Physical Education Questions For KVS TGT, PGT, UGC

Physical Education Questions For KVS TGT, PGT, UGC

केवीएस टीजीटी, पीजीटी, यूजीसी के लिए शारीरिक शिक्षा प्रश्न – KVS TGT, PGT, UGC परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप KVS TGT, PGT, UGC की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में भारत का physical education ke question answer फिजिकल एजुकेशन क्वेश्चन इन हिंदी शारीरिक शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.हमारी वेबसाइट पर Physical Education के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है.

स्पोर्ट्स म्यूजियम अवस्थित है :
(a) नई दिल्ली में
(b) मुंबई में
(c) कोलकाता में
(d) पटियाला में
Answer
पटियाला में
शारीरिक शिक्षा के कक्षा में सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है?
(a) कक्ष
(B) स्थान
(C) मैदान
(D) छत
Answer
मैदान
तक्षशिला विश्वविद्यालय किस प्रशिक्षण के लिए अद्वितीय था ?
(a) घुड़दौड़
(b) बैलगाड़ी-चालन
(c) धनुर्विद्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
धनुर्विद्या
‘क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (लखनऊ) की स्थापना हुई थीः
(a) 1931 में
(b) 1932 में
(c) 1933 में
(d) 1934 में
Answer
1932 में
“स्कूल गेम्स फेडरेशन’ की स्थापना भारत में हुई:
(a) सन 1960 में
(b) सन 1958 में
(c) सन 1954 में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
– सन 1954 में
शेल्डन के शारीरिक वर्गीकरण में मेसोमॉर्फ का क्या तात्पर्य है।
(a) स्टॉकी
(b) एथलेटिक
(c) पिकनिक
(d) एस्थेटिक
Answer
एथलेटिक
खेलों में संवेग के प्रशिक्षण के लिए श्रेष्ठ विधि क्या है
(a) विरोध
(b) अनुप्रेषण
(c) प्रावरोध
(d) ऊर्ध्वपातन
Answer
ऊर्ध्वपातन
यदि किसी बालक द्वारा एक खेल में वीरता का अभिनय किया जाता है, तो यह किस प्रकार के खेल में आता है?nbhnf jm
(a) बौद्धिक खेल
(b) रचनात्मक खेल
(c) स्वच्छन्द खेल
(d) संवेगात्मक खेल
Answer
(d)
वृद्धि को प्रभावित करने वाले कारक क्या
है
(a) आनुवंशिकता
(b) पर्यावरण
(c) जलवायु
(d) इनमें से सभी
Answer
इनमें से सभी
शारीरिक शिक्षा के क्रियाकलापों के चयन करते समय किस बात का ध्यान रखना आवश्यक है?
(a) बच्चों की जाति एवं धर्म
(b) बच्चों की लम्बाई एवं वजन
(c) बच्चों की ग्रामीण एवं शहरी परिवेश
(d) बच्चों की शारीरिक दक्षता एवं आवश्यकता
Answer
बच्चों की शारीरिक दक्षता एवं आवश्यकता
शारीरिक शिक्षा के पाठ्य वितरण में किस बात का ध्यान रखना आवश्यक नहीं है?
(a) बच्चों की आवश्यकता
(b) धार्मिक आधार
(c) वित्त एवं सुविधाएं
(d) शारीरिक शिक्षा के उद्देश्य
Answer
.धार्मिक आधार
संगठन का आवश्यक सिद्धान्त है
(a) धन कमाना
(b) संगठन का नाम व ढाँचा
(c) विभागीय
(d) रोजगार अवसर
Answer
. संगठन का नाम व ढाँचा
शारीरिक शिक्षा व खेलों में सबसे प्रभावी जन – संपर्क
(a) अभिभावक – अध्यापक सभा
(b) गतिविधि प्रदर्शन
(c) खेल प्रतियोगिता
(d) दूरदर्शन कार्यक्रम
Answer
. खेल प्रतियोगिता
जब कुछ व्यक्तियों का समूह एक साथ किसी सार्वजनिक कार्य के उद्देश्य से जुड़ते हैं, तो उसे कहते है
(a) प्रबन्धन
(b) प्रशासन
(c) संगठन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
संगठन
प्रबन्धन के प्रशासकीय सिद्धान्त को किसने विकसित किया?
