प्रश्न 8. व्यवसायियों के लिए भंडारगृह के लाभ बताइये ।
उत्तर- भंडारगृह के लाभ – व्यावसायिक समुदाय को भंडारगृहों से कई प्रकार के लाभ होते हैं। उद्योगों अथवा व्यापार को भंडारगृहों से निम्नलिखित लाभ हैं-
1. वस्तुओं का संरक्षण तथा परिरक्षण – भंडारगृह व्यवसायियों को जब वस्तुओं की बिक्री की आवश्यकता नहीं होती उस समय भंडारण सुविधाएँ प्रदान करते हैं। यह वस्तुओं को सुरक्षित रखते हैं उनको टूट-फूट से बचाते हैं।
2. वस्तुओं की नियमित आपूर्ति – चावल, गेहूँ आदि जैसी अनेक उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन विशेष मौसम में होता है, किंतु इनकी खपत पूरे साल बनी रहती है। इन मौसमी उपभोक्ता वस्तुओं का भंडारगृह पूरे साल नियमित आपूर्ति बनाए रखने में सहायक होते है ।
3. उत्पादन में निरंतरता – भंडारगृह निर्माताओं को तैयार माल के भंडारण की चिंता से मुक्त कर उन्हें निरंतर उत्पादन करने की निश्चिंतता प्रदान करते हैं। वे मौसमी कच्चे माल की बिना किसी बाधा के निर्माताओं को निरंतर आपूर्ति करते रहते हैं।
4. साज-संभाल में आसानी – आधुनिक भंडारगृह वस्तुओं के साज-संभाल के लिए अत्यधिक आधुनिकता का प्रयोग करते हैं। भारी तथा थोक वस्तुओं को चढ़ाने तथा लादने के लिए आधुनिक मशीनों का उपयोग करते हैं जिससे साज संभाल का खर्च कम हो जाता है। आधुनिक मशीनों के उपयोग से माल को उतारने- चढ़ाने में होने वाले नुकसान की संभावनाएँ कम हो जाती 5. सुविधाजनक स्थिति – भंडारगृह साधारणतया : सुविधाजनक स्थान, जैसे सड़क, रेल अथवा, जलमार्ग के नजदीक होते हैं। इससे परिवहन लागत में कमी आती है।
6. छोटे व्यवसायियों के लिए उपयोगी अपना भंडारगृह बनाने के लिए की धन है, जो कि छोटे व्यवसायी वहन नहीं करते। ऐसी स्थिति में वह नाम मात्रा का किराया देकर सार्वजनिक भंडारगृहों में अपने माल सुरक्षित रख सकते हैं।
7. रोजगार के अवसर – भंडारगृह कुशल तथा अकुशल दोनों की प्रकार के लोगों के लिए पूरे देश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हैं। इससे लोगों को अपनी आय तथा जीवन स्तर को सुधारने का अवसर मिलता है।
8. वस्तुओं की बिक्री में सहायक – वस्तुएँ के बेचने के लिए कुछ निर्धारित कदम उठाने आवश्यक हैं। ऐसे में भंडारगृह खरीदार के मन को समझते हुए वस्तुओं की ग्रेडिंग, पैकिंग तथा उन पर लेबल आदि लगाने की जिम्मेदारी भी वहन करते हैं। माल का स्वामी भंडारगृह का वारंट सौंपकर वस्तुओं का खरीददार को स्वामित्व हस्तान्तरित कर सकता है।
9. वित्तीय उपलब्धता – भंडारगृह द्वारा जारी वारंट के आॠार पर व्यवसायी को सरलता से ऋण प्राप्त हो जाता है। कुछ मामलों में भंडारण खुद ही माल रखने वाले को कुछ धन उपलब्ध करा देते हैं।
10. हानि का जोखिम कम करना – माल को बंधक रखकर भंडारगृह में माल सुरक्षित तथा परिरक्षित रहता है। माल चोरी से बचाने के लिए सुरक्षा कर्मचारी रख सकते हैं। परिरक्षण के लिए कीटनाशक दवाओं का प्रयोग कर सकते हैं। नाशवान वस्तुओं के संरक्षण के लिए कोल्ड स्टोरेज आदि की व्यवस्था भी करते हैं। इनमें आग से बचाव के लिए अग्निशमन उपकरण भी लगे होते हैं। तथा नुकसान होने पर वस्तु की भरपाई की भी गारंटी होती है।
प्रश्न 9. एक बंधक भंडारगृह किस प्रकार से आयात के लिए सुविधाजनक होता है ?
