51. निम्न में से किसने उपयोगितावाद की अवधारणा प्रस्तुत की ?
⚪मिल
⚪हेगेल
⚪हॉब्स
52. सेना को समर्पित भारत का पहला उपग्रह है?
⚪GSAT-7
⚪GSAT-1
⚪GSAT-8
53. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के अनुसार अध्यादेश, जो कि वही बल एवं प्रभाव रखेगा जैसा कि संसद में पारित एक अधिनियम, के उद्घोषणा करने की शक्तियाँ किसे प्रदान की गई हैं?
⚪ भारत के प्रधानमंत्री
⚪राष्ट्रपति की सलाह पर प्रधानमंत्री
⚪भारत का सर्वोच्च न्यायालय
54. पेशवा बाजी राव द्वितीय को पराजित करने वाला ब्रिटिश जनरल कौन था?
⚪मैलकम
⚪एल्फिन्स्टोन
⚪किचेनर
55. निम्न में से कौन-सा प्रान्त तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है ?
⚪असम्
⚪अरुणाचल प्रदेश
⚪त्रिपुरा
56. गुड़ किसका मुख्य स्रोत है?
⚪कार्बोहाईड्रेट
⚪वसा
⚪इनमें से कोई नहीं
57. पंचपतमाली निक्षेप सर्वश्रेष्ठ महत्वपूर्ण बॉक्साइट के निक्षेप हैं जो निम्न राज्य में स्थित हैं?
⚪ओडिशा
⚪कर्नाटक
⚪राजस्थान
58. राज्य-सभा का सदस्य बनने के लिये न्यूनतम आयु होनी चाहिए?
⚪30 वर्ष की आयु
⚪न्यूनतम आयु जो भारत के उप-राष्ट्रपति के लिये वांछित है
⚪25 वर्ष की आयु
59. प्रधान घाटा किसके बराबर होता है?
⚪बजट घाटा-ब्याज अदाएगी
⚪आय घाटा-ब्याज अदाएगी
⚪इनमें से कोई नहीं
60. भारत सरकार ने अभी हाल ही में ”मेघराज’ परियोजना चालू की है। यह परियोजना किससे संबंधित है?
⚪सुनामी चेतावनी
⚪जी.आई. क्लाउड
⚪ वायु ऊर्जा
61. निम्न में से किसे ‘पर्ल ऑफ दी ओरियन्ट’ कहा जाता है ?
⚪शिकागो
⚪केन्ट
⚪सिंगापुर
62. दिल्ली सल्तनत का एक प्रसिद्ध कवि जिसे ‘हिन्दुस्तान का तोता” की उपाधि से नवाजा गया?
⚪उत्बी
⚪अलबेरूनी
⚪अमीर खुसरो
63. किसने स्वराज को सुराज्य से श्रेष्ठतर माना ?
⚪दयानन्द
⚪एम. एन. रॉय
⚪राजा राममोहन रॉय
64. दो वस्तुओं के मध्य कोणीय दूरी मापन के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्त होता है?
⚪टेलस्टार
⚪स्फीरोमीटर
⚪रीफैक्ट्रोमीटर
65. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस वर्ष की गई ?
⚪1945
⚪1946
⚪1947
66. 1620 में विश्व का प्रथम संगठित शेयर बाजार कहाँ स्थापित किया गया था ?
⚪पेरिस
⚪एम्सटर्डम
⚪लंदन
67. रणजी ट्रॉफी के विजेता एवं शेष भारत की टीम के मध्य खेला जाने वाला क्रिकेट कप मैच कहलाता है?
⚪दुलीप ट्रॉफी
⚪देवधर ट्रॉफी
⚪ ईरानी ट्रॉफी
68. किस देश की व्यवस्थापिका को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस कहा जाता है ?
⚪चीन
⚪ईरान
⚪नेपाल
69. निम्न में से कौन-सा असत्य है ?
⚪ स्वीडन – कोलन
⚪सर्बिया – दीनार
⚪ नीदरलैंड – गिल्डर
भाग-C मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान
70. बाणसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
⚪चम्बल
⚪नर्मदा
⚪केन
71. शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म कहा हुआ था?
⚪इलाहाबाद
⚪अलीराजपुर
⚪शाहजहाँपुर
72. ‘नव जीवन शिविर” जो कि वर्तमान अशोकनगर के मुंगावली नामक स्थान पर हैं क्या हैं?
⚪नशा मुक्ति एवं पुनर्वास हेतु केन्द्र
⚪खुली जेल
⚪बाल अपराधी सुधार केन्द्र
73. अधिकतम जनसंख्या (प्रतिशत) के आधार पर अनुसूचित जाति वाले जिलों को क्रम में लगाइए
⚪सागर, उज्जैन, इंदौर, भिण्ड, छतरपुर
⚪दतिया, उज्जैन, सागर, इंदौर, छतरपुर
⚪दतिया, सागर, इंदौर, उज्जैन, भिण्ड
74. म. प्र. का प्रथम पर्यटक नगर है?
⚪बालाघाट
⚪उज्जैन
⚪ग्वालियर
75. म.प्र. की प्रथम झींगा हेचरी किस जिले में स्थापित की गई?
⚪खण्डवा
⚪अलीराजपुर
⚪उज्जैन