NVS TGT Previous year Question Paper Pdf Download

NVS TGT Previous year Question Paper Pdf Download

नवोदय विद्यालय टीजीटी प्रीवियस ईयर पेपर – जो भी उम्मीदवार NVS TGT की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार NVS TGT की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम NVS TGT Previous Year Question Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर NVS TGT के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

अन्य से अलग संख्या का चुनाव करें:
(A) 13
(B) 7
(C) 9
(D) 11
Answer
9
स्वाति ने कन्नन का परिचय देते हुए कहा, “उनकी मां मेरी मां की इकलौती बेटी है”। कन्नन का स्वाति से क्या संबंध है?
(A) पिता
(B) बेटा
(C) भाई
(D) चाचा
Answer
बेटा
निम्नलिखित के लिए सही विकल्प का चुनाव करें:[katex] \frac{3}{8}[/katex]:73::[katex]\frac{7}{9}[/katex]:___________
(A) 130
(B) 165
(C) 256
(D) 265
Answer
130
दिए गए चार संख्याओं में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं जबकि एक अलग है । विषम संख्या चुनें।
(A) 261
(B) 277
(C) 271
(D) 233
Answer
261
निम्नलिखित शृंखला में गलत पद का पता लगाएं: 1, 6, 16, 31, 51, 76, 106, 140, 181, 226
(A) 76
(B) 140
(C) 51
(D) 226
Answer
140
 निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या होगी ? 14, 15, 19, 46, 62, ?
(A) 183
(B) 187
(C) 181
(D) 185
Answer
187
निम्नलिखित के लिए समान युग्म का चुनाव करें:
343 : 6::_______:_______
(A) 225 : 15
(B) 512 : 7
(C) 256 : 4
(D) 196 : 17
Answer
512 : 7
बाजीराव का नाम अंतिम बंदी सफेद बाघ निम्न में से किस राष्ट्रीय उद्यान से संबंध रखता था, जिसकी हाल ही में मृत्यु हो गयी ?
(A) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(B) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
(C) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
Answer
संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
भारत ने एक मिशन में ………….. उपग्रहों को प्रक्षेपित करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
(A) 115
(B) 104
(C) 67
(D) 82
Answer
104
किस प्राचीन शहर का नाम रोमुलस के नाम पर पड़ा है ?
(A) रोजमोंट
(B) रेनो
(C) रोम
(D) रमोना
Answer
रोम
………….. नव वर्ष बोहाग बिहू, बिहू लोक नृत्य और भव्य भोज का आयोजन करते हुए मनाया जाता है।
(A) मणिपुरी
(B) असमिया
(C) ओड़िया
(D) बंगाली
Answer
असमिया
एशियाई खेल 2018 में, पुरुषों की 10 मी एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता है?
(A) जीतू राय
(B) दीपक कुमार
(C) अपूर्वी चंदेला
(D) सौरभ चौधरी
Answer
सौरभ चौधरी
किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 11वां मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया ?
(A) 84वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2001
(B) 86वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2002
(C) 98वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2012
(D) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
Answer
86वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2002
अभी कुछ समय पहले भारतीय पुरातत्ववेत्ताओं ने ………….. में एक बौद्ध स्थल से एक दुर्लभ आदमकद मूर्ति का उत्खनन किया।
(A) बिहार
(B) असम
(C) तेलंगाना
(D) छत्तीसगढ़
Answer
तेलंगाना
आर्थिक परिप्रेक्ष्य में, योजना होती है जिसमें अच्छी फसल के समय कीमतों एक ऐसी प्रणाली या में एक लक्ष्य सीमा (या कीमत स्तर) से नीचे गिरावट को रोकने के लिए स्टॉक खरीदा जाता है और संग्रह किया जाता है, और खराब फसल के दौरान कीमतों को लक्ष्य सीमा (या कीमत स्तर) से ऊपर बढ़ने से रोकने के लिए स्टॉक जारी किया जाता है ।
(A) शील्ड स्टॉक
(B) बफर स्टॉक
(C) प्रिजर्व स्टॉक
(D) रिजर्व स्टॉक
Answer
बफर स्टॉक
अंतर-राज्यीय परिषद किस वर्ष गठित की गई थी ?
(A) 1990
(B) 2004
(C) 2006
(D) 1999
Answer
1990
भारतीय दर्शन के ………….. संप्रदाय हैं जो ‘शाद दर्शन’ कहलाते हैं।
(A) छह
(B) आठ
(C) पाँच
(D) चार
Answer
छह
एक ही जगह पर पले-बढ़े बच्चों की तुलना में, बचपन विभिन्न जगहों पर बिताने वाला बच्चा आमतौर पर निम्न में सक्षम होता है:
(A) गहन सोच विकसित करने
(B) शांत रहने
(C) रचनात्मक सोच विकसित करने
(D) लोगों से जुड़ने
Answer
लोगों से जुड़ने
किसी कक्षा में सामाजिक अध्ययन पढ़ाने के लिए लैंगिक पूर्वाग्रह से बचने हेतु भाषा का उपयोग किस प्रकार से किया जाए?
(A) सभी लिंगों को समान महत्व देकर
(B) किसी भी भाषा का उपयोग किए बिना केवल चित्र दिखाकर शिक्षा दी जाए
(C) तकनीकी शब्दों का इस्तेमाल न करके
(D) अलग-अलग लिंगों के लिए उपयोग किए जाने वाले विशेषणों का सावधानीपूर्वक चुनाव करके
