Physical Education Quiz Questions in Hindi

Physical Education Quiz Questions in Hindi

शारीरिक शिक्षा प्रश्नोतरी इन हिंदी – आज आपको यहाँ पर शारीरिक शिक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर दिए गए हैं. जो कि आने बाले सभी Competitive Exams जैसे कि RRB, Army , SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.इसलिए अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपक भारत के शारीरिक शिक्षा के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .इसलिए नीचे आपको Sharirik Shiksha Important Questions दिए है गए .इन्हें आप अच्छे से पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

एक्ट ऑफ पार्लियामेन्ट द्वारा जन्मित संस्था है ?
(a) नेशनल डिसिप्लिन स्कीम
(b) नेशनल सर्विस स्कीम
(c) नेशनल फिटनेस कॉर्क्स
(d) नेशनल कैडेट कोर्स
Answer
नेशनल कैडेट कोर्स
वाई. एम. सी. ए. कॉलेज ऑफ फिजिकल एड्यूकेशन का प्रथम प्रिन्सिपल कौन था ?
(a) सी. ए. बशर
(b) एच. सी. बक
(c) जी. डी. सोडी
(d) पी. एम. जोसेफ
Answer
पी. एम. जोसेफ
इनमें से कौन-सी हमारी सांस्कृतिक विरासत है ?
(a) शिक्षा
(b) खेल
(c) प्रेम व सद्भावना
(d) बड़ों का आदर
Answer
खेल
‘भारतीय शिक्षा आयोग द्वारा शारीरिक शिक्षा को मान्यता दी गयी ?
(a) 1880 ई. में
(b) 1881 ई. में
(c) 1883 ई. में
(d) 1882 ई. में
Answer
1882 ई. में
संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख सुरक्षा परिषद में सदस्यों की संख्या है ?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
Answer
15
कूबड़ को और किस रूप में भी जाना जाता है?
(a) घुमावदार कंधा
(b) पार्श्व पीठ
(c) पोला पीठ
(d) वक्र पीठ
Answer
घुमावदार कंधा
स्पेंसर ने व्यक्तित्व को कितने वर्गों में बाँटा?
(a) 7
(b) 6
(c) 3
(d) 4
Answer
6
एण्डोमॉर्फ किसकी विशेषता है
(a) पतला एवं आलसपन
(b) शिथिल एवं वसा
(c) मांसपेशीय एवं एथलेटिक
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
शिथिल एवं वसा
शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों को, जब वे गति से सम्बन्धित किसी क्रिया का शिक्षण कराते हैं, किस कारक का ज्ञान होना चाहिए?
(a) शक्ति का उत्पन्न होना
(b) शक्ति का प्रयोग
(c) शक्ति का अवशोषण
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
किस प्रकार का व्यक्तित्व स्वभाव से स्पर्द्धाशील नहीं होता है?
(a) टाइप ‘A’ व्यक्तित्व
(b) टाइप ‘B’ व्यक्तित्व
(c) टाइप ‘C’ व्यक्तित्व
(d) टाइप ‘D’ व्यक्तित्व
Answer
टाइप ‘B’ व्यक्तित्व
मानक विचलन का वर्ग है:
(a) बहुलक
(b) प्रसरण
(c) परिवर्तनशीलता
(d) मानक स्कोर
Answer
प्रसरण
यदि का परिकलित मूल्य सारिणी मूल्य के बराबर है तो निष्कर्ष होता है।
(a) अन्तर सार्थक है।
(b) अन्तर अ-सार्थक है।
(c) अनुमान नहीं लगाया जा सकता।
(d) अनिर्णीत
Answer
अन्तर सार्थक है
सही विकल्प चुनिए समूह संसक्ति का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?
(a) प्रशिक्षण तथा प्रतियोगिता के दौरान प्रेक्षण
(b) प्रदर्शन जाँच
(c) सोसियोग्राम
(d) ज्ञान आधारित जाँच
Answer
. सोसियोग्राम
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) निराकरणीय प्राक्कल्पना – प्रथम प्रकार की त्रुटि को अस्वीकृत करना जब Ho सत्य हो।
(b) निराकरणीय प्राक्कल्पना – द्वितीय प्रकार की त्रुटि को स्वीकार करना जब Ho असत्य हो।
(c) निराकरणीय प्राक्कल्पना – प्रथम प्रकार की त्रुटि को स्वीकार करना जब H सत्य हो।
(d) निराकरणीय प्राक्कल्पना – प्रथम प्रकार की त्रुटि को अस्वीकार करना जब H. असत्य हो।
Answer
. निराकरणीय प्राक्कल्पना – प्रथम प्रकार की त्रुटि को स्वीकार करना जब H सत्य हो।
प्रत्येक पृथक स्कोर और केन्द्रीय प्रवृत्ति के बीच परिवर्तनशीलता अन्तर की श्रेणी होती है। परिवर्तनशीलता के अनुमान हैं
(a) रेंज और मानक विचलन
(b) औसत और मानक विचलन
(c) औसत और रेंज
(d) औसत और चतुर्थक विचलन
Answer
. औसत और रेंज
.निम्नलिखित शरीर क्रिया कारकों में किससे खेल की क्षमता बहुत हद तक अवधारित होती है?
