NIOS Class 12 Environmental Science Chapter 7 मानव रूपांतरित पारितंत्रों
NIOS Class 12 Environmental Science Chapter 7. मानव रूपांतरित पारितंत्रों – NIOS कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनआईओएस कक्षा 12th पर्यावरण विज्ञान अध्याय 7 (मानव रूपांतरित पारितंत्रों) के लिए समाधान दिया गया है. इस NIOSClass 12 Environmental Science Chapter 7. Human Modified Ecosystems की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर NIOS Class 12 Environmental Science के सभी चेप्टर के सलुसन दिए गए है .
NIOS Class 12 Environmental Science Chapter 7 Solution – मानव रूपांतरित पारितंत्रों
प्रश्न 1. मानव रूपांतरित दो पारितंत्रों के नाम बताइए ।
उत्तर– मानव द्वारा रूपान्तरित पारितंत्र हैं- कृषि पारितंत्र, वृक्षारोपण पारितंत्र नगरीय पारितंत्र ग्रामीण पारितंत्र तथा एक्वाकल्चर |
प्रश्न 2. मानव रूपांतरित पारितंत्र की दो विशेषताएं बताइए |
उत्तर- मानव रूपांतरित पारितंत्र प्राकृतिक पारितंत्र से बहुत भिन्न होते हैं जैसे प्रजातीय विविधता कम होती है । अत्यधिक सरल मृदा अपरदन से प्रभावित, अत्यधिक अस्थायी तथा रोगों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील आदि ।
प्रश्न 3. किसी ऐसी गैस का नाम बताइए जो वैश्विक ऊष्मन का कारण है।
उत्तर– अन्य गैसों के मध्य CO2 तथा मिथेन वैश्विक ऊष्मन का कारण हैं।
प्रश्न 4. MIC तथा AIDS का पूरा नाम लिखिए।
उत्तर – MIC – मिथाइल आइसोसाइनेट (MethylIsoc- ynanate)
AIDS – एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशियेंसी सिंड्रोम (Acquired Immuno Deficiency Syndrome)
प्रश्न 5. मिट्टी के अपरदन के क्या कारण हैं?
उत्तर– मिट्टी अपरदन अतिचारण, कम सिंचाई, अत्यधिक उत्पादन तथा वनोन्मूलन के कारण होता है।
प्रश्न 6. वृक्षारोपण के पाँच प्रकारों के नाम बताइए ।
उत्तर – वृक्षारोपण कई प्रकार के होते हैं, जैसे- अकेसिया, ल्यूकेनास (Lucaenas ), प्रोसोपिस (Prosopis), सेस्बेनिया (Sesbannia), कैरयोरिन जैट्रोपा (Caruarin Jatropa), मोनिगा (Moniga) तथा नीम (Neem ) ।
प्रश्न 7. वृक्षारोपण के लिए किस प्रकार के वृक्षों को वरीयता दी जाती है?
उत्तर – वृक्षारोपण के लिए व्यापारिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण तेजी से बढ़ने वाली वृक्ष प्रजातियों के वृक्षों को वरीयता दी जाती है।
प्रश्न 8. कृषि पारितंत्र तथा रोपित वनों के सामान्य लक्षण बताइए |
उत्तर – कृषि पारितंत्र तथा रोपित वनों के सामान्य लक्षण-
(i) ये अत्यधिक सरल पारितंत्र हैं जो सफल प्रजाति के एकल फसलन को सहारा देते हैं।
(ii) इनमें प्रजातीय विविधता न्यूनतम होती है।
(iii) ये मानवीय देखभाल और प्रबंधन पर निर्भर हैं।
प्रश्न 9. बोयोडीजल प्राप्त करने हेतु वृक्षारोपण करने के लिए आप कौन से पौधों की सिफारिश करेंगे:
उत्तर- बायोडीजल प्राप्त करने के लिए जैट्रोपा पौधे की सिफारिश करेंगे।
प्रश्न 10. ग्रामीण पारितंत्र की कोई दो विशेषताएं बताइए ।
उत्तर – ग्रामीण पारितंत्र में स्वच्छ और प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध है। ग्रामीण लोग, नगरीय पारितंत्र की अपेक्षा साधारण जीवन व्यतीत करते हैं।
प्रश्न 11. लोग ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर क्यों पलायन करते हैं?
उत्तर – लोग ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर बेहतर रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के अवसरों के लिए तथा बेहतर रहन-सहन की सुविधाओं के लिए पलायन करते हैं।
प्रश्न 12. नगरीय पारितंत्र के कोई दो दुष्प्रभाव बताइए ।
उत्तर – नगरीय पारितंत्र के दुष्प्रभाव – अत्यधिक संकुलित और प्रदूषित (जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण का उच्च स्तर), रहने की जगह का अभाव जो कि झोंपड़ पट्टी के विकसित होने का कारण है तथा पानी का अभाव।
प्रश्न 13. आप छुट्टियों के दौरान किसी पहाड़ी इलाके में जाना क्यों पसन्द करते हैं?
