NVS PGT Question Paper Pdf Download
एनवीएस पीजीटी प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड – Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) हर साल PGT के एग्जाम करवाता है .इसलिए जो उम्मीदवार Navodaya Vidyalaya PGT के एग्जाम की तैयारी कर रहा है,उन्हें पिछले एग्जाम पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .नीचे आपको Navodaya Vidyalaya PGT Question Paper दिया गया है. इस पेपर से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की NVS PGT के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में NVS PGT Question Paper In Hindi ,एनवीएस पीजीटी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े
(B) ठीक से जीना
(C) आनंददायी मानना
(D) साधना करना
(B) लगाई हुई पूँजी से
(C) कभी खत्म न होने वाली राह से
(D) जीवन को रोकने से
(B) जीवन को अमर मानना
(C) संकटों का सामना करना
(D) जीवन में हार न मानना
(B) समुद्र में मोती ढूँढ़ने वाले
(C) सीपियाँ बटोरने वाले
(D) जीवन से संतुष्ट लोग
(B) अधिक पाने की इच्छा करो
(C) धैर्य रखो
(D) रुकावट को दूर करो
निर्देश (प्र. सं. 6 से 10 ): निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :
समाप्ति और स्थायित्व शायद कहीं होगा, पर मुझे तो नहीं दिखाई देता। एक चरण – चिह्न को भी तो मैं ज्यादा देर तक नहीं रख सकती। मेरे ऊपर लगातार चरण- चिह्न पड़ रहे हैं, पर नए पाँव आकर पुराने चिह्नों को पोंछ जाते हैं। जो चला जाता है वह तो पीछे कुछ छोड़ ही नहीं जाता। कदाचित् उसके सिर के बोझ से कुछ मिलता भी है तो हजारों चरणों के तले लगातार कुचला जाकर कुछ ही देर में वह धूल में मिल जाता है। मैं किसी का भी लक्ष्य नहीं हूँ। सबका उपाय मात्र हूँ । मैं किसी का घर नहीं हूँ, पर सबको घर ले जाती हूँ । मुझे दिन-रात यही संताप सताता रहता है कि मुझ पर कोई तबीयत से कदम नहीं रखना चाहता । मुझ पर कोई खड़ा रहना पसंद नहीं करता। जिनका घर बहुत दूर है, वे मुझे ही कोसते हैं । मैं जो उन्हें परम धैर्य के साथ उनके घर के द्वार तक पहुँचा देती हूँ, इसके लिए कृतज्ञता कहाँ पाती हूँ? वे अपने घर आराम करते हैं, घर पर आनंद मनाते हैं, घर में उनका सुख -सम्मिलन होता है, बिछुड़े हुए सब मिल जाते हैं और मुझ पर केवल थकावट का भाव दर्शाते हैं, केवल अनिच्छाकृत श्रम हुआ समझते हैं, मुझे केवल विच्छेद का कारण मानते हैं। क्या इस तरह बार-बार दूर ही से घर के झरोखे में से पंख पसारकर बाहर आती हुई मधुर हास्य- लहरी मेरे पास आते ही शून्य में विलीन को जाया करेगी? घर के उस आनंद का एक कण भी, एक बूँद भी मैं नहीं पाऊँगी ?
(B) किसी सड़क की
(C) किसी श्रमिक की
(D) किसी पीड़ित की
(B) कृपणता
(C) कृषता
(D) कृतार्थ
(B) लक्ष्य तक पहुँचने का
(C) लक्ष्य की अवहेलना का
(D) लक्ष्य के संताप का
(B) वह सबका उपाय मात्र है
(C) वह व्यक्ति को उसके घर तक पहुँचाती है
(D) उसे बिछड़ने का कारण माना जाता है
(B) लोग उसके लिए श्रम करते हैं
(C) कोई तबीयत से उस पर कदम नहीं रखता
(D) लोगों का घर बहुत दूर होता है
निर्देश (प्र.सं. 11 से 20 ): निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य वाले विकल्प का चयन कीजिए :
(B) हमने पिताजी को मिलना है ।
(C) हमें पिताजी से मिलना है।
(D) हमें पिताजी में मिलना है।
(B) होटल को बाहर साफ-साफ लिखा था ।
(C) होटल पर बाहर साफ-साफ लिखा था ।
(D) होटल में बाहर साफ-साफ लिखा था ।
(B) वाच्य परिवर्तन के कुल तीन नियम हैं ।
(C) वाच्य परिवर्तन के कुल तीनों नियम हैं।
(D) वाच्य परिवर्तन के कुल तीनों तीन नियम हैं ।
(B) देनदारी घटेगा तो ब्याज भी घटेगा ।
(C) देनदारी घटेगी तो ब्याज भी घटेगा ।
(D) देनदारी घटेगा तो ब्याज भी घटेगी।
(B) जब आप मुंबई जाओ तो मैं भी चलूंगा ।
(C) जब आप मुंबई जाइए तो मुझे भी ले चलो।
(D) जब आप मुंबई जाइए तो हमें भी चलाइए ।
(B) छुट्टी होते ही दफ्तरों में ताले लग गए ।
(C) छुट्टी होते ही दफ्तरों में सब ताले लग गए।
(D) छुट्टी होते ही सब दफ्तरों में ताला लग गया।
(B) नर्मदा और ताप्ती पूर्व और पश्चिम बहती हैं ।
(C) नर्मदा और ताप्ती पूर्व से पश्चिम बहती हैं।
(D) नर्मदा और ताप्ती दोनों पूर्व-पश्चिम चलती हैं।
(B) दोनों की आतंकवाद में संलिप्तता पाई गई है।
(C) दोनों आतंकी की आतंकवाद में संलिप्तता पाई गई है
(D) दोनों आतंकवादी संलिप्तता में पाए गए I
(B) यदि आप आते तो आपको मालूम होता होगा ।
(C) यदि आप आते तो आपको मालूम होता है।
(D) यदि आप आते तो आपको मालूम होता ।
(B) कार्यशाला सम्पन्न हो जाए तो मैं आऊँगा ।
(C) कार्यशाला पूरा हो गया तो मैं आऊँगा।
(D) कार्यशाला समाप्त हो जाता तो मैं आता था ।
Directions (Qs. 21-25) : Read the passage given below and complete the statements that follow with the help of given options:
Today diesel engines can be seen in use all over the world In size they range all the way from small, single cylinder versions of 3 kW driving water pumps to mammoth multi-cylinder marine engines. Buses, lorries, locomotives, tractors, bulldozers, mobile cranes and ships are powered by diesel engines. Stationary uses of the engine include generating sets, pump sets, etc For a rugged, powerful and mobile source of energy the diesel engine is preferred. It is heavier than a corresponding petrol engine but far lower in fuel consumption. Heavy transportation and road construction could not have been possible in the absence of diesel engines. Even in the case of passenger vehicles where petrol engines reign supreme so far due to lighter weight and smoother running, diesel engines are making gradual inroads. We may see more of diesel- powered cars in future due to the superior fuel economy of this engine. It is far less polluting than the petrol engine since it uses much more air than is necessary for combustion and hence, the combustion is more complete. All this we owe to Dr. Rudolf Diesel, who could not enjoy the fruits of his labour. This genius in engineering was unbelievably inept in financial management and lost much of what he earned. He was deeply disturbed at the rapid worsening of relations between the French and the Germ
(B) easily available
(C) much more durable than petrol engines
(D) cheaply maintainable
(B) his failing health
(C) the First World War
(D) the worsening relations between France and Germany
(B) possibilities
(C) signs
(D) chances