One Liner Important Gk Question In Hindi

One Liner Important Gk Question In Hindi

आज आपको इस पोस्ट में जीके से संबंधित जानकारी बताएँगे जोकि आपके सामान्य ज्ञान के साथ साथ आपकी परीक्षा के लिए भी बहुत फायदेमंद है .अगर कोई उम्मीदवार किसी भी परीक्षा कि तैयारी कर रहा हो उसमे सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए उम्मीदवार को सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी जरुर होनी चाहिए .इसलिए परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में one liner general knowledge questions answers pdf in hindi kiran one liner gk in hindi pdf download one liner gs in hindi pdf one liner gk question in hindi से संबंधित काफी महत्पूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दिए गए है .ताकि उम्मीदवार को अच्छे से याद हो जाए ..इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

1.कच्चा एलुमिनियम पाइराइट के नाम से जाना जाता है
2.मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक मेलानिन है
3.पैलाग्रा रोग नियासिन पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है
4.फ्लू विषाणु द्वारा द्वारा होता है
5.आतिशबाजी में लाल रंग स्ट्रांसियम के कारण होता है
6.प्रतिध्वनि का कारण ध्वनि का परावर्तन है
7.दाढ़ी मूछों का निकलना टेस्टोस्ट्रोन्स हार्मोन से संबंधित है
8.विश्व वन दिवस 21 मार्च को मनाया जाता है
9.शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर 212 फॉरेनहाइट होगा
10.समुद्री जल से नमक वाष्पीकरण विधि द्वारा तैयार किया जाता है उत्तर

11.मोनोजाइट थोरियम काअयस्क है
12.रेडियो कार्बन डेटिंग से जीवाश्म की आयु का निर्धारण होता है
13.लकवा रोग विटामिन b 7 की कमी के कारण होता है
14.माइका विद्युत का कुचालक है
15.ऊंचाई वाली जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर उबलता है क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम होने से जल का उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है
16.तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का कारण केशकत्व है
17.शुगर बेबी तरबूज की प्रजाति है
18.सबसे भारी धातु ओसमियम है
19.वर्षा की बूंद गोलाकार होने का कारण पृष्ठ तनाव है
20.कोशिका के अंदर ऊर्जा का निर्माण माइट्रोकांड्रिया द्वारा होता है

21.सिगरेट लाइटर में ब्यूटेन गैस का प्रयोग होता है
22.हृदय गति की जांच कार्डियोग्राम यंत्र द्वारा की जाती है
23.सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप सीसा मे परिवर्तित होते हैं
24.मनुष्य मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग सेरीब्रम है
25.नीली स्याही बनाने में फेरस सल्फेट प्रयोग किया जाता है
26.रबर के संश्लेषण में आइसोप्रीन का प्रयोग किया जाता है
27.सोने के आभूषण बनाते समय उसमें तांबा मिलाया जाता है
28.अस्थाई न्यूट्रॉन है
29.लिंफोसाइट रोगाणुओं से रक्षा करती है
30.चमगादड़ अंधेरे में उड़ते है क्योंकि चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते है

31.किडनी का प्रत्यारोपण सर्वप्रथम जोसेफ मोरे ने किया
32.इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति ऑक्सीकरण कहलाती है
33.प्याज एवं लहसुन में गंध पोटेशियम के कारण आती है
34.सूर्य की किरणों का इन्फ्रारेड किरण भाग सोलर कुकर को गर्म करता है
35.अस्थि में ओसीन प्रोटीन पाया जाता है
36.कुकिंग गैस ब्यूटेन एवं प्रोपेन का मिश्रण होता है
37.मानव शरीर को 15 ग्राम निकोटिनिक अम्ल की प्रतिदिन आवश्यकता होती है
38.मांस अंडा एवं दूध मुख्य प्रोटीन के स्त्रोत है
39.रक्त कब्रगाह प्लीहा को कहा जाता है
40.पनीर जैल का उदाहरण है

