Physical Geography GK Question in Hindi For UPSC
यूपीएससी के लिए भौतिक भूगोल जीके प्रश्न – जो छात्र UPSC, IAS या अन्य Civil Services Exam की तैयारी कर रहे है, तो उन्हें यह Physical Geography Questions को अवश्य पढ़ना चाहिए.क्योंकि UPSC की परीक्षा में भौतिक भूगोल जीके से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए नीचे आपको इस पोस्ट में physical geography questions भौतिक भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF ,भौतिक भूगोल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको दे रहे हैं ,यह प्रश्न पहले भी UPSC की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे. यह प्रश्न UPSC की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में आपकी सहायता करेंगे
1.बृहस्पति का द्रव्यमान है लगभग :
(A) सूर्य के द्रव्यमान का दसवाँ भाग
(B) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवाँ भाग
(C) सूर्य के द्रव्यमान का सौवाँ भाग
(D) सूर्य के द्रव्यमान का आधा
Answer
सूर्य के द्रव्यमान का हजारवाँ भाग
2.पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमण करने वाले ग्रह का नाम है –
(A) शुक्र (वीनस)
(B) यूरेनस
(C) नेप्ट्यून
(D) प्लूटो
3.हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ा ग्रह है:
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) बुध
4.निम्नलिखित में से किसको लाल ग्रह कहा जाता है?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) बृहस्पति
5.सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं?
(A) आतपन
(B) अवरक्त ऊष्मा
(C) सौर्य विकिरण
(D) ताप विकिरण
6.सर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय मे पहुचता हर
(A) 8 मिनट
(B) 2 मिनट
(C) 6 मिनट
(D) 4 मिनट
7.निम्न में से किसे “सुबह का तारा” कहा जाता है?
(A) शनि
(B) वृहस्पति
(C) मंगल
(D) शुक्र
8.निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(A) मंगल तथा शुक्र
(B) बुध तथा शुक्र
(C) मंगल तथा बुध
(D) वरुण तथा प्लूटो
9.वह ग्रह कौन-सा है जिसका पृष्ठीय ताप सर्वोच्च है?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) प्लूटो
(D) शुक्र
10.विषुवत रेखा है
(A) उत्तर और दक्षिण धुरवों को जोड़ने वाली रेखा
(B) उत्तर और दक्षिण धुरवों के बीचों-बीच पृथ्वी के गिर्द घूमने वाली काल्पनिक रेखा
(C) शनि ग्रह के गिर्द एक मेखला
(D) पृथ्वी के घूर्णन का अक्ष
Answer
उत्तर और दक्षिण धुरवों के बीचों-बीच पृथ्वी के गिर्द घूमने वाली काल्पनिक रेखा
11.सौर मंडल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम में, हैं
(A) बृहस्पति, बुध,शनि और यूरेनस
(B) बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्चून
(C) बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्चून
(D) बृहस्पति, बुध,शनि और नेप्चून
Answer
बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्चून
12.निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह पर जल चक्र मौजूद है ?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) बुध
13.यदि हम समुद्र तट पर बैठकर दो सूर्यास्तों के बीच बीतने वाले समय को मापें, तो उससे हम अनुमान लगा सकते हैं :
(A) सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी का
(B) सागर की गहराई का
(C) पृथ्वी की त्रिज्या का
(D) सूर्य की त्रिज्या का
Answer
पृथ्वी की त्रिज्या का
14.क्षुद्रग्रह किन ग्रहों के बीच में देखे जाते हैं?
(A) मंगल और बृहस्पति
(B) बुध और शुक्र
(C) पृथ्वी और शुक्र
(D) बृहस्पति और शान्ति
15.उस आकाशगंगा का नाम क्या है जिसमें पृथ्वी एक ग्रह है?
(A) ऐन्ड्रोमिडा
(B) अर्सा मेजर
(C) अर्सा माइनर
(D) दुग्धमेखला
16.सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है?
(A) पृथ्वी
(B) बुध
(C) मंगल
(D) शुक्र
17.सूर्य के वर्णमंडल में गैसों के तूफान दिखाई देते है
(A) चक्रवात के दौरान
(B) प्रतिचक्रवात के दौरान
(C) चन्द्रग्रहण के दौरान
(D) सूर्यग्रहण के दौरान
Answer
सूर्यग्रहण के दौरान
18.आकार के संदर्भ में वरुण हमारे सौर मंडल में स्थान पर आता है।
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
19.पृथ्वी के निकटतम कौन-सा ग्रह कक्षा में रहता है?
(A) मंगल
(B) वृहस्पति
(C) शुक्र
(D) बुध
20.क्षुद्रग्रह (एस्ट्रायड) सूर्य के चारों ओर किनके बीच चक्कर लगाते हैं ?
(A) पृथ्वी और मंगल
(B) मंगल और बृहस्पति
(C) बृहस्पति और शनि
(D) शनि और वरुण
21.हमारे सौरमण्डल का सबसे चमकीला ग्रह है।
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) वृहस्पति
22.सूर्य की बाह्यतम परत को कहते हैं –
(A) वर्ण-मंडल
(B) प्रकाशमंडल
(C) किरीट (कोरोना)
(D) स्थलमंडल
23.सूर्य का निकटतम ग्रह कौन-सा है?
