Physical Geography Multiple Choice Questions in Hindi
आज प्रतियोगी परीक्षाओं भौतिक भूगोल के प्रश्न अनिवार्य हो गए है. इसलिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भौतिक भूगोल (Physical Geography) पर आधारित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार Banking ,SSC ,UPSC ,IAS/PCS/ रेलवे इत्यादि अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो ,उन्हें Physical Geography GK से रिलेटिड जानकारी होनी चाहिए .इस पोस्ट में नीचे भौतिक भूगोल प्रश्नोत्तरी physical geography mcq pdf ,physical geography questions दिए गए है .जो पहले प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .
1.हमारा वायुमंडल कितनी परतों में बँटा हुआ है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
2.ओजोन परत क्या अवशोषित करता है?
(A) इन्फ्रारेड किरणें
(B) पराबैंगनी किरणें
(C) X-किरणें
(D) J-किरणें
3.पृथ्वी से ऊपर के चार क्षेत्रों में से सबसे कम ऊँचाई किसकी है?
(A) स्ट्रेटोस्फियर
(B) मेसोस्फियर
(C) थर्मोस्फियर
(D) ट्रोपोस्फियर
4.वायु की क्षैतिज गति से होने वाले उष्मा के अंतरण को कहते हैं
(A) अभिवहन
(B) संवहन
(C) चालन
(D) विकिरण
5.किस क्षेत्र में अधिकांश मौसम संबंधी गतिविधियाँ होती हैं ?
(A) आयनमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) समतापमंडल
(D) क्षोभसीमा
6.पृथ्वी के वायु मण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है ?
(A) क्षोभमंडल (ट्रोपोस्फियर)
(B) समतापमंडल (स्ट्रेटोस्फियर)
(C) मध्यमंडल (मीसोस्फियर)
(D) आयन मंडल (आयनोस्फियर)
Answer
क्षोभमंडल (ट्रोपोस्फियर)
7.डोलड्रम कटिबन्ध कहाँ स्थित है?
(A) भूमध्य रेखा के निकट
(B) ध्रुवीय क्षेत्र के निकट
(C) कर्क रेखा पर
(D) मकर रेखा पर
Answer
भूमध्य रेखा के निकट
8.पृथ्वी के समीप पाई जाने वाली वायुमंडलीय पर्त क्या कहलाती है?
(A) एक्सोस्फेयर
(B) ट्रोपोस्फेयर
(C) स्ट्रेटोस्फेयर
(D) आयानोस्फेयर
9.उच्चतर तुंगता पर वायुमंडलीय ताप के बढ़ने को क्या कहा जाता है ?
(A) विकिरण
(B) तापोत्क्रमण (व्युत्क्रमण)
(C) चालन
(D) संवहन
Answer
तापोत्क्रमण (व्युत्क्रमण)
10.पृथ्वी पर आने वाले सौर विकिरण को कहते हैं :
(A) विकिरण ऊर्जा
(B) सूर्यातपन
(C) धूप
(D) पार्थिव विकिरण
11.निम्न में से किसके द्वारा, सूर्यातापन का एक भाग सोख लिया जाता है और पृथ्वी की विकरित ऊष्मा का संरक्षण भी किया जाता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) जल-वाष्प
(D) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
12.पृथ्वी की सतह के ठीक भूमध्य रेखा के ऊपर लगभग 16 किमी. ऊँचाई तक और ध्रुवों के ऊपर 8 कि.मी. तक वायुमंडल जोन को क्या कहा जाता है ?
(A) मध्यमंडल
(B) तापमंडल
(C) क्षोभ मंडल
(D) समतापमंडल
13.”गरजने वाला चालीसा” —ये शब्द निम्नलिखित में से किससे संबंधित
(A) व्यापारिक पवन
(B) भू-मंडलीय पवन
(C) पश्चिमी पवन
(D) ध्रुवीय पवन
14.चक्रवात कब होता है?
(A) जब चारों ओर निम्न दाब होता है
(B) जब केन्द्र में उच्च दाब और चारों ओर निम्न दाब होता है
(C) जब केन्द्र में निम्न दाब और चारों ओर उच्च दाब होता है
(D) जब केन्द्र में दाब और चारों ओर का दाब बराबर होता है
Answer
जब केन्द्र में निम्न दाब और चारों ओर उच्च दाब होता है
15.फ्रंटल वर्षा किस कारण से होती है?