41.बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाती हैं क्योंकि दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
42.परमाणु द्रव्यमान को AMU मे व्यक्त किया जाता है
43.लार में पाया जाने वाला टायलिन एंजाइम , जो कि स्टार्च को ग्लूकोस में परिवर्तित करता है
44.गाय के दूध में कैरोटीन के कारण पीलापन रहता है
45.ढलवां लोहे में कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है
46.ओजोन गैस चांदी की सतह को काला कर देती है
47.गोबर गैस संयंत्र का आविष्कार सी बी देसाई नें किया
48.वसा कार्बन टेट्राक्लोराइड में घुलनशील होती हैं
49.HIV रोग सर्वाधिक नष्ट करता T कोशिकाओं को है
50.कैल्शियम खनिज लवण शरीर में बहुतायत मात्रा में पाया जाता है
51.पेट्रोलियम प्रोपेन एवं ब्यूटेन का जटिल मिश्रण होता है
52.यूरिया में 47 प्रतिशत नाइट्रोजन होती है
53.पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ टेट्रा एथिल लेड है
54.कांच पर लिखने के लिए हाइड्रोजन क्लोराइड अम्ल का प्रयोग किया जाता है
55.प्रोटीन के संश्लेषण राइबोसोम पर होता है
56.सोना धातु सदैव मुक्त अवस्था में पाई जाती है
57.पास आती रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति बढ़ती जाती है इसका कारण डॉप्लर प्रभाव है
58.परमाणु भट्टी में यूरेनियम ईंधन प्रयुक्त होता है
59.बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए पॉलीकार्बोनेट बहुलक प्रयुक्त होता है
60.डायनामाइट में मुख्य रूप से नाइट्रोग्लिसरीन पाया जाता है

61.पृथ्वी की आयु का आकलन यूरेनियम डेटिंग पद्धति से किया जाता है
62.सबसे अधिक संख्या में कार्बन तत्व के यौगिक है
63HIV की खोज किसने की उत्तर लुक मांटेनियर ने
64.सिंदूर का रासायनिक नाम मरक्यूरिक सल्फाइड है
65.भाप से हाथ अधिक जलता है क्योंकि,अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
66.कार्बन डाइऑक्साइड की 0.03 प्रतिशत मात्रा वायुमंडल में रहती है
67.सबसे कठोर पदार्थ हीरा होता है
68.अग्निशामक से कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती है
69.एथलीट फुट बीमारी फफूंद से होती है
70.तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है,क्योंकि हवा की अधिकता के कारण वाष्पीकरण की दर तेज होती है
71.किसी परमाणु के गुण इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर निर्भर करते हैं
72.वायुमंडल में भारी गैस कार्बन डाइऑक्साइड है
73.वेल्डिंग में इस्तेमाल की जाने वाली गैसों में ऑक्सीजन एवं ऐसीटिलीन होता है
74.मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी अंत स्त्रावी ग्रंथि पीयूष है
75.उदासीनीकरण क्रिया में लवण एवं जल बनता है
76.EEG का आविष्कार हॉस बर्गर किया
77.पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने के लिए पोटोमीटर यंत्र का प्रयोग किया जाता है
78.वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का धूलकण कारण है79.हाइड्रोफोबिया रोग विषाणु द्वारा होता है
80.मोमबत्ती का जलना रासायनिक परिवर्तन प्रकार का परिवर्तन है

81.कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन शलाइडेन व श्वान ने किया
82.मलेरिया दिवस 20 अगस्त को मनाया जाता है
83.न्यूक्लियस की खोज रॉबर्ट ब्राउन ने की
84.शरीर के यकृत भाग में पित्त रस का निर्माण होता है
85.एस्प्रिन का रासायनिक नाम एसिटाइल सैलिसिलिक अम्ल है
86.नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर न्यूट्रॉन है
87.मनुष्य को सर्वाधिक ऊर्जा कार्बोहाइड्रेट्स से प्राप्त होती है
88.समुद्र नीला प्रतीत होने का कारण प्रकाश का परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन है
89.सोना अम्लराज अम्ल में घुल जाता है
90.पॉलीथिन एथिलीन के बहुलीकरण से प्राप्त होता है
91.कोशिका का पावर हाउस माइट्रोकांड्रिया को कहा जाता है
92.कपास बीज से प्राप्त होता है
93.विषाणु की खोज इवानोवस्की ने की
94.पीली फास्फोरस को जल मे रखा जाता है
95.आकाश नीला प्रतीत होने का कारण प्रकाश का प्रकीर्णन है
96.खाना को पकाते समय सर्वाधिक मात्रा में विटामिन नष्ट होता है
97.चमगादड़ मेमेलिया वर्ग का प्राणी है
98.फ्रीआन का रासायनिक नाम क्लोरोफ्लोरोकार्बन है
99.सल्फ्यूरिक अम्ल अम्ल का उपयोग शीशा संचायक बैटरी में किया जाता है
100.गर्मियों में सफेद कपड़े पहने जाते हैं क्योंकि सफेद कपड़े ऊष्मा की अच्छे परावर्तक होते है

101.पेट्रोल एक हाइड्रोकार्बन का मिश्रण है
102.विटामिन बी12 विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है
103.प्रेशर कुकर में सब्जियां जल्दी पकाई जा सकती है क्योंकि दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है
104.हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा प्रकंद है
105.कपूर को उर्ध्वपातन विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है
106.सोडा वाटर बनाने के लिए प्रयोग होने वाली गैस कार्बन डाइऑक्साइड है
107.राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला पुणे में स्थित है
108.भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ में स्थित है
109.आपातकालीन ग्रंथि एड्रीनल है
110.एड्स रोग का पता लगाने के लिए एलिसा परीक्षण किया जाता है

