NIOS Class 12 Biology Chapter 3 पादप जगत और प्राणी जगत

NIOS Class 12 Biology Chapter 3 पादप जगत और प्राणी जगत

NIOS Class 12 Biology Chapter 3. पादप जगत और प्राणी जगत – आज आपको NIOS कक्षा 12 जीव विज्ञान पाठ 3 पादप जगत और प्राणी जगत के प्रश्न-उत्तर (Kingdom Plantae and Animalia Question Answer) बताने जा रहे हैं। विद्यार्थी जो बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, उनके लिए यह प्रश्नोत्तर बहुत उपयोगी होगा। NIOS कक्षा 12 जीव विज्ञान अध्याय 3 (पादप जगत और प्राणी जगत) का सलूशन यहाँ दिया गया है। जिसकी मदद से आप परीक्षा में अच्छे अंक पा सकते हैं। यही कारण है कि NIOS Class 12 Biology Chapter 3 पादप जगत और प्राणी जगत के प्रश्नों के उत्तरों को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा।

NIOS Class 12 Biology Chapter 3 Solution – पादप जगत और प्राणी जगत

प्रश्न 1. ब्रायोफाइट्स का एक अनूठा (अद्वितीय) लक्षण बताइए |
उत्तर- ब्रायोफाइट्स अपना जीवन-चक्र जल में और स्थल में पूरा करते हैं। अर्थात ब्रायोफाइट्स पादप जगत के जलस्थलचर पादप हैं।

प्रश्न 2. पीढ़ी एकांतरण की परिभाषा दें।
उत्तर- गैमीटोफाइट प्रावस्था का स्पोरोफाइट प्रावस्था के साथ एकांतर क्रम होने की परिघटना को पीढ़ी एकांतरण कहते हैं।

प्रश्न 3. ब्रायोफाइटों के नर व मादा जनन अंगों के नाम लिखिए।
उत्तर– ब्रायोफाइट्स के नर जनन अंग एंथ्रीडिया (पुंधानी) व मादा जनन अंग आर्किगोनिया ( स्त्रीधानी) होते हैं।

प्रश्न 4. ब्रायोफाइटों की वृद्धि के लिए उपयुक्त परिस्थितियों की सूची बनाइए।
उत्तर – ब्रायोफाइट्स ठंडे व आर्द्र स्थानों पर भली-भाँति पनपते है।

प्रश्न 5. टेरिडोफाइटों की प्रभावी प्रावस्था का नाम बताएं।
उत्तर– टेरिडोफाइटों की प्रभावी प्रावस्था स्पोरोफाइटिक होती है।

प्रश्न 6. टेरिडोफाइटों की अवस्था, जिससे स्पोराइट्स (बीजाणु ) उत्पन्न होते हैं और जिससे शेष जीवनचक्र आगे चलता है, बताएं।
उत्तर- टेरिडोफाइट्स के स्पोरोफाइट्स में स्पोर्स उत्पन्न होते हैं, जिससे शेष जीवनचक्र आगे चलता है।

प्रश्न 7. टेरिडोफाइट्स को ट्रेकियोफाइटा के अंतर्गत क्यों वर्गीकृत किया जाता है?
उत्तर- फर्न टेरिडोफाइट है। इसका शरीर तीन भागों में विभाजित है: जड़, स्तंभ और पत्तियां. लेकिन इनमें कोई फूल नहीं लगता और बीज नहीं बनता। पादप शरीर में संवहनी ऊतक (जाइलम और फ्लोएम) होने के कारण इन्हें ट्रेकियोफाइट्स कहा जाता है।

प्रश्न 8. टेरिडोफाइटों में नर तथा मादा जनन अंगों के नाम बताइए |
उत्तर- टेरिडोफाइट्स में नर जनन अंग पुंधानी ( एंथ्रीडिया ) तथा मादा जनन अंग स्त्रीधानी (आर्किगोनिया) होते हैं।

प्रश्न 9. फर्न के गैमेटोफाइट का नाम बताएं।
उत्तर- फर्न के गैमेटोफाइट को प्रोथैलस कहते हैं।

