Notes for क्या हमारे आसपास के पदार्थ शुद्ध हैं
शुद्ध पदार्थ – वे पदार्थ जिसके सभी भागों में समान संरचना और समान गुण होते हैं, क्योंकि इसमें केवल एक प्रकार के कण होते हैं। उदाहरण के लिए, चीनी और नमक शुद्ध पदार्थ कहलाते है .क्या हमारे आसपास के पदार्थ शुद्ध हैं इससे संबंधित काफी प्रश्न अक्सर कॉम्पिटीशन परीक्षाओं में पूछे जाते है .और इससे रिलेटिड 9th कक्षा में चैप्टर 2 भी दिया हुआ है .इसलिए जो विद्यार्थी नौवीं कक्षा में पढ़ रहे है ,उन्हें भी इन प्रश्नों को अच्छे से देखना चाहिए . अगर यह प्रश्न आपको पसंद आए तो दूसरों को शेयर जरुर करे .
1. शुद्ध माने जाने वाले खाद्य पदार्थ हैं
(A) तत्व
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) कुछ भी नहीं
उत्तर -(B)
2. जल में घुले सोडियम क्लोराइड को जिस विधि से अलग किया जा सकता है, वह है
(A) छानना
(B) ऊर्ध्वपातन
(C) निथारना
(D) आसवन
उत्तर -(D)
3. नमक में मिला लोहे की छीलन, नमक में मिली गंधक और जल में मिला तेल कैसे मिश्रण हैं ?
(A) विषमांगी
(B) समांगी
(C) निलंबन
(D) कोलाइडी
उत्तर -(A)
4. ठोस विलयन का उदाहरण है|
(A) मिश्रधातु
(B) लोहा धातु
(C) तांबा धातु
(D) सोडियम धातु
उत्तर -(A)
5. गैसीय विलयन का उदाहरण है
(A) हाइड्रोजन
(B) क्लोरीन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) वायु
उत्तर -(D)
6. पीतल एक मिश्र धातु है
A) कॉपर और लोहे की
(B) जिंक और कॉपर की
(C) जिंक और बाल्टर की
(D) कॉपर और चांदी की
उत्तर -(B)
7. चीनी और जल के तरल घोल में चीनी क्या है ?
(A) विलायक
(B) विलेय
(C) विलयन
(D) कुछ भी नहीं
उत्तर -(B)
8. टिंक्चर आयोडीन में एल्कोहॉल है
(A) विलेय
(B) घोल
(C) विलायक
(D) विलयन
उत्तर -(C)
9. टिंक्चर आयोडीन में आयोडीन है|
(A) विलयन
(B) विलायक
(C) विलेय
(D) निलंबन
उत्तर -(C)
10. गैस में गैस विलयन की अच्छा उदाहरण है
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मिथेन
(C) हवा
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर -(C)
11. वायु का विलायक है
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) आरगॉन
उत्तर -(A)
12. विलयन के कण व्यास में होते हैं
(A) 10-2 से बड़े
(B) 10-2 से छोटे
(C) 10-7 से छोटे
(D) 10-2 से बड़े
उत्तर -(B)
13. यदि किसी विलयन में विलेय पदार्थ की मात्रा संतृप्ता से कम है तो इसे कौन-सा विलयन कहते हैं ? | (A) संतृप्त ।
(B) असंतृप्त
(C) निलंबित
(D) कोलाइडी
उत्तर -(B)
14. यदि किसी विलयन में विलेय पदार्थ की सांद्रता संतृप्त स्तर से कम हो तो उसे कौन-सा विलयन
कहते हैं।
(A) संतृप्त
(B) असंतृप्त
(C) अति संतृप्त
(D) कोलाइडी
उत्तर -(C)
15. विलयन की मात्रा में घुले हुए विलेय पदार्थ की मात्रा को या विलेय पदार्थ की मात्रा जो विलयन
के किसी दी गई मात्रा या आयतन में उपस्थित हो उसे क्या कहते हैं ?
(A) विलयन की सांद्रता
(B) विलयन की क्षमता
(C) विलयन का आयतन
(D) विलयन का द्रव्यमान
उत्तर -(A)
16. किसी विलयन के 320g विलायक जल में 40g NaCl विलेय है तो विलयन का द्रव्यमान
होगा
(A) 320g
(B) 280g
(C) 360g
(D) 40g.