111.सबसे कठोरतम धातु प्लेटिनम है
112.अक्रिय गैसों की खोज रैमजे ने की
113.लाल रक्त कोशिकाएं अस्थि मज्जा में उत्पन्न होती हैं
114.अम्ल वर्षा नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड पर्यावरण प्रदूषण से होती है
115.एटीपी का निर्माण माइट्रोकांड्रिया में होता है
116.लिवर में भविष्य के लिए विटामिन A भंडारित होता है
117.हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है इसका वायुदाब में कमी के कारण है
118.आतिशबाजी में हरा रंग बेरियम के कारण होता है
119.दलदल में फंसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है क्योंकि क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
120.सबसे हल्का तत्व हाइड्रोजन है

121.मलेरिया परजीवी को नष्ट करने में प्रयुक्त औषधि क्लोरोक्वीन है
122.लेजर की खोज मेमेह ने की
123.DDT का पूर्ण रूप डाईक्लोरो डाईफिनायल ट्राईक्लोरो ईथेन है
124.सबसे हल्की धातु लिथियम है
125.आधुनिक आवर्त सारणी परमाणु क्रमांक पर आधारित है
126.शुक्राणु का निर्माण बृषण में होता है
127.सामान्य ट्यूब लाइट में ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर गैस होती है
128.स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान फारेनहाइट स्केल पर 98.6 फॉरेनहाइट होता है
129.जल का शुद्धिकरण क्लोरीन के द्वारा जाता है
130.रुधिर परिसंचरण तंत्र की खोज करने वाले प्रथम वैज्ञानिक विलियम हार्वे हैं
131.नायलॉन बनाने में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ एडीपिक अम्ल है
132.पुष्प किसका रूपांतरण है उत्तर प्रांकुर का
133.नेत्रदान में नेत्र के कॉर्निया को भाग को दान किया जाता है
134.रबर को मजबूत एवं उछाल लायक बनाने के लिए उसमें सल्फर मिलाया जाता है
135.कार्बन का क्रिस्टलीय रूप हीरा है
136.जराबिक -7 कृत्रिम हृदय है
137.मनुष्य के शरीर में 24 पसलियां होती हैं
138.सबसे ज्यादा दिन तक जीवित रहने वाला पक्षी ऑस्ट्रिच है
139.धातु के तार में विद्युत धारा का प्रवाह इलेक्ट्रॉन के कारण होता है
140.श्वसन दर सबसे कम होती निद्रावस्था में है

141.RDX का पूर्ण रूप Research Development Explosives है
142.रेयॉन संश्लेषित रेशा को कृतिम सिल्क के नाम से जाना जाता है
143.अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्लोरो एसीटोफिनोन है
144.मरकरी को लोहा धातु के पात्र में रखा जाता है
145. बेंजीन शुष्क धुलाई ( Dry Cleaning ) के काम आता है
146.विटामिन बी12 के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है
147.अम्ल वर्षा का मुख्य अवयव सल्फ्यूरिक अम्ल है
148.सोडियम धातु को केरोसीन में डूबा कर रखा जाता है
149.कैरोटीन मुख्य भाग विटामिन A का है
150.हृदय रोगियों को ज्यादा मात्रा में वसा नहीं लेना चाहिए
151.माचिस की तीली में लाल फास्फोरस प्रयोग किया जाता है
152.क्वार्ट्ज कैल्शियम सिलिकेट से बनाया जाता है
153.प्रकाश का अपवर्तन के कारण गुणधर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है
154.कोशिका विभाजन के समय गुणसूत्र स्पष्ट दिखाई देते है
155.विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना 1973 में हुई
156.मानव शरीर में मास्टर ग्रंथि पिट्यूटरी कहलाती है
157.सूर्यास्त के समय सूर्य प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण लाल दिखाई देता है
158.जीवाणु की खोज सर्वप्रथम ल्यूवेनहाक ने की
159.भोपाल गैस दुर्घटना में मिथाइल आइसो साइनेट गैस का रिसाव हुआ था
160.विटामिन बी3 की कमी के कारण बाल सफेद होते हैं

इस पोस्ट में आपको one liner gk questions in hindi pdf one liner gk for ssc in hindi one liner general knowledge questions answers pdf सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2017 सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2017 संविधान महत्वपूर्ण प्रश्न भूगोल जी के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित pdf भूगोल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब इतिहास के प्रश्न उत्तर सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2018 संबंधित काफी महत्वपूर्ण न उत्तर दिए है .यह प्रश्न हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top