(A) संवहनी धारा
(B) समुद्री हवाओं
(C) चक्रवातीय गतिविधि
(D) पर्वतों से वाष्पित जल का संघनन
16.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) वायु के ताप में बढ़ोत्तरी से वायु की नमी धारण करने की क्षमता कम हो जाती
(B) ताप में वृद्धि से वायु दाब कम हो जाता है
(C) निरपेक्ष आर्द्रता को वायु के प्रति घन मीटर में ग्राम से व्यक्त किया जाता है
(D) प्रति 165 मीटर की चढ़ाई के साथ ताप में 1°C की कमी हो जाती है
Answer
प्रति 165 मीटर की चढ़ाई के साथ ताप में 1°C की कमी हो जाती है
17.क्षोभमंडल वायुमंडल का सबसे तप्त भाग है क्योंकि………………..
(A) यह सूर्य के निकटतम है
(B) इसमें आवेशित कण हैं
(C) यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाता है
(D) इसमें ऊष्मा पैदा होती है
Answer
यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाता है
18.हवा के तेज़ वेग से बने रेतीले टीलों को क्या कहते हैं?
(A) भग (क्लिफ)
(B) गहवर (सर्क)
(C) मरूटिब्बा (ड्यून)
(D) हमादा
19.नवंबर 2007 में निम्नलिखित में से किस तूफान ने बांग्लादेश पर हमला किया?
(A) डीन
(B) वुटिप
(C) सिडर
(D) इनमें से कोई नहीं
20.पवन की अपवाहन क्रिया (डिफ्लेटिंग एक्शन) के कारण बने गर्तों को क्या कहा जाता है?
(A) प्लाया
(B) यारडांग
(C) वातगर्त (ब्लोआउट)
(D) बालू टिब्बा (सैन्ड ड्यून)
21.किसके ऊपर ताप तीव्रतापूर्वक बढ़ता है ?
(A) आयन मंडल
(B) बहिर्मंडल
(C) समताप मंडल
(D) क्षोभ मंडल
22.पृथ्वी के वायुमंडल में अधिकांशत: ओजोन कहाँ पाया जाता है :
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमण्डल
(C) मध्यमंडल
(D) थर्मोस्फीयर
23.निम्नलिखित में से कौन-सी घटना भूमंडलीय तापन से सम्बन्धित मानी जाती है?
(A) ला नीना
(B) नीनो मोडोकी
(C) दक्षिणी दोलन
(D) एल नीनो
24.पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं?
(A) समताप-मंडल
(B) बहिर्मंडल
(C) आयनिक-मंडल
(D) मध्य-मंडल
25.वायुमंडल में ट्रोपोस्फेयर के ऊपर कौन सी परत पाई जाती है ?
(A) स्ट्रेटोस्फेयर
(B) मेसोस्फेयर
(C) थर्मोस्फेयर
(D) एक्सोस्फेयर
26.’ग्रीन हाउस प्रभाव’ का अर्थ है :
(A) उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में मकानों में प्रदूषण
(B) वायुमंडलीय ऑक्सीजन के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(C) वायुमंडलीय कार्बन डाइआक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(D) प्रदूषण रोकने के लिए ग्रीन हाउसों में खेती
Answer
वायुमंडलीय कार्बन डाइआक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
27.एल नीनो प्रकट होता है
(A) एटलांटिक महासागर के ऊपर
(B) हिंद महासागर के ऊपर
(C) प्रशांत महासागर के ऊपर
(D) भूमध्य सागर के ऊपर
Answer
प्रशांत महासागर के ऊपर
28.’आइसोबार’ रेखाएँ किन स्थानों को आपस में जोड़ती हैं ?
(A) बराबर वर्षा वाले
(B) बराबर दाब वाले
(C) बराबर जनसंख्या वाले
(D) समुद्र तल से बराबर ऊँचाई वाले
29.ओला वृष्टि का कारण होता है :
(A) द्रवण
(B) संवहन
(C) ऊर्ध्वपातन
(D) हिमीकरण
30.निम्नलिखित में से कौन-सी वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है?
(A) समतापमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) आयनमंडल
(D) बहिर्मंडल
31.सही उत्तर चुनिए जो कि वायुमण्डल की परतों की क्रमबद्धता को दर्शाते
(A) आयन मण्डल, आयतन मण्डल, मध्यस्थ मण्डल, समताप मण्डल, परिवर्तन मण्डल
(B) आयतन मण्डल, परिवर्तन मण्डल, आयन मण्डल, मध्यस्थ मण्डल, समताप मण्डल
(C) मध्यस्थ मण्डल, आयन मण्डल, आयतन मण्डल, परिवर्तन मण्डल, समताप मण्डल
(D) परिवर्तन मण्डल, समताप मण्डल, मध्यस्थ मण्डल, आयन मण्डल तथा आयतन मण्डल
Answer
परिवर्तन मण्डल, समताप मण्डल, मध्यस्थ मण्डल, आयन मण्डल तथा आयतन मण्डल
32.वातावरण की वह परत जो रेडियो तरंगों को परावतत करती है कौन सी
(A) आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) समताप मंडल
(D) बाह्म मंडल
33.पवनारेख क्या निरूपित करता है?
