब नदी ……….. होती है।
(A) तेजी से बह रही
(B) तीखी ढलान पर
(C) बहुत कम ढलान पर
(D) उद्गम बिंदु के निकट
36.अल्युमीनियम तथा आयरन ऑक्साइड के अत्यधिक मात्रा वाली मृदा को …………………… भी कहते हैं।
(A) चारागाह मृदा
(B) पेडलफर मृदा
(C) चर्नोजेन मृदा
(D) पॉडजॉल मृदा
37.विषुवतीय प्रदेशों में –
(A) गरम और शुष्क जलवायु होती है
(B) गरम और आर्द्र जलवायु होती है
(C) गीली और तूफानी जलवायु होती है
(D) सामान्य सुहानी जलवायु होती है
Answer
गरम और आर्द्र जलवायु होती है
38.नदी की तरुणावस्था में कौन-सी प्रक्रिया होती है?
(A) घाटा का चाड़ा करना
(B) नदी का कायाकल्प करना
(C) घाटी को गहरा करना
(D) टेढे-मेढे बहना
39.कटरीना नाम दिया गया है :
(A) उपग्रह को
(B) तारे को
(C) ऊष्मा तरंग को
(D) प्रभंजन (Hurricane) को
Answer
प्रभंजन (Hurricane) को
40.शीतकाल के दौरान उत्तर अमेरिका की जलवायु प्रभावित होती है
(A) ध्रुवीय वायु संहति द्वारा
(B) उष्ण वाय संहति द्वारा
(C) महाद्वीपीय वायु संहति द्वारा
(D) उष्णकटिबंधीय वायु संहति द्वारा
Answer
ध्रुवीय वायु संहति द्वारा
41.समुद्र तक पहुँचते-पहुँचते नदी का प्रवाह धीमा हो जाता है तथा नदी अनेक धाराओं में विभाजित हो जाती है, जिनको…………….. कहा जाता है।
(A) पठार
(B) स्थलडमरूमध्य
(C) प्रायद्वीप
(D) वितरिका
42.आल्प्स पर्वत शृंखला किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) यूरोप
(B) उत्तर अमेरिका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) अफ्रीका
43.ध्रुवीय क्षेत्रों में चलनेवाली अति प्रबल एवं बर्फीली पवनों को कहा जाता क वायु-वेग होता है,
(A) टाइफून
(B) टॉरनेडो
(C) बर्फानी तूफान
(D) धुरवीय पवन
44.निम्नलिखित में से कौन-सी जगह भारत में जैव-विविधता के लिए ‘प्रमुख स्थल’ (हॉट स्पॉट) है?
(A) पश्चिमी घाट
(B) सुन्दरबन
(C) चिलिका लैगून
(D) पूर्वी घाट
45.भूमि में जल के रिसाव की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) अंत: स्पंदन
(B) स्यंदन
(C) टपकन
(D) अवसादन
46.निम्नलिखित में कौन सा एक भूमिगत जल क्रिया का परिणाम नहीं है?
(A) फियोर्ड
(B) सिंक होल
(C) स्टेलेक्टाईट
(D) स्टेलैगमाइट
47.पद अधिकेन्द्र’ (एपीसेन्टर) का सम्बन्ध है
(A) भूकंपों से
(B) ज्वालामुखियों से
(C) चक्रवातों से
(D) भूस्खलनों सेलवायु प्रभावित हो
48.समुद्र समीर बनती है
(A) दिन के समय
(B) रात के समय
(C) दोनों समय
(D) मौसमी
49.निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला यूरोप तथा एशिया को अलग करती है?
(A) रॉकी पर्वत श्रृंखला
(B) हिमालय पर्वत श्रृंखला
(C) यूराल पर्वत श्रृंखला
(D) एपलेशियन पर्वत श्रृंखला
Answer
यूराल पर्वत श्रृंखला
50.नदी का एक उथला विस्तार जो पैदल या गाड़ी से पार किया जा सके, क्या कहलाता है?
(A) फोर्ड
(B) रीफ
(C) एटॉल
(D) लैगून
इस पोस्ट में आपको भौतिक भूगोल सवाल,भौतिक भूगोल नोट्स इन हिंदी,geography questions in upsc prelims 2019,physical geography questions for upsc pre ,physical geography questions for upsc mains geography questions for upsc prelims pdf, Physical Geography Questions ,physical geography questions, upsc physical geography multiple choice questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.