Online Free Rajasthan Jail Prahari Practice Test In Hindi

56. यदि एक कूट भाषा में JOSEPH को FKOALD लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में GEORGE को किस प्रकार लिखा जाएगा?

◉ CADMNO
◉ CAKNIT
◉ CAKNCA
◉ JAKINS
Answer
CAKNCA

57. निम्नलिखित में से किसका प्रशांतक औषध के रूप में इस्तेमाल किया जाता है?

◉ ग्लूकोज
◉ ऐम्पिसिलीन
◉ ऐस्पिरिन
◉ वैलियम
Answer
वैलियम

58. गांधीजी ने भारत छोडो आंदोलन कब शुरू किया था?

◉ 1940
◉ 1942
◉ 1945
◉ 1946
Answer
1942

59. यदि + का अर्थ है ÷ . – का अर्थ है + , X का अर्थ है – और ÷ का अर्थ है तो 8 ÷ 4 – 6 + 3 X 4 = ?

◉ 4
◉ 14
◉ 28
◉ 30
Answer
30

60. राजस्थान के राजस्व मंत्री कौन हैं?

◉ श्री जितेंद्र सिंह
◉ श्री हरजीराम बुरडक
◉ श्री अमरा राम
◉ श्री भरत सिंह
Answer
श्री अमरा राम

61. 20 : 11 : 102 : ?

◉ 52
◉ 49
◉ 61
◉ 96
Answer
52

62. स्त्रियों कि रक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में आप क्या सोचते हैं?

◉ वे कोई काम के नहीं है
◉ उन्हें सही तरह से लागू करने की आवश्यकता है
◉ उनका कोई मूल्य नहीं है
◉ वे केवल समय व्यक्त करते हैं
Answer
उन्हें सही तरह से लागू करने की आवश्यकता है

63. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता विद्रोह में भाग लेने वाली प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थी?

◉ कस्तूरबा गांधी
◉ भिकाजी कामा
◉ सरोजिनी नायडू
◉ बेगम हजरत महल
Answer
बेगम हजरत महल

64. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष से आरंभ हुआ?

◉ 1966
◉ 1969
◉ 1975
◉ 1980
Answer
1969

65. शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त होने जा रही चंदीपुर और कोलूखेड़ीकला ग्राम पंचायत के किस जिले के अंतर्गत आती है?

◉ झालाबाडा
◉ बांसवाड़ा
◉ डूंगरपुर
◉ भीलवाड़ा
Answer
झालाबाडा

66. इनमें से कौन सी बीमारी वायरस द्वारा नहीं फैलती है?

◉ एबोला
◉ मलेरिया
◉ रेबीस
◉ पितज्वर
Answer
मलेरिया

67. कौन सा धातु कांसा पीतल और गनमेटल में मौजूद है?

◉ जिंक
◉ टिन
◉ अल्युमिनियम
◉ तांबा
Answer
तांबा

68. हरिभाऊ उपाध्यक्ष ने राजस्थान का सी आर दास किसे कहा था?

मोतीलाल तेजावत को
◉ मुकुट बिहारी लाल भार्गव को
◉ नानक भील को
◉ दामोदर दास राठी को
Answer
मुकुट बिहारी लाल भार्गव को

69. गदर क्रांति आरंभ होने का सबसे प्रमुख कारण क्या था?

◉ प्रथम विश्वयुद्ध आरंभ होना
◉ करतार सिंह सराभा को फांसी देना
◉ कोमागाता मारू घटना
◉ लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
Answer
कोमागाता मारू घटना

70. निम्नलिखित में से किसे अपराध अभिलेख में सम्मिलित नहीं किया जाता?

◉ केस डायरी
◉ अपराध डायरी
◉ गैंग रजिस्टर
◉ ट्रंक काल रजिस्टर
Answer
ट्रंक काल रजिस्टर

71. नीचे दिए गए अंको की श्रृंखला को देखें कितने विषम अंकों के तुरंत पहले और तुरंत बाद सम अंक आते हैं? 296813487652134368

◉ 4
◉ 3
◉ 5
◉ 6
Answer
4

72. सर टॉमस रो ने अपना परिचय मुगल सम्राट जहांगीर को किस स्थान पर दिया?

◉ मेहरानगढ़ (जोधपुर)
◉ मैगजीन दुर्ग (अजमेर)
◉ लोहागढ़ दुर्ग (भरतपुर)
◉ बसंतगढ़ दुर्ग (सिरोही)
Answer
मैगजीन दुर्ग (अजमेर)

73. सिमुका ने किस राजवंश की स्थापना की थी?

◉ पल्लव
◉ सतवाहन
◉ राष्ट्रकूट
◉ हूण
सतवाहन[/su_spoiler]

74. जैसलमेर जिले के तीन तटवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए राजस्थान राज्य सरकार ने किसके साथ 300 करोड़ रुपए के समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

◉ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
◉ दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड
◉ मित्तल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
◉ सिंघानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड
Answer
दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड

75. एक कोड भाषा मै पेन का अर्थ इरेजर,इरेजर का अर्थ पुस्तक,पुस्तक का अर्थ स्केल,स्केल का अर्थ शार्पनर शार्पनर का अर्थ डस्टर और डस्टर का अर्थ टेबल है तो उस भाषा में ब्लैक बोर्ड को साफ करने के लिए प्रयुक्त वस्तु का नाम क्या है?