उत्तर – (C)
17. निलंबन एक मिश्रण है
(A) समांगी
(B) विषमांगी
(C) संतृप्त
(D) असंतृप्त
उत्तर -(B)
18. कोलाइडल कैसा मिश्रण है ?
(A) समांगी
(B) विषमांगी
(C) संतृप्त
(D) असंतृप्त
उत्तर -(B)
19. कोलाइडल कण प्रकाश के प्रति कैसा व्यवहार प्रकट करते हैं ?
(A) किरणों को दिखाते नहीं
(B) किरणों को दिखाते हैं।
(C) किरणों को फैला देते हैं
(D) किरणों को अवशोषित कर लेते हैं
उत्तर -(C)
20. जंगल में कोहरे के छोटे-छोटे कण किन कणों के समान व्यवहार करते हैं ?
(A) निलंबन
(B) कोलाइडी
(C) संतृप्त
(D) असंतृप्त
उत्तर -(B)
21. कोहरा, बादल, धुआँ, जेली, शेविंग क्रीम उदाहरण हैं
(A) कोलाइड्स के
(B) निलंबन के
(C) संतृप्त कणों के
(D) असंतृप्त कणों के
उत्तर -(A)
22. रंग वाले घटक को नीले या काले रंग की स्याही पृथक् कर सकते हैं
(A) छानने से
(B) आसवन से
(C) अपकेंद्रण से
(D) वाष्पीकरण से
उत्तर -(D)
23. दूध से क्रीम पृथक् की जाती है
(A) छानने से
(B) आसवन से
(C) अपकेंद्रण से
(D) प्रभाजी आसवन से
उत्तर -(C)
24. मिट्टी के तेल और पानी के मिश्रण को किस से अलग कर सकते हैं?
(A) आसवन से
(B) प्रभाजी आसवन से
(C) पृथक्करण कीप से
(D) फिल्टर पेपर से
उत्तर -(C)
25. नमक और अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण को अलग करते हैं
(A) ऊर्ध्वपातन से
(B) छानने से
(C) आसवन से
(D) निथारने से
उत्तर -(A)
26. कपूर, नेफ्थालीन और एंथासीन ऐसे ठोस पदार्थ हैं जिन का हो सकता है
(A) आसवन
(B) ऊर्ध्वपातन
(C) छनन
(D) पृथक्करण
उत्तर -(B)
27. किस विधि से स्याही में विद्यमान इकाइयों का पृथक्करण हो सकता है?
(A) छानना
(B) निथारना
(C) क्रोमैटोग्राफी
(D) अपकेंद्रीकरण
उत्तर -(C)
28. दो या दो से अधिक घुलनशील द्रवों जिन के क्वथनांक का अंतर 25K से कम होता है, उन्हें पृथक
किया जाता है
(A) छानने से
(B) आसवन से
(C) प्रभाजी आसवन से
(D) अपकेंद्रण से
उत्तर -(C)
29. पेट्रोलियम उत्पादों को उस के विभिन्न अपघटकों में पृथक् किया जाता है
(A) अपकेंद्रण से
(B) क्रोमैटोग्राफी से
(C) ऊर्ध्वपातन से
(D) प्रभाजी आसवन से
उत्तर -(D)
30. अशुद्ध नमूने से फिटकरी कैसे अलग की जाती है?
(A) छानने से
(B) अपकेंद्रण से
(C) क्रिस्टलीकरण से
(D) ऊर्ध्वपातन से
उत्तर – (C)
31. किसी वस्तु का रंग, दृढ़ता, बहाव, कठोरता, घनत्व, द्रवणांक, क्वथनांक आदि कैसे गुण हैं?
(A) रासायनिक
(B) भौतिक
(C) सामान्य
(D) विशिष्ट
उत्तर -(B)
32. पेड़ों को काटना, जंग लगना, हाइड्रोजन-ऑक्सीजन के संयोजन से जल बनना कैसे परिवर्तन हैं?
(A) भौतिक
(B) रासायनिक
(C) वैद्युत्
(D) यांत्रिक
उत्तर -(B)
33. बर्फ पिघलना, पानी उबलना, नमक/चीनी का पानी में घुलना, बल्ब जलना कैसे परिवर्तन हैं?
(A) भौतिक
(B) रासायनिक
(C) चुंबकीय
(D) वैद्युत्
उत्तर -(A)
34. तत्व की परिभाषा को प्रयोग द्वारा किस ने प्रतिपादित किया था?