(A) शुक्र
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) बुध
24.ग्रहण के दौरान पड़ने वाली छाया का सबसे काला भाग है:
(A) प्रभामंडल
(B) प्रच्छाया
(C) उपच्छाया
(D) ब्लैक होल
25.निम्नलिखित में से पृथ्वी से कौन-सा खगोलीय पिण्ड की दूरी सबसे अधिक
(A) शनि
(B) यूरेनस
(C) नेप्ट्यून
(D) प्लूटो
26.’सुपर नोवा’ क्या है?
(A) पुच्छल तारा
(B) ग्रहिका
(C) विस्फोटी तारा
(D) ब्लैक होल
27.जब चन्द्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है (आच्छादित कर देता है), तो उसे क्या कहते हैं ?
(A) एन्टुम्ब्रा
(B) प्रच्छाया (उम्ब्रा)
(C) उपच्छाया (पिनम्ब्रा)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रच्छाया (उम्ब्रा)
28.हमारे सौर मंडल में कौन सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है?
(A) मर्करी
(B) मंगल (मार्स)
(C) शुक्र (वीनस)
(D) प्लूटो
29.निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चाँद (उपग्रह) नहीं है?
(A) मंगल
(B) नेप्ट्यू न
(C) बुध
(D) प्लूटो
30.सूर्य आतप का पृथ्वी पर असमान वितरण मुख्यत: किसके कारण होता है?
(A) पृथ्वी की गोलाकार आकृति
(B) भूमि एवं जल का वितरण
(C) हवाओं की दिशा
(D) दाब पट्टियों का होना
Answer
पृथ्वी की गोलाकार आकृति
31.निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू प्लैनेट’ कहा जाता है?
(A) शनि
(B) पृथ्वी
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
32.सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) पाँच
(B) आठ
(C) सात
(D) छ:
33.निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(A) मंगल तथा शुक्र
(B) बुध तथा शुक्र
(C) मंगल तथा बुध
(D) वरुण तथा प्लूटो
34.निम्नलिखित में से कौन-सा एक विशालतम ग्रह है?
(A) बृहस्पति
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) यूरेनस
35.निम्नलिखित में से कौन-सा सौर परिवार से संबंधित नहीं है ?
(A) क्षुद्र ग्रह
(B) धूमकेतु
(C) ग्रह
(D) निहारिका
36.किस ग्रह को सांध्य तारा के नाम से जाना जाता है?
(A) मगंल
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) बृहस्पति
37.किसी स्थान पर ‘उच्च ज्वार-भाटाओं’ में कितना अन्तराल होता है?
(A) 12 घण्टे
(B) 12 घण्टे 26 मिनट
(C) 15 घण्टे 30 मिनट
(D) 24 घण्टे
38.सबसे चमकीला ग्रह है
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
39.सूर्य या चंद्र ग्रहण में पृथ्वी की छाया कितने भाग में विभाजित हो जाती है ?
(A) पाँच भाग
(B) दो भाग
(C) चार भाग
(D) तीन भाग
40.सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नजदीकी तारा कौन-सा है?
(A) वेगा
(B) सीरियस c) प्रोक्सिमा सेन्टॉरी
(D) अल्फा सेन्टॉरी
Answer
प्रोक्सिमा सेन्टॉरी
41.निम्नोक्त ग्रहों में से किसको पृथ्वी का जुड़वाँ कहा जाता है?
(A) नेप्ट्यू न b) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि
42.सूर्य-ग्रहण उस समय होता है जब
(A) सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर चन्द्रमा स्थित नहीं होता है
(B) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(C) चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच सूर्य आ जाता है
(D) चन्द्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी आ जाती है
Answer
सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
43.पल्सर होते हैं
(A) पृथ्वी की ओर जा रहे तारे
(B) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे
(C) तेजी से घूमने वाले तारे
(D) उच्च तापमान वाले तारे
Answer
तेजी से घूमने वाले तारे
44.सौरमण्डल का सबसे अधिक गर्म ग्रह कौन-सा है?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) पृथ्वी
(D) शनि
45.आकाशगंगा मंदाकिनी सबसे पहले देखी थी
(A) गैलिलियो ने
(B) मार्टेन श्मिट ने
(C) मार्कोनी ने
(D) न्यूटन ने
46.निम्नलिखित में से, किसके भीतर बृहस्पति का गैलिलियन उपग्रह नहीं है?
(A) यूरोपा
(B) गैनीमेड
(C) कैलिस्टो
(D) डीमोस
47.किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है?
(A) 23 सितम्बर
(B) 21 मार्च
(C) 4 जुलाई
(D) 3 जनवरी
48.निम्नलिखित में से सबसे ठंडा कौन-सा है ?
(A) मंगल
(B) पृथ्वी
(C) प्लूटो
(D) बुध
49.निम्नलिखित में से वह ग्रह कौन-सा है जो रात के आकाश में लाल दिखाई देता है?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) मंगल
(D) बुध
50.सूर्य का निकटतम ग्रह कौन-सा है?
(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र
(D) मंगल
इस पोस्ट में आपको Physical Geography Quiz ,physical geography questions and answers pdf, physical geography questions upsc ,physical geography objective questions Physical Geography Questions and Answers भौतिक भूगोल जीके प्रश्न ,भौतिक भूगोल सवाल ,भौतिक भूगोल क्विज ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.