◉ इरेजर
◉ पुस्तक
◉ स्केल
◉ टेबल
Answer
टेबल

76. राजस्थान आईटी नीति 2015 का मुख्य उद्देश्य है?

◉ 2020 तक 7 स्मार्ट सिटी स्थापित करना
◉ 2025 तक 5,000 लोगों को आईटी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाना
◉ जयपुर को उत्तर पश्चिम भारत का आईटी हब बनाना
◉ उपयुक्त सभी
Answer
उपयुक्त सभी

77. 58 X 12 = 4,37 X 96 = 5 , 11 X 20 = 2,42 X 12 = ?

◉ 2
◉ 3
◉ 4
◉ 5
Answer
3

78. दिए गए विकल्पों से अनुक्रम ZCBA,YFED,XIHG,….. के अगले सदस्य को चुने?

WLKM
◉ WJKL
◉ WKLJ
◉ WLKJ
Answer
WLKJ

79. राजस्थान में गैटोर की छतरियां किस वंश के राजपरिवार से संबंधित है?

◉ हाडा
◉ सिसोदिया
◉ परमार
◉ कछवाहा
Answer
कछवाहा

80. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान से नहीं निकलता है?

◉ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8
◉ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9
◉ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12
◉ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14
Answer
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9

81. राजस्थान के किस किसान आंदोलन में सेवा संघ के साथ हुए समझौते को सरकार ने बोल्शेविक फैसले की संज्ञा दी?

◉ बिजोलिया किसान आंदोलन
◉ बेगू किसान आंदोलन
◉ शेखावाटी किसान आंदोलन
◉ अलवर किसान आंदोलन
Answer
बेगू किसान आंदोलन

82. 100 छात्रों की एक कक्षा में 32 छात्र भौतिकी 26 छात्र रसायन शास्त्र और 12 छात्र दोनों का अध्ययन करते हैं कितने छात्र न तो भौतिकी और न ही रसायन का अध्ययन करते हैं?

◉ 54
◉ 56
◉ 46
◉ 48
Answer
54

83. निम्नाकित चार अंकमालाओं में से तीन अंकमालाएं एक ही पैटर्न का अनुसरण करती है जबकी चौथी अंकमाला भिन्न है वह अंकमाला ज्ञात करें जो अन्य तीन के पैटर्न का अनुसरण नहीं करती है?

◉ 5 (68) 9
◉ 11 (8) 13
◉ 3 (27) 6
◉ 7 (125) 12
Answer
5 (68) 9

84. पुलिस के लिए गणवेश निर्धारित करने का यह लाभ होता है?

◉ सफाई से रहना सीख जाते हैं
◉ अपनत्व पैदा होता है
◉ स्वाभिमान पैदा होता है
◉ उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

85. सुभाष चंद्र बोस ने जोधपुर की यात्रा की थी?

◉ 1929 ई. में
◉ 1936 ई.में
◉ 1938 ई.में
◉ 1942 ई.में
Answer
1938 ई.में

86. राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण का नाम मत्स्य संघ रखने का सुझाव किसने दिया?

◉ श्री के. एम. मुंशी
◉ श्री पी सत्यनारायण राव
◉ श्री वी एन गाडगिल
◉ श्री शंकर राव देव
Answer
श्री के. एम. मुंशी

87. 33 करोड़ देवी देवताओं की गद्दी कहां स्थित है?

◉ शिवगंज में (सिरोही)
◉ सोजत में (पाली)
◉ मंडोर में (जोधपुर)
◉ ओसियाँ में (जोधपुर)
Answer
मंडोर में (जोधपुर)

88. सूर्य के प्रकाश से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?

◉ विटामिन ए
◉ विटामिन डी
◉ विटामिन इ
◉ विटामिन के
Answer
विटामिन डी

89. राष्ट्रीय आय को प्राय कहा जाता है?

◉ NDP Mp
◉ NDP Fc
◉ NNP Mp
◉ NNP Fc
Answer
NNP Fc

90. आयु में X चार वर्ष बड़ा है Y से जो की Z से दोगुना बड़ा है यदि X,Y,और Z की आयु का योग 34 वर्ष है तो X की आयु कितनी है?

◉ 8
◉ 10
◉ 12
◉ 16
Answer
16

इस पोस्ट में आपको Jail Prahari Mock Test 2017 Jail Prahari Paper 2017 Pdf Jail Prahari Old Paper Hindi Rajasthan जेल प्रहरी ऑनलाइन पेपर राजस्थान जेल प्रहरी मॉडल पेपर राजस्थान जेल प्रहरी पेपर 2018 Rajasthan Jail Warder Previous Years Question Paper से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

2 thoughts on “Online Free Rajasthan Jail Prahari Practice Test In Hindi”

  1. विशेष अनुरोध
    सर जी Rajasthan jail pharie का पेपर 20 से तो आपने अब डाले ऐसे और Mock test डाल दे तो आपका बहुत आभार होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top