(a) स्थायी रक्त चाप
(b) लैक्टिक एसिड सहिष्णुता
(c) अत्यधिक ऑक्सीजन ग्रहण करने की क्षमता
(d) आराम के समय हृदय गति का कम होना
Answer
:अत्यधिक ऑक्सीजन ग्रहण करने की क्षमता
.साधारण बोलचाल में सामान्यतः स्वास्थ्य को किस रूप में समझा जाता है?
(a) शरीर और मस्तिष्क की स्वस्थता
(b) रोग और विकृति से मुक्ति
(c) अंग प्रणाली की कार्यात्मक दक्षता
(d) मानव संगठन की गुणवत्ता
Answer
:रोग और विकृति से मुक्ति
. भारत में स्कूल स्वास्थ्य सेवाएँ आरम्भ की गई:
(a) 1949
(b) 1909
(c) 1962
(d) 1968
Answer
1909
. एक गर्मी (लू) में पीड़ित व्यक्ति को किस प्रकार का प्राथमिक उपचार देना चाहिए
(a) पीड़ित व्यक्ति को ठंडे स्थान पर लिटाना
(b) उसको कुछ समय और सूर्य के सामने रखना
(c) उसको एक गिलास ठंडा पानी देना
(d) पीड़ित (बीमार) को चारो तरफ से घेरना
Answer
पीड़ित व्यक्ति को ठंडे स्थान पर लिटाना
. कौन से कारण है जो शारीरिक दक्षता को प्रभावित करते
(a) शारीरिक बनावट कारण
(b) शारीरिक क्रिया कारण
(c) मनोवैज्ञानिक कारण
(d) यह सभी
Answer
यह सभी
. शारीरिक स्वास्थ को इनमें से कौन-सा कारक प्रभावित नहीं करता
(a) गहरी नींद व आराम
(b) संतुलित भोजन
(c) प्रतिदिन अभ्यास
(d) पढ़ना
Answer
पढ़ना
. यह जीवन की योग्यता है जो एक व्यक्ति को अच्छा जीवन जीने व उत्तम सेवा के लायक बनाती है। किसने स्वास्थ्य को परिभाषित किया?
(a) जे. एफ. विलियम
(b) डबल्यू. एच. ओ.
(c) जे. बी. नैश
(d) चार्ल्स. ए. ब्यूकर
Answer
जे. एफ. विलियम
. मोटापे का कारण :
(a) विटामिन की कमी
(b) मिनरल की कमी
(c) अधिक केलोरी का सेवन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अधिक केलोरी का सेवन
प्रति मिनट में ली गई हवा की मात्रा को कहते है?
(a) श्वास मिनट आयतन
(b) मिनट आयतन
(c) श्वसन क्षमता
(d) श्वसन
Answer
श्वास मिनट आयतन
सामान्य हवा
में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत होता है?
(a) 20%
(b) 21%
(c) 22%
(d) 25%
Answer
21%
श्वसन प्रणाली का कौन सा भाग वाणी के लिए उत्तरदायी है?
(a) ट्रैकिया
(b) नेसल कैविटी
(c) फैंरिक्स
(d) लैरिक्स
Answer
लैरिक्स
फेफड़ों में अल्वेयोली की अनुमानित संख्या होती है?
(a) 700 मिलियन
(b) 800 मिलियन
(c) 900 मिलियन
(d) 1000 मिलियन
Answer
700 मिलियन
किसी दिये गये समय में समाप्त हो चुके CO, के आयतन और खपत हुए 02 के आयतन का अनुपात कहलाता है
(a) अंतः प्रेरणादायी लब्धि (इन्सपाइरेटरी क्वोशेन्ट)
(b) श्वसन लब्धि (रेस्पिरेटरी क्वोशेन्ट)
(c) महत्त्वपूर्ण क्षमता
(d) कुल फुफ्फुस क्षमता
Answer
श्वसन लब्धि (रेस्पिरेटरी क्वोशेन्ट)
निम्न में से कौन सा एक प्रकार का सेलुलर श्वसन है जो ऑक्सीजन की उपस्थिति में होती है?