(a) हेनरी फेयॉल
(b) एफ. डब्ल्यू. टेलर
(c) मैक्स वेबर
(d) एल्टन मायो
Answer
एल्टन मायो
. स्वस्थता (वैलनैस) का महत्व है :
(a) यह अच्छे जीवन-यापन में सहायक है।
(b) यह दूसरो से मेल मिलाप बढ़ाने में सहायक है।
(c) यह आप की आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक
(d) यह अच्छी आदतें अन्तनिवेश करने में सहायक है।
Answer
यह अच्छे जीवन-यापन में सहायक है।
जाँघ के विकास के लिए सब से अच्छा व्यायाम है:
(a) दौड़ना
(b) वजन के साथ अधि-बैठक लगाना
(c) पूरी बैठक लगाना
(d) लम्बमान कूदना
Answer
वजन के साथ अधि-बैठक लगाना
दुरुस्तता के
अभाव इनमें से कौन सा कारण है:
(a) तरलता का अभाव
(b) वज़न का अभाव
(c) माँसपेशियों एंठन
(d) तंद्रा
Answer
माँसपेशियों एंठन
. शारीरिक गतिविधियों से ज्यादा प्रभावित होने वाले परिणामों के प्राप्त होने के तरीके है
(a) (b) नये जुडात्मक अभ्यास
(c) शिक्षण विधियों को विभिन्नताओं से लागू करना
(d) उदासीन तत्त्वों को हटाना
Answer
निरन्तर अभ्यास पर ज़ोर
. स्पाइन (मेरु) की मजबूती के लिए सबसे जरूरी है:
(a) कूदने वाले व्यायाम
(b) उठने वाले व्यायाम
(c) वाल्टींग (चापच्छादन) व्यायाम
(d) झुकने वाले व्यायाम
Answer
झुकने वाले व्यायाम
अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना निम्नलिखित में किस पर निर्भर करता है?
(a) व्यायाम एवं आराम
(b) भोजन एवं आहार
(c) स्वच्छता एवं आदतें
(d) ऊपर की सभी
Answer
ऊपर की सभी
. लैकटिक एसिड जमा होने से कौन सी स्थिति पैदा होती
(a) तारोताजा पन
(b) थकान
(c) आराम
(d) ऊपर से कोई नहीं
Answer
ऊपर से कोई नहीं
निम्नलिखित में से किस पोषकों के समूह की कमी से त्वचा प्रभावित होती है ?
(a) लोहा, आयोडीन, जस्ता, पोटेशियम
(b) राइबोफ्लेसिन, नियासीन, पाइरिडॉक्सिन, पेंटोथेनिक अम्ल
(c) विटामिन के, कैल्शियम, फ्लोरीन, ताँबा
(d) उक्त सभी
Answer
राइबोफ्लेसिन, नियासीन, पाइरिडॉक्सिन, पेंटोथेनिक अम्ल
विटामिन K की कमी से क्या होता है?
(a) पाचन में समस्या
(b) रक्त संचरण में समस्या
(c) कैल्शियम उपापचय
(d) उक्त तीनों
Answer
रक्त संचरण में समस्या
मानव शरीर में मुख्य लार ग्रंथियाँ कितनी हैं
(a) दो
(b) चार
(c) छः
(d) आठ
Answer
छः
बच्चों में खराब अंग विन्यास का मुख्य कारण है
(a) कुपोषण
(b) सहायक गति
(c) खेल गतिविधियों की कमी
(d) सख्त कपड़े पहनने से
Answer
कुपोषण
माँसपेशियों का अध्ययन कहलाता है
(a) ओस्टियोलॉजी
(b) ऑर्थोलॉजी
(c) मायोलॉजी
(d) न्यूरोलॉजी
Answer
मायोलॉजी
निम्नलिखित में से कौन सा तत्व केवल प्रोटीन में उपस्थित होता है?
(a) कार्बन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सिजन
(d) नाइट्रोजन
Answer
नाइट्रोजन
“स्वास्थ्य शिक्षा स्कूल व दूसरी जगहों पर हुई उन सारे अनुभवों का निचोड़ है जो कि व्यक्ति, समुदाय व समाज के स्वास्थ्य से जुड़ी आदतों, अभिवृत्तियों और ज्ञात पर सुखद प्रभाव डालती हैं।” किसने इसे परिभाषित किया?
(a) थामस वुड
(b) सोफी
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकी समिति
(d) एन.आर. सोमर्स
Answer
थामस वुड
बड़ी माँसपेशी है:
(a) हैमस्ट्रिंग
(b) लैटीसीमस डोरसी
(c) ग्लूटियस मैक्सिमस
(d) सारटोरियस
Answer
ग्लूटियस मैक्सिमस
फुटबॉल के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) कार्नर किक के समय विपक्षी किसी भी दूरी पर खड़े हो सकते है
(b) फुटबॉल मैच में एक रेफरी द्वारा निर्णयन होता है
(c) थ्रो इन से सीधे गोल किया जा सकता है।
(d) किक ऑफ से सीधे गोल नहीं किया जा सकता है।
Answer
फुटबॉल मैच में एक रेफरी द्वारा निर्णयन होता है
फुटबॉल खेल के प्रारंभ में कब गेंद ‘खेल में’ (play in) होता है
(a) किसी दिशा में कम से कम पाँच कदम मारने पर
(b) गेंद के अपने परिधि भर दूर आगे जाने पर
(c) मैदान के बीच बने वत्त के बाहर जाने पर
(d) खेल मैदान के केन्द्र स्थान से किक करने पर
Answer
गेंद के अपने परिधि भर दूर आगे जाने पर
फुटबाल खेल में हेड पास के समय शरीर के विभिन्न भाग के मांसपेशियों द्वारा इनमें से कौन गतिविधि (मूवमेंट) प्रदर्शित किया जाता है?