(A) रॉबर्ट बायल
(B) एडिसन
(C) जेम्स जूल
(D) एंटोनी लॉरेंस लवाइजिए
उत्तर -(D)
35. प्रायः चांदी की तरह सफेद या सोने की तरह पीले रंग की कौन होती है?
(A) मिश्र धातुएं
(B) धातुएं
(C) उपधातुएं
(D) अधातुएं
उत्तर -(D)
36. अभी तक ज्ञात तत्वों की संख्या है
(A) 95
(B) 100
(C) 105
(D) 110.
उत्तर -(B)
37. प्राकृतिक तत्व कितने हैं?
(A) 90
(B) 92
(C) 94
(D) 96.
उत्तर -(B)
38. कितने तत्व कमरे के तापमान पर गैसें हैं?
(A) 11
(B) 13
(C) 15
(D) 17.
उत्तर -(A)
39. कौन-सी अधातु कमरे के तापमान पर द्रव है?
(A) क्लोरीन
(B) ब्रोमीन
(C) फ्लोरीन
(D) आयोडीन
उत्तर -(B)
40. कौन-से दो तत्व हाथ पर रखने से द्रव अवस्था में बदल जाते हैं ?
(A) पारा और कोबाल्ट
(B) मैगनीशियम और कैल्शियम
(C) निकल और कार्बन
(D) गैलियम और सीजियम
उत्तर -(D)
41. निम्न में से टिंडल प्रभाव दिखाएगा
(A) चीनी का घोल
(B) नमक का घोल
(C) स्टार्च को घोल
(D) मिट्टी का घोल
उत्तर -(C)
42. साबुन का घोल है
(A) वास्तविक विलयन
(B) कोलॉइडल विलयन
(C) निलंबन
(D) शुद्ध पदार्थ।
उत्तर -(B)
43. सल्फर है
(A) विपरमाणुक
(B) एक परमाणुक
(C) बहुपरमाणुक
(D) चतुर्थपरमाणुक
उत्तर -(C)
44. फॉस्फोरस है
(A) एक परमाणुक
(B) विपरमाणुक
(C) चतुर्थपरमाणुक
(D) बहुपरमाणुक
उत्तर -(C)
45. पानी है
(A) एक परमाणुक
(B) विपरमाणुक
(C) त्रिपरमाणुक
(D) चतुर्थपरमाणुक
उत्तर -(C)
46. धुआं विषमांगी विलयन है
(A) ठोस + ठोस
(B) ठोस + द्रव
(C) द्रव + द्रव
(D) ठोस + गैस
उत्तर -(D)
47. साबुन के बुलबुले विषमांगी विलयन है
(A) द्रव + गैस
(B) ठोस + ठोस
(C) द्रव + द्रव
(D) ठोस + गैस
उत्तर -(A)
48. लोहे से बनी एक वस्तु को जंग लगना कहलाता है
(A) संक्षारण और यह एक भौतिक तथा रासायानिक परिवर्तन है।
(B) विघटन और यह एक भौतिक परिवर्तन है।
(C) संक्षारण और यह एक रासायनिक परिवर्तन है।
(D) विघटन और यह एक रासायनिक परिवर्तन है।
उत्तर – (C)
49. गंधक और कार्बन डाइसल्फाइड का मिश्रण है
(A) विषमांगी, टिंडल प्रभाव दिखाता है
(B) समांगी, टिंडल प्रभाव दिखाया है।
(C) विषमांगी, टिंडल प्रभाव नहीं दिखाता है
(D) समांगी, टिंडल प्रभाव नहीं दिखाता है।
उत्तर -(D)
50. टिंक्चर आयोडीन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इस विलयन को घोलने से बनाया जाता है
(A) पोटेशियम आयोडाइड में आयोडीन घोल कर
(B) वेसलीन में आयोडीन
(C) जल में आयोडीन
(D) एल्कोहल में आयोडीन
उत्तर -(D)
इस पोस्ट में आपको 9 वीं कक्षा विज्ञान अध्याय 2 objective question 2. क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध है शुद्ध पदार्थ के उदाहरण 2. क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध है question answer शुद्ध पदार्थ की परिभाषा शुद्ध पदार्थ किसे कहते है Notes and Study Materials for Science class 9 Chapter 2. क्या हमारे … क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं ? हमारे आस पास के शुद्ध पदार्थ notes हमारे आस पास के शुद्ध पदार्थ प्रश्न उत्तर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.