प्रश्न 10. अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म) का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
उत्तर- जिम्नोस्पर्म दो शब्दों से मिलकर बना है, जिम्नो स्पर्मा बीज अर्थात अनावृत (नग्न) बीजांड। बीजांड अण्डाशय के अंदर बंद नहीं होते, पर नग्न रूप में बनते हैं। इसी आधार पर जिम्नोस्पर्म का शाब्दिक अर्थ ‘अनावृत बीज’ है।

प्रश्न 11. अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म) के दो सामान्य उदाहरणों के नाम दीजिए ।
उत्तर- अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म) के दो सामान्य उदाहरण पाइनस तथा साइकस हैं।

प्रश्न 12. अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म) के दो व्यवसायिक उत्पादों के नाम दीजिए ।
उत्तर– जिम्नोस्पर्म से इमारती लकड़ी व रेजिन जैसे व्यावसायिक उत्पाद प्राप्त होते हैं।

प्रश्न 13. एक द्विबीजपत्री व एक एकबीजपत्री कुल का नाम लिखिए।
उत्तर – एक द्विबीजपत्री कुल – फाबेसी तथा
एक एकबीजपत्री फैमिली – पोएसी ।

प्रश्न 14. निम्नलिखित में पुंकेसरों की संख्या बताइए-
(i) पेपिलियोनेसी
(ii) मालवेसी
उत्तर– (i) पेपिलियोनेसी में 10 पुंकेसर होते हैं, जो (9 + 1) के रूप में विन्यासित होते हैं।
(ii) मालवेसी में एकसंघी पुंकेसर की अनिश्चित संख्या उपस्थित होती है।

प्रश्न 15. निम्नलिखित के वानस्पतिक नाम लिखिए-
(a) चावल
(b) अरहर
(c) घृत कुमारी

उत्तर- (a) चावल – ओरइजा सटाइवा ( Oryza sativa)
(b) अरहर – काजानस कजान ( Cajanus cajan)
(c) घृत कुमारी-एलोवेरा (Aloevera) / एलो बारबेडुमि

प्रश्न 16. एंजियोस्पर्मों में बीज कहाँ बनते हैं?
उत्तर – एंजियोस्पर्मों में बीज निषेचन के उपरांत अंडाशय में बनते हैं। इनके बीज सदैव फलों के अंदर बंद रहते हैं।

प्रश्न 17. किस संघ (फाइलम) के सदस्य में दंश कोशिकाएं ( नीडोब्लास्ट) पाई जाती हैं ?
उत्तर – फाइलम नाइडेरिया में दंश कोशिकाएं ( नीडोब्लास्ट) (nidoblasts) पाई जाती हैं, जो शिकार पकड़ने के काम आती हैं।

प्रश्न 18. मृदा कृमियों में क्या पाया जाता है, जिसकी सहायता से वे संचलन करते हैं?
उत्तर – मृदा कृमियों में शूक (Setae) पाए जाते हैं, जिनकी सहायता से वे संचलन करते हैं।

प्रश्न 19. क्या सभी प्लैटीहेल्मिन्थीस परजीवी होते हैं?
उत्तर – नहीं, सभी प्लेटिहेल्मिन्थीस परजीवी नहीं होते ।

प्रश्न 20. निम्नलिखित की कितनी जोड़ी टाँगें होती हैं-

(i) कीट
(ii) बिच्छू
(iii) मकड़ी
उत्तर- (i) कीट – 3 जोड़ी टाँगें
(ii) बिच्छू – 4 जोड़ी टाँगें
(iii) मकड़ी – 3 जोड़ी टाँगें

प्रश्न 21. तारामीन (स्टारफिश) के उस अंग का नाम बताएं, जिसकी सहायता से इसमें संचलन होता है।
उत्तर – तारामीन (स्टारफिश) में संचलन नाल पादों (tube feet) की सहायता से होता है।

प्रश्न 22. संधिपाद प्राणी संघ ( फाइलम ऑर्थोपोडा) के दो उदाहरण दें।
उत्तर– फाइलम आर्थोपोडा के अंतर्गत बिच्छू व कीट आदि आते हैं।

प्रश्न 23. निम्नलिखित के नाम बताइए-
(i) रीढ़ की हड्डीयुक्त प्राणियों की श्रेणी
(ii) रीढ़ की हड्डीयुक्त लेकिन जबड़ाविहीन समूह
(iii) कोई एक उपास्थिल ( उपास्थियुक्त ) मछली
उत्तर- (i) रीढ़ की हड्डी युक्त प्राणियों की श्रेणी – वर्टीब्रेटा (Vertebrata)
(ii) रीढ़ की हड्डीयुक्त, लेकिन जबड़ाविहीन समूह – एग्नेथा (Agnetha)
(iii) कोई एक उपास्थिल मछली – स्कोलियोडॉन (Scoliodon)