(a) एडक्शन-ऐवडक्शन
(b) फ्लेक्शन-एक्सटेंशन
(c) घूर्णन (रोटेशन)
(d) चक्रीय घूर्णन (सर्कमडक्शन)
Answer
फ्लेक्शन-एक्सटेंशन
रोवर्स कप किस खेल से संबंधित है
(a) बास्केट बॉल
(b) शतरंज
(c) बाक्सिंग
(d) फुटबॉल
Answer
फुटबॉल
डूरंड कप प्रतियोगिता किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) हैंडबॉल
(d) वालीबॉल
Answer
फुटबॉल
फुटबाल का वजन कितना होता है?
(a) 380-420 ग्राम
(b) 410-450 ग्राम
(c) 450-500 ग्राम
(d) 380-500 ग्राम
Answer
410-450 ग्राम
2014 वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी को “एडीडास गोल्डन बॉल फुटबॉल” से सम्मानित किया गया?
(a) जेम्स रोडरिज
(b) रोनाल्डो
(c) दियागो फोरलैन
(d) बायोनेल मैसी
Answer
बायोनेल मैसी
निम्नलिखित में से किस खेल में खेलते समय कोई ‘टाइम आउट’ नहीं दिया जाता?
(a) वॉलीबाल
(b) फुटबॉल
(c) बास्केट बॉल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
फुटबॉल
फुटबॉल (सॉकर) के खेल में पेनाल्टी किक लेने का स्थान गोल से………….गज (यार्ड) की दूरी पर होता है।
(a) 12
(b) 8
(c) 10
(d) 16
Answer
12
“रूड गुल्लिट” शब्द का किस खेल से संबध है?
(a) बालीबाल
(b) फुटबाल
(c) एथलेटिक्स
(d) बास्केट बाल
Answer
फुटबाल
उस देश का नाम बताइए जो सबसे अधिक बार विश्व फुटबाल कप जीता होः
(a) अर्जेंटाइना
(b) इटली
(c) ब्राजील
(d) जर्मनी
Answer
ब्राजील
प्रथम विश्वकप फुटबाल कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) उरग्वे
(b) फ्रांस
(c) कैनाडा
(d) ब्राजील
Answer
उरग्वे
फुटबॉल के खेल में गोलपोस्ट की ऊंचाई कितनी होती है?
(a) 2.36 मी.
(b) 2.40 मी.
(c) 2.56 मी.
(d) 2.44 मी.
Answer
2.44 मी.
ऑफ साईड नियम किस खेल से सम्बन्धित है।
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) वास्केट बॉल
(d) हैन्डबॉल
Answer
फुटबॉल
फुटबॉल में कितने नियम है?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
Answer
17
रोनाल्डो किस देश से है?
(a) ब्राजील
(b) अर्जेंटीना
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
Answer
ब्राजील
फुटबॉल में सभी लाइन्स रेखा) की चौड़ाई होती है?
(a) 4 इंच
(b) 5 इंच
(c) 6 इंच
(d) 7 इंच
Answer
5 इंच
फुटबॉल का व्यास कितना होता है?
(a) 23 से 24 इंच
(b) 25 से 26 इंच
(c) 27 से 28 इंच
(d) 29 से 30 इंच
Answer
27 से 28 इंच
फुटबॉल की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते है?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
Answer
18
एक मैच में कितने खिलाड़ी सब्स्तितुत किये जा सकते
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer
3

इस पोस्ट में आपको kvs physical education question paper pdf kvs tgt physical education question paper pdf download kendriya vidyalaya physical education question paper physical education question paper physical education question in hindi TGT/PGT/UGC sharirik shiksha solve question टीजीटी शारीरिक शिक्षा साल्व्ड शारीरिक शिक्षा मॉडल पेपर TGT शारीरिक शिक्षा हिंदी पीडीएफ में पेपर हल शारीरिक शिक्षा PDF Download यूजीसी नेट शारीरिक शिक्षा अध्ययन सामग्री पीडीएफ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top