उत्तर- छुट्टियों के दौरान किसी पहाड़ी इलाके में निम्न कारणों से जाते हैं-
(i) स्वच्छ वातावरण में रहने के लिए
(ii) काम के दौरान जो थकावट होती है उससे निजात पाने के लिए तथा पुनः ऊर्जा अर्जित करने के लिए।
प्रश्न 14. मात्स्यकी और एक्वाकल्चर में क्या अन्तर है ?
उत्तर – एक्वाकल्चर जलीय जंतुओं और पौधों का कृत्रिम संवर्धन है जबकि मात्स्यकी समुद्र तथा अन्य अलवण जलीय जल निकायों से मछलियां और अन्य जीवों को पकड़ना है।
प्रश्न 15. अलवणजल में पायी जाने वाली ऐसी दो मछलियों के नाम बताइए, जिन्हें तालाबों में पाला जाता है ।
उत्तर- अलवणजल में पायी जाने वाली मछलियाँ जिन्हें तालाबों में पाला जाता है- रोहू, कटल, कैटफिश, इल तथा तिलपिया हैं।
प्रश्न 16. उस मछली का नाम बताइये जिसे सामान्यतः जल की मुर्गी कहते हैं।
उत्तर– उस मछली का नाम तिलपिया मछली है जिसे जल की मुर्गी कहते हैं।
प्रश्न 17. एक्वाकल्चर मैंग्रोव वनों को किस प्रकार प्रभावित करता है?
उत्तर– एक्वाकल्चर मैंग्रोव वनों को नष्ट कर देता है।
प्रश्न 18. बाँध के कोई दो लाभ बताइए
उत्तर – बाँध जल को संचित करते हैं, जल विद्युत उत्पन्न करते हैं, फसलों की सिंचाई तथा अन्य घरेलू उपयोग हेतु जल उपलब्ध कराते हैं तथा बाढ़ पर नियंत्रण रखते हैं।
प्रश्न 19. उस हानिकारक गैस का नाम बताइए जो प्लास्टिक को जलाने से उत्पन्न होती है।
उत्तर – हानिकारक गैस जो प्लास्टिक को जलाने से उत्पन्न होती है, उसे PCB (पोली क्लोरिनेटेड बाईफिनाइल) कहते हैं।
प्रश्न 20. विदेशी प्रजातियों के प्रवेश से देसी प्रजातियाँ किस प्रकार प्रभवित होती हैं?
उत्तर- विदेशी प्रजातियों के प्रवेश से प्राकृतिक प्रजातियों की समष्टि का ह्रास होता है। इस प्रकार देसी प्रजातियाँ प्रभावित होती हैं।
प्रश्न 21. घास के मैदान में पशुओं द्वारा अतिचारण का क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर – अतिचारण के कारण मृदा का अपरदन होता है तथा भावी उत्पादन कम हो सकता है।
मानव रूपांतरित पारितंत्रों के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1. मानव रूपान्तिरित पारितंत्र को परिभाषित कीजिए ।
उत्तर- मनुष्य ने मानव रूपान्तरित पारितंत्र बनाया है, जिसमें बुरे परिणाम भी हैं। ऊर्जा मानव विकसित पारितंत्रों का एकमात्र स्रोत नहीं है। जैसे बिजली या जीवाश्म ईंधन, उद्योगों में ऊर्जा उपलब्ध है कृषि, वृक्षारोपण, नगरीय और ग्रामीण पारितंत्र, एक्वाकल्चर, मात्स्यकी, औद्योगिक क्षेत्र और प्रयोगशाला संवर्धन मानव निर्मित पारितंत्रों में से हैं। मानव रूपांतरित पारितंत्र बहुत सरल हैं। इनमें बहुत कम जातीय विविधता है। खाद्य श्रृंखलाएं छोटी और सरल हैं। मानवीय देखभाल और प्रबन्धन मानव रूपांतरित पारितंत्र को चलाते हैं। ये अधिक खरपतवार पैदा करते हैं और रोगों के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं। ये मृदा अपरदन से प्रभावित होते हैं, जो अत्यंत अस्थायी है।
प्रश्न 2. प्राकृतिक तथा मानव रूपांतरित पारितंत्रों में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर – प्राकृतिक पारितंत्र – प्राकृतिक पारितंत्र उन पादपों तथा जंतुओं का समूह है जो एक इकाई के रूप में कार्य करते हैं तथा अपनी पहचान बनाए रखने में सक्षम होते हैं तथा जिन्हें जैसा भी प्रकृति ने हमें दिया है। जैसे- वन, घास के मैदान, ज्वारनद आदि । प्राकृतिक पारितंत्र पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा पर निर्भर करते हैं। प्राकृतिक पारितंत्र मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं-
(i) स्थलीय पारितंत्र – स्थल पर पाए जाने वाले पारितंत्र जैसे – वन घास के मैदान, मरुस्थल थल, टुंड्रा ।