(A) पवन प्रक्षोभ
(B) पवन आँकड़ा
(C) पवन दाब
(D) पवन ताप
34.वातावरण की सबसे गर्म परत कौन-सी है ?
(A) थर्मोस्फीयर
(B) ट्रोपोस्फीयर
(C) स्ट्रेटोस्फीयर
(D) मेसोस्फीयर
35.वातावरण का वह स्तर जो इलेक्ट्रॉन्स और ध नात्मक आयन के कुछ अंशों के मिश्रण से बना है क्या कहलाता है?
(A) ट्रोपोस्फियर
(B) आयनोस्फियर
(C) स्ट्रेटोस्फियर
(D) मेसोस्फियर
36.वायु की आर्द्रता (नमी) किस पर निर्भर करती है?
(A) तापमान
(B) स्थान
(C) मौसम
(D) उपर्युक्त सभी
37.निम्नलिखित में से किसे “तूफानी चालीसा” कहा जाता है?
(A) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40°-60°दक्षिण के बीच चलने वाली हवाओं को
(B) उत्तरी गोलार्द्ध में 40°-60° उत्तर के बीच चलने वाली हवाओं को
(C) जाड़े में चलने वाली बहुत ठण्डी हवाओं को
(D) बहुत गरम और तेज बहने वाली ग्रीष्मकालीन हवाओं को
Answer
दक्षिणी गोलार्द्ध में 40°-60°दक्षिण के बीच चलने वाली हवाओं को
38.उपोष्ण उच्च दाब के कटिबंधों को और क्या पुकारते हैं?
(A) फ्यूरियस फिफ्टीज
(B) स्क्रीचिंग सिक्सटीज
(C) हॉर्स लेटीट्यूड्स
(D) रोरिंग फोर्टीज
39.व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं?
(A) विषुवतीय निम्न दाब से
(B) ध्रुवीय उच्च दाब से
(C) उपोष्ण उच्च दाब से
(D) अधोध्रुवीय निम्न दाब से
40.बादल वायुमंडल में तैरते हैं अपने
(A) निम्नताप के कारण
(B) निम्न वेग के कारण
(C) अल्प दाब के कारण
(D) अल्प घनत्व के कारण
41.यदि पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ का तापमान –
(A) वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा पर निर्भर करेगा
(B) वर्तमान से अधिक हो जाएगा
(C) वर्तमान से कम हो जाएगा
(D) वही रहेगा
Answer
वर्तमान से कम हो जाएगा
42.विश्वव्यापी तापन का संभावित परिणाम क्या हो सकता है?
(A) समुद्र के स्तर में वृद्धि
(B) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
(C) तट-रेखा में परिवर्तन
(D) उपर्युक्त सभी
43.वायु में आक्सीजन का प्रतिशत लगभग कितना होता है?
(A) 100%
(B) 1%
(C) 78%
(D) 21%
44.वायुमंडल की उस परत का नाम बताएँ, जिसमें मौसम की सभी परिघटनाएँ होती हैं?
(A) क्षोभमंडल
(B) आयनमंडल
(C) बर्हिमंडल
(D) समतापमंडल
45.वायुमंडल में सबसे नीचे वाली परत है
(A) क्षोभमंडल
(B) बहिर्मंडल
(C) आयनमंडल
(D) समतापमंडल
46.भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण है
(A) वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि
(B) औद्योगिक गैसों का उत्सर्जन
(C) धूल में वृद्धि
(D) पादप आवरण में परिवर्तन
Answer
वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि
47.उस चक्रवात को क्या नाम दिया गया था जिसके कारण बंग्लादेश उजड़ गया?
(A) शेरी
(B) सिद्र
(C) वेंडी
(D) एरिन
48.निम्नलिखित में से किन पवनों को “प्रतिव्यापारिक पवन” कहा जाता है ?
(A) चिनूक
(B) चक्रवात
(C) टाइफून
(D) पश्चिमी पवन
49.एक ही तापमान वाले स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखाएँ कहलाती
(A) समदाब रेखाएँ (आइसोबार)
(B) समवर्षा रेखाएँ (आइसोहाइट)
(C) समलवण रेखाएँ (आइसोहेलाइन)
(D) समताप रेखाएँ (आइसोथर्म)
Answer
समताप रेखाएँ (आइसोथर्म)
50.वायु मंडल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं?
(A) क्षोभ मंडल
(B) मध्य मंडल
(C) आयन मंडल
(D) समताप मंडल
इस पोस्ट में आपको Physical Geography Questions and Answers ,भौतिक भूगोल बहुविकल्पीय प्रश्न,भौतिक भूगोल से संबंधित प्रश्न भौतिक भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न, physical geography mcq for upsc ,geography objective questions, Physical Geography Objective Questions with answers,Physical Geography GK Quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.