Answer
अलग-अलग लिंगों के लिए उपयोग किए जाने वाले विशेषणों का सावधानीपूर्वक चुनाव करके
NCERT के दिशानिर्देशों के अनुसार, स्कूलों में कला शिक्षा के लिए कितना समय आवंटित किया जाना चाहिए?
(A) कुल समय का एक-चौथाई भाग
(B) कुल समय का छठवां भाग
(C) कुल समय का पांचवां भाग
(D) कुल समय का एक तिहाई भाग
Answer
कुल समय का एक-चौथाई भाग
NCERT द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा समीक्षा पर विचार-विमर्श के दौरान किसी किशोर लड़की द्वारा सुझाए गए क्या विशिष्ट उपाय थे?
(A) लड़कियों के लिए अलग शौचालयों का निर्माण करना ।
(B) माध्यमिक स्तर पर लड़कियों की भागीदारी की कमी के कारणों की पहचान करना ।
(C) अलग-अलग अवधारणाओं को स्पष्टता के साथ समझाने के लिए बच्चों को रोजमर्रा की वास्तविकताओं के उदाहरण देना ।
(D) लड़कों में लड़कियों के प्रति उनके व्यवहार के बारे में अधिक आत्म- जागरूकता पैदा करना ।
Answer
लड़कों में लड़कियों के प्रति उनके व्यवहार के बारे में अधिक आत्म- जागरूकता पैदा करना ।
निम्न में से क्या 1978 में, शुरू किए गए राष्ट्रीय वयस्क शिक्षा कार्यक्रम { National Adult Education Programme (NAEP ) } का उद्देश्य नहीं है?
(A) रोजगार सृजन
(B) कार्यात्मक क्षमताओं को बढ़ावा देना
(C) जागरूकता को बढ़ावा देना
(D) साक्षरता को बढ़ावा देना
Answer
रोजगार सृजन
बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता के बीच संबंध के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता मनुष्य के व्यक्तित्व के स्वतंत्र पहलू होते हैं।
(B) बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता केवल वातावरणीय कारकों से अर्जित की जाती है।
(C) बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता में कोई अंतर नहीं होता है।
(D) रचनात्मक की अभिव्यक्ति के लिए बुद्धिमत्ता की आवश्यकता नहीं होती है।
Answer
बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता मनुष्य के व्यक्तित्व के स्वतंत्र पहलू होते हैं।
कोई शिक्षक अपनी कक्षा के छात्रों से राज्य में समसामयिक घटनाओं से संबंधित समाचार पढ़ने लिए कहता है । इसके बाद छात्रों से कहा जाता है कि वे घटनाओं को अलग-अलग ‘शासकीय प्रणालियों’ में वर्गीकृत करें। इस शैक्षिक गतिविधि का उद्देश्य ………….. विषय सीखना है।
(A) शोध
(B) याद करना ( रीकॉल)
(C) दोहरान
(D) समझ
Answer
समझ
सामाजिक विज्ञान की कौन-सी शाखा ‘बहुलता’ और ‘परिवर्तन’ की अवधारणाओं के बारे में बताती है?
(A) राजनीति विज्ञान
(B) भूगोल
(C) इतिहास
(D) अर्थशास्त्र
Answer
इतिहास
निम्न में से कौन-सा गणितीय विषय ऐसा है जिसे कॉम्पैक्ट भाषा के रूप में जाना जाता है और यह उच्च प्राथमिक स्तर पर संक्षिप्त अभिव्यक्ति के लिए साधन के रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) बीजगणित
(B) क्षेत्रमिति
(C) अवकल समीकरण
(D) संख्या अंकन
Answer
बीजगणित
यह कथन किसने कहा ? “गणित के बारे में बहुत-सा ज्ञान प्राप्त करने से उपयोगी यह है कि किसी चीज में गणित का उपयोग किस प्रकार से किया जाए ।”
(A) महात्मा गांधी
(B) जाकिर हुसैन
(C) डेविड व्हीलर
(D) जॉर्ज पोल्या
Answer
डेविड व्हीलर
एक शिक्षक ने कक्षा 4 के बच्चों को एक गतिविधि किट देकर एक प्रायोगिक गतिविधि का संचालन किया। कक्षा के सभी बच्चों ने इस गतिविधि में पूरी तरह से भाग लिया। शिक्षक के लिए यह सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका क्या होगा कि छात्रों ने गतिविधि से अभिप्रेरित शिक्षा प्राप्त की है ?
(A) साथियों या शिक्षकों के साथ चर्चा का आयोजन करें और बच्चों के व्यक्तिगत विचारों प्रतिबिंबित होने दें
(B) उन्हें एक वर्कशीट दें और उसे हल करने के लिए कहें
(C) बच्चों की कक्षा के सामने एक-एक करके अपने अनुभव साझा करने के लिए कहें
(D) उसने सवाल पूछें
Answer
साथियों या शिक्षकों के साथ चर्चा का आयोजन करें और बच्चों के व्यक्तिगत विचारों प्रतिबिंबित होने दें
…………… दर्शन की एक विचारधारा है जो सामूहिक प्रदर्शन की सराहना और पुरस्कृत करती है।
(A) समुदायवाद
(B) सार्वभौमिकतावाद
(C) व्यक्तिवाद
(D) विशिष्टवाद
Answer
समुदायवाद
नई शिक्षा नीति, 2016 के मसौदे में शिक्षकों के लिए स्व-शिक्षण ऑनलाइन पाठ्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
(A) बाल अधिकार
(B) लिंग संवेदनशीलता
(C) निष्पक्षता और समानता
(D) लड़कियों की शिक्षा
Answer
बाल अधिकार
दूरस्थ शिक्षा का सबसे शुरुआती तरीका कौन-सा था ?
(A) पत्राचार के माध्यम से शिक्षा
(B) वीडियो कांफ्रेसिंग
(C) ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ आमने सामने के सत्र
(D) टेलीकांफ्रेंसिंग
Answer
पत्राचार के माध्यम से शिक्षा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top