(ii) जलीय पारितंत्र – जल निकायों में पाए जाने वाले पारितंत्र पारितंत्र जल निका
जैसे- (अ) अलवणजलीय पारितंत्र – नदियाँ, झीलें और तालाब
(ब) समुद्री पारितंत्र – महासागर, सागर, ज्वारनदमुख ।
मानव रूपान्तरित पारितंत्र – मानव रूपांतरण पारितंत्र है। ये पारितंत्र सौर ऊर्जा से नहीं चलते। जैसे बिजली या जीवाश्म ईंधन के रूप में उद्योगों को ऊर्जा मिलती है मानव रूपान्तरित पारितंत्र, कृषि पारितंत्र, वृक्षारोपण पारितंत्र, नगरीय पारितंत्र, ग्रामीण पारितंत्र, एक्वाकल्चर, मात्स्यकी, औद्योगिक क्षेत्र और प्रयोगशाला संवर्धन आदि हैं।
प्रश्न 3. निम्नलिखित परिस्थितियों के कारण समष्टि में तनाव क्यों आ जाता है-
(a) अत्यधिक भीड़
(b) अत्यधिक उत्पादन
(c) मानवीय हस्तक्षेप
उत्तर – (a) अत्यधिक भीड़ – अत्यधिक भीड़ ने वनस्पति वाले क्षेत्र को भवनों और सड़कों में बदल दिया। वायुमण्डल में धुआं, धूल आदि की अधिकता के कारण भीड़ वाले क्षेत्रों की जलवायु आसपास की जलवायु से अलग होती है, इसलिए भीड़ वाला क्षेत्र अधिक ऊष्मा ग्रहण करता है, एक प्रकार का ऊष्मा द्वीप बन जाता है, जो समष्टि में तनाव पैदा करता है। को निराश करता है और उत्पादकता कम होती है।
(b) अत्यधिक उत्पादन- मवेशियों द्वारा अतिचारण मृदा अपरदन खाद्य मछलियों को बहुत अधिक मात्रा में पकड़ने के कारण इनकी जनसंख्या घट जाती है तथा अति से प्रजाति विलुप्त हो सकती है।
(c) मानवीय हस्तक्षेप – मनुष्य की बढ़ती आवश्यकताओं ने प्राकृतिक पारितंत्र में हस्तक्षेप करके मनुष्य रूपांतरित पारितंत्र बनाया। मानव हस्तक्षेप से पृथ्वी का लगभग 38% प्रभावित हुआ है। नोन्मूलन ने प्राकृतिक जीवन को प्रभावित किया। छोटे-बड़े जंतुओं के पर्यावास खत्म हो गए। आधुनिक परिवहन नेटवर्क और उद्योगों ने ध्वनि, जल और वायु प्रदूषण में वृद्धि की और जंतुओं का पर्यावास नष्ट किया। जैव विविधता मर चुकी है। बांध बनाने से जलीय जीव-जन्तु और जल प्रवाह में कमी आई है।
प्रश्न 4. मानव रूपांतरित पारितंत्रों की विशेषताएं बताइए ।
उत्तर- मानव रूपांतरित पारितंत्र बहुत सरल है और इसमें बहुत कम प्रजातीय विविधता है। खाद्य श्रृंखलाएं आसान हैं और छोटी हैं। मानव निर्मित पारितंत्र बिजली और जीवाश्म ईंधन पर भी निर्भर है। मानवीय देखभाल और प्रबन्धन इसके लिए आवश्यक हैं। इसमें अधिक खरपतवार उगते हैं और रोगों के प्रति बहुत संवेदनशील हैं। मृदा अपरदन मानव रूपान्तरित पारितंत्र को प्रभावित करता है क्योंकि वे बहुत अस्थायी हैं।
प्रश्न 5. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए-
(a) जनसंख्या विस्फोट
(b) औद्योगिक प्रदूषण
(c) मानव स्वास्थ्य तथा रोग
उत्तर- (a) जनसंख्या विस्फोट – अति जनसंख्या वातावरण को प्रभावित करती है। जब किसी देश या प्रदेश की जनसंख्या इतनी बढ़ जाती है कि उसके संसाधन उसके भरण-पोषण में समर्थ नहीं होते, तो वह जनसंख्या विस्फोट कहलाता है। जनसंख्या विस्फोट की समस्या उत्पन्न होती है जब जनसंख्या संसाधनों या पोषणीय क्षमता से अधिक हो जाती है। हमने हाल ही में कृषि भूमि का पांचवां भाग और विश्व की ऊपरी सतह का एक-चौथाई भाग पूरा कर लिया है। वनों का बहुत बड़ा हिस्सा समाप्त हो गया है, जिससे वन्य जीवों का पर्यावास छिन गया है, कुछ जीव मरने को हैं, और बहुत सारी प्रजातियाँ विलुप्त हो चुकी हैं। संसार की बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण आवश्यक है।
(b) औद्योगिक प्रदूषण – औद्योगिक प्रदूषण का अर्थ है उद्योगों से होने वाला प्रदूषण। औद्योगिकीकरण में वृद्धि से शहरीकरण में तीव्र वृद्धि हुई है। खनन, वस्तुओं का उत्पादन, वैल्डिंग, ग्राइंडिंग और रसायन संश्लेषण सभी औद्योगिक प्रक्रियाएं हैं। औद्योगिक प्रदूषण कई प्रकार का होता है.