प्रश्न 24. उपास्थिल और अस्थिल ( अस्थियुक्त) मछलियों
उत्तर – उपास्थिल मछली में कंकाल कार्टिलेजी होता है, के बीच एक अंतर बताएं । जबकि अस्थिल मछली में कंकाल अस्थिमय होता है।

प्रश्न 25. एक अस्थिल मछली का नाम बताएं |
उत्तर – लैबियो (Labeo)।

प्रश्न 26. संघ (फाइलम) कॉर्डेटा के मुख्य लक्षण बताएं ।
उत्तर- (i) जीवन की किसी-न-किसी अवस्था में नोटोकॉर्ड (पृष्ठरज्जू) पाया जाना ।
(ii) पृष्ठीय नलिकाकार तंत्रिका रज्जू ।
(iii) जीवन की किसी-न-किसी अवस्था में गिल दरारें पाई जाती हैं।
(iv) शरीर में सिर, धड़ व दो जोड़ी उपांग पाए जाते हैं।

प्रश्न 27. एक उभयचर प्राणी के हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
उत्तर – एक उभयचर प्राणी के हृदय में तीन कक्ष होते हैं।

प्रश्न 29. एक पुच्छहीन उभयचर का नाम बताएं।
उत्तर – इक्थियोफिस ।

प्रश्न 30. ‘एम्फीबिया’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
उत्तर– ‘एम्फीबिया’ दो शब्दों से मिलकर बना है-amphi- दोहरा, bios-जीवन। ये जीव पानी के साथ-साथ जल में रहने के अनुकूल होते हैं अर्थात पानी व जमीन दोनों पर रह सकते हैं।

प्रश्न 31. एक जलीय सरीसृप का नाम बताइए ।
उत्तर– कछुआ।

प्रश्न 32. निम्नलिखित के हृदय में कितने कक्ष होते हैं-
(i) छिपकली; (ii) मगरमच्छ ।
उत्तर- (i) छिपकली के हृदय में 3 कक्ष होते हैं।
(ii) मगरमच्छ के हृदय में 4 कक्ष होते हैं।

प्रश्न 33. पक्षियों के वाक्यंत्र को क्या कहते हैं ?
उत्तर- पक्षियों के वाक्यंत्र को सायरिक्स (Syrix ) / शब्दिनी कहते हैं।

प्रश्न 34. स्तनियों के उस समूह का नाम बताइए, निम्नलिखित पाए जाते हैं-
(i) अंडप्रज (अंडा देने वाले) स्तनी
(ii) धानी ( थैलीदार ) स्तनी
(iii) मांसाहारी स्तनी
(iv) जलीय स्तनी
(v) उड़ने वाले स्तनी

उत्तर-
(i) अंडप्रज स्तनी – ये प्रोटोथीरिया कहलाते हैं।
उदाहरण – प्लैटीपस, ऑरनिथोरिंकस।
(ii) थैलीदार स्तनी – ये मेटाथीरिया कहलाते हैं।
उदाहरण – कंगारू ।
(iii) मांसाहारी स्तनी – ये कार्निवोरा कहलाते हैं।
उदाहरण – शेर, बाघ, बिल्ली, कुत्ता।
(iv) जलीय स्तनी-ये सिटेशिया कहलाते हैं।
उदाहरण- ह्वेल ।
(v) उड़ने वाले स्तनी-ये काइरॉप्टेरा कहलाते हैं।
उदाहरण – चमगादड़ ।

प्रश्न 35. वह कौन-सा एक अभिलक्षण है, जिसके आधार पर कुछ प्राणियों को क्लास मैमेलिया में रखा गया है ?
उत्तर – स्तन तथा दुग्ध ग्रंथियाँ होने के कारण कुछ प्राणियों को क्लास मैमेलिया में रखा गया है।

प्रश्न 36. एक स्तनी का नाम बताइए, जिसमें शिशुधानी (मार्कूपियम) होता है।
उत्तर – कंगारू में मासूपियम होता है।