(a) अवायवीय श्वसन
(b) वायुजीवी श्वसन
(c) नाइट्रोजनी श्वसन
(d) श्वसन संबंधी अम्लरक्तता
Answer
श्वसन संबंधी अम्लरक्तता
ऑक्सीजन के बिना सेलुलर ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया किस के रूप में जाना जाता है?
(a) वायुजीवी श्वसन
(b) अवायवीय श्वसन
(c) नाइट्रोजनी श्वसन
(d) ऑक्सीडेटिव फास्फोरेलेशन
Answer
अवायवीय श्वसन
हाँकी के मैदान में गोल पोस्टों के बीच कितनी दूरी होती है?
(a) 2.66 मी.
(b) 3.66 मी.
(c) 4.66 मी.
(d) 1.66 मी.
Answer
3.66 मी.
प्रथम भारतीय, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय हॉकी अम्पयार होने का गौरव प्राप्त है:
(a) बी. पी. गोविन्द
(b) राजिन्दर सिंह
(c) पंकज गुप्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
पंकज गुप्ता
लाल बहादुर शास्त्री कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) फुटबाल
(b) क्रिकेट
(c) टेनिस
(d) हॉकी
Answer
हॉकी
हॉकी खेल में हरा कार्ड द्वारा किस प्रकार का संकेत दिया जाता है?
(a) चेतावनी का
(b) निलम्बन का
(c) खेल से बाहर होने का
(d) खिलाड़ी बदलने का
Answer
चेतावनी का
हॉकी वर्ल्ड कप आरंभ करने वाला देश है:
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) हॉलैण्ड
(d) जर्मनी
Answer
हॉलैण्ड
हॉकी खेल-मैदान की लम्बाई एवं चौड़ाई होती है।
(a) 100 गज x 55 गज
(b) 125 गज x 55 गज
(c) 90 गज x 60 गज
(d) 100 गज x 60 गज
Answer
100 गज x 60 गज
हॉकी खेल की अवधि होती है:
(a) 60 मिनट
(b) 70 मिनट
(c) 80 मिनट
(d) 90 मिनट
Answer
70 मिनट
‘इन्दिरा गांधी गोल्ड कप’ प्रतियोगिता सम्बन्धित है:
(a) हॉकी से
(b) फुटबॉल से
(c) बास्केटबाल से
(d) कबड्डी से
Answer
हॉकी से
हॉकी बाल का वजन होता है, लगभगः
(a) 5 औंस से 52 औंस
(b) 5 औंस से 50 औंस
(c) 6 औंस से 6 औंस
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
5 औंस से 52 औंस
भारत में हॉकी में पिछली बार कब स्वर्ण पदक जीता था?
(a) 1980
(b) 1989
(c) 1985
(d) 1961
Answer
1980
आधुनिक हॉकी खेल का जन्मदाता है :
(a) भारत
(b) इंग्लैण्ड
(c) मलेशिया
(d) पाकिस्तान
Answer
इंग्लैण्ड
हॉकी खेल में कितने निर्णायक होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Answer
दो
‘लेडी रतन टाटा ट्रॉफी’ किस खेल से सम्बन्धित है।
(a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) कबड्डी
Answer
हॉकी
‘रंगास्वामी कप’ किस खेल से संबंधित है?
(a) हॉकी
(b) भारोत्तोलन
(c) फुटबॉल
(d) बालीबॉल
Answer
हॉकी
धनराज पिल्लै किस खेल से संबंधित है?
(a) भारोत्तोलन
(b) फुटबॉल
(c) वालीबॉल
(d) हॉकी
Answer
हॉकी
पेनाल्टी स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है?
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) बालीबॉल
(d) हैंडबॉल
Answer
हॉकी
हॉकी के वर्तमान स्वरूप का जन्म कहाँ हुआ?
(a) भारत
(b) जर्मनी
(c) इंगलैण्ड
(d) फ्रांस
Answer
इंगलैण्ड
अजलन शाह कप प्रतियोगिता संबंधित है.
(a) क्रिकेट से
(b) फुटबॉल से
(c) हॉकी से
(d) बालीबॉल
Answer
हॉकी से
पेनाल्टी स्ट्रोक लेते समय किस कौशल का खिलाड़ी प्रयोग नहीं कर सकता है?
(a) पुश
(b) हिट
(c) फ्लिक
(d) स्कूप
Answer
हिट
महाराजा रणजीत सिंह ‘स्वर्ण कप’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) टेनिस
Answer
हॉकी

इस पोस्ट में आपको sharirik shiksha question paper class 12 physical education objective questions sharirik shiksha question paper class 10 शारीरिक शिक्षा प्रश्नोत्तर शारीरिक शिक्षा के सवाल जवाब Physical Education Questions and Answer in Hindi शारीरिक शिक्षा मॉडल प्रश्न पत्र sharirik shiksha in hindi pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top