(i) गैसीय प्रदूषण – सभी उद्योग अपशिष्ट गैसों और कणिका प्रदूषकों को वायुमण्डल में उत्सर्जित करते हैं, जैसे- कार्बन, नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड, बारीक धात्विक धूल, कालिख, रेडियो धर्मी पदार्थ आदि । प्लास्टिक के जलाने से पालीक्लोरीमेटिक बाई फिनाइल का उत्सर्जन होता है, जो फेफड़ों और आँखों के लिए हानिकारक है।
(ii) जलीय प्रदूषण– उद्योगों से निकलने वाला पानी प्रदूषित होता है जो जल निकायों में जाकर मिलता है तथा जल प्रदूषित हो जाता है जो कि जलीय जीवन पर प्रभाव डालता है तथा लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल पाता।
(iii) ध्वनि प्रदूषण – औद्योगिक मशीनों से ध्वनि प्रदूषण होता है, जिससे सुनने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है।
(c) मानव स्वास्थ्य तथा रोग-विभिन्न रसायनों के प्रयोग से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं पैदा हुई हैं। इससे आनुवंशिक उत्परिवर्तन, तंत्रिका प्रतिरक्षी और हार्मोनल तंत्र को होने वाली चोट, एड्स, टीबी, बर्ड फ्लू और अन्य नए रोग पैदा हो रहे हैं। फसलों में पीड़कनाशकों, कीटनाशकों तथा एंटीबायोटिक्स के अधिक उपयोग से कई रोगों में वृद्धि हुई है, जो रोगजनकों में आनुवंशिक प्रतिरोधक का कारण बन गए हैं।
प्रश्न 6. वृक्षारोपण के क्या लाभ हैं?
उत्तर- वृक्षारोपण करने के लिए बीज बोना आवश्यक है। फल, तेल, रबर, कॉफी, इमारती लकड़ी के ईंधन के लिए प्रयोग की जाने वाली लकड़ी, रेयॉन और कागज उद्योग के लिए पल्प प्राप्त करने के लिए वृक्षारोपण किया जाता है। वृक्षारोपण को वातपातन या वातरोधन के लिए भी किया जाता है। वृक्षारोपण मृदा अपरदन को रोकता है और उर्वरता बढ़ाता है। वृक्षारोपण करके कामकाज के अवसर और पैसे भी मिलते हैं।
प्रश्न 7. कुछ प्रभावों की सूची बनाइए जो कि पर्यावरणीय अपक्रमण को बढ़ावा देते हैं।
उत्तर – प्रदूषण, भूमि उपयोग और पर्यावास का विनाश, आनुवंशिक प्रतिरोधकता, देशी समष्टियों पर प्रभाव, अति उत्पादन के कारण तनाव और पोषकों के चक्रण पर प्रभाव आदि पर्यावरणीय अपक्रमण को बढ़ाते हैं। औद्योगीकरण और शहरीकरण ने जलीय और वायु प्रदूषण को बढ़ा दिया।
इस पोस्ट में आपको Nios class 12th environmental science chapter 7 solutions Nios class 12th environmental science chapter 7 pdf download Nios class 12 environmental science chapter 7 question answer Nios class 12th environmental science chapter 7 notes nios class 12 environmental science important questions एनआईओएस कक्षा 12 पर्यावरण विज्ञान अध्याय 7 मानव रूपांतरित पारितंत्रों एनआईओएस पर्यावरण विज्ञान पुस्तक कक्षा 12 समाधान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.