NIOS Class 10 Social Science Chapter 14 जनसंख्या हमारा प्रमुख संसाधन

जनसंख्या हमारा प्रमुख संसाधन के अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न 1. कौन-से कारक किसी देश की जनसंख्या को एक विशेष अवधि में प्रभावित करते हैं।
उत्तर- (i) इस अवधि विशेष में होने वाले जन्मों की कुल संख्या ।
(ii) इस अवधि विशेष में होने वाली मृत्यु की कुल संख्या ।
(iii) अन्य देशों से इस देश में अप्रवास या उस देश से दूसरे देशों में प्रवास |

प्रश्न 2. जनसंख्या के वर्गीकरण के विभिन्न आधार बताइये।
उत्तर – जनसंख्या को निम्नलिखित आधारों पर विभिन्न वर्गों में बांटा जा सकता है-
1. आयु, 2. लिंग, 3. वैवाहिक स्थिति, 4. साक्षरता, 5. शहरी तथा ग्रामीण आवास आदि ।

प्रश्न 3. जनसंख्या संरचना का क्या तात्पर्य है ?
उत्तर- जनसंख्या संरचना में बच्चे, युवा एवं वृद्ध, पुरुष तथा स्त्री, विवाहित तथा अविवाहित, साक्षर तथा निरक्षर तथा ग्रामीण व शहरी वर्गों के व्यक्ति सम्मिलित होते हैं ।

प्रश्न 4. ग्रामीण व्यक्तियों के शहरों में स्थानान्तरित होने के कारण बताइये |
उत्तर- 1. औद्योगिक तथा व्यावसायिक क्रियाएं शहरों में केन्द्रित होती हैं।
2. नौकरी की तलाश में ग्रामीण लोग शहरों की ओर आते हैं ।
3. शहरों में स्वास्थ्य, यातायात व मनोरंजन की सुविधायें बेहतर हैं ।

प्रश्न 5. जनसंख्या में निरपेक्ष वृद्धि का अर्थ बताइये ।
उत्तर- किसी देश में एक निश्चित अवधि में व्यक्तियों की संख्या में हुई वृद्धि को जनसंख्या में निरपेक्ष वृद्धि कहते हैं ।

प्रश्न 6. जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि किसे कहते हैं?
उत्तर- एक दशक में जनसंख्या पर होने वाला विशुद्ध प्रभाव उस दशक में कुल जन्म तथा कुल मृत्यु के अंतर के बराबर होता है । इसे जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि कहते हैं ।

प्रश्न 7. साक्षर व्यक्ति किसे कहते हैं ?
उत्तर- जो व्यक्ति किसी भी भाषा में समझकर लिख-पढ़ सकता है, वह साक्षर व्यक्ति कहलाता है ।

प्रश्न 8. जनसंख्या को साक्षर तथा निरक्षर व्यक्तियों में वर्गीकृत करने का आधार क्या है?
उत्तर- 7 वर्ष तथा उससे अधिक आयु वाली जनसंख्या को लिखने-पढ़ने के आधार पर साक्षर तथा निरक्षर में बांटा जाता है ।

प्रश्न 9. जनसंख्या की वृद्धि दर में कमी के क्या कारण हैं?
उत्तर- (1) गरीबी का उन्मूलन,
(2) शिक्षा तथा स्वास्थ्य की सुविधाओं की उपलब्धि,
( 3 ) रोजगार के पर्याप्त अवसर, तथा
(4) सामाजिक-आर्थिक विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति ।

प्रश्न 10. जनसंख्या नियंत्रण का जीवन की गुणवत्ता पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
उत्तर – जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो जायेगी ।

प्रश्न 11. जनगणना से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर – देश में व्यक्तियों की गणना करना तथा जनसंख्या की विशेषताओं की जानकारी एकत्र करने को जनगणना कहते हैं ।

प्रश्न 12. ‘ऊंची जन्म- दर जनसंख्या की ऊंची वृद्धि दर का मूल कारण है।’ क्या आप इससे सहमत हैं ? अपने उत्तर के समर्थन में कारण बताइये ।
उत्तर- इस तथ्य में कोई संदेह नहीं है कि ऊंची जन्म-दर जनसंख्या की वृद्धि-दर का मूल कारण है। जन्म-दर अधिक होने और मृत्यु-दर कम होने पर जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि-दर अधिक होगी; जन्म-दर मृत्यु दर से अधिक होने पर जनसंख्या में वृद्धि होगी।

प्रश्न 13. भारत में जनसंख्या में तीव्र वृद्धि दर के परिणामों का विवेचन कीजिए।
उत्तर- जनसंख्या वृद्धि से संसाधनों पर दबाव बढ़ता है। निर्भरता का अनुपात बढ़ता है। पूंजी पर आर्थिक क्षेत्र में दबाव बढ़ने लगा है। रोजगार के अवसर कम होने से बेरोजगारी बढ़ने लगती है। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभता में कमी आई है।

प्रश्न 14. एक दशक की वृद्धि दर की जानकारी किस प्रकार होती है?
उत्तर- एक दशक में जनसंख्या में हुई कुल वृद्धि को उस दशक के प्रारम्भ की कुल जनसंख्या के प्रतिशत के रूप में व्यक्त करें, तो एक दशक की वृद्धि दर की जानकारी प्राप्त होती है ।

प्रश्न 15. औसत वृद्धि दर का क्या अर्थ है ?
उत्तर – जब वृद्धि दर की गणना वार्षिक आधार पर की जाती है, तो इसे औसत वृद्धि दर कहते हैं ।

प्रश्न 16. भारत में 1901 से 2001 के जनगणना दशकों में लिंग अनुपात बताइये ।
उत्तर- जनगणना वर्ष लिंग अनुपात
1901 972
1911 964
1921 955
1931 950
1941 945
1951 946
1961 941
1971 930
1981 934
1991 927
2001 933

प्रश्न 17. लिंग अनुपात किसे कहते हैं?
उत्तर – पुरुषों और स्त्रियों के वर्गीकरण को अनुपात में व्यक्त करने को लिंग अनुपात कहते हैं । यह जनसंख्या में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या होती है ।

प्रश्न 18. लिंग अनुपात ज्ञात करने का सूत्र बताइये ।
उत्तर – लिंग अनुपात = स्त्रियों की कुल संख्या × 1000
पुरुषों की कुल संख्या

प्रश्न 19. भारत में ऊंची जन्म-दर एवं नीची मृत्यु-दर के क्या कारण हैं?
उत्तर- भारत में ऊंची जन्म-दर के कारण

(1) शिक्षा की कमी – अशिक्षित व्यक्ति प्रायः बच्चों को ईश्वरीय वरदान मानते हैं तथा परिवार नियोजन के उपायों में विश्वास नहीं करते हैं ।
(2) परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति – परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर उनके रहन-सहन का स्तर गिर जाता है। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों में अधिक बच्चे होते हैं।
(3) व्यवसाय की प्रवृत्ति – अपेक्षाकृत निचले व्यवसाय तथा कृषि कार्य में लगे हुए लोग अधिक बच्चे पैदा करते हैं ।
(4) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक – भारत में 15 से 44 आयु-वर्ग के 75 प्रतिशत लोग विवाहित हैं, जिसके कारण जन्म-दर ऊंची रहती है।
(5) सर्वव्यापक विवाह – सर्वव्यापक विवाह के कारण जन्म-दर ऊंची रहती है ।
(6) आयु कम आयु में लड़की का विवाह होने के कारण प्रजनन अवधि लम्बी होती है, जिससे अधिक संतान उत्पन्न होती है ।
(7) परम्परागत मूल्य तथा विश्वास – परंपरागत मान्यताओं और धार्मिक विचारों के कारण पुत्र जन्म प्राथमिकता प्राप्त करता है। जन्म-दर की वृद्धि पुत्र की इच्छा पर निर्भर करती है।
(8) महिलाओं की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति– महिलाओं की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण भी परिवार के आकार में वृद्धि होती है ।

मृत्यु – दर नीची होने के कारण वृद्धि ।
(1) प्लेग तथा चेचक जैसी महामारियों की समाप्ति ।
(2) अनेक जटिल रोगों का सुगम इलाज ।
(3) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अस्पतालों की संख्या में
(4) रोगनाशक एवं निरोधक स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी ।
(5) प्रतिरक्षण तथा पोषण कार्यक्रमों का प्रसार ।
(6) शिक्षा का प्रसार ।

प्रश्न 20. आयु और लिंग के आधार पर भारत की जनसंख्या की संरचना की विवेचना कीजिए ।
उत्तर – आयु के आधार पर भारत की जनसंख्या को तीन आयु वर्गों में विभाजित किया गया है-
1. 0 से 14 आयु-वर्ग;
2. 15 से 60 आयु-वर्ग; तथा
3. 60 से अधिक आयु वर्ग ।
जनसंख्या के आयु-14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आश्रितों की श्रेणी में रखा जाता है, वर्ग वितरण के आधार पर। श्रम आयु-वर्ग आश्रित श्रेणी के लोगों की आजीविका का आधार है। निर्भरता अनुपात आश्रित लोगों की तुलना में श्रम आयु वर्ग के लोगों की तुलना में है। भारत में बेरोजगारी की समस्या गंभीर हो रही है क्योंकि श्रम-योग्य आयु वर्ग के सभी लोगों को काम नहीं मिलता है।

यही कारण है कि भारत में निर्भरता अनुपात काफी अधिक है। निर्भरता का अनुपात और भी बढ़ जाता है अगर बेरोजगार लोगों को श्रम योग्य आयु वर्ग (15-60 वर्ष) से निकालकर उनके आश्रितों को जोड़ दिया जाए। निर्भरता अनुपात अधिक होने से पूंजी तथा बचत में कमी आती है। पूंजी की कमी के कारण नए उद्यम नहीं चल सकते। संसाधनों की कमी से उत्पादन कम होता है और उपयोगी वस्तुओं और सेवाओं की सुलभता कम होती है । कुल जनसंख्या को लिंग के आधार पर पुरुषों और स्त्रियों में वर्गीकृत करके जनसंख्या का विश्लेषण किया जाता है। भारत में स्त्रियां लिंग अनुपात में कम हैं। इसके कई आर्थिक-सामाजिक कारण हैं। 2001 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात 1933 था । 2001 में, केरल ही एकमात्र राज्य था जहां प्रति 1,000 पुरुषों पर 1,040 स्त्रियां थीं।

प्रश्न 21. जनसंख्या को देश का सबसे बड़ा संसाधन क्यों कहा जाता है?
उत्तर- देश के मानव संसाधन बहुत महत्वपूर्ण हैं। किसी भी वस्तु का उत्पादन लोगों के बिना नहीं हो सकता। इनके द्वारा ही जमीन पर खेती की जा सकती है। लोग खानों से खनिज पदार्थ लेते हैं और कारखानों में विभिन्न उत्पाद बनाए जाते हैं। देश की जनसंख्या उत्पादक है। साथ ही लोग अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई वस्तुओं और सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि लोगों को उपभोक्ता कहा जाता है। लोगों ने अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं बनाई हैं।

यातायात, संचार, विद्यालय, कॉलेज और अस्पताल उदाहरण हैं। ये सुविधाएं विकसित देशों में पूरी तरह से उपलब्ध हैं। इन सुविधाओं को विकसित करने में प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन संसाधनों का उपयोग करने वाले पर्याप्त लोगों की संख्या विकास के लिए आवश्यक है। मानव संसाधन नहीं होने पर अन्य संसाधनों का उपयोग किया जाता है। इस अर्थ में जनसंख्या विकास में एक एजेन्ट है। जनसंख्या को देश का सर्वोत्तम संसाधन माना जाता है क्योंकि यह उपभोक्ता, उत्पादक और विकास का साधन है ।

इस पोस्ट में आपको nios class 10 social science chapter 14 question answer Nios class 10 social science chapter 14 solutions Nios class 10 social science chapter 14 pdf Nios class 10 social science chapter 14 notes NIOS Class 10 Social Science Chapter 14 Solution Population: Our Greatest Resource जनसंख्या हमारा प्रमुख संसाधन के प्रश्न उत्तर NIOS 10th Social Science book Chapter 14 जनसंख्या हमारा प्रमुख संसाधन एनआईओएस कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान अध्याय 14 समाधान से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top