25. इनमें से किस को भारत रत्न की उपाधि नहीं मिली है?
◉ एम जी रामचंद्रन
◉ शिवाजी गणेसन
◉ के कामराज
26. जलझूलनी एकादशी का मेला भरता है?
◉ बूंदी में
◉ जयपुर में
◉ धौलपुर में
27. 1857 के विप्लव के समय राजस्थान में एजेंट टू द गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत है?
◉ जॉर्ज पेट्रिक लॉरेन्स
◉ मेजर बर्टन
◉ कैप्टन मोक मेसन
28. RINTING : RPNIITGN :: PROTOCOOL 😕
◉ PRINTONG
◉ RPTPCOOL
◉ RPTOCOLO
29. एक पुरुष ने एक महिला से कहा तुम्हारे भाई की एकमात्र बहन मेरी मां है उस पुरुष से उस महिला का क्या संबंध है?
◉ पुत्र
◉ मामा
◉ भाई
30. A 10 मीटर सामने की ओर और 10 मीटर दांयी और चलता है फिर हर बार बायीं और मुड़कर वह क्रमशः 5,15 और 15 मीटर चलता है वह अब अपने सामने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
◉ 10 मीटर
◉ 20 मीटर
◉ 25 मीटर
31. दक्षिण की ओर मुख करके राम चलना शुरू करता है और 30 मीटर चलने के बाद बायी ओर मुड़ता है वह 2 मीटर चलता है बायी और मुडता है एवं 30 मीटर चलता है वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
◉ 25 मीटर,पूर्व
◉ 30 मीटर,पूर्व
◉ केवल आरंभिक बिंदु पर
32. निम्नलिखित में विषम शब्द का पता लगाइए?
◉ प्रेस
◉ संस्करण
◉ ऑडिशन
33. निम्नलिखित को उनके आकार के अनुसार बढ़ते क्रम में सजाइए कर्नाटक,केरल,तमिलनाडु,तेलंगाना
◉ केरल,तेलंगाना,तमिलनाडु, कर्नाटक
◉ केरल,तेलंगाना,तमिलनाडु, कर्नाटक
◉ केरल,कर्नाटक,तमिलनाडु,तेलंगाना
◉ कर्नाटक,तमिलनाडु,तेलंगाना,केरल
34. मोहिनीअट्टम नृत्य रूप निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंध है?
◉ केरल
◉ कर्नाटक
◉ तमिलनाडु
35. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1931 के कराची अधिवेशन में किसने अध्यक्षता की?
◉ सुभाष चंद्र बोस
◉ गांधीजी
◉ मौलाना आजाद
36. काबिनी हेमावती और अमरावती कौन सी नदी कि सहायक नदी है?
◉ कृष्णा
◉ कावेरी
◉ गोदावरी
37. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को क्रमानुसार अंक प्रदान किए जाये,तो नीचे दिए उत्तरों में से किसी एक में एक सार्थक शब्द निहित है उस उत्तर को पहचानिये?
◉ 20,5,1,3,8,5,18
◉ 5,1,3,5,20,8,18
◉ 18,5,3,8,1,5,20
38. भारत में चारबैत काला का प्रवर्तक किसे माना जाता है?
◉ स्वामी हरिदास को
◉ साकर खाँ को
◉ सद्दीक खाँ को
39. उप राष्ट्रपति को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व अपने पद से हटाने का अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है?
◉ उच्चतम न्यायालय
◉ राष्ट्रपति
◉ लोक सभा
40. बुद्धचरित किसके द्वारा लिखा गया?
◉ भासा
◉ वीरासेन
◉ अश्वघोष
41. राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जनता में लोकनायक की उपाधि से विभूषित नेता थे?
◉ हरिभाऊ उपाध्याय
◉ हीरालाल शास्त्री
◉ माणिक्य लाल वर्मा
42. विनोद की ओर इशारा करते हुए राधा ने कहा उसकी बहन मेरी मां की एकमात्र बेटी है राधा का विनोद से क्या सम्बन्ध है?
◉ माँ
◉ चचेरी बहन
◉ बहन
43. राजीव गांधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना कहां होगी?
◉ बांसवाड़ा
◉ डूंगरपुर
◉ भीलवाड़ा
44. राजस्थान के 12 शहरों में जल आपूर्ति और सीवरेज प्रबंधक के लिए एशियन विकास बैंक भारत सरकार और राजस्थान सरकार के मध्य कितने करोड़ रुपए की परियोजना के लिए समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए गए?
◉ 2,400 करोड़ रुपए
◉ 3,600 करोड़ रुपए
◉ 4,800 करोड़ रुपए
45. चिल्का झील किस राज्य में है?
◉ आंध्र प्रदेश
◉ अरुणाचल प्रदेश
◉ राजस्थान
46. यदि INDIA = 12211 , PAKISTAN = 21212212, तब CHINA = ?
◉ 22212
◉ 21221
◉ 22112
47. दूसरों से अलग जोड़े का चयन करें?
◉ गर्म और ठंडे
◉ सही और गलत
◉ आ और आने
48. एक हवाई जहाज 340 किमी/घंटा की गति से एक दूरी को 8 घंटो में तय करता है उसी दूरी को 2 ⅔ घंटो में तय करने के लिए उसे कितनी दूरी के अनुसार यात्रा करनी होगी?
◉ 700 किमी/घंटा
◉ 680 किमी/घंटा
◉ 1020 किमी/घंटा
49. निम्न क्रम में छूटी हुई संख्या का पता लगाइए? 8,24,48,80, . … .168
◉ 108
◉ 96
◉ 72
50. गोमती नदी के पानी को रोककर राजसमंद झील का निर्माण करवाने वाला शासक था?
◉ महाराणा जगतसिंह
◉ महाराणा प्रताप
◉ राजसिंह
51. चिमूर गांव रीवा के उत्तर में 20 किलोमीटर की दूरी पर है रहाते गांव रीवा गांव के पूर्व में 18 किलोमीटर की दूरी पर है आंगने गांव के चिमूर गांव के पश्चिम में 12 किलोमीटर की दूरी पर है अगर संजय रहाते गांव से चलना शुरू करता है और आंगने गांव जाता है तो वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
◉ उत्तर-पश्चिम
◉ दक्षिण
◉ दक्षिण-पूर्व
52. सहरिया जनजाति के लोग सबसे ज्यादा किस जिले में रहते हैं?
◉ बांरा
◉ बुंदी
◉ टोंक
53. नीचे दिए गए प्रश्न में निम्नलिखित चार में से तीन एक निश्चित तरीके से एक समान है और इस तरह एक समूह का निर्माण करते हैं इनमें से कौन उस समूह का हिस्सा नहीं है?
◉ IR
◉ CX
◉ FU
54. नीचे दिए गए किन आंदोलनो के संदर्भ में चौरा चौरा की हिंसात्मक घटना हुई?
◉ असहयोग आंदोलन
◉ भारत छोड़ो आंदोलन
◉ इनमें से कोई नहीं
55. राजस्थान की वह एकमात्र रियासत कौन सी थी जिसने अपने राज्य में पूर्ण उत्तरदाई शासन की स्थापना 14 अगस्त 1947 को ही कर दी थी?
◉ अलवर
◉ शाहपुरा
◉ टोंक
विशेष अनुरोध
सर जी Rajasthan jail pharie का पेपर 20 से तो आपने अब डाले ऐसे और Mock test डाल दे तो आपका बहुत आभार होगा
BEST SIR JE MODAL PAPER OR