उत्तर- बंधक भंडारगृह में विदेशों से आयात माल सुरक्षित रखा जाता है। इन भंडारगृहों से आयातक को आयातकर चुकाने के लिए कफी समय मिल जाता है। आयातक भंडारगृह में रखे माल की कर सकता है। यथाशीघ्र बिक्री का प्रबन्ध करके यह कर ग्राहकों से भी वसूल
प्रश्न 10. भंडारण एक महत्त्वपूर्ण सहायक सेवा है। साठ शब्दों में व्याख्या कीजिए ।
उत्तर – व्यवसाय के क्षेत्र में भंडारण (Storage) की जितनी भी महिमा गायी जाये, कम ही होगी। प्रत्येक व्यवसायी को चाहे वह कृषक हो, निर्माता अथवा थोक या फुटकर व्यापारी, भंडारगृह की आवश्यकता पड़ती है। भंडारगृह माल को सुरक्षित रखता है, विदेशी व्यापार में सहायक है। शीघ्र नाशवान वस्तुओं के लिए शीत भण्डारों (Cold Storages) की सेवाएँ अद्वितीय है । भण्डारगृह के कुशल कर्मचारी माल को पुनः छांटने, श्रेणीकरण और पैकिंग करने में व्यापारी की सहायता करते हैं कुछ वस्तुओं का उत्पादन एक विशेष मौसम में होता है परन्तु उनकी खपत पूरे साल होती है। ऐसी वस्तुओं को सुरक्षित रखकर भंडारगृह माल की निरन्तर उपलब्धता को संभव बनाता है।
भंडारण सेवाएं के महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1. भंडारण का अर्थ बताइये ।
उत्तर – वस्तुओं को बड़ी मात्रा में उनकी खरीद या उत्पादन के समय से लेकर उनके उपयोग या विक्रय के समय तक सुरक्षित रखने की प्रक्रिया को भंडारण कहते हैं।
प्रश्न 2. भंडारगृह के कितने प्रकार हैं?
उत्तर – भंडारगृह के निम्नलिखित प्रकार हैं-
(i) निजी भंडारगृह
(ii) सार्वजनिक भंडारगृह
(iii) सरकारी भंडारगृह
(iv) बंधक भंडारगृह
(v) सहकारी भंडारगृह
प्रश्न 3. निम्न में भंडारगृह के प्रकार की पहचान कीजिये –
(क) भंडारगृह जो जनता की वस्तुओं का संग्रहण करता है।
(ख) भंडारगृह जिनका स्वामित्व एवं प्रबन्धन सरकार पास है।
(ग) भंडारगृह जिनमें उन आयातित वस्तुओं को रखा जाता है जिन पर अभी आयात कर का भुगतान नहीं हुआ है।
(घ) अपने सदस्यों की सुविधा के लिये बनाया गया भंडारगृह ।
(ङ) निजी व्यापारी द्वारा अपने माल के संग्रह के लिये बनाया गया भंडारगृह ।
उत्तर- (क) सार्वजनिक भंडारगृह
(ख) सरकारी भंडारगृह
(ग) बंधक माल गोदाम
(घ) सरकारी भंडारगृह
(ङ) निजी भंडारगृह ।
प्रश्न 4. भंडारण के किन्हीं दो कार्यों की व्याख्या कीजिये ।
उत्तर – व्यापारी के पास माल निर्मित होने के साथ ही नहीं बिक जाता। माल को बिक्री के समय तक सुरक्षित रखने के लिये व्यापारी को भंडारगृह या गोदाम की आवश्यकता होती है। माल को भंडारगृहों में व्यवस्थित ढंग से रखने की क्रिया को भंडारण कहा जाता है। भंडारण के दो कार्य निम्नलिखित हैं-
(i) कच्चे माल का संग्रहण-उत्पादक को अपने उत्पादन कार्य को निरंतर सही ढंग से चलाने के लिये कच्चे माल का संग्रह करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त कुछ कच्चे माल केवल विशेष मौसम में ही उपलब्ध होते हैं, इस प्रकार के कच्चे माल को संगृहीत करना पड़ता है।
(ii) तैयार माल का संग्रहण-उपभोक्ताओं की माँग व रुचि के अनुसार माल का उत्पादन पूरे वर्ष होता है तथा जब इन चीजों की माँग बाजार में होती तब इनका विक्रय किया जाता है। माल के उत्पादन तथा बिक्री के बीच के अंतराल तक इस माल का भंडारण किया जाता है। कुछ वस्तुएँ ऐसी होती हैं, जिनका उत्पादन वर्ष के एक विशेष समय पर होता है, किन्तु उनकी माँग पूरे वर्ष होती है, ऐसी वस्तुओं का भंडारण करना अनिवार्य होता है।
प्रश्न 5. भंडारगृहों के किन्हीं चार लाभों की व्याख्या कीजिये।
उत्तर- माल को सुरक्षित रखने के लिये भंडारगृहों का प्रयोग किया जाता है। भंडारगृहों में माल को गर्मी, हवा, आँधी, नमी आदि से बचाकर रखता है। भंडारगृह इसके साथ अन्य कार्य भी करते हैं, जो निम्नलिखित हैं-
(क) वस्तुओं का भंडारण वस्तुओं के उत्पादित समय से लेकर उनकी बिक्री के समय तक भंडारगृह उन्हें संगृहीत करके रखते हैं।
(ख) वस्तुओं की सुरक्षा भंडारगृहों में वस्तुओं को उनकी प्रकृति के अनुसार संगृहीत करके रखा जाता है, जिससे वे अधिक समय तक उसी अवस्था में रहती हैं।
(ग) जोखिम उठाना-भंडारगृह के अधिकारी वस्तुओं को सुरक्षित रखने के सभी उपाय करते हैं क्योंकि इनकी क्षति के जोखिम को उन्हें ही उठाना पड़ता है।
इस पोस्ट में आपको Nios class 10th business studies chapter 6 solutions Nios class 10th business studies chapter 6 pdf Nios class 10th business studies chapter 6 notes nios class 10 business studies book pdf nios class 10 business studies chapter 6 question answer एनआईओएस बिजनेस स्टडीज पुस्तक कक्षा 10 समाधान एनआईओएस बिजनेस स्टडीज भंडारण सेवाएं से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.