प्रश्न 37. कार्डेटों के किस एक समूह में बाल पाए जाते हैं?
उत्तर-कार्डेटों के मैमेलिया समूह में बाल पाए जाते हैं।

प्रश्न 38. ब्रायोफाइटों के तीन मुख्य प्रकार क्या-क्या हैं?
उत्तर – ब्रायोफाइटा तीन प्रकार के होते हैं-
(i) चपटे, रिबन जैसे- लिवरवर्ट (मार्केनशिया)
(ii) छोटे पत्तीदार स्तंभ मॉस (फ्यूनेरिया)
(iii) चपटे थैलोएड-होर्नवर्ट्स या एन्थोसिरोस

प्रश्न 39. गैमीटोफाइट ( युग्मकोद्भिद ) तथा स्पोरोफाइट (बीजाणुद्भिद ) में विभेद कीजिए ।
उत्तर-

गैमीटोफाइटस्पोरोफाइट
1. इनमें अगुणित ( हेप्लाइड) प्रावस्था होती है । इनमें द्विगुणित ( डिप्लॉइड) v
2. इसमें लैंगिक अंग होते हैं । इसमें स्पोर बनाने वाला शरीर होता है ।
3. ये युग्मक बनाती हैं। ये स्पोर बनाती हैं ।
4. इनमें स्पोर मीयोसिस द्वारा बनते हैं।4. इनमें युग्मक माइटोसिस द्वारा बनते हैं
5. इनकी प्रभावी प्रावस्था (अधिकांश जीवन) इसी प्रावस्था में बीतता है ।इनकी प्रभावी प्रावस्था अल्प- कालिक प्रावस्था में बीतती है ।

प्रश्न 40. पीढ़ी एकांतरण को परिभाषित कीजिए ।
उत्तर – गैमीटोफाइट प्रावस्था का स्पोरोफाइट प्रावस्था के साथ एकांतर क्रम होने की परिघटना को पीढ़ी एकांतरण कहते हैं।

प्रश्न 41. टेरिडोफाइटों को ट्रैकियोफाइटा में क्यों रखा जाता है ?
उत्तर- टेरिडोफाइटा फर्न का पौधा होता है। इसका शरीर तीन भागों में – जड़, स्तंभ तथा पत्तियों में विभाजित होता है, लेकिन इनमें कोई फूल नहीं लगता और न ही कोई बीज बनता है। इस पादप शरीर में संवहन ऊतक ( जाइलम तथा फ्लोएम) होते हैं। इसलिए इन्हें ट्रेकियोफाइट समूह कहते हैं।

प्रश्न 42. ऐन्जियोस्पर्म व जिम्नोस्पर्म में विभेद कीजिए ।
उत्तर– ऐन्जियोस्पर्म तथा जिम्नोस्पर्म पौधों में निम्नलिखित अन्तर हैं।

जिम्नोस्पर्मऐन्जियोस्पर्म
1. इनमें बीज नग्न होते है,क्योंकि वे अंडाशय में बंद होते हैं। इन पौधों के बीज फल में बंदनहीं होते।
2. इन पौधों में शंकु लगते हैं, जिनमें स्पोर (गैमीट) बनते हैं।इन पौधों में फूल लगते हैं, जिनमें स्पोर (गैमीट) बनते हैं।
3. इन पौधों में जाइलम वाहिकाएं विद्यमान नहीं रहती । इन पौधों में जाइलम वाहिकाएं तथा ट्रैकीड दोनों होते हैं।

प्रश्न 43. द्विबीजपत्री व एकबीजपत्री पौधों में कोई तीन मुख्य अंतर बताइए ।
उत्तर- द्विबीजपत्री व एकबीजपत्री पौधों में अन्तर इस प्रकार हैं-

द्विबीजपत्रीएकबीजपत्री
1. दो बीजपत्र होते हैं। 1. एक बीजपत्र होता है।
2. पौधे शाक या झाड़ी होते हैं। 2. पौधे शाकीय होते हैं या बहुत ही कम काष्ठीय ।
3. फल एक शिंब (फली) के रूप में होता है।

उदाहरण – मटर, अरहर, मूंगफली, चना आदि।

3. फल केरियोप्सिस ( बीज का छिलका व अंडाशय भित्ति संलयित ) होते हैं। उदाहरण-‍ गेहूँ, चावल मक्का

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top