NIOS Class 12 Environmental Science Chapter 10 पर्यावरणीय प्रदूषण
NIOS Class 12 Environmental Science Chapter 10. पर्यावरणीय प्रदूषण – NIOS कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनआईओएस कक्षा 12th पर्यावरण विज्ञान अध्याय 10 (पर्यावरणीय प्रदूषण) के लिए समाधान दिया गया है. इस NIOSClass 12 Environmental Science Chapter 10. Environmental Pollution की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर NIOS Class 12 Environmental Science के सभी चेप्टर के सलुसन दिए गए है .
NIOS Class 12 Environmental Science Chapter 10 Solution – पर्यावरणीय प्रदूषण
प्रश्न 1. प्रदूषक और प्रदूषण को परिभाषित कीजिए ।
उत्तर- वे पदार्थ जो पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं, प्रदूषक कहलाते हैं। मानव गतिविधियों के फलस्वरूप वातावरण में अवांछित पदार्थों का एकत्रित होना, प्रदूषण कहलाता है, जैसे- खनन, औद्योगिकरण, कृषि आदि ।
प्रश्न 2. प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले किन्हीं तीन उपकरणों के नाम बताइए ।
उत्तर– उपकरण जो प्रदूषण को नियंत्रित करते हैं- फिल्टर्स, इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसीपिटेटर्स (EPS), इनरशियल, कलैक्टर्स, स्क्रबर, गैस शुद्ध करने का उपकरण ।
प्रश्न 3. भीतरी वायु प्रदूषण को रोकने के दो साधन बताइए |
उत्तर– भीतरी प्रदूषण कई प्रकार से रोका जा सकता है-
(i) लकड़ी तथा गोबर के उपलों के ईंधन को स्वच्छ बायोगैस, केरोसिन तथा बिजली से बदलकर ।
(ii) बायोगैस तथा CNG के उपयोग को प्रोत्साहित करके ।
(iii) चारकोल भी एक स्वच्छ ईंधन है।
(iv) खाना बनाने के लिए धुआं रहित चूल्हे का उपयोग करके ।
(iv) घरों को इस प्रकार डिजाइन करके कि रसोई अच्छी हवादार हो ।
(vi) रसोई का कूड़े-कचरे को अच्छी तरह से ढककर रखने से।
(vii) कूड़े का पृथक्करण स्रोत पर ही पहले से कूड़े को उपचारित करके, कमरों की शुद्धता को बढ़ाना तथा बनाए रखना आदि बहुत सहायक तरीके हैं।
प्रश्न 4. PUC प्रमाण पत्र क्या है?
उत्तर – PUC प्रमाण पत्र का अर्थ है प्रदूषण कन्ट्रोल सर्टिफिकेट जो सिद्ध करता है कि वाहनों से उत्सर्जित प्रदूषक नियमों की सीमा में ही है।
प्रश्न 5. ध्वनि क्या है और इसे किस इकाई में नापा जाता है ?
उत्तर- कोई भी ऐसी आवाज जिसे सुना जा सके उसे ध्वनि कहते हैं। ध्वनि को डेसिबल (DB) में नापा जाता है।
प्रश्न 6. ध्वनि प्रदूषण के दो हानिकारक प्रभाव बताइए ।
उत्तर- ध्वनि प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव – नींद में विघ्न, संवेगात्मक समस्याएं, चिड़चिड़ापन आदि हैं।
प्रश्न 7. ध्वनि प्रदूषण के दो भीतरी और बाहरी स्रोत बताइए। इनमें से प्रत्येक प्रकार के प्रदूषण को कैसे रोका जा सकता है?
उत्तर- ध्वनि प्रदूषण के भीतरी स्रोत रेडियो, टेलीविजन, जनरेटर, इलैक्ट्रिक पंखे, कूलर, एयरकंडीशनर तथा भिन्न घरेलू उपकरण आदि हैं तथा बाहरी स्रोत लाउडस्पीकर, औद्योगिक गतिविधियाँ, वाहन, रेलवे, हवाई जहाज आदि हैं। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए गाड़ियों का उचित रख-रखाव, अच्छी बनावट, ध्वनि को कम करने वाले साधनों का उपयोग, वायुयानों के उड़ने और उतरने के समय ध्वनि रोधकों का उपयोग, बिजली की रेलगाड़ियों का चलन, ध्वनि संघटकों का प्रयोग आदि है। आवाजों तथा म्यूजिक, लाउडस्पीकरों का रात में उपयोग, हॉर्न, बम-पटाखों के उपयोग आदि पर रोक लगानी चाहिए।
प्रश्न 8. उन धातुओं का नाम बताइए जिनके पेयजल में अधिक मात्रा में होने से मिनामाटा और इताई – इताई रोग होता है।
उत्तर – पेयजल में मरकरी (पारा) की अधिकता से मिनामाटा तथा कैडमियम की अधिकता से इताई – इताई रोग होता है।
प्रश्न 9. जब उर्वरक सीवेज जल निकायों में मिलते हैं तो पादप प्लवक और शैवाल तेजी से बढ़ते हैं। इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
उत्तर – जब उर्वरक सीवेज जल निकायों में मिलते हैं, तो पादप प्लवक और शैवाल तेजी से बढ़ते हैं। इस प्रक्रिया को सुपोषण कहते हैं।
प्रश्न 10. प्रारम्भिक उपचार क्या है? प्रारम्भिक उपचार के द्वारा दूषित जल से क्या दूर किया जाता है?
उत्तर- प्राथमिक उपचार में निहित तैरने वाले कणीय पदार्थों को दूर किया जाता है। प्रारम्भिक उपचार के द्वारा दूषित जल से कण दूर किए जाते हैं। धातु किया जाने वाला जल नदियों में सीधा बहा दिया जाता है,
प्रश्न 11. औद्योगिक संस्थानों में शीतलन के लिए प्रयोग इससे किस हद तक जलीय तापमान बढ़ता है?
उत्तर- औद्योगिक संस्थानों में शीतलन के लिए प्रयोग किया जाने वाला जल नदियों में सीधा बहा दिया जाता है जो कि जल के वांछित तापमान में 10°C से 15°C तक की वृद्धि करता है।
प्रश्न 12. तापीय प्रदूषण मछलियों के तैरने की क्षमता पर क्या प्रभाव डालता है?
उत्तर – तापीय प्रदूषण मछलियों के तैरने की क्षमता कम करता है।
प्रश्न 13. जलीय जीवों की उपापचय पर तापीय प्रदूषण क्या प्रभाव छोड़ता है?
उत्तर – तापीय प्रदूषण जलीय जीवों की उपापचय वृद्धि करता है और उनका विकास प्रभावित करता है।
प्रश्न 14. दूषित जल के प्रारम्भिक उपचार के बाद बचने वाले अंश को क्या नाम दिया गया है?
उत्तर – दूषित जल के प्रारम्भिक उपचार के बाद बचने वाले अंश को गाद (स्लज) कहते हैं।
प्रश्न 15. मृदा प्रदूषण की परिभाषा लिखिए।
उत्तर – किसी भी पदार्थ के भूमि में मिलने से भूमि की गुणवत्ता और उसकी उर्वरा शक्ति को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने को मृदा प्रदूषण कहते हैं।
प्रश्न 16. प्लास्टिक बैग पर्यावरण के लिए परेशानी पैदा करने वाली वस्तु क्यों है ?
उत्तर – प्लास्टिक बैग पर्यावरण के लिए परेशानी पैदा करने वाली वस्तु इसलिए है, क्योंकि प्लास्टिक बैग अविनाशी हैं, जो कभी भी नष्ट नहीं होते तथा इनके कारण विकराल पर्यावरणीय संकट उत्पन्न हो गया है।
प्रश्न 17. वर्मिकम्पोस्टिंग जैविक कूड़े को एक उपयोगी पदार्थ में बदल देती है। यह पदार्थ किस उपयोग में आता है?
उत्तर- वर्मिकम्पोस्टिंग जैविक कूड़े को एक उपयोगी पदार्थ में बदल देती है, जिसे खाद कहते हैं। यह खेती के काम आती है।
प्रश्न 18. माइक्रोवेव ऑवन में किस प्रकार का विकिरण उत्पन्न होता है ?
उत्तर- माइक्रोवेव ऑवन नॉन आयोनाइजिंग रेडिएशन उत्पन्न करती है।
प्रश्न 19. रेडिएशन की अवशोषित मात्रा का उपयोग बताइए |
उत्तर– रेडिएशन की अवशोषित मात्रा का उपयोग कोशिका पुनर्निर्माण में होता है। यह बात महत्त्वपूर्ण होती है कि विकिरण की अवशोषित मात्रा कम होनी चाहिए। विकिरण का अवशोषण वह मात्रा है शरीर के भाग में एकत्रित होने वाली ऊर्जा को शरीरके उस भाग के द्रव्यमान से भाग करने पर प्राप्त होती है। यदि अवशोषित विकिरण की मात्रा अधिक हो जाती है, तो कोशिका या
प्रश्न 20. कुछ दिन निरंतर ली गई रेडिएशन की कितनी तो बिलकुल बदल जाती है या मर भी सकती है। मात्रा, आंतरिक अंगों के अनावृत होने पर, उनको हानि पहुँचा सकती है?
उत्तर – उच्च मात्रा पर कोशिकाओं में हानि को ठीक करने की क्षमता नहीं होती और ये कोशिकाएं तो स्थायी रूप से परिवर्तित हो जाती हैं